Hago App क्या है ? Hago पर ID कैसे बनाये और पैसे कमाए

0
hago app kya hai aur hago app se paise kaise kamaye

Hii friends Hago App क्या है, Hago App से पैसे कैसे कमाए ये आप इस आर्टिकल में जानेंगे. दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगे की आज कल इन्टरनेट पर बहुत सी App है जो हमे online friend बनाने में हेल्प करती है और बहुत सी Dating Apps भी है

जिनका उसे करके आप किसी के साथ भी डेट पे भी जा सकते है. Hago App का नाम आपने सुना होगा इसमे Normal Games तो खेल ही सकते है साथ में अपने फ्रेंड या किसी के साथ Chat और Voice Chat भी कर सकते है और इस अप्प में अब आप Live भी आ सकते है

और भी बहुत से फीचर है जो इस अप्प में हमे मिलते है. इसको बहुत से लोग Hago Games भी बोलते है क्योकि इसमे आपको 80+ ऑनलाइन गेम्स मिलते है जिनको आप अपने friends के साथ में play कर सकते है. Hago App के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण यही है की इसमे आप अपने दोस्तों के में ऑनलाइन गेम खेल सकते है

और उनके साथ में बाते भी कर सकते है लेकिन अगर आप सोच रहे है की ये only gaming app है तो ऐसा बिलकुल भी नै है क्योकि इसमे आप game खेलने के साथ साथ नए लोगो से मिल सकते है और उनके साथ में इनबॉक्स में या चैटरूम में बाते भी कर सकते है और game ही नहीं बल्कि यहाँ पर आपको बहुत सारे चैटरूम भी मिलते है

जहां पर आप अलग अलग तरह के लोग रहते है आप उनसे मिल सकते है और उन्हें दोस्त भी बना सकते है बहुत से लोग रहते है जिन लोगो के जाएदा दोस्त नहीं होते है इसलिए वो ऑनलाइन लोगो के साथ में फ्रेंडशिप करना चाहते है इसलिए वो लोग ऐसा एप्प सर्च करते है

जिससे वो नए लोगो से मिल पाए और उनके साथ में फ्रेंडशिप कर पाये तो इसमें ये Hago App आपकी मदद कर सकता है Hago एक Stranger Chatting App है जिसमे आप नए लोगो से मिल सकते है और उनके साथ में बात करके उनके साथ दोस्ती भी कर सकते है

Hago App क्या है ? What Is Hago Games in Hindi

Contents

जैसा की फ्रेंड्स मैंने आपको बतया Hago एक Gaming Platform है जहां पर आपको लगभग सभी Games जैसे knife hit, fruit chop, ludo, carom, fruit master, 8 ball pool, gold miner, airline tycoon, cut the rope, soccer, hungry frog, color spin, helix tower, wild motorbike, virus war, spinning top, pro thrower, rainbow bowling, hit & dodge, clash of heros, pirates coming, music rush, sheep & puzzle, sheep fight etc 80+ गेम्स मिलते है

और इन गेम्स को आप ऑनलाइन अपने फ्रेंड्स या किसी के साथ भी खेल सकते है और गेम खलेने के साथ में बात भी सकते है. अगर आप सोच रहे है की hago सिर्फ एक गेमिंग एप्प है तो ऐसा बिलकुल नहीं है

इससे आप डेटिंग एप्प की तरह भी यूज़ कर सकते है मतलब यहाँ पर आप फ्रेंड तो बना ही सकते है साथ में आप girlfriend और boyfriend भी बना सकते है

Hago App आपको अपना chatroom create करने का ऑप्शन भी देता है जहाँ पर आप लाइव होस्टिंग कर सकते है अपने चैटरूम में अपने दोस्तों को invite कर सकते है और उनसे voice chat भी कर सकते है.

Hago में आप किसी को भी Follow कर सकते है और कोई भी आपको Follow कर सकता है इसमे आप न्यू न्यू फ्रेंड बना सकते है और उनके साथ इनबॉक्स में बात भी कर सकते है hago पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ में गेम खेलते खलेते बात भी कर सकते है

और इसमें अभी इमेज और वीडियो पोस्ट भी कर सकते है और आपके द्वारा पोस्ट की गयी इमेज और वीडियो पर कोई भी लाइक और कमेंट कर सकता है

तो अगर सरल शब्दो में कहा जाये तो Hago Games भी other सोशल मीडिया अप्प्स के जैसा की है ओनली इसमे आप गेम खेल सकते है और other अप्प्स में आपको ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता है.

Hago Chatroom Kya Hai ?

दोस्तों अगर आप Hago पे अकाउंट बनाते है तो आपको Chatroom वाला एक ऑप्शन जरूर शो होगा और अगर आप पहली बार इस एप्प का यूज़ कर रहे है तो आपको नहीं पता होगा की ये Chatroom क्या है

और बहुत से यूजर तो ऐसे होते है जो सिर्फ गेम कहलने के लिए ही Hago का यूज़ करते है क्योंकि उनको Chatroom के बारे में कुछ पता ही नहीं होता है लेकिन आप चाहे तो आप Hago पर अपना खुदका चैटरूम भी बना सकते है

Chatroom को आप एक Group भी बोल सकते है जहां पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ में ग्रुप में चैट कर सकते है या बात कर सकते है लेकिन ये ग्रुप से थोड़ा अलग होता है इसमें आप अपने दोस्तों के साथ में बातें तो कर ही सकते है और इसमे आप सांग भी चला सकते है

एक Chatroom में आपको 8 सीट मिलती है जिनपर आप अपने दोस्तों को बैठा सकते है और उनके साथ में वौइस् चैट कर सकते है chatroom में आपको Kickout आप्शन भी मिलता हैजिसका इस्तेमाल करके अगर कोई व्यक्ति आपसे गलत तरीके से बात कर रहा है तो उसे kickout सकते है

इससे वो आपके Chatroom से बाहर हो जाता है और फिर वापिस आपके chatroom में नहीं आ पता है और अपने chatroom में आप किसी को admin भी बना सकते है इससे वो पर्सन आपके ब्रॉड को मैनेज कर सकता है और भी बहुत से काम कर सकता है

और आप किसी को एडमिन बनने के बाद उसे हटा भी सकते है और इसमे आपको गेम्स जैसे शीप & पजल, ड्रा एंड गेस आदि भी मिलते है और यहाँ पर आप किसी को भी invite सकते है और इसमें आपको बहुत से फीचर मिलते है और अपने सभी दोस्तों के साथ एक साथ बात कर सकते है.

Hago Chatroom से पैसे भी कमा सकते है. इसके लिए आपको Beans का monthly Target पूरा करना होता है आप अपने ब्रॉड पर Battle कराकर जायदा से जायदा Beans कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है

Hago App पर अकाउंट कैसे बनाये – Create Hago ID

फ्रेंड्स अब आप Hago Game के बारे में जान ही होंगे अगर आपको भी इसमें अकाउंट बनाना है तो बहुत ही आसानी से Hago app में ID बना सकते है इसके लिए आप फेसबुक या जीमेल और अपने मोबाइल नंबर etc किसी का भी use कर सकते है

  • अगर आप एंड्राइड मोबाइल यूजर है तो गूगल प्ले स्ट्रोरे से आपको hago app को डाउनलोड करना होगा और ीफोने यूजर है तो िटनेस से इसे डाउनलोड कर सकते है या यहाँ से भी कर सकते है.
  • hago अप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर आपको यहाँ पर फेसबुक, गूगल, मोबाइल, whatsapp ऑप्शन शो होंगे अगर आप Hago पर फेसबुक से लॉगिन करना चाहते है
  • तो फेसबुक वलए ऑप्शन पर क्लिक करदे फिर आपसे आपका फेसबुक ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जायेगा, अपना फेसबुक ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के बाद लोगिन पर क्लिक करदे.
  • फिर आप सक्सेस्स्फुल्ली अपने फेसबुक से Hago App में लोगिन हो जाएगी और अगर आपको अपने मोबाइल नंबर से इससमे अकाउंट बनाना है तो मोबाइल वाला एक आइकॉन यहाँ पर आपको शो होगा उसपे क्लिक करे
  • फिर आपसे आपका मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए बोला जायेगा, फ़ोन नंबर एंटर करने के बाद गेट कोड पर क्लिक करदे
  • फिर आपके नंबर पर एक कोड आएगा वो यहाँ पर एंटर ोटप कोड वाले बॉक्स में डाले फिर आप सक्सेस्स्फुल्ली hago में रजिस्टर हो जाएंगे और फिर आपसे आपका नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, प्रोफाइल पिक ेट्स अपलोड करने के लिए बोला जायेगा जिसे आप स्किप भी कर सकते है.

इस तरह फ्रेंड्स आप hago app में id बना सकते है.

Hago App से पैसे कैसे कमाए ?

Hago एप्प में आप बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे आप गेम खेलकर कॉइन कमा सकते है जिनसे आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है और आप इसमें होस्टिंग करके भी पैसे कमा सकते है

hago पर बहुत से लोग होस्टिंग करके पैसे कमाते है ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आपको पैसे के साथ साथ डायमंड भी मिलते है आपने देखा होगा की hago पर बहुत से chatroom में बैटल होते है

jअहा पर बहुत सारी गिफ्टिंग होती है तो उस चैटरूम के ओनर की बीन्स भी बढ़ती है जिनको वो डायमंड में कन्वर्ट कर सकता है. अगर सरल शब्दो में बोला जाये तो hago पर अगर आपको कोई 100 डायमंड सेंड करता है तो आपके पास 10000 बेनस हो जाते है

जिन्हे आप 25 डायमंड में रिडीम कर सकते है. इसी तरह अगर आप भी इस से पैसे कमाना चाहते है तो ापो इससमे ऑफिसियल होना होगा और जब आपकी Hago ID ऑफिसियल हो जायेगी तो आप इससे पैसे कमा पायेंगे.

Hago Games खेलकर पैसे कैसे कमाए

जैसा की मैंने आपको बताया की hago पे आपको 80+ games मिलते है और उनमेसे कुछ गेम्स ऐसे है जिनको आप किसी के साथ में खलेते है और win होते है तो आपको कॉइन भी मिलते है

यानि आप एक गेम जीतने कॉइन लगते है और उस game को win कर लेते है तो आपको उससे डबल कॉइन मिलते है और उन कोइन्स से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है और भी बहुत से काम सकते है.

Conclusion

दोस्तों Hago App क्या है और कैसे यूज़ करते है, Hago App से पैसे कैसे कमाते है ये आप सीख ही गये होंगे ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बतायेऔर ये पोस्ट अगर आपके लिए उसेफुल रही

और आपको कुछ नया सीकने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here