Happn क्या है ? Happn Local Dating App को Use कैसे करे

0

Hii Guys Happn app क्या है, Happn App को Use कैसे करे ये आज आप इस article में जानेंगे। दोस्तो smartphone user की संख्या बढ़ती जा रही है और आज कल सभी लोगो के पास अपना smartphone होता है और smartphone से हम बहुत से काम जैसे online recharge, bill payment, movies ticket booking, bus train ticket booking, online shopping आदि बहुत से काम कर सकते है

लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप अपने mobile से friends भी बना सकते है yes ये अब possible है बहुत से लोग internet पर friends कैसे बनाये या online friends कैसे बनाते है ये search करते रहते है लेकिन अगर आप online friends बनाना चाहते है तो happn app का इस्तेमाल सकते है।

Happn App क्या है ? What is Happn App In Hindi

Contents

Happn एक online local dating app है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने नजदीकी लोग जो इस app का इस्तेमाल करते है उनके साथ friendship कर सकते है ये एक location based dating app है या इसे location based social searching app भी बोल सकते है

happn app का इस्तेमाल करके आप अपने nearby लोगो से यानी लड़को और लड़कियों से friendship कर सकते है। और उनके साथ date पर भी जा सकते है जैसे कि अगर आप boy है तो यहां पर आप girl से दोस्ती कर सकते है और girl है तो boy से दोस्ती कर सकते है।

Happn एक dating app है जिसे अभी तक 50 millions से जाएदा लोगो ने download कर लिया है और ये app आपको उन लोगो को find करने में मदद करता है जो आपको मिले थे या मिली थी और आप उनसे बात नही कर पाए यानी सरल शब्दो मे कहा जाए तो आपको रास्ते मे कोई मिला और उसने आपको देखा यानी आपने real life में एक साथ पथ पार किया और वो happn app use करता है या करती है तो उसे आप इस app में देख सकते है।

और उसकी profile को like कर सकते है और फिर वो भी आपकी profile को like कर देगी तो दोनों का match हो जाएगा और फिर आप दोनों एक एक साथ chat कर सकते है।  बहुत से लोग नए दोस्त बनाना चाहते है और boy अपने लिए girlfriend find करना चाहते है और girl अपने लिए boyfriend find करना चाहती है तो इसमें happn app आपकी help करता है

Happn App काम कैसे करता है ?

जैसा कि दोस्तो मैंने आपको बताया कि happn एक location based dating app है तो इस एप्प में आपको location की permission मांगी जाती है और फिर जब location की permission दे देते है तो ये आपके near by ( नज़दीकी) लोगो को search करना start कर देता है जो इस app का इस्तेमाल करते है

सरल शब्दो मे कहा जाए तो ये GPS का इस्तेमाल करता है और जो लोग इस app का इस्तेमाल कर रहे होते है वो यहां पर आपको show होते है इस तरह आप इस app से अपने नजदीकी लोगो को जो happn app का इस्तेमाल करते है उनसे friendship कर सकते है। और नए नए दोस्त बना सकते है।

Happn App में Account कैसे बनाये ? Step By Step जाने

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में happn app को google play store से download करना है या इसे direct यहां से भी download कर सकते है।

Download

tap-on-connect-with-facebook-option-in-happn-app

  • अब इस app को डाउनलोड और install करने के बाद open करे फिर यहां पर आपको connect with facebook का ऑप्शन दिखेगा इसमें आप facebook account से ही login कर सकते है connect with facebook वाले option पर क्लिक करे फिर ये app आपकी profile को access करने की permission मांगेगा permission देदे।

happn-app-ko-kaise-use-kare

Now अब successfully इस app में अपने Facebook account से login हो जाएंगे फिर यहां पर who would you like to cross paths with ? ये लिखा दिखेगा इसका मतलब की आप किसके साथ पथ पार करना चाहते है

यहां पर अगर आप man और woman 2 option दिखेगे अगर आप लड़के है तो woman option select करे और लड़की है तो man वाला option select करे और आप man और woman दोनों option भी select कर सकते है फिर continue पर क्लिक करदे।

tap-on-allow

  • Now अब ये app आपसके location की permission मांगेगा allow पर क्लिक करके permission देदे।

Congrats अब आप successfully happn app में register हो चुके है।

Happn App को कैसे Use करे या चलाये ?

इसमें account बनाने के बाद बहुत से लोगो के मन मे यही सवाल होगा कि happn app को कैसे चलाये तो इसे आप easily इस्तेमाल कर सकते है तो इसके लिए आपको उस person के नज़दीक जाना होगा जो इस app का इस्तेमाल करता हो यानी आपको किसी लड़की से दोस्ती करनी है तो जरूरी है कि वो happn app इस्तेमाल करती हो और अगर वो इस app इस्तेमाल करती है

और आपके nearby है तो उसकी profile आपको इस एप्प में दिख जाएगी फिर आप उसकी profile को like कर सकते है और वो भी आपकी profile को like कर देगी तो दोनों का match हो जाएगा और एक दूसरे को message कर सकते है यानी एक दूसरे से चैट कर सकते है।

जब आप पथ पर जा रहे होते है तो आपको वहां पर happn app user मिलता है या मिलती है तो उसकी profile आपको haapn app में दिख जाएगी और फिर आप उसे heart (दिल) के icon पर क्लिक करके  like कर सकते है और वो भी आपकी profile को like कर देगी तो आप दोनों का match हो जाएगा और एक दूसरे के साथ chat कर पाएंगे।

Happn App के Features In Hindi

  1. Happn app से आप अनजान लोगो के साथ दोस्ती कर सकते है इससे नए दोस्त बना सकते है और उनके साथ date पर भी जा सकते है।
  2. इसमें आप अपने नजदीकी उन सभी लोगो की list देख सकते है जो कि haapn app का इस्तेमाल करते है।
  3. यहां से आप notification में देख सकते है कि किसने आपकी profile को like किया है।
  4. Messages option भी यहां पर मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप उन happn user को message कर सकते है जिनके साथ आपका match हो जाता है।
  5. ये अप्प आपकी location की हिसाब से आपके नज़दीकी लोगो को search करता है और उनकी profile list आपको बताता है
  6. happn app में किसी की profile आपको पसंद आती है तो उसे like कर सकते है पसंद नहीं है तो dislike  भी कर सकते है

दोस्तो Happn क्या है, Happn से Friends कैसे बनाये, Happn App को कैसे चलाये, How To Use Happn App In Hindi ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपके लिए useful रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media site पर share जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here