Computer से Pendrive & Memory Card में Fast File Copy कैसे करे

0
computer se pendrive or memory card me fast file copy kaise kare

Computer से pendrive & memory card में fast file copy कैसे करे, Computer से pendrive में data transfer कैसे करे, अगर आप भी कंप्यूटर यूजर है तो आपने भी अपने computer से किसी भी file जैसे image, video, music आदि को अपने pendrive या memory card में copy किया होगा

क्योकि सभी लोग चाहते है कि उनका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे इसलिए वो अलग अलग जगह पर स्टोर करके रखते है क्योंकि अगर किसी कारण से आपके कंप्यूटर में कोई समस्या आ जाती है और आपको computer format करना होता है

तो इससे आपका जो important data जैसे image, video, document आदि है वो भी कुछ ही डिलीट हो जाते है इसलिए आप भी अगर pc user है तो आपको भी important files को किसी और जगह पर जैसे pendrive या memory card में स्टोर करके रखना चाहिए क्योंकि आपके computer से important files डिलीट हो भी जाएगी तो भी उन्हें आप अपने pendrive से ले सकते है। ये अपने डाटा को सुरक्षित रखने का बहुत ही सरल और आसान तरीका है

और अगर आपको अपनी कीसी image, document आदि को share करना है तो इस मेथड से उसे साझा भी आसानी से किया जा सकता है लेकिन बहुत से computer यूजर की ये समस्या रहती है कि जब भी वो अपने computer से pendrive में कोई बड़ी यानी large file copy करते है तो उसे copy होने में बहुत जाएदा समय लगता है और इसलिए बहुत से लोग इंटरनेट पर computer से usb pendrive में जल्दी file copy कैसे करे ऐसा लिखकर सर्च करते रहते है

तो अगर आपके pc को pendrive या memory card में data transfer करने में जाएदा समय लगता है तो इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे कि आपके computer का प्रोसेसर, pendrive का खराब होना आदि लेकिन इस पोस्ट में आपको तरीका बताने वाला हु उसका इस्तेमाल करके बहुत fast तरीके से अपने laptop से pendrive में data transfer कर सकते है।

Computer से Pendrive & Memory Card में Fast File Copy कैसे करे ?

Contents

अगर आप भी अपने computer से pendrive या sd card में large file को fast copy करना चाहते है तो इसके लिये आपको एक सॉफ्टवेयर का यूज़ करना होगा क्योकि जैसा कि मैंने बताया कि आपके computer के processor पर file & data transfer करने की कि क्षमता निर्भर करती है अगर आपके डिवाइस का प्रोसेसर नया और अच्छा है

तो data transfer करने भी कम समय लगता है और आसानी से और बहुत fast file copy हो जाती है जबकि इसके विपरीत अगर आपके कंप्यूटर का प्रोसेसर पुराना है तो उसके file copy करने की speed भी कम ही होती है और जब आप उससे large file जैसे किसी movie या game को pendrive या memory card में copy करते है

और उसका size 2 gb से 4gb का है तो उसे पूरी तरह से copy होने में 2 से 4 घंटे भी लग जाते है इसलिए बहुत से लोग किसी न किसी तरह से अपने computer की file copy करने की speed को बढ़ाना चाहते है और fast file copy करना चाहते है

इसके लिए वैसे तो बहुत से तरीक़े है लेकिन यहां पर में आपको बिल्कुल सरल तरीके के बारे में बताने वाला हु जिसमे आपको जायेदा कुछ नही करना होगा और बहुत ही सरलता से computer से pendrive & memory card में Fast file copy कर पाएंगे ।

Laptop से Pendrive & Memory Card में Fast Data Transfer कैसे करे ?

अगर आप भी computer या laptop का इस्तेमाल करते है और उसमें से कुछ file जैसे image, video, document आदि को pendrive या memory card में transfer करना चाहते है या आपके pendrive या memory card में कोई डाटा हौ जिसे आप अपने computer पर transfer करना चाहते है

लेकिन आप चाहते है कि वो data transfer दुगनी गति से हो यानी कि बहुत कम समय मे data एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में transfer हो जाए तो ऐसा करने के लिये आपको अपने computer में एक software या app का यूज़ करना होगा

क्योंकि बिना किसी अप्प के अगर आप fast file copy करने की कोशिस करेगे तो उसके लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करना होगा और कंप्यूटर को कमांड देना होगा जो कि कंप्यूटर भाषा मे ही दिया जाता है और बहुत से लोगो को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नही आती है

इसलिए इस आर्टिकल में आपको एक सरल तरीका बताने वाला हु जिसमे आपको अपने डिवाइस में एक software को डाउनलोड करना होगा। वैसे तो कोई भी व्यक्ति ऐसे ही किसी भी software को अपने डिवाइस में इनस्टॉल नही करता है लेकिन अगर आपको अपने डिवाइस की सdata transfer speed को को बढ़ाना है तो सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना ही होगा ।

Comupter की Data Transfer Speed को कैसे बढ़ाएं ?

जैसा कि मैंने बताया कि आपके PC की data transfer speed उसके प्रॉसेसर पर निर्भर करती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है कि data transfer speed केवल आपके PC के प्रॉसेसर पर निर्भर करे बल्की ये कुछ और चीजो पर भी निर्भर करती है जैसे कि आप किस डिवाइस में file copy या transfer कर रहे है या आपके कंप्यूटर में और कितने प्रोग्राम एक साथ run कर रहे है आदि जितने भी प्रोग्राम आपके कंप्यूटर में रन करते है

उन सभी मे प्रोसेसर का इस्तेमाल होता है इसलिए अगर आप बहुत जाएदा प्रोग्राम रन करके कोई भी डाटा जैसे image, video,music को memory card में डालते हौ तो उसे copy होने में भी अधिक समय लगता है।। इसलिए यहां पर में आपको एक नही बल्कि 2 इसे तरीको के बारे में बताने जिनक्स इस्तेमाल करके आप computer से memory card में Fast file copy कर सकते है।

Computer से Memory Card में Fast File Copy & Data Transfer कैसे करे ?

अगर आप अपने computer से मोबाइल के memory card में fast file copy करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने pc में डाउनलोड नही करना होगा और न ही किसी app का इस्तेमाल करना होगा सिर्फ कुछ स्टेप्स को follow करना है।

  • सबसे पहले आप computer से अपने जिस भी memory card में file copy करना चाहते है उसे format करले क्योकि अगर memory card को फॉरमेट करने के बाद उसमे कोई भी डाटा नही रहेगा तो आसानी से अपने computer से उसमे data transfer कर पाएंगे और ऐसा करने से अगर आपके memory card में कोई वायरस भी है तो वो भी remove हो जाएगा।

Note – अगर आपके memory card में कोई important data है तो उसे अपने Pc में copy करले क्योकि memory card format करने से उसका सारा data remove हो जाता है ।

  • फिर जब आप अपने memory card को format करले तब आपको उसे usb cable या card reader की मदद से अपने laptop से कनेक्ट करना है।
  • जब आप अपने computer में sd card को connect कर लेंगे तव अपने pc desktop पर जाकर सबसे नीचे जहां पर आपको window वाला ऑप्शन दिखता है वहा आपको माउस से राइट क्लिक करनी है और फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे उनमेसे task manager वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहाँ पर आपको वो सभी प्रोग्राम दिख जायेगे जो आपके computer में run कर रहे होंगे इन सभी पर क्लिक करके end task पर क्लिक करदे ।
  • जब आप सभी प्रोग्राम को बंद कर देंगे तो फिर अपने computer से जिस भी file को transfer करना चाहते है उसपर माउस से राइट क्लिक करके copy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • और my computer में जाने के बाद यहां पर आपको सभी disk drive show होगी और नीचे connected डिवाइस दिखेगे जिनमे आपका memory card भी दिखेगा उसपर क्लिक करे और folder बनाकर माउस से right क्लिक करके paste पर क्लिक कर दे।
  • इससे वो file आपके computer से मोबाइल के memory card में copy होना start हो जाएगी और fast file copy होगी।

Computer से Pendrive में Fast File Copy कैसे करे ?

अगर 1st मेथड का इस्तेमाल करने के बाद भी आपको computer से memory card & pen drive में file copy करने में जाएदा समय लग रहा है और आपके PC की data transfer speed भी इससे नही बढ़ी है तो इस मेथड का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इस तरीके में आपको सॉफ्टवेयर को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा इसके लिए नीचे बताये steps follow करे ।।

अपने Computer में extreme Copy नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे इसे आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है। वैसे तो और भी बहुत संरे fast file copy करने के सॉफ्टवेयर इंटरनेट पैट उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम सॉफ्टवेयर ऐसे है जो सही से काम करते है।

Extreme copy सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद run करे

फिर आप अपने computer से पेन drive या memory card में files जैसे image, video, आदि transfer करके देख सकते है। आपके डिवाइस की file transfer करने की speed बढ़ जाएगी और fast data transfer होगा।

इस तरह आप आसानी से computer और laptop से pen drive और memory card में fast data transfer कर सकते है।।

निष्कर्ष –

इंटरनेट पर अगर आप computer से fast file copy कैसे करते है इसका तरीका आपको पता चल ही गया होगा और ये बहुत ही सरल मेथड है जिनका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है वैसे तो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके भी computer में fast file copy और transfer की जा सकती है

लेकिन जायदातर लोगो को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नही आता है इसलिए इन मेथड से बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के भी computer से pendrive और sd card में fast data transfer कर सकते है।

दोस्तो computer से memory card और pen drive में fast file copy & Data transfer कैसे करते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ भी साझा करें और ऐसी जॉर भी computer tricks से रेलटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here