Google Play Store के Unreleased Apps को Download & Try कैसे करे

0
google play store ke unreleased apps ko download and try kaise kare

Hii Guys, Google Play Store से Unreleased Apps को कैसे Download करे, Play Store के Unreleased Apps को कैसे Try करे अगर आप भी यही जानना चाहते है तो सही जगह पर है। google play store में हमे बहुत से feature मिलते है। जैसे Wishlist, parental control आदि और अब इसमें एक और new feature add किया गया है

जिसका नाम early access है यहां से उन app को अपने mobile में download और install कर सकते है जो अभी release ही नही हुई है। मतलब आप अब google play store के unreleased app को भी try करके देख सकते है और feedback दे सकते है। app release से होने से पहले ही उसको access करना बहुत ही exciting होता है।

Google Play Store पर Unreleased Apps को Try कैसे करे ? पूरी जानकारी

Contents

जैसा कि दोस्तो मैंने आपको बताया कि google play store में early access वाला feature add किया गया है इस feature का इस्तेमाल करके Developers या programmer अपनी app को test करके उसे officially launch यानी released कर सकता है और android users इन unreleased apps को try करने के बाद अपना feedback दे सकते है android user के feedback से developer को पता चल जाता है कि उसकी app में अभी क्या क्या mistake या bug है। आप भी किसी भी unreleased apps का इस्तेमाल करके देख सकते है और उसमें कोई mistake है तो उस app owner को feedback के द्वारा बता सकते है।

Google Play Store से Unreleased Apps को Download कैसे करे ?

अब आप भी release से पहले की यानी unreleased apps को download करना चाहते है तो easily बाकी कर सकते है। इसके लिए आपको जाएदा कुछ करने की जरूरत नही है।

tap-on-early-access

  • सबसे पहले अपने android mobile में play store open करे अब यहां पर नीचे वाले navigation menu को left से right में scroll करे फिर यहाँ पर early access वाला option दिख जाएगा इसपर क्लिक करदे।

tap-on-more-option-in-unreleased-apps-section

अब यहां पर आपको सभी unreleased apps देखेगी और new arrivals और game under development वाले section भी देखेगे ये सभी release के पहले apps और games है जो अभी officially release नही हुए है और ये beta version में रहते है और more पर click करके एक section की सभी apps की list भी देख सकते है  इनमेसे unreleased के आगे more पर क्लिक करदे।

now-you-can-see-all-unreleased-apps-list-in-google-play-store

  • Now अब यहां unreleased apps list देखेगी इनमे से जिस को भी को try करके देखना है उसपर क्लिक करदे।

download-unreleased-apps-in-play-store

अब उस app के आगे unreleased लिखा दिखेगा और उसके नीचे एक ये मैसेज दिखगा This app is in development. Be one of the first to try it and provide feedback. इस मैसेज का मतलब है कि ये app अभी development में है और आप इसे इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति में से एक बन सकते हो और अपना feedback दे सकते हो। अब यहां install वाले option पर क्लिक करदे।

Now आपके mobile में unreleased apps easily install हो जाएगा।

दोस्तो How To Access Unreleased Apps In Google Play Store In Hindi, किसी भी एप्प को सबसे पहले कैसे डाउनलोड करे वाली ये जानकारी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और ये information अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों ले साथ share करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here