Google Photos कैसे Use करे ? Gallery फोटो को गूगल फोटोज में सेव करे

0
google photos kaise use kare in hindi

गूगल फोटोज एक गैलरी और स्टोरेज एप्प है , जिसमें अपने फोटोज, वीडियोस को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है, अगर आप अपनी फोटो का ऑनलाइन बैकअप लेना चाहते है तो इसके लिए Google Photos एक अच्छा ऑप्शन है इसमें आपको 15 GB Free Cloud Storage मिलता है, जिसमे अपने Photos और Videos को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है, यह एप्प जायदातर मोबाइल में Pre-Installed रहता है, और इसे आप Mobile Gallery की तरह भी यूज़ कर सकते है, इसमे आपको अपने डिवाइस के सारे फोटोज और वीडियोस दिखते है, और उनका बैकअप लेने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और इसमे search, sharing आदि ऑप्शन भी मिल जाते है,

जिसमे आप एक एल्बम बना सकते है और अपने फोटोज को साझा कर सकते है, इसमे आपको automatically Share वाला ऑप्शन मिल जाता है, इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने Photos, Videos को Automatically Share कर सकते है, यानी कि आपको बार बार Picture को Share नही करना होता है बल्कि इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आपकी पिक्चर ऑटोमटिकॉली Share हो जाती है।

Google Photos क्या है ? और कैसे Use करे पूरी जानकारी

Contents

Google Photos गैलरी, स्टोरेज और शेयरिंग सर्विस है, इसमें यूज़र्स अपने Photo, Video का Backup ले सकते है, वैसे तो सभी डिवाइस में Internal Storage रहती है, और अगर आपके डिवाइस का इंटरनल स्टोरेज कम है तो उसे SD Card का यूज़ करके बढ़ा भी सकते है, और सभी लोग अपने मोबाइल का सारा डाटा मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज में ही सेव करते है, वैसे तो Data Save करने के लिए Pen drive भी रहती है और कंप्यूटर यूज़र्स Hard disk में डाटा को स्टोर करते है, लेकिन अगर आप अपने Photo, Video जो Google Photos में Store करते है, तो उन्हें अपने किसी भी डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है,

इसके लिए आपको सिर्फ अपने गूगल अकाउंट का उपयोग करना होता है और अपने सारे फोटोज जो Google Photos में Store है उन्हें देख सकते है, इसमे Picture को Edit करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और Crop, Adjust, Filters, Markup आदि ऑप्शन भी मिल जाते है जिनसे की आप अपनी फोटोज को एडिट भी कर सकते है, और आपके जो पसंदीदा वीडियो या इमेज है उनको Favorite में सेलेक्ट करने के लिए इसमे ऑप्शन मिल जाता है।

Google Photos कैसे Use करे ? Gallery के फोटोज को गूगल फोटोज में सेव करे

Google Photos का यूज़ करके अपने Photo, Video का backup ले सकते है जिससे की वो आपके डिवाइस से डिलीट हो जाते है तो भी उन्हें रिकवर कर सकते है, यानी कि अपने डिलीट फोटोज को वापस ला सकते है, कभी कभी मोबाइल खराब हो जाने की वजह से उसका सारा डाटा डिलीट हो जाता है, और आप अगर अपने फ़ोन को Reset कर देते है तो भी डिवाइस का सारा डाटा डिलीट हो जाता है, और आपके सारे Photo और Videos भी Delete हो जाते है जो Recover नही होते है, लेकिन अगर आपने Google Photos में अपने डिवाइस के फ़ोटो और वीडियो का बैकअप लिया है तो उन्हें रिकवर कर सकते है, और साझा भी कर सकते है,

Google Photos को आप अपने मोबाइल या Computer किसी भी डिवाइस में ओपन कर सकते है और इसमें स्टोर की गई अपनी सभी Picture को देख और डाउनलोड कर सकते है, और यहां पर Library में अपनी पिक्चर को कैटेगरी में देख सकते है, यानी की आपने जिन फोल्डर में मीडिया को स्टोरेज किया है उन सभी फोल्डर को Google Photos के लाइब्रेरी ऑप्शन में देख सकते है, और इसमें Archive वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे कि फ़ोटो को हाईड भी कर सकते है, और उन्हें Unhide भी कर सकते है।

Google Photos में Gallery के Photo Save कैसे करे ( Backup बनाये )

  • अपने फ़ोन में गूगल फोटोज एप्प को ओपन करे इसके बाद आपको यहां पर Library वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, यहां पर आपको फ़ोन के सभी वो सभी फोल्डर दिखेगे, जिनमे Picture और Video होंगे, जिस भी फ़ोल्डर से Picture को सिलेक्ट करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
google photos kaise use kare
  • इसके बाद आपको जिस भी फ़ोटो को Google Photos में Save करना चाहते है उसपर क्लिक करे,
tap on back up now option
  • फिर यहां पर 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Backup Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपकी फ़ोटो Upload होना स्टार्ट हो जाएगी, और कुछ ही देर में अपलोड हो जाएगी।
google photos me gallery ke photo save kare
  • अगर आप अपने बहुत सारे Photo को Google Photos में Save करना चाहते है तो यहां पर Library वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद किसी भी फोल्डर पर क्लिक करे, अभी यहां पर किसी भी Picture पर क्लिक होल्ड करे, फिर आपको Select करने वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, यहां पर select all वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर Move to Folder, Copy to Folder कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Backup Up Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

अभी आपकी सभी फ़ोटो Google Photos में Save हो जाएगी, जिन्हें आप अपने किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते है।

निष्कर्ष –

Google Photos कैसे Use करे, गूगल फ़ोटो में फ़ोटो बैकअप करने के अलावा और भी बहुत सारे फ़ीचर मिलते है, इसमे आप picture Auto Share करने के लिए ऑप्शन मिलता है, इसमें Share with Partner नाम से ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे आप पार्टनर के साथ फ़ोटो साझा कर सकते है, यानी कि इस ऑप्शन के द्वारा आप अपने फ्रेंड या किसी की भी Email Id को Add कर सकते है और इसके बाद आप जिन भी Picture को Google Photos में save करते है या Backup करते है वो सारे फ़ोटो ऑटोमटिकॉली उस पार्टनर के साथ साझा हो जाते है, जिसकी Email id को आपने ऐड किया है, यह Auto Sharing करने के लिए अच्छा तरीका है, इस फीचर की खास बात यही है कि इसमे आप सभी Photos या कुछ Picture को Automatically Share करना चाहते है, इसे भी सेट कर सकते है।

दोस्तो Google Drive कैसे Use करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here