Freecharge Pay Later क्या है और कैसे एक्टिवेट करे 2023

0
freecharge pay later kya hai or kaise activate kare

फ्रीचार्ज का उपयोग रिचार्ज, बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर करने के लिए करते है तो इसकी Pay Later सर्विस के बारे के में भी पता होना चाहिए, Freecharge Pay Later क्या है और कैसे Activate करे इसका तरीका सीखेंगे, वैसे पे लेटर कोई नई सर्विस नही है, क्योकि यह सर्विस पेटीएम ऐप्प में में भी मिल जाती है, जिससे कि आप रिचार्ज, बिल भुगतान और शॉपिंग करने के बाद उसका भुगतान बाद में कर सकते है,

अगर आप कोई भी रिचार्ज या पेमेंट जल्दी करना चाहते है और नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से भुगतान करने में जाएदा समय लगता है तो आप Freecharge Pay Later का यूज़ कर सकते है, इससे आप कुछ ही मिनट में कोई भी ट्रांसक्शन कर सकते है।

Freecharge Pay Later क्या है पूरी जानकारी

Contents

फ्रीचार्ज पे लेटर एक इंस्टेंट फ्री क्रेडिट सर्विस है, जिसके द्वारा आप रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग उधार में कर सकते है, और उसका भुगतान 30 दिनों के बाद कर सकते है, इस Freecharge Pay Later का उपयोग करके आप फ्रीचार्ज में मिलने वाली सर्विस को ही यूज़ कर सकते है, और 40000 Stores पर Shop कर सकते है, लेकिन इस Money को अपने बैंक खाते में नही भेज सकते है।

Freecharge Pay Later में यूजर्स को एक क्रेडिट लिमिट मिलती है, जितनी आपको क्रेडिट लिमिट मिली है, उतने पैसों का ही रिचार्ज, बिल भुगतान आदि स्पेंड कर सकते है, और आप जितनी भी क्रेडिट का उपयोग करते है, उसका भुगतान आपको 30 दिन में करना होता है, 30 Days से पहले भी payment कर सकते है, और इसका उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर भी किया जा सकता है।

Freecharge Pay Later कैसे Activate करे

फ्रीचार्ज पे लेटर को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास Pan Card होना चाहिए, और फिर बेसिक डिटेल्स को एंटर करना होता है, और Kyc करने के बाद Freecharge Pay Later Service को Activate कर सकते है, जब आप पहली बार Pay Later सर्विस का यूज़ करके कोई भी ट्रांसक्शन करते है तो आपको 100rs का Cashback मिलता है, कोई भी फ्रीचार्ज यूजर इस सर्विस का उपयोग कर सकता है, और इसमें कोई भी प्रॉसेसिंग फीस भी नही लगती है, यानि कि आप जितने रुपए का ट्रांसक्शन करते है आपको उतने ही रुपए का भुगतान करना होता है, कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नही देना होता है।

freecharge pay later kaise activate kare
  • फ्रीचार्ज ऐप्प को ओपन करने के बाद यहाँ पर होमपेज में Loan & Investments में FreeCharge Pay Later वाले ऑप्शन में Apply पर क्लिक करदे।
tap on get started option
  • इसके बाद आपको इस सर्विस के बारे में बताया जाएगा, Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अगर आपने Kyc Verification नही किया है तो आपको यहां पर सारी डिटेल्स भरनी होगी।
  • Pan Card Number में आपको अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करना होगा, इसके बाद Submit पर क्लिक करे।
  • फिर Mobile Number में आपको 10 अंक का नंबर एंटर करना है और Proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपने जो नंबर एंटर किया है उसपर एक Otp Code आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
    वेरिफिकेशन को पूरा करने के बाद में आपको Freecharge pay Later Activate करने के लिए यहाँ पर कुछ डिटेल्स को भरना है।
  1. First Name – इसमें आपको अपना Name एंटर करना है।
  2. Last Name – इस ऑप्शन में अपना लास्ट नाम लिखना है।
  3. Email – इसमें आपको अपना Email Id लिखना है।
  4. फिर Proceed पर क्लिक करदे।

Note – आप जो नाम यहाँ पर एंटर करेंगे वो ही आपके आधार कार्ड में होना चाहिए।

  • अभी आपको Personal Details, Occupational Details आदि को भरने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
  • फिर आपने जो जानकारी भरी है वो सारी डिटेल्स दिखने लगेगी, यह जानकारी सही है इसे चेक करले और Submit पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपसे Freecharge Pay Later में Kyc Verification करने के बारे में कहा जायेगा, यहाँ पर Aadhar Number या Virtual Id इनमेंसे किसी भी मेथड से वेरिफिकेशन को सिलेक्ट कर सकते है।
  • Aadhar Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर लिखना है, और Continue करदे।
  • आपके आधार कार्ड से जो नंबर लिंक होगा, उसपर एक ओटीपी कोड आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आधार कार्ड की डिटेल दिखने लगेगी, Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Pay Later का Credit Limit दिखने लगेगा, Activate पर क्लिक करदे।

अभी कुछ ही मिनट में आपकी Freecharge Pay Later Service Activate हो जाएगी, और इससे Recharge, Payment, Shop आदि कर सकते है, आप जितनी भी क्रेडिट लिमिट का उपयोग करेंगे उसे Pay Later में देख भी सकते है, और Payment भी कर सकते है।

Freecharge Pay Later से पैसे कैसे कमाए

वैसे तो फ्रीचार्ज पे लेटर एक क्रेडिट सर्विस है, जिससे कि आपको रिचार्ज, पेमेंट करने के लिए लोन मिल जाता है, लेकिन इससे आप पैसे भी कमा सकते है, फ्रीचार्ज में यूज़र्स को Refer & Earn में Freecharge Pay Later रिवॉर्ड वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, यानि कि आपके रेफेरल कोड से कोई फ्रीचार्ज पे लेटर में रजिस्टर करता है तो आपको 100Rs तक कैशबैक प्राप्त कर सकते है, और जब आप पे लेटर को Activate कर लेते है तो आपको अपना Referral Code मिल जाता है।

FAQs –

1.FreeCharge Pay Later कैसे चालू करे ?

फ्रीचार्ज पे लेटर को एक्टिवेट करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड से वेरफिकेशन करना होता है, इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है।

2.फ्रीचार्ज पे लेटर से पैसे कैसे कमाए ?

फ्रीचार्ज में पे लेटर से पैसे कमाने के लिए इस सर्विस को एक्टिवेट करना होता है, इसके बाद आपको अपना Referral Code मिलता है, और जब कोई यूज़र पहली बार Freecharge Pay Later के लिए Apply करता है तो Got a Refferal Code वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करके रेफरल कोड वाले बॉक्स में कोड एंटर करने के बाद सबमिट करता है तो आपको कैशबैक मिलता है।

दोस्तो Freecharge Pay Later क्या है और कैसे Activate करे इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है, और पे लेटर से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया गया है, इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here