Flipkart Order History Delete कैसे करे ( फ्लिपकार्ट सर्च हिस्ट्री डिलीट )

0
flipkart order history delete kaise kare inhindi

फ्लिपकार्ट से जब आप शॉपिंग करते है या कोई सामान खरीदते है तो उसकी हिस्ट्री इस एप्प में सेव हो जाती है, जिसे कोई भी आर्डर सेक्शन में जाकर देख सकता है, Flipkart Order History Delete Kaise Kare इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

फ्लिपकार्ट में यूजर्स को Orders वाला ऑप्शन मिलता है, इसमें आपने जितने भी प्रोडक्ट को आर्डर किया होता है, उन सारे समान की लिस्ट दिख जाती है, इसमे आप Cancelled, Refunded और Replace Order को भी देख सकते है,

यह एक अच्छा ऑप्शन है लेकिन बहुत सारे लोग अपनी आर्डर की हिस्ट्री किसी को दिखाना नही चाहते है, और सोचते है कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कि Flipkart Order History Delete & Hide कर सके तो इसका तरीका इस पोस्ट में जानेंगे।

Flipkart Order History Delete कैसे करे ( फ्लिपकार्ट सर्च हिस्ट्री डिलीट )

Contents

फ्लिपकार्ट एप्प में उपयोगकर्ता को आर्डर हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, इसलिए अपनी Flipkart Order History Delete करने के लिये आपको Support Chat और Customer Care से कॉल पर बात करनी होती है, और इन दोनों तरिको के बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताने वाला हु, यहां पर आपको फ्लिपकार्ट सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के तरीके के बारे मे भी जानने को मिलेगा,

यानी की जब आप फ्लिपकार्ट के सर्च बॉक्स में कुछ भी लिखकर सर्च करते है तो वो Searches में दिखाता है, यहां पर आपको Recent Searches दिखती है, अगर आपने किसी प्रोडक्ट का नाम लिखकर सर्च किया है, और फिर उसका नाम भूल जाते है,

तो यहाँ पर Recent Searches को देखकर उस प्रोडक्ट को फाइंड कर सकते है, जब भी आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से कोई सामान आर्डर करते है, तो इसमे आर्डर में उसका स्टेटस भी दिखाता है,और आपने जितने भी प्रोडक्ट इस शॉपिंग साइट से खरीदे है उनको भी आप आर्डर वाले सेक्शन में देख सकते है।

Flipkart Order History Delete कैसे करे ( Customer Care )

फ्लिपकार्ट आर्डर हिस्ट्री डिलीट कराने के लिए कस्टमर केअर नंबर 04445614700 पर कॉल करना है, और आर्डर हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है, इसके बारे में बताना है, फिर कस्टमर केअर द्वारा आपको आगे की प्रकिया बताई जाएगी, जिसको फॉलो करके आप अपनी हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे,

यह तरीका बहुत ही सरल है और इसके लिए आपको न ही कोई मैसेज भेजना होता है और न ही चैट करनी होती है, और हिंदी भाषा में ही कस्टमर केअर से बात करके अपनी Flipkart Order History Delete करा सकते है, और यह टोल फ्री नंबर है, इसलिए इस नंबर पर कॉल करने पर किसी भी कोई Extra Charge भी देना होता है।

  • अपने फ़ोन डायलर को ओपन करने के बाद Flipkart Customer Care का नंबर डायल करे।
  • फिर कॉल लगने के बाद IVR द्वारा Instruction बताये जायेगे, भाषा सिलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा, हिंदी भाषा के लिए 1 दबाना है।
  • इसके बाद कस्टमर केअर से बात करने वाले विकल्प को चुनना है।
  • कस्टमर केअर को Flipkart Order History को Delete करने के बारे में बताना है और आर्डर डिटेल्स को क्यो डिलीट करना चाहते है इसके बारे में भी बताना है।

Flipkart Order History Delete कैसे करते है ( Support Chat )

फ्लिपकार्ट Customer Support में चैट करके भी अपनी Flipkart Order History को डिलीट कराया जा सकता है, इसके लिये आपको सिर्फ मैसेज भेजना होता है, एक मैसेज भेजकर अपनी फ्लिपकार्ट हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।

tap on order option
  • फ्लिपकार्ट एप्प में Account पर क्लिक करने के बाद Order पर क्लिक करना है।
flipkart order history delete karne ka tarika
  • अपने सभी आर्डर की लिस्ट दिखेगी, इनमेसे किसी भी आर्डर पर क्लिक करदे, और इसके बाद Need Help पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Support Chat ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको what can i help you with लिखा दिखेगा, इसमे आपको Others पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको यहाँ पर रिप्लाई में I Want to Delete my Flipkart Order History लिखकर Send icon पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपको आर्डर हिस्ट्री डिलीट कर सकते है या नही इसके बारे में बताया जाएगा।

Flipkart Search History Delete करने का तरीका हिंदी में

Flipkart की Recently Search को रिमूव करना बहुत ही सरल है और इसके लिए आपको कस्टमर केअर से बात भी नही करनी होती है और न ही चैट करनी होती है और कुछ ही मिनट में एप्प की सर्च हिस्ट्री को रिमूव कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में Settings को ओपन करने के बाद App management पर क्लिक करे, यहां पर Apps पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको डिवाइस के सारे एप्प्स दिखेंगे जिनमेसे Flipkart वाले एप्प पर क्लिक करे, और Storage Usage पर क्लिक करे।
  • और यहां पर Clear Data और Clear Cache वाले विकल्प पर क्लिक करे।
  • फिर आपका अकाउंट फ्लिपकार्ट से लॉगआउट हो जायेगा, इसके बाद जब आप दुबारा इस एप्प में लॉगिन करेगें तो आपकी Flipkart Order & Search History Delete हो जाएगी।

FAQ –

Q.1 फ्लिपकार्ट हिस्ट्री कैसे डिलीट करे ?

इसके दोनो तरिको के बारे मे इस पोस्ट बताया गया है।

Q.2 क्या फ्लिपकार्ट ऑर्डर हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है ?

Flipkart Order History Delete करने के किये कोई भी ऑप्शन एप्प में नही मिलता है, सिर्फ अपने द्वारा किये गए सभी Orders की List को देखा जा सकता है।

Q.3 Flipkart में Cart क्या है ?

आप अगर एक से जाएदा प्रोडक्ट को एक साथ ऑडर करना चाहते है तो उन्हें Add to Cart कर सकते है, आप जितना भी सामान खरीदना चाहते है उस सारे सामान को कार्ट में ऐड करके उन सबका एक साथ पेमेंट कर सकते है, इससे आपको एक एक करके प्रोडक्ट को आर्डर नही करना होता है और शॉपिंग भी अच्छे से कर सकते है।

Q.4 Flipkart Account Delete कैसे करे ?

फ्लिपकार्ट को ओपन करे, अकाउंट पर क्लिक करे, Edit Profile पर क्लिक करने के बाद Deactivate Account पर क्लिक करदे।

दोस्तो Flipkart Order History Delete Kaise Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करे और नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here