FunU App क्या है ? टिकटोक जैसा अप्प्स डाउनलोड करना है

0
funu app kya hai aur kaise use kare

FunU App Kya Hai In Hindi, लगभग सभी लोग इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है इसके लिए वो सोशल मीडिया पर बहुत ही जाएदा एक्टिव रहते है और कोई न कोई पोस्ट करते रहते है लेकिन सोशल मीडिया साइट के अलावा और भी बहुत से तरीके है जिनसे इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है, जैसे कि शार्ट मेडिया प्लेटफार्म ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका यूज़ करके कोई भी आसानी से इंटरनेट पर फेमस हो सकता है,

क्योकि इसमे आपको सिर्फ शार्ट वीडियो बनाना होता है और आपके द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल हो जाता है तो आप आसानी से इंटरनेट पर फेमस हो सकते है, इंटरनेट पर वैसे तो बहुत से शार्ट वीडियो अप्प्स है लेकिन कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और जिनके यूज़र्स की संख्या भी लाखो में है

ऐसे ही एक अप्प जिसका नाम funU App है इसी के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु, ये एक शार्ट वीडियो अप्प है जिसके यूज़र्स की संख्या भी लाखों में है, ये एक इंटरटेनमेंट अप्प है जिसमे यूज़र्स को latest movie, songs, tv show comedy videos आदि बहुत से कैटेगरी मिल जाती है।

FunU App से आप अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो को बता सकते है, यानी कि इसमें आप अपने टैलेंट का शार्ट वीडियो बनाकर इस एप्प में अपलोड कर सकते है फिर आपका वीडियो अगर लोगो को अच्छा लगता है तो उसे उसपर बहुत से लाइक और कमेंट करते है और उसे शेयर भी करते है जिससे आपके द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल हो जाता है जिससे आप इंटरनेट पर फेमस भी हो सकते हिओ ये एक बहुत ही सरल और अच्छा तरीका है जिससे इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है।

FunU App Kya Hai ? What Is FunU In Hindi

Contents

ये एक एंटरटेनमेंट अप्प है जिसमे आप फनी शार्ट वीडियो बना सकते है और उन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ मे शेयर भी कर सकते है, जैसा कि मैंने बताया कि अगर आपके अन्दर कोई टैलेंट है जिसे आप दूसरे लोगो को बताना चाहते है तो ये एक अच्छा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने टैलेंट को दूसरे लोगो को बता सकते है और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नही देना होता है और फ्री में इस अप्प का यूज़ इलर सकते है,

funU App में यूज़र्स को entertainment videos, such as , latest movies, songs(गीत), tv shows, comedy videos, star(स्टार) , film(फिल्म), News(न्यूज़) आदि बहुत सी कैटेगरी मिल जाती है जिनसे रेलटेड आप अपने शार्ट वीडियो बना सकते है और अपने शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड भी कर सकते है, FunU app में आपको बहुत सी भारतीय भाषाएं जैसे हिंदी, तमिल, तेलगु, पंजाबी और मलयालम आदि मिल जाती है इस तरह जो भी भाषा आपको अच्छी लगती है उस भाषा मे FunU app को यूज़ कर सकते है।

जैसा की आप जानते ही होंगे टिकटोक को भारत मे बैन किया जा चुका है, और बहुत से लोग ऐसे शार्ट वीडियो अप्प्स को फाइंड कर रहे है जिनमें बहुत ही सरलता से वीडियो बना सके और मनोरंजन कर सके तो funu app आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है यहां पर आपको बहुत सारे फनी वीडियो देखने को मिलते है जिन्हें आप डाउनलोड भी कर सक्तद है और ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो कि इस एप्प में आपको मिल जाते है,

FunU App में आप किसी के वीडियो पर लाइक भी कर सकते है और कमेंट भी कर सकते है और अगर किसी क्रिएटर का वीडियो बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो उसे फॉलो भी कर सकते है और इस एप्प में आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है

यानी की अगर आपको किसी के द्वारा बनाया गया वीडियो बहुत जाएदा अच्छा लगता है और उसे अपने मोबाइल की गैलरी में सेव करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है इसके लिए भी इस एप्प में ऑप्शन मिल जाता है।

FunU App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस अप्प को अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.1 है इस एप्प को यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

FunU App Ko Kaise Use Kare ?

tap on allow option
  • फनयु अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ये अप्प आपसे स्टोरेज की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
select-language in funu app
  • फिर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको बहुत सारी भाषाएं जैसे हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगु, पंजाबी आदि दिखेगी जिनमेसे जो भी भाषा आपको अच्छी तरह से आती है या जिस भाषा मे वीडियो देखना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
funu app ko kaise use kare
  • फिर ये अप्प ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको सभी वीडियोस दिखने लगेंगे और बहुत सी केटेगरी जैसे मशहूर, मूवी, ह्यूमर, नित्य, मोटर वाहन, स्वास्थ्य, खाघ, संगीत एवं ऑडियो आदि ऑप्शन आदि दिखेगी जिस भी कैटेगरी से संबंधित वीडियो देखना चाहते है उसपर क्लिक करदे फिर वहां पर आपको बहुत से वीडियो दिखने लगेंगे।
funu app ko kaise chalaye
  • जिस भी वीडियो को देखना चाहते है उसपर क्लिक करदे फिर वो वीडियो आपको फुल स्क्रीन में दिखने लगेगा और वहां पर like, comment,डाउनलोड और share आदि ऑप्शन भी दिखेगे अगर आप किसी वीडियो को लाइक करना चाहते है तो लाइक बटन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है इसी तरह किसी के वीडियो पर कमेंट करना चाहते है
  • तो कमेंट आइकॉन पर क्लिक करके उसके वीडियो पर कमेंट भी कर सकते है और download वाला ऑप्शन भी यहां पर आपको मिल जाता है जिसपर क्लिक करके आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते है और शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस वीडियो को अपने फ्रेंड्स के साथ में व्हाट्सएप्प पर भी शेयर कर सकते है।

FunU Me Account Kaise Banaye?

जैसा कि मैने बताया कि funu app में अकाउंट बनाये बिना भी इस एप्प को यूज़ किया जा सकता है लेकिन अगर आप इसमे वीडियो बनाना चाहते है या किसी को फॉलो करना चाहते है या किसी के वीडियो पर कमेंट करना चाहते है

तो इसके लिये आपको FunU app में रजिस्टर करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस एप्प में अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है इसमे आप अपने फ़ोन नंबर ईमेल या फेसबुक से भी एकाउंट बना सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

login funu app
  • अपने मोबाइल में funU app को ओपन करे फिर यहां पर आपको Me वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर facebook,google, phone आदि ऑप्शन दिखेगे जिस भी तरीके से funu app में लॉगिन करना चाहते है उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है
  • जैसे कि अगर फ़ोन वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो आपको अपना नंबर वेरीफाई करने ले लिए कहा जायेगा। यहां पर आप फेसबुक वाला ऑप्शन चुन सकते है क्योकि लगभग सभी लोगो का फेसबुक पर अकाउंट होता है, फेसबुक वाली आइकॉन पर क्लिक करदे।।
  • फिर आपसे आपका फेसबुक यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपना फेसबुक ईमेल और पासवर्ड एंटर करे और लॉगिन पर क्लिक करदे।

फिर आप इस एप्प में सफलतापूर्वक अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन हो जायेगे।

FunU App Me Video Kaise Banaye ? Upload Kare

login-funu-app
  • जब आप इस एप्प में अकाउंट बना ले तब आपको यहां पर Me वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर यहां पे upload video वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर आपको एक लिंक दिखेगा उंस लिंक के आगे कॉपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
funu app me account kaise banaye
  • फिर उस लिंक को आप अपने किसी भी ब्राउज़र में पेस्ट करके ओपन करे वहां पर आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको creator account बनाना होगा इसके लिये sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर आपको अपना ईमेल और पासवर्ड और दुबारा पासवर्ड एंटर करना है और sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके ईमेल पर एक funU app की तरफ़ से मैल आएगा जिसपर अकाउंट एक्टिवेशन लिंक होगा उसपर क्लिक करके आप अपने account को एक्टिवेट कर सकते है,activation link पर क्लिक करने से आपका funU app Account सफलतापूर्वक बन जायेगा और फिर यहां पर file upload वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने account में कोई भी वीडियो फ़ाइल अपलोड कर सकते है।

इस तरह आसानी से funU App में अकाउंट बनाकर अपलोड कर सकते है।

Conclusion –

FunU App Kaise Kaam Karta Hai In Hindi इसके बारे में पता चल ही गया होगा वैसे तो इंटरनेट पर और भी बहुत सारे शार्ट वीडियो अप्प्स उपलब्ध है लेकिन इस एप्प में शार्ट वीडियो में साथ मे और भी कंटेंट जैसे latest song, trending news, best meme, comedy video, fasion trend love quates आदि भी मिलता है जिसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे भी शेयर कर सकते है।

दोस्तो funU App Kya Hai In Hindi, FunU App Ko Kaise Use Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here