Google Play Store में Download Pending Error कैसे सॉल्व करें ?

1
google play store download pending error kaise solve kare 2 method

Google Play Store Download Pending Error kaise Fix Kare. दोस्तों प्ले स्टोर के बारे में आपको पता ही होगा एंड्राइड मोबाइल में अप्प्स एंड games डाउनलोड करने के लिए हमे ये pre-installed मिलता है. ये google का ही प्रोडक्ट है, Android एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम को बहुत जाएदा लोकप्रिय हो गाया है और इसका कारण एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का यूजर इंटरफ़ेस और नए अपडेट भी है, आज कल जायदातर लोग Android Mobile की खरीदना पसंद करते है क्योकि एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में बिलियन कई संख्या में अप्प्स उपलब्ध है फ़ोटो एडिटिंग से लेकर शॉपिंग करने तक के सभी अप्प्स एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में मिल जाते है

इसी लिए जाएदातर लोग एंड्राइड मोबाइल को अधिक पसंद करते है जैसा कि मैने बताया की इंटरनेट पर लाखो की संख्या में एंड्राइड अप्प्स उपलब्ध है जो कि अलग अलग कैटेगरी जैसे Art & Design, Beauty, Dating, Education, Music & Audio, Social आदि कैटेगरी की होती है जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है अगर आप पहली बार एंड्राइड फ़ोन यूज़ कर रहे गई तो गूगल प्लेस्टोर के बारे में नही जानते होंगे, प्लेस्टोर एक अप्प्स स्टोर है जहां पर यूज़र्स को सभी एंड्राइड अप्प्स मिल जाती है

यानी कि आपको सभी कैटेगिरी जैसे Beauty, Books & Reference, business, comic, communication, dating, entertainment, music & audio, Photography, weather आदि सभी कैटेगरी के अप्प्स गूगल प्लेस्टोर पर ही मिल जाते है, इसके लिए आपको PlayStore ID बनानी होती है, अगर आपका पहले से गूगल अकॉउंट है तो आप अपने गूगल अकाउंट से ही प्लेस्टोर में लॉगिन नही कर सकते है इसके लिये दूसरा अकाउंट बनाने की आवश्यकता नही होती है, इसलिए लगभग सभी लोग अपने मोबाइल में अप्प्स डाउनलोड करने के लिये गूगल प्लेस्टोर का यूज़ करते है

और इसमें यूजर को मिलियंस से बिलियन के नंबर में अप्प्स एंड गेम्स मिलते है. लेकिन प्ले स्टोर में कभी कभी हमे Common Error देखने को मिलते है. कभी कभी इससमे no internet connection error शो होता है. तो कभी Unfortunately App Stopped Error दीखता है और कभी कभी गूगल प्लेस्टोर ओपन नही होता है या अप्प्स डाउनलोड नही होते है या google Play store में Download Pending लिखा शो करता है तो इसे कैसे सॉल्व करते है इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Google Play Store Nahi Chal Raha Hai ?

Contents

मोबाइल में जब आप जाएदा अप्प्स को डाउनलोड कर लेते है तो आपके डिवाइस की Ram और Rom जाएदा इस्तेमाल होती है अगर आपके मोबाइल की Ram और Rom ( internal Storage ) कम है तो आपका डिवाइस हैंग होने लगता है और किसी भी अप्प को ओपन करके वो सही से ओपन नही होती और क्लोज हो जाती है, ये एक ही कारण नही है जिसकी वजह से मोबाइल अप्प्स ऑटोमटिकॉली स्टॉप हो जाते है वर्क नही करते है और भी कई कारण है जिनमे old android version, slow net speed आदि शामिल है

और बहुत से लोग इंटरनेट पर Google Play Store Nahi Khul Raha Hai ऐसा लिखकर सर्च करते है तो इसका एक रीज़न आपके डिवाइस में स्टोरेज कम होना हो सकता है और आपने गूगल प्ले service को अपडेट नही किया है तो उसकी वजह से ये error आ सकता है, यहाँ पर में Google Play Store Download Pending Error के बारे में बताने वाला हु ,

वैसे तो ये कोई error नही है लेकिन इसके कारण बहुत से लोग अपने मोबाइल में अप्प्स को डाउनलोड नही कर सकते है क्योकि जब भी कोई अप्प को डाउनलोड करना चाहते है वहा पर Download Pending ऐसा लिखा शो करता है क्या इस प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है ये कही लोगो का सवाल होता है, गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड पेंडिंग प्रॉब्लम बहुत ही आसानी से सॉल्व कर सकते है।

Google Play Store Download Pending Error Kya Hai ? Kaise Solve Kare

फ्रेंड्स कभी कभी जब हम Play Store से कोई एप्प डाउनलोड करते है तो डाउनलोड पेंडिंग दीखता है वैसे ये तब शो होता है, जब हम किसी एप्प को इनस्टॉल कर रहे हो और उसकी प्रोसेस चल रही है और उसी के साथ हम दूसरी एप्प डाउनलोड करे, यानि एक साथ हम Multiple apps को डाउनलोड करते है Pending शो करता है.

लेकिन कभी कभी आप ओनली एक एप्प को ही डाउनलोड करते है तभी आपके फ़ोन में पेंडिंग शो करता है ये कोई बड़ी प्रॉब्लम तो नहीं है कि जिसे ठीक न किया जा सके लेकिन ये प्रॉब्लम आसानी से सोल्व भी नहीं होती है जैसे आप इंटरनेट कनेक्शन ऑफ करके दुबारा इनेबल करते है या मोबाइल रीस्टार्ट करते है फिर भी ये प्रॉब्लम ठीक नहीं होती है. इस्सलिये इस पोस्ट में इसको सोल्व करने का जो तरीका बता रहा हु वो आपके लिए हेल्पफुल होगा

App Developer अपनी अप्प में नए नए फीचर जोड़ते है और लगभग सभी एप्लीकेशन में हर महीने में कोई न कोई फीचर जोड़ा जाता है जिससे उस अप्प का नई अपडेट आता है तो कुछ अप्प में तो न्यू अपडेट आने पर आपसे उस एप्लीकेशन का नई वर्शन डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है लेकिन जायदातर अप्प्स में ऐसा कोई मैसेज नही शो करता है और ऐसे ही मोबाइल में बहुत से अप्प्स old version में ही इनस्टॉल रहते है, अप्प को अपडेट करना इसलिए तो जरूरी होता है कि उसमें नए फीचर का लाभ लिया जा सके और

इसलिए भी मत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उस अप्प के कुछ Bug को भी ठीक कर दिया जाता है लेकिन कई लोग अपने मोबाइल की सभी अप्प्स को अपडेट नही करते क्योकि इससे जाएदा डाटा स्पेंड होता है इसलिए जब भी आप अपने मोबाइल के किसी wifi नेटवर्क से कनेक्ट करते है तो वो अप्प्स ऑटोमटिकॉली डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाते है जिस वजह से नया अप्प्स गूगल प्लेस्टोर से इनस्टॉल नही होता है, क्योकि पुराने अप्प्स अपडेट हो रहे होते है।

Google Play Store Download Pending Problem In Hindi

इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सी साइट्स से एंड्राइड अप्प्स को डाउनलोड किया जा सकता है लेकिंन उनमेसे जायदातर अप्प्स में कोई न कोई प्रॉब्लम भी हो सकतो है

और इंटरनेट पर सभी कैटेगरी के एंड्राइड अप्प्स अलग अलग साइट्स पर मिलते है इसलिए अगर आप अपने डिवाइस में सभी कैटेगरी जैसे music & Audio, photography, Education, Entertainment, Dating, Communication आदि सभी अप्प्स को एक साथ डाउनलोड करना चाहते है

तो गूगल प्लेस्टोर के द्वारा ऐसा कर सकते है, इसमें यूज़र्स को बिलियन की संख्या में सभी कैटेगरी के अप्प्स एक ही जगह पर मिल जाते है जिन्हें आप अपने डिवाइस में आसानी से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है लेकिन क्या गूगल प्लेस्टोर से App Download नही हो रहा है तो इसका रीज़न Download Pending Problem भी हो सकती है जब भी आप प्लेस्टोर से अपने डिवाइस में कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते है और साथ में दूसरी अप्प को भी डाउनलोड करने लगते है

यानि कि पहले वाला अप्प पूरी तरह से नही होता और दूसरे अप्प को भी के इनस्टॉल करने पर Download Pending दिखाता है, ये तो साधारण है लेकिन अगर आपके मोबाइल में हमेसा ही अगर किसी भी अप्प की डाउनलोड प्रोसेसिंग नही चल रही होती है फिर भी ये शो करता है और कोई भी अप्प को मोबाइल में इनस्टॉल नही होता है तो इसका ही तरीका यहा पर बताने वाला हु, जब आप अपने मोबाइल की अप्प्स को अपडेट नही करते है

और आप अपने मोबाइल को Wifi से कनेक्ट करते है तो वो अप्प्स ऑटोमटिकॉली अपडेट होना स्टार्ट हो जाती है और इस कारण से भी नई अप्प को इनस्टॉल करने पर Download Pending दिखने लगता है, इसके लिये अप्प सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट अप्प्स को डिसेबल कर सकते है इसके बारे मैने पहले से पोस्ट किया है

जिसे इंटरनेट कैटेगरी में जाकर रीड कर सकते है, आपके Android smartphone के प्ले स्टोर में भी डाउनलोड पेंडिंग शो हो रहा है तो में आपको 2 तरीके बताने वाला हु जिनमेंसे किसी भी एक मेथड का यूज़ करके आप आसानी से इसको फिक्स कर सकते है

1. Google Play Store Download Pending Status Kaise Fix Kare ?

google play store download pending problem solve in hindi
  • सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाए यहाँ आपको Apps का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे.
playstore me download pending kya hai
  • Apps पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको सबसे लास्ट मे All का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे. अब आपको अपने फ़ोन की सभी अप्प्स दिखेगी इनमेसे Google Play Store पर क्लिक करे.
choose-clear-data-and-clear-cache-option
  • अब यहाँ आपको Clear Cache & Clear Data का ऑप्शन दिखेगा इन दोनों पर क्लिक करके प्लेस्टोरे का डाटा क्लियर करदे.
solve download pending error in playstore
  • अब Clear Data करने के बाद Force Stop पर क्लिक करदे.

अभी आपकी प्ले स्टोर पहले की तरह वर्क करने लगेगी, और सभी Apps & Games Download होने लगेंगे..

2.How To Fix Google Play Store Download Pending Error In Hindi ( Gmail Account Logout )

अगर आपके फ़ोन में 1st Method वर्क नहीं कर रहा है तो आप इस दूसरे तरीके का यूज़ कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए,यहाँ पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे, और स्क्रॉल करने पर Accounts वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे, अगर आपको अकाउंट वाला ऑप्शन नही मिल रहा है तो सर्च बॉक्स में accounts लिखकर सर्च कर सकते है और फिर अकाउंट ऑप्शन दिखने लगेगा उसपर क्लिक करदे।
  • अकॉउंट में जाने के बाद यहाँ पर आपके मोबाइल में सभी अकाउंट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि शो करेगे जिनमेसे Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • यहाँ पर आपको अपनी जीमेल आईडी दिखेगी उसपर क्लिक करदे, अगर आपके डिवाइस में एक से जाएदा जीमेल आईडी है तो आपसे जीमेल सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, अपनी जिस भी जीमेल एकाउंट को प्लेस्टोर से रिमूव करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन शो होंगे, यहाँ पर 3 डॉट ( मेनू ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और remove account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, अगर आपके डिवाइस में नीचे की तरफ delete Account वाला ऑप्शन दिख रहा है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करदे, क्योकि सभी डिवाइस में एक जैसे ऑप्शन नही होते है।
  • उसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए पूछा जाएगा कि सच मे गूगल अकाउंट को रिमूव करना चाहते है इससे आपका डाटा भी रिमूव हो जाएगा, remove account पर क्लिक करदे ।

Conclusion –

Google Play Store Me Download Pending Status Kaise Fix Kare, एंड्राइड यूज़र्स के लिए अप्प डाउनलोड करने का प्लेटफार्म गूगल प्लेस्टोर ही है लेकिन कभी कभी इसमे कुछ यूज़र्स को no internet connection, app is Stopped ऐसे भी प्रॉब्लम आने लगते है तो इनको आसानी से सॉल्व कर सकते है और आपके डिवाइस में प्लेस्टोर नही खुल रहा है या लोड नही हो रहा तो इस तरीके को यूज़ करने के बाद में ये प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी, ये बहुत ही सरल तरीके है जिनके बारे में इस पोस्ट में बताया है और कोई भी आसानी से इन तरीको का इस्तेमाल कर सकता है।

इसी तरह फ्रेंड्स आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड पेंडिंग प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है अगर आपको गूगल से रिलेटेड ये आर्टिकल अच्छा लगा इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरुर करे और ऐसी और भी पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब करे..

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here