Facebook White Text Colorful Background के साथ कैसे लिखें

0
facebook white text coloful background me kaise likhe

Facebook White Text Colorful Background में कैसे लिखे ये आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु, दोस्तों फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट के बारे आप जानते ही होगे इसपर आप सिर्फ ब्लैक कलर में लिख सकते है ये भी आपको पता ही होगा, लेकिन आप फेसबुक पर कलर टेक्स्ट Red, Yellow, Blue आदि में भी लिख सकते है, जिसके बारे ने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बता चूका हु,

और आज में आपको फेसबुक पर White Text Colorful Background में पोस्ट लिखने के बारे में बताने वाला हु, अभी कुछ दिन पहले ही Facebook ने अपना नया फीचर दिया है,अपनी Timeline वाले टेक्स्ट में बैकग्राउंड ऐड कर सकते है, ये फीचर आप कैसे यूज़ कर सकते है और इसके क्या फायदा है ये में आज आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Facebook White Text & Colorful Background के साथ कैसे लिखें

Contents

Facebook App में पोस्ट करते समय Background Wallpaper चुनने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, यह कलरफुल बैकग्राउंड वाला फ़ीचर्स सभी यूज़र्स को मिल जाता है, जिसे आप अपनी प्रोफाइल और Timeline से भी यूज़ कर सकते है, Post Editor में बहुत सारे ऑप्शन मिलते है, Photo या वीडियो को करने वाला, People को Tag करने वाला, फीलिंग और एक्टिविटी को ऐड करने वाले विकल्प आदि

और इन सभी ऑप्शन के साथ मे Facebook White Text & Colorful Background भी ऐड करने के लिए ऑप्शन रहता है, पोस्ट एडिटर में आपको कलरफुल अल्फाबेट दिखता है जिसपर क्लिक करने पर आपको बहुत सारे वॉलपेपर दिखने लगते है, जिनमेसे आप किसी भी Background Wallpaper को पोस्ट में ऐड कर सकते है, और इससे पोस्ट सुंदर दिखती है, और आपकी पोस्ट को लोग पसंद भी करते है, अगर आप कम शब्दों में कोई भी पोस्ट करते है तो Facebook White Text & Colorful Wallpaper फीचर का यूज़ कर सकते है।

Facebook White Text & Colorful Background में कैसे पोस्ट करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook का एप्प डाउनलोड करना होगा, जिसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
  • अगर आपके मोबाइल में पहले से फेसबुक एप्प है तो उसे प्ले स्टोर से अपडेट करले क्योंकि ये फीचर आपको लेटेस्ट वर्शन में ही मिलेगा।
  • एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और आपको जहा भी कुछ भी Facebook White Text & Colorful Background करना है जैसे अपनी Timeline या ग्रुप में तो उसे ओपन करना होगा, आपको अपनी Timeline में Post लिखना है तो आप राइट साइड में Menu पर क्लिक करे और यहाँ सबसे ऊपर आपको अपना Name & Photo icon दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • अब आपकी Profile ओपन हो जाएगी यहाँ आपको What’s On Your Mind पर क्लिक करना है।
facebook colorful background
  • यहाँ आपको निचे बहुत से Colorful Background दिखेगे जिस भी बैकग्राउंड को ऐड करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
facebook par white text colorful background me likhne ka tarika
  • अब बैकग्राउंड सेलेक्ट करने के बाद आप कुछ भी लिखेंगे तो वो Facebook White Color Text में दिखेगा जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है, अपनी पसंद का कुछ भी स्टेटस लिखे और फिर Post पर क्लिक करे।
facebook white text colorful background ke sath kaise likhe
  • नाउ आपने जो लिखा था वो White Text के साथ आपके द्वारा चुने गए बैकग्राउंड के साथ दिखेगा, और ये बिलकुल इमेज जैसे दिखेगा, इसका उदहारण देखने के लिए आप स्क्रीनशॉट देख सकते है।

Important- आप White Text & Colorful Background के साथ सिर्फ 100-120 Character ही लिख सकते हो यानि आप Maximum 40-60 Word ही लिख सकते हो अगर आप इससे Long Post करोगे तो वो ब्लैक कलर में बिना बैकग्राउंड के ही दिखेगा, और ये आप जो White Text के साथ कलरफुल बैकग्राउंड में जो स्टेटस लिखेगे वो Facebook App में ही कलरफुल दिखेगा और PC Browser या मोबाइल ब्राउज़र में फेसबुक की साइट में वो Black Color के Font में ही यानि साधारण टेक्स्ट में ही देखेगा।

Facebook White Text & Color Background के फायदे –

  • आपका टेक्स्ट Big Size में दीखता है, जिससे लोग उसे आसानी से Read कर सकते है।
  • इसमे आपका पोस्ट White Text में दीखता है जो देखने में अच्छा लगता है।
  • आप Facebook White Text के साथ colorful background भी ऐड सकते है, इसमे आपको 10-20 तरह के वॉलपेपर बैकग्राउंड मिलते है।
  • आप अगर इस तरह Color Background & White Text में लिखते है तो ये इमेज जैसा दिखता है और बहुत से लोगो को ये लगता है की आपने फोटो पर ही टेक्स्ट लिखा है।
  • इस तरह फ्रेंड्स अब आप जान गए होंगे कि फेसबुक पर वाइट टेक्स्ट में कलरफुल बैकग्राउंड ऐड करने के कितने फायदे है।

FAQ –

1. Facebook Account पर Colorful Post कैसे करे ?

अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कलरफुल पोस्ट करने के लिए आपको फेसबुक पोस्ट एडिटर में कलरफुल बैकग्राउंड वॉलपेपर को चुनना होगा, आप जिस भी टॉपिक से संबंधित पोस्ट कर रहे है उससे संबंधित वॉलपेपर को ही चुन सकते है यहाँ पर आपको कई सारे वॉलपेपर मिल जाते है और आपको Facebook White और Black Color Text दिखता है।

2. क्या फेसबुक पर कलर टेक्स्ट लिख सकते है ?

हाँ, फेसबुक पर अभी आप कलरफुल टेक्स्ट लिख सकते है, आपका Facebook Text White Color में दिखता है और उसके साथ वॉलपेपर भी दिखता है जो कि देखने मे आकर्षक लगता है, और यह फ़ीचर्स का यूज़ करने के लिए आपको फेसबुक की डेस्कटॉप साइट को ओपन नही करना होता है बल्कि अपने मोबाइल में Facebook App में Timeline में जाकर ही जब भी नया पोस्ट लिखते है तो अल्फाबेट वाले आइकॉन पर क्लिक Text को Colorful बना सकते है।

इस तरह दोस्तों Facebook White Text Colorful Background के साथ लिख सकते है ये फेसबुक के नए फीचर वाला पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर जरुर करे जिससे वो भी इस नए फीचर का लाभ उठा सके और ऐसी और भी फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट के लिए हमारी साइट पर डेली विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here