Google Go क्या है ? गूगल गो अप्प कैसे डाउनलोड करे तरीका हिंदी में

1
google go app kya hai Aur kaise use kare full detail-in-hindi

Google Go App Kya Hai In Hindi, दोस्तों Google ने Files Go App के बाद एक और नया एप्प लांच कर दिया है जिसका नाम गूगल गो है Files Go को यूजर फाइल मैनेजर की तरह यूज़ कर सकते है और फाइल्स शेयर भी कर सकते है जबकि और गूगल गो एप्प एक ब्राउज़र की तरह काम करता है लेकिन Browser से थोड़ा अलग है मतलब इस अप्प को ओनली सर्च करने के लिए ही बनाया है और इससे आप कुछ भी डाउनलोड करना चाहते है उसके लिए आपके फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र होना जरुरी है,

लगभग सभी इंटरनेट यूज़र्स के लिए इंटरनेट स्पीड बहुत जाएदा जाएदा महत्वपूर्ण होती है लेकिन स्लो इंटरनेट कनेक्शन के कारण इंटरनेट की स्पीड भी कम हो जाती है लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कि आप स्लो इंटरनेट पर फ़ास्ट तरीके कर सके तो ऐसा संभव है

इसके लिए यहाँ पर आपको एक ऐसे अप्प के बारे में बताने वाला हु जिससे कि आप बहुत ही तेजी से इंटरनेट पर Search करते है और वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं इस एप्प का नाम Google Go है जिससे यूजर्स फ़ास्ट तरीके से इंटरनेट सर्च कर सकते है नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए कई सारे अप्प्स इंटरनेट पर लांच हो रहे है जिनमे ऑनलाइन पेमेंट, डिजिटल ट्रांसक्शन, सोशल, Web Search आदि को और भी सरल बनाया गया है।

Google Go Kya Hai ? Download Kaise Kare in Hindi

Contents

गूगल गो एक Faster Web Search App है जिससे यूजर्स तेजी से इंटरनेट पर सर्च कर सकते है यहाँ पर यूज़र्स को आसान और फ़ास्ट तरीके से सर्च करने के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, इस Google Go की खास बात ये है कि इससे आप तेजी से वेब ब्राउज़िंग करने के साथ मे अपना इंटरनेट डाटा भी सेफ कर सकते है, यानी कि इससे ब्राउज़िंग करने पर आपके मोबाइल का डाटा बहुत कम स्पेंड होता है जैसा कि आप जानते ही होंगे कि किसी भी ब्राउज़र से जब आप सर्च करते है तो उससे 5 से 10mb या इससे जाएदा डाटा भी स्पेंड हो जाता है लेकिन गूगल गो में ऐसा नही है

इसका यूज़ करने पर आपका बहुत ही कम डाटा स्पेंड होता है और बहुत से डाटा सेव रहता है जिसका यूज़ दूसरे कामों के लिये कर सकते है, इसके अलावा आप कैमेरा के द्वारा ट्रांसलेट फीचर का भी यूज़ कर सकते है, जिस भी वर्ड को ट्रांसलेट करना है उस वर्ड पर अपने मोबाइल के कैमरा को पॉइंट करके उस वर्ड का मतलब पता कर सकते है, ये एक अच्छा तरीका है जिससे कि यूज़र्स आसानी से कैमरा के द्वारा ट्रांसलेट का यूज़ कर सकते है, इससे आप आसानी से और फ़ास्ट तरीके से अपनी पसंदीदा वेबसाइट को विजिट कर सकते है और पसंदीदा अप्प्स को भी एक ही अप्प से एक्सेस कर सकते है

Google Go एक Android app है जिससे गूगल ने इसी Month दिसम्बर 2017 को लांच किया है और इसे अभी तक 500 Millions लोगो ने download कर लिया है, यह Search करने का Fast, Easy & Fun Way है इसका यूज़ करके आप आसानी से कुछ भी सर्च कर सकते है

और ये आपको सर्च करने में हेल्प भी करता है ये आपके Search Related बहुत से सुझाब भी देता है इससे आप आसानी से 5 सेकंड से भी कम टाइम में कुछ भी Search कर सकते है.

Opera Mini ब्राउज़र के बारे में तो आप जानते ही होंगे और आप मेसे बहुत से लोगो के फ़ोन में ओपेरा मिनी ब्राउज़र भी होगा, उससे दुगना अच्छा वर्क गूगल गो करता है इसे ओपेरा मिनी का अपडेटेड वर्शन भी बोल सकते है लेकिन ये Google Go एप्लीकेशन मिनी ब्राउज़र से बहुत अच्छा है, ओपेरा मिनी में आप जितनी जल्दी सर्च करते है उससे भी जायदा जल्दी इससे सर्च कर सकते है.

और उससे आप कुछ भी Search करके किसी भी Website पर जाते है तो आपको उस साईट का लुक ओपेरा मिनी ब्राउज़र में अच्छा नहीं लगता है, साइट का लुक तो अच्छा रहता है लेकिन वो उस ब्राउज़र में अच्छी नहीं लगती है. लेकिन गूगल गो ब्राउज़र में साइट का लुक तो अच्छा दीखता ही है साथ में साइट फ़ास्ट लोड भी होती है.  जिससे आपका टाइम और डाटा कम स्पेंड होता है.

Google Go App Ko Kaise Download Kare ?

गूगल गो को डाउनलोड करना बहुत आसान है एंड्राइड यूज़र्स इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्प को तक 500 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.2 है इस अप्प का साइज भी बहुत कम सिर्फ 8MB है जिसे आप अपने किसी भी डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर सकते है

download-google-go-app-play-store

यानि आपके मोबाइल की स्टोरेज कम भी है तो भी इस एप्प को आसानी से अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर पाएंगे, क्योकि इस एप्प को इनस्टॉल करने पर भी आपकी डिवाइस की जाएदा स्टोरेज का यूज़ नही होगा, और अपने मोबाइल में फ़ास्ट सर्च कर पाएंगे, गूगल गो को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

Google Go App Ko Use Kaise Kare ?

google go app kya hai in hindi
  • अब गूगल गो एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर ये आपसे गूगल एकाउंट से लॉगइन करने के लिए कहेगा अगर आपके डिवाइस में एक से जाएदा गूगक अकाउंट है तो उनमेसे जिस भी अकाउंट से इसमें लॉगिन करना चाहते है उस अकाउंट को सेलेक्ट करदे।
choose-second-language-for-search
  • यहाँ आपको Second Language Choose करने के ऑप्शन दिखेगा आप चाहते तो इंग्लिश के अलावा हिंदी, पंजाबी, उर्दू, तमिल आदि कोई भी दूसरी भाषा चुन सकते है इसके लिए Choose Second Language For Search पर क्लिक करे और आपको दूसरी भाषा नहीं चुनना है तो Skip पर क्लिक करदे.
  • Choose Second Language पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको बहुत सी भाषाएँ दिखने लगेगी अपनी पसंद की किसी भी भाषा पर क्लिक करके उसे चुन सकते है
tap-on-continue
  • Language Choose करने के बाद Continue पर क्लिक करदे
  • अब आप गूगल गो के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहाँ होमपेज पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे.
now-you-see-search-voice-search-image-gifs-etc-options
  1. Search – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप इससे कुछ भी सर्च कर सकते है..
  2. Voice search इस्सके यूज़ करके आप बोलकर सर्च कर सकते है.
  3. Image – यहाँ पर आपको बहुत सी इमेज दिख जाएगी. ये गुगले इमेज है और आप इस ऑप्शन का यूज़ करके इमेज से सर्च भी कर सकते है.
  4. Gifs – यहाँ आपको बहुत से जिफ एनीमेशन दिख जाएंगे. और आप अपनी पसंद की जिफ एनीमेशन को Search भी कर सकते है.
  5. Youtube – यहाँ से आप यूट्यूब अप्प पर डायरेक्ट जा सकते है
  6. Weather – वेअथेर ऑप्शन का यूज़ करके आप अपनी सिटी या किसी भी सिटी के वेअथेर के बारे में जान सकते है.
  7. Translate –  इस ऑप्शन. का यूज़ करके आप गुल ट्रांसलेट पर पुछ जायेगे.
  8. Maps – यहाँ से आप मैप्स पर पंच जाएगे..
  9. Apps – यहाँ पर आपको फेसबुक ट्विटर इंस्टग्राम आदि एप्प भी दिखेंगे जिस पर क्लिक करने पर आप डायरेक्ट उस एप्प पर पंच जाएगे और ऍप देखने के लिए मोरे पर क्लिक कर सकते है.
tap-on-search-box
  • इन सभी ऑप्शन के बारे में आप जान ही गए होंगे अब आपको Google Go ब्राउज़र से सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है इसपर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको ऊपर सभी Trending Keywords दिख जाएंगे ये वो ट्रेंडिंग कीवर्ड होंगे जिन्हे लोगो ने सबसे जायदा सर्च किया है आप भी इनमेसे किसी पर क्लिक करके सर्च कर सकते है.
search-and-tap-go
  • या आप कुछ भी लिखकर सर्च करना चाहते है तो Search Box में लिखे और Go पर क्लिक करदे, जैसे मुझे Facebook Page Verification के बारे में सर्च करना है तो में ये लिखता हु फेसबुक पेज वेरीफाई करना है और लिखकर Go बटन पर क्लिक जैसे ही क्लिक करुँगा तो बहुत सी साइट दिखने लगेगी जिनपर ये पोस्ट होगा. जिसमें फेसबुक पेज वेरिफिकेशन के बारे में आर्टिकल होगा और फिर आप उस साइट पर क्लिक करदे.
site-open-fast
  • अब आप देखेंगे की साइट गूगल गो में ओपन हो जाएगी, और ब्राउज़र से बहुत जल्दी और फ़ास्ट लोड होगी इसके अलावा साइटअच्छी दिखेगी और इमेज भी देखेगी. और आपका डाटा भी कम स्पेंड होगा

Google Go App Ke Features In Hindi

1. Fast Search

गूगल गो से यूज़र्स fast search कर सकते है, इसमे आप टॉप ट्रेडिंग कीवर्ड भी देख सकते है कि सबसे जाएदा कोनसे कीवर्ड सर्च किये गए है, इसमें किसी भी वेबसाइट पर विजिट करना बहुत सरल है और वेबसाइट भी तेजी से लोड होती है इसके अलावा वेबसाइट का लूक भी इसमे अच्छा दिखता है।

2. Save Data

Google Go का यूज़ करने पर मोबाइल का बहुत ही कम डाटा स्पेंड होता है यानी कि इससे आप अपना जाएदा से जाएदा डाटा सेव कर सकते है और उसे और कही पर इस्तेमाल कर सकते है, जायदातर ब्राउज़र में जब आप कोई जानकारी सर्च करते है और किसी वेबसाइट पर विजिट करते है तो आपका जाएदा डाटा स्पेंड होता है और कभी कभी वेबसाइट भी स्लो स्पीड में लोड होती है जबकि गूगल गो से कम से कम डाटा स्पेंड होता है और इसमे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट होती है।

3.Use Camera For Search / Translate

Google Go App में कैमरा के द्वारा Search करने और ट्रांसलेट करने का ऑप्शन मिल जाता है, अगर आपको किसी भाषा मे लिखे शब्दो को अपनी भाषा मे ट्रांसलेट करना है तो इसके द्वारा ऐसा कर सकते है इसके लिए आपको जिस भी शब्द को ट्रांसलेट करना है उस शब्द और अपने कैमेरा का पॉइंट करके उसको अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है।

4. Voice search

गूगल गो अप्प से यूज़र्स बोलकर भी सर्च कर सकते है यानि अगर आपको बार बार लिखना बोरिंग लगता है तो कुछ भी बोलकर इससे सर्च कर सकते है ये एक अच्छा तरीका है जिससे अगर आपको बार बार किसी वर्ड को नही लिखना होगा और आसानी से Search भी कर सकते है ।

Conclusion –

Google Go App Ko Download Kaise Kare Or Use Kare इसके बारे में पता चल गया होगा, ये एक बहुत ही अच्छा अप्प है जिसमे यूज़र्स को translate the camera, listen to web pages आदि कमाल जे फीचर मिल जाते है जिनका यूज़ करके बहुत से काम कर सकते है और इस एप्प में आपको weather वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे अपनी शहर का मौसम का हाल पता कर सकते है।

दोस्तो Google Go Kya Hai In Hindi, गूगल गो एप्प कैसे काम करता है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट ओर भी शेयर करे और ऐसी और इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पड़ने में लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here