Google Chrome Browser में बिना इंटरनेट के Offline Game कैसे खेले ?

0
google chrome browser me bina internet ke offline game kaise khele

Google chrome में बिना इंटरनेट के game कैसे खेले, Chrome Browser में Offline game कैसे खेलते है, दोस्तो आप अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर आदि का use करते है तो आप इंटरनेट का उपयोग भी करते है होंगे इंटरनेट का use करने के लिए ब्राउज़र की आवश्यकता होती है इसलिए आप मेसे जायदातर लोग chrome browser के बारे में जानते ही होंगे। google chrome इंटरनेट के सबसे जाएदा उपयोग किये जाने वाला browser है

बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते है इसकी लोकप्रियता बहुत जाएदा है chrome browser के इतने लोकप्रिय होने का कारण इसमे मिलने वाले फीचर है। chrome browser सिर्फ एक browser नही है बल्कि ये browser से कही जाएदा है

इसे आप file reader, calculator, video player आदि बहुत सी तरह से इस्तेमाल कर सकते है। और बहुत से लोग सोचते है कि chrome browser में कोई game भी है क्या तो आपके सवाल का जवाब है। हा इसमे आपको एक dinosaur game मिलता है जिसे आप बिना इंटरनेट के भी खेल सकते है।

Google Chrome में Dinosaur Game क्या है और कैसे खेले ?

Contents

Google chrome browser में एक offline dinosaur game मिलता है जिसे आप बिना इंटरनेट के भी खेल सकते है यानी play कर सकते है। ये dinosaur game एक run and jump game है जिसमे आपको जाएदा से जाएदा high score बनाना होता है इसमें एक dinosaur आगे की तरफ चलता है और फिर उसके सामने कुछ object आते जाते है जिनको उसे पार करना होता है।

कभी कभी computer से net disconnect हो जाता है तो हम bore ना हो इसलिए भी इस browser में ये dinosaur वाला game मिलता है जिससे जब तक net फिरसे आपके computer से connect हो उतने समय मे आप ये offline game खेल सकते है। वैसे तो और भी बहुत सारे computer games है लेकिन उन्हें खेलने के लिए आपको उसको open करना होगा जबकि ये offline game आपके browser में है तो इसके लिए आपको अलग से किसी भी सॉफ्टवेयर या folder को open नही करना होगा।

और आप अपने browser में ही game खेल सकते है ये एक बहुत ही सरल खेल है जिसे कोई भी आसानी से खेल सकता है और इसके लिए आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर किसी भी तरह का इंटरनेट कनेक्शन होने की भी जरूरत नही है।

ये offline game chrome के फ़ीचर्स मेसे एक है और भी बहुत सारे chrome browser के hidden feature है और ये भी chrome browser का एक hidden game ही है जिसके बारे में सभी लोगो को पता नही होता है।

बहुत से लोग नही जानते है कि वो बिना इंटरनेट के भी dinosaur game खेल सकते है और इसके लिए उन्हें जाएदा कुछ नही करना है तो आप भी अभी इस खेल को अपने chrome browser पर खेलना चाहते है तो इसी के बारे में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु।

Google Chrome Browser में छुपा हुआ Offline Game कैसे खेले ?

अगर आप भी अपने मोबाइल और कंप्यूटर के chrome browser में इस छुपे हुए offline game को खेलना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है और इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन को बंद करना होगा तभी आप इस छुपे हुए dinosaur game को खेल पाएंगे अगर आप अपने mobile में internet connection को off नही करेगे तो आपको ये game show नही होगा और जब आपको ये show ही होगा

तो आप इसे play भी नही कर पाएंगे। अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे की ये google chrome में छुपे हुए dinosaur game को Mobile में भी खेल सकते है तो आपके सवाल का जवाब है हा आप इसे mobile में भी play कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने mobile का data off करना होगा।।

क्योकि ये एक offline game है जो तभी show होता है जब आपके device इन्टरनेट से कनेक्ट नही होता है। और ये जरूरी भी है क्योंकि जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपका browser भी एक web browser की तरह ही काम करता है ।

How to Play Offline Dinosaur Game in Chrome Browser ( Computer & Mobile )

  • सबसे पहले आपको अपने Computer या mobile में Chrome browser को open करना है अगर आपके computer या laptop में ये browser नही है तो आप इसे chrome की site से डाउनलोड कर सकते है। या यहां से भी कर सकते है।
  • Chrome browser को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और फिर आपको यहां search box दिखेगा इस सर्च बॉक्स में कुछ भी लिखकर enter की दबा दे।

Note – इस प्रोसेस में आपका कंप्यूटर या लैपटॉप इंटरनेट से कनेक्ट नही होना चाहिए अगर आप इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर रहे है तो उसे थोड़ी देर के लिये डिसेबल करदे।

  • फिर आप जैसे ही enter key दबाएंगे आपको no internet ऐसा लिखा दिखेगा और उसके ऊपर एक dinosaur icon दिखेगा फिर आपको कीबोर्ड से space की press करना है।
  • Now Friends आपका dinosaur Game Start हो जायेगा इसको खेलने का तरीका बहुत आसान है इसमे dinosaur को jump कराना होता है।
  • आप अपने कीबोर्ड में space key से इस dinosaur को jump करा सकते है और कीबोर्ड की up Arrow key से भी इसे jump करा सकते है।
  • Offline Dinosaur Game के खेलने के लिए अपने कंप्यूटर कीबोर्ड की up arrow key और Down Arrow Key का उपयोग करके इसे खेल सकते है Up Arrow key से ये dinosaur icon Jump करता है और Down Arrow key से ये dinosaur icon झुक जाता है।

इस तरह दोस्तो आप इस chrome browser के dinosaur game को खेल सकते है इसको जीतने के लिए आपको इसमे जाएदा से जाएदा हाई स्कोर बनाना होता है।

निष्कर्ष –

Chrome browser में छुपा हुआ offline game के बारे और इसको कैसे खेल सकते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे वैसे तो बहुत से browser इंटरनेट पर उप्लब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही ऐसे है जिनमे आपकप ऐसे फीचर मिलते है जो उन्हें browser से अधिक बनाते है।

दोस्तो chrome browser में छुपा हुआ dinosaur game कैसे खेले,google chrome browser में offline game कैसे खेला जाता है ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ सोशल मीडिया साइट पर share जरूर करे। और ऐसी ओर भी जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here