Facebook Story Setting कैसे करे ( फेसबुक स्टोरी सेटिंग 2023 )

0
facebook story setting kaise kare

फेसबुक में स्टोरी प्राइवेसी, शेयरिंग, आर्काइव आदि सेटिंग कर सकते है, Facebook Story Setting कैसे करे इसके बारे में जानेंगे, फेसबुक पर जायदातर यूजर सिर्फ पोस्ट और स्टोरी साझा तो करते है, लेकिन इन ऑप्शन के बारे के जाएदा जानकारी नही होती है, सोशल ऐप्प से आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल क्रिएट हो जाती है, जिसे कोई भी देख सकता है, लेकिन सभी सोशल ऐप्प यूजर्स को प्राइवेसी वाले बहुत सारे फीचर देती है, जिसे आप अपने पोस्ट, फोटो, वीडियो को किसे दिखाना चाहते है, किसे नही इसे सेलेक्ट कर सकते है,

इसी तरह के ऑप्शन Facebook Story Setting में भी मिलते है, मतलब की इससे आप किस यूजर की स्टोरी को देखना चाहते है और किसे अपना स्टेटस दिखाना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है, इसमे Public, Friends और Custom मेसे किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट किया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़े

Facebook Story Setting कैसे करे ( फेसबुक स्टोरी सेटिंग 2023 )

Contents

फेसबुक सेटिंग में स्टोरीज वाले ऑप्शन से स्टोरी प्राइवेसी, आर्काइव, म्यूट वाले ऑप्शन में बदलाव करके Facebook Story Setting कर सकते है।

कुछ लोग फेसबुक पर अपनी पोस्ट्स तो सभी लोगो को दिखाना चाहते है, इसलिए पोस्ट में फोटो और वीडियो को शेयर करने पर Public ऑप्शन सेलेक्ट करते है, लेकिन स्टोरी में लिखा टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो को सिर्फ अपने Specific Friends को दिखाना चाहते है तो इसके लिए Facebook Story Setting में Custom को सेलेक्ट करके अपने फ्रेंड्स को सेलेक्ट कर सकते है,

इसी के साथ मे Comment और Sharing भी बंद कर सकते है, इससे कोई भी यूजर सिर्फ आपकी फोटो को व्यू कर पायेगा, फोटो और वीडियो पर कोई भी कमेंट और रिप्लाई नही पायेगा, और न ही आपकी पिक्चर को शेयर कर पायेगा, ऐसे ही बहुत सारे ऑप्शन Stories Setting में मिल जाते है, जिनसे की अपनी की स्टोरीज को मैनेज कर सकते है।

Facebook Story Setting कैसे करे

  • अपने फोन में Facebook App को ओपन करने के बाद इसकी सेटिंग में जाये।
  • यहाँ पर Profile Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
select stories
  • इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Facebook Stories में Story Setting पर क्लिक कर देना है, यहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे।
facebook story setting kaise kare in hindi

1. Privacy Setting

इस ऑप्शन से अपनी Privacy Setting कर सकते है, यानी कि किस किसको अपनी स्टोरी दिखाना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है।

select story privacy

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Who Can See Your Facebook Story में Friends सेलेक्ट होगा, इस Setting का मतलब है कि सिर्फ आपके फेसबुक के दोस्तो को ही आपका स्टेटस दिखता है, इसकी जगह पर दूसरे ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते है।

Public – अगर आप फ़ेसबुक पर जो आपके फ्रेंड भी नही है उन सभी लोगो को स्टेटस दिखाना चाहते है तो Public ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।

Hide Story From – इससे आप उन लोगो को सेलेक्ट कर सकते है, जिन लोगो को स्टेटस नही दिखाना चाहते है, इस ऑप्शन से आपने अपने जिन भी फ्रेंड को सेलेक्ट किया है सिर्फ उन्हें आपका स्टेटस नही दिखेगा, इनके अलावा और सारे लोग आपका Status देख पायेंगे।

Custom – इस ऑप्शन में आप जिन भी फ्रेंड को सेलेक्ट करेंगे, उनको ही आपकी स्टोरी दिखेगी, और सभी लोगो के लिए स्टेटस हाईड हो जाएगा जैसे आप फेसबुक पर सिर्फ किसी एक पर्सन को ही अपनी Story दिखाना चाहते है तो उसे Custom वाले ऑप्शन से सेलेक्ट कर सकते है।

Comments – आपने देखा होगा की फेसबुक पर जब कोई स्टोरी पोस्ट करते है तो उसमें को Reply वाला ऑप्शन भी दिखता है, अगर आप चाहते है कि आपकी Story में रिप्लाई वाला ऑप्शन न दिखे तो यहाँ पर Comments वाले ऑप्शन को Disable कर सकते है, यह भी महत्वपूर्ण Facebook Story Setting है जिसके बारे में अधिकतर लोग नही जानते है।

Always share on Instagram – अपनी फेसबुक स्टोरी को ऑटोमेटिकली इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।

यह सारे ऑप्शन Privacy Setting में मिलते है।

2. Sharing Option

इस Facebook Story Setting से शेयरिंग इनेबल रखना चाहते है या नही इसे सेलेक्ट कर सकते है, Sharing Option पर क्लिक करे।

tap on sharing options in facebook

इसमे Allow Other To Share Your Public Stories To there Own Stories वाला विकल्प दिखेगा, इसका मतलब की आप आप दूसरे लोगो को अपनी स्टोरी को साझा करने की अनुमति देते है, इसमे Allow सेलेक्ट होगा, लेकिन अगर नही चाहते है कि कोई भी आपका को अपनी प्रोफाइल और साझा करें तो इस ऑप्शन में Don’t Allow ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।

Allow People To Share Your Stories If You Mention Than का मतलब है कि उन लोगो को अपनी Story को साझा करने की अनुमति देना जिनको आपने मेंशन किया है, Facebook Story में Mention वाला ऑप्शन होता है जिससे की अपने फ्रेंड को मेंशन कर सकते है, ऐसे ही अगर आपने अपने जिन भी फ्रेंड को मेंशन किया है उनको स्टेटस को साझा करने की अनुमति देना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है यहां पर Allow और Don’t Allow मेसे किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है।

3. Facebook Story Archive Setting –

फेसबुक पर कोई भी टेक्स्ट, फोटो, वीडियो वाली स्टोरी पोस्ट करते है तो यह 24 Hours के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाती है, लेकिंन यह आर्काइव में सेव होती है जिसे Archive में देख सकते है।

tap on archive option

Archive पर क्लिक करने के बाद आपको इस ऑप्शन के बारे बताया जाएगा, अगर आप Story को Archive में Save करना चाहते है जिससे की वो परमानेंटली डिलीट न हो तो Save to archive ऑप्शन को Enable कर सकते है, और स्टोरी को परमानेंटली डिलीट करने के लिए इस ऑप्शन को डिसेबल कर सकते है।

4. Story you’ve Muted –

facebook story setting karne ka tarika

आपने किन किन लोगों की Stories को Mute किया है उन सभी को इस Muted वाले ऑप्शन में देख सकते है, इस ऑप्शन से आप किसी को Unmute भी कर सकते है ।

FAQs –

1. फेसबुक स्टोरी सेटिंग में आर्काइव क्या है ?

जैसा कि मैंने बताया कि आर्काइव फेसबुक फीचर के द्वारा डिलीट स्टोरी को सेव कर सकते है, और उन्हें कभी भी व्यू कर सकते है और दुबारा से पोस्ट भी कर सकते है।

2. Facebook Story में Privacy Setting क्या है ?

इस सेटिंग के द्वारा आप अपना स्टेटस दिखाने के लिए व्यूअर सेलेक्ट कर सकते है, जिनमे सभी लोगो, सभी फ्रेंड्स, कुछ फ्रेंड्स आदि को चुन सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Facebook Story Setting कैसे करे इसके बारे में सीख गए होंगे, इस पोस्ट को सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here