Free Fire Account Delete कैसे करे ? फ्री फायर खाता बंद करे

1
free fire account delete kaise kare in hindi

अगर ऑनलाइन गेम खेलना पसन्द करते है तो आप PUBG और फ्री फायर के बारे में भी जानते होंगे, यहाँ पर Free Fire Account Delete Kaise Kare इसके बारे में जानेंगे, फ्री फायर लिंक्ड अकाउंट को अनलिंक करने की जानकारी भी बताऊंगा, Free Fire Account बनाने के लिए आप फेसबुक अकाउंट, गूगल अकाउंट और ट्विटर अकाउंट का भी उपयोग कर सकते है, लेकिन जायदातर लोग फेसबुक से इस गेम में अकाउंट बनाते है।

Free Fire एक ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम है, जिसे हर कोई पसंद करता है, इस गेम में हाई ग्राफ़िक का यूज़ होता है, और सारे करैक्टर रियलिस्टिक लगते है, यह गेम इंटरनेट से चलता है और इसको आप pause नही कर सकते है, Free Fire Game आप अपने Facebook Friends के साथ भी खेल सकते है, यह मल्टीप्लेयर गेम है, जिसमें एक साथ 50 Player हो सकते है, इसमे बहुत सारे गेम मोड है, और कैरेक्टर को चेंज भी कर सकते है और प्रोफाइल में आपका नाम और लेवल भी दिखता है।

इन्हे भी पढ़े

Free Fire Account Delete कैसे करे ? Free Fire खाता बंद करे

Contents

फ्री फायर अकाउंट को डिलीट करने के लिए अपने अकाउंट को फेसबुक से अनलिंक करना होता है, क्योकी इस गेम में डिलीट या डीएक्टिवेट वाला कोई भी विकल्प नही है, क्योकि Free Fire में यूजर सिर्फ अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक करते है इसलिए यह फ्री फायर आपके फेसबुक और गूगल अकाउंट से लिंक होता है, जिसको अनलिंक और रिमूव कर सकते है।

Free Fire Account Delete करने के लिए आपको Linked Account को अनलिंक करना होता है, वैसे तो अधिकतर लोग अपनी फेसबुक आईडी से ही Free Fire यूज़ करते है, इसलिए यहाँ पर आपको इसी का तरीका बताने वाला हु, जैसा कि मैंने बताया कि Free Fire Max में यूज़र्स को सिर्फ Logout करने के लिए ऑप्शन दिखता है, Deactivate करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है,

इस गेम की सेटिंग में Basic, Controls, Sound, Notification, Display आदि ऑप्शन दिखेंगे, और Language बदलने वाला विकल्प भी मिल जाता है, ऐसे ही इस Game में Ranked, Battle Royale, CS Ranked आदि बहुत सारे गेम मोड मिल जाते है।

Free Fire Account Delete कैसे करे ( Using Facebook )

  • Free Fire को Facebook account से रिमूव करने के लिए अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप्प को ओपन करे।
  • Facebook App में Menu पर क्लिक करने के बाद Setting & Privacy पर क्लिक करना है, और सेटिंग पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर नीचे Security में Apps & Website वाला ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर अपनी डिवाइस से लिंक्ड किये गए सारे ऐप्प दिखने लगेंगे,
free fire account kaise delete kare
  • इनमेसे आपको Garena Free Fire पर क्लिक करना है, फिर आपको बताया जाएगा कि इस गेम को आपने कौन कौन सी परमिशन दी है, यहाँ पर name & Profile Picture, Email Address, Friends List की परमिशन दी होगी।
  • यहाँ पर Email Address और Friends List के आगे Remove वाला आइकॉन दिखेगा, इस Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप Free Fire Game की परमिशन को हटा सकते है।
  • अपना Facebook Account Delete करने के लिए Garena Free Fire के नीचे Remove पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको बताया जाएगा कि अकाउंट को अनलिंक करने पर क्या बदलाव होंगे, Remove पर क्लिक करे।

अभी आपने सफलतापूर्वक Free Fire Account को Facebook से Unlink और Delete कर दिया है, इसी तरीके से आप किसी भी ऐप्प और गेम को फेसबुक से हटा सकते है।

Free Fire Logout कैसे करे

अगर आप Free Fire Account को Delete नही करना चाहते है तो अपने अकाउंट को लॉगआउट भी कर सकते है, इससे आपका खाता डिलीट नही होगा, सिर्फ ऐप्प से हट जाएगा, और अपने दूसरे अकाउंट से फ्री फायर को यूज़ कर पाएंगे।

  • अपने मोबाइल में फ्री फायर गेम को ओपन करना है, फिर यहाँ पर होमपेज बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे, आपको Right Side में Setting icon पर क्लिक कर देना है।
  • Setting में Basic पर क्लिक करने के के बाद नीचे Log Out पर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर Log out the current account और लाग Log Out From Other Device यह 2 ऑप्शन दिखेगें, अगर अपने इसी मोबाइल से Free Fire Account Logout करना चाहते है तो इस पहले वाले ऑप्शन को चुन सकते है और सभी मोबाइल जिनमे आपकी Free Fire Id लॉगिन है उनसे अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो दूसरे नंबर पर Log Out From All Device वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Log Out पर क्लिक करदे।
  • अभी आपका अकाउंट सफलतापूर्वक इस ऐप्प से हट जाएगा, और आप दूसरे फेसबुक अकाउंट से भी फ्री फायर ने लॉगिन कर सकते है या यहाँ पर Guest वाले ऑप्शन को चुन सकते है, जिससे कि आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग नही करना होता है।

FAQs –

1. क्या Free Fire Account को Deactivate / Delete कर सकते है ?

नही, फ्री फायर में यूज़र्स को डीएक्टिवेट वाला कोई ऑप्शन नही मिलता है, यानी कि आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट नही कर सकते है, सिर्फ इसको अनलिंक किया जा सकता है, डीएक्टिवेट का मतलब अकाउंट को कुछ समय के बंद करना होता है, लेकिन ऐसा कोई भी ऑप्शन इस गेम में नही मिलता है।

2. क्या Deleted Free Fire Account को Recover कर सकते है ?

जैसा कि मैंने बताया कि आप Free Fire Account को अनलिंक कर सकते है, और अपना अकाउंट अनलिंक करने के उसे दुबारा से Free Fire से कनेक्ट भी किया जा सकता है, और इसके लिए आपको सिर्फ अपने फेसबुक आईडी से इस गेम में लॉगिन करना होता है, फ्री फायर गेम को डिलीट करने के लिए इसके ऐप्प को अपने डिवाइस से अनइंस्टाल करने पर आपके डिवाइस से यह गेम हट जाता है, लेकिन इसमे आपका अकाउंट App Uninstall होने के बाद भी लिंक रहता है, और फिर जब आप दुबारा से फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करते है, तो आपको नया अकाउंट नही बनाना होता है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Free Fire Account Delete कैसे करते है, इसका तरीका सीख ही गये होंगे, यह नई टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें, और ऐसी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लियर हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here