Google Gmail से Deleted Email कैसे रिकवर करे ? और वापस लाये

0
gmail se deleted email recover kaise kare

Gmail Se Deleted Email Recover Kaise Kare In Hindi, इंटरनेट का उपयोग बढ़ने के साथ ही बहुत से कामो के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाने लगा है, जैसे कि पहले किसी भी प्रकार के संदेश को भेजने के लिए सभी लोग पोस्ट आफिस का यूज़ किया करते थे

लेकिन अभी जायदातर संदेश मोबाइल या कंप्यूटर से ही ईमेल के द्वारा भेजें जा सकते है, ईमेल के द्वारा संदेश भेजने के कई फायदे होते है

इससे आप सरलता से संदेश भेज सकते है, और संदेश तुरंत सेंड हो जाता है, और तुरंत उस पर्सन को संदेश प्राप्त हो जाता है जिसे आपने संदेश भेजा है, इस तरह ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे संदेश एक पर्सन से दूसरे पर्सन को कही पर भी भेज सकते है

और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, इंटरनेट से ईमेल सेंड करने के लिए वैसे तो बहुत से ईमेल प्रोवाइडर है लेकिन जो सबसे लोकप्रिय Email Provider वो गूगल जीमेल है जिसका सभी लोग यूज़ करते है गूगल की किसी भी सर्विस का यूज़ करने के लिए गूगल अकाउन्ट की आवश्कता होती है

बिना जीमेल अकाउंट के इसकी सर्विसेज को नही यूज़ किया जा सकता है गूगल अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में मैंने पहले से अपने एक आर्टिकल में बताया है और इस आर्टिकल में जीमेल से डिलीट ईमेल को कैसे रिकवर करते है उसका तरीका बताने वाला हु।

Google Deleted Email Kaise Recover Kare ?

Contents

जीमेल अकाउंट लगभग सभी लोग यूज़ करते है और बहुत से लोगो का गूगल अकाउंट होता है, और सभी लोगो के गूगल इनबॉक्स में बहुत सारे मेल आते रहते है, और जायदातर मेल ऐसे रहते है जो काम के होते है

लेकिन किसी कारण की वजय से या जल्दबाजी में वो लोग उन ईमेल को डिलीट कर देते है और फिर दुबारा उन ईमेल को वापस पाना चाहते है अगर आपने भी किसी कारण से अपना महत्वपूर्ण email delete कर दिया है और उसे फिरसे रिकवर करना चाहते है तो आसानी से ऐसा कर सकते है,

इसके लिए न ही आपको किसी अप्प्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और न ही किसी थर्ड पार्टी साइट पर जाना होगा, बल्कि बिना किसी अप्प और साइट का यूज़ किये ही आप अपने जीमेल अकाउंट से deleted email को वापस ला पाएंगे, एक बार गलती से कोई ईमेल डिलीट हो जाता है तो उसको रिकवर करना मुश्किल होता है,

लेकिन ऐसा नही है कि deleted email को recover नही किया जा सकता है, बहुत से तरीके है जिनका यूज़ करके डिलीटेड मेल को वापस लाया जा सकता जी उनमेसे एक तरीके के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Gmail Se Deleted Email Kaise Recover Kare ( Mobile & Computer )

जैसा कि मैने बताया की कई बार गलती से से बहुत से लोग अपने emal को इम्पोर्टेन्ट ईमेल को भी डिलीट कर देते है और फिर बाद में उन्हें रिकवर करना चाहते है, अगर कंप्यूटर यूज़र्स है तो जानते ही होंगे की कंप्यूटर से अगर कोई फ़ाइल डिलीट कर देते है तो वो फ़ाइल recycle bin में आ जाती है, और recycle bin की तरह उसे आसानी से रिकवर कर सकते है

recycle bin में फ़ाइल 30 days के लिए ही रहती है और 30 डेज के बाद वो ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाती है ऐसा ही फीचर जीमेल में भी मिलता है, इसमे भी आपको trash वाला एक ऑप्शन मिलता है जिसमे आप के डिलीट किये मेल को चेक कर सकते है

और उन्हें रिकवर भी कर सकते है लेकिन कुछ लोग ट्रैश से भी मेल को डिलीट कर देते है तो email को recover करना थोड़ा कठिन हो जाता है इसलिए यहां पर में आपको जिस तरीके के बारे में बताने वाला हु उसका यूज़ करके आप मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी डिवाइस से अपने डिलीटेड मेल को वापस ला सकते है।

  • अगर कंप्यूटर यूज़र्स है तो अपने जीमेल.कॉम पर जाए और अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करे।
tap on trash option
  • फिर यहां पर आपको लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे more वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और फिर नीचे स्क्रॉल करने पर trash वाला ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
gmail deleted email recovery tips in hindi
  • Trash वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको अपने सभी deleted email शो होंगे जिनमेसे जिस भी deleted email को recover करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे और फिर कुछ आइकॉन शो करने लगेंगे जिनमेसे move to वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
tap on inbox option
  • Move to वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे inbox वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

फिर आपका मेल सफलतापूर्वक रिकवर होकर आपके ईमेल में आ जायेगा।

Gmail Account Se Deleted Email Recover Kaise Kare ? ( Using Mobile )

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल अप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको मेनू वाला ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करदे, इसके बाद यहाँ पर स्क्रॉल करने के बाद trash वाला एक ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Trash में आपको अपने डिलीटेड सभी ईमेल शो करेगे जिस भी ईमेल को रिकवर करना चाहते है उस email पर क्लिक करके सेलेक्ट करे और फिर वहां पर आपको लेफ्ट साइड में 3 डॉट शो करेगे उनपर क्लिक करदे।
  • फिर move to वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और कुछ ऑप्शन जैसे primary, social, promotion आदि शो होंगे जिनमेसे प्राइमरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इस तरह आपका डिलीटेड मेल रिकवर हो जायेगा।।

Google Gmail Se Deleted Mail Kaise Recover Kare ?

ये तरीका जो मैंने बताया है उसका यूज़ करके आप अपने 30 डेज पुराने ईमेल को ही रिकवर कर सकते है क्योकि 30 डेज के बाद ऑटोनॉटिकॉली मेल trash folder से भी डिलीट हो जाते है, इसलिए अगर आप 30 डेज से पुराने ईमेल को डिलीट करना चाहते है

तो इसके लिए आपको गूगल के message recovery वाले पेज पर अपने ईमेल को फाइंड करना होगा इस तरीके से आप अपने 30 डेज से पुराने email को भी रिकवर कर सकते है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on sign in option
  • सबसे पहले आपको गूगल के message recovery tool वाले पेज पर जाना होगा, अगर आपने अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन कर रखा है तो यहां पर मिसिंग ईमेल वाला फॉर्म यहां पर शो करने लगेगा और आपने जीमेल आईडी से लॉगिन नही किया हुआ है तो sign in करने के लिए कहा जायेगा, sign इन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने उस जीमेल अकाउंट में लॉगिन करले जिसके डिलीटेड मेल को रिकवर करना चाहते है।
tap on next option
  • उसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि आप इसी जीमेल अकाउंट के मेल को रिकवर करना चाहते है, Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

उसके बाद यहां पर आपको अपने Deleted Email शो होने लगेंगे, जिस भी ईमेल को रिकवर करना चाहते है उसपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है।।

Conclusion –

Gmail Deleted Mail Recover Kaise Karte Hai In Hindi इसके बारे में पता चल ही गया होगा, वैसे तो ट्रैश फोल्डर में डिलीटेड मेल शो होते है इसके बारे में जायदातर लोग जानते ही है लेकिन कुछ लोग ट्रैश फोल्डर से भी मेल को डिलीट कर देते है और फिर उन्हें रिकवर करने के तरीका फाइंड करते रहते है इसलिए यहां पर इसी के तरीके के बारे में बताया गया है।

दोस्तो Gmail Se Deleted Email Kaise Recover Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here