Top 5 Best Indian File Transfer App – Shareit Alternative

0
indian file transfer app list in hindi

दोस्तो Indian File Transfer App List In Hindi, भारतीय फ़ाइल शेयरिंग अप्प्स के बारे में इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारत मे 59 चीनी अप्प्स को बैन कर दिया गया है जिनमे share it, flash transfer जैसे लोकप्रिय अप्प भी शामिल है तो अभी आप मेसे बहुत से लोगो को कोई भी बड़ी साइज की फ़ाइल ट्रांसफर करने अगर समस्या आ रही है तो इस पोस्ट में आपको ऐसे फ़ाइल ट्रांसफर करने वाले अप्प्स के बारे में बताने वाला हु

जिनसे आप share it, xender app की तरह ही और उसी तीव्रता से फ़ाइल शेयर कर पाएंगे। अभी आप मेसे कुछ लोग जिनको फ़ाइल transfer apps क्या होते है ये नही पता है तो मैं बताना चाहूंगा files transfer या files shaering apps ऐसे अप्प्स होते है जिनसे हम एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कोई भी फ़ाइल जैसे मूवी, वीडियो, फ़ोटो, डॉक्यूमेंट, गेम आदि भेज सकते है

वैसे तो ब्लूटूथ से भी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेजी जा सकती है और बहुत से लोग एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रासंफर करने के लिए ब्लुटूथ का ही इस्तेमाल करते है, लेकिन ब्लुटूथ से जब आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेजते है तो वो बहुत ही धीरे धीरे सेंड होता है,अगर आप 15 mb का वीडियो सांग भी ब्लूटूथ से एक मोबाइल से दूसरे में भेजते है तो उसको सेंड होने में 2 से 4 मिनट लग जाते है

इसलिए बहुत से लोग wifi की स्पीड से फ़ाइल शेयर करने की सोचता है, आपने सही सुना wifi से भी कोई file share और received की जा सकती है और इसमें जाएदा समय नही लगता है, मतलब की wifi से ब्लुटूथ की तुलना में जाएदा तेजी से फ़ाइल भेज सकते है।

Share it Jaisa App Konsa Hai – Indian Shareit App

Contents

लगभग सभी लोग पहले एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में data files जैसे सांग, वीडियो आदि भेजने के लिए share it app का यूज़ करते थे लेकिन अभी भारत मे share it, xender सहित 59 चीनी अप्प्स बैन हो चुके है इसलिए बहुत से लोग अभी indian shere it apps download kaise kare, share it Alternative indian file transfer app ऐसा लिखकर सर्च कर रहे है तो आप भी अगर share it के alternative apps के बारे में जानना चाहते है

और उन्हें डाउनलोड करना चाहते है तो इसी के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु, share it apps की तरह और भी बहुत सारे अप्प्स है जिनसे एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेज सकते है वैसे तो कुछ मोबाइल में File share करने के लिए पहले एक एप्लीकेशन दिया रहता है

जिसका इस्तेमाल करके उसी कंपनी के दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेज सकते है, जैसे अगर आपके पास सैमसंग का फ़ोन है और आपके फ्रेंड के पास भी सेमसिंग का मोबाइल है तो आप उसके फ़ाइल शेयरिंग अप्प का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से आपके फ्रेंड के मोबाइल में फ़ाइल भेज सकते है और अपने फ्रेंड के मोबाइल से अपने मोबाइल में फ़ाइल रिसीव भी कर सकते है,

ये तो रही file sharing apps की बात जो हमे कंपनी के द्वारा मोबाइल में पहले से दिए जाते है जिनसे आप उसी कंपनी के फ़ोन में फ़ाइल भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है लेकिन इसके अलावा अगर आपको अपने फ्रेंड को कोई फ़ाइल भेजना है

और उसका मोबाइल दूसरी कंपनी का है तो इसके लिए आपको दूसरे फ़ाइल शेयरिंग अप्प को डाउनलोड करना होगा। इसलिए यहां पर में आपको ऐसे indian file transfer app के बारे में बताने वाला हु जिन्हें आप किसी भी स्मार्टफोन में यूज़ कर सकते है और बहुत ही सरलता से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फ़ाइल भेज सकते है।

Indian File Transfer App List in Hindi

भारतीय फ़ाइल शेयरिंग करने के वाले अप्प्स, indian file transfer app इंटरनेट पर वैसे तो बहुत से indian file transfer app उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और ऐसे ही कुछ अप्प्स के बारे में बताने वाला हु जो काम करते है

और जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेज सकते है, अगर आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में जल्दी फ़ाइल कैसे भेजे ऐसा भी लिखकर सर्च कर रहे थे

तो इसका तरीका भी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा, जैसा कि मैंने बताया कि अगर आप कोई बड़ी फ़ाइल जैसे मूवी या गेम जिसका साइज 500mb से 1gb का है उसे अपने मोबाइल से अपने फ्रेंड या किसी के भी मोबाइल में ब्लुटूथ के द्वारा सेंड करते है

तो उस फ़ाइल को सेंड होने में बहुत जाएदा समय लग जाएगा और अगर फ़ाइल सेंड करते समय अगर मोबाइल कॉल आ जाये या मोबाइल बंद हो जाये तो फिर इससे आपका केवल टाइम ही स्पेंड होगा इससे अच्छा आप indian file transfer app का इस्तेमाल कर सकते है और कुछ ही मिनट में बहुत बड़ी साइज की फ़ाइल जैसे मूवी, गेम आदि भी सेंड और रिसीव कर सकते है।

Top 5 Best Indian File Transfer App ( Wi-fi File Sharing Apps )

1.JioSwitch – indian file transfer app

Jioswich का नाम आप मेसे बहुत से लोगो ने सुना ही होगा, जिओ स्विच एक indian file transfer app है जिससे आप आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कोई भी फ़ाइल जैसे इमेज, वीडियो, मूवी, डॉक्यूमेंट आदि सेंड कर सकते है और कोई भी फ़ाइल रिसीव भी कर सकते है। इससे बहुत ही तेजी से फ़ाइल ट्रांसफर कर सकते है

यानी ब्लुटूथ से 100 गुना तेजी से फ़ाइल भेज सकते है, jioswich app को बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल किया जा सकता है इसे यूज़ करने के लिए आपके मोबाइल में नेट बैलेंस या डाटा होना जरूरी नही है

और आपके मोबाइल में डाटा है तो भी आप बिना डाटा को ऑन किये ही एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वीडियो, सांग, ऑडियो, अप्प्स, गेम आदि भेज सकते है, jioswich app में फ़ाइल भेजने की कोई लिमिट नही है मतलब की आप कितनी भी बड़ी साइज की फ़ाइल को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेज सकते है,

jioswtich को 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है, इस एप्प का साइज भी बहुत कम 6 mb है जिसे आपके मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज भी जाएदा यूज़ नही होगा। jioswich app को एंड्राइड यूजर playstore से डाउनलोड कर सकते है और ios यूजर इसे itune से डाउनलोड कर सकते है।

2.Share India – Indian file transfer app

Share india जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है ये भी एक indian file transfer app है जिसका यूज़ करके आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेजी और प्राप्त की जा सकती है, इससे आप प्रकार की फ़ाइल जैसे म्यूजिक, वीडियो, सांग, मूवी आदि भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है,

और इस share india अप्प को यूज़ करने के लिए आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी नही है, बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के ही एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फ़ाइल भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है,

और इसमें बड़ी साइज भेजने के कोई लिमिट नही है मतलब की आप कितनी भी बड़ी साइज की फ़ाइल जैसे 1gb, 2gb की कोई मूवी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजना चाहते है तो आसानी से इस एप्प से भेज सकते है, और ये अप्प किसी भी डिवाइस में कनेक्ट हो जाता है share india एक indian data transfer app है जो कि इंडिया में ही बनाया गया है इसे अभी तक 100 हजार से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है।

3.Mx ShareKaro App – Indian File Transfer App

Mx sharekaro एक indian file transfer app है, जिससे कुछ ही सेकंड में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेजी जा सकती है और प्राप्त भी की जा सकती है, इसकी highest speed 20mb/s है, mx sharekaro app से कोई भी फ़ाइल जैसे music, video, audio, document आदि कुछ ही सेकंड में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेज सकते है,

इस एप्प को यूज़ करने के लिए आपको किसी भी डाटा कनेक्शन या केबल की आवश्कता नही होती है और बिना किसी केबल के wifi से और बहुत ही तेजी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल को भेज सकते है

और किसी दूसरे मोबाइल से कोई फ़ाइल जैसे सांग, वीडियो, मूवी आदि अपने मोबाइल में लेना चाहते है तो Mx sharekaro app के द्वारा ऐसा भी कर सकते है। mx sharekaro को एक indian share it भी कह सकते है क्योकि इसका यूजर इंटरफ़ेस share it जैसा ही है जो सभी लोगो को आसानी से समझ मे आ जाता है और कोई भी आसानी से इस अप्प को यूज़ कर सकता है, mx sharekaro अप्प को 1 मिलियंस लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है।

4.Share Karo – Indian File Transfer App

Sharekaro एक indian file transfer app है इससे आप बहुत ही तेजी से यानी 20 mb प्रति सेकंड की स्पीड से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कोई भी फ़ाइल भेज सकते है ये इसकी highest speed है sharekaro app एक all in one file share apps है जो इंडिया में बनाया गया है और इंडिया के लिए बनाया गया है, sharekaro app से कोई भी फ़ाइल जैसे मूवी, वीडियो, सांग आदि को एक मोबाइल से दूसरे में भेजा जा सकता है,

इसमें आप फ़ाइल शेयर करने के साथ में कॉमेडी, म्यूजिक, मोटिवेशनल मूवी, व्हाट्सएप्प स्टेटस आदि वीडियो भी देख सकते है, और इसमें quiz गेम भी मिलते है जिनमे पार्टिसिपेट करके पैसे भी कमा सकते है, sharekaro app को अभी तक 100 हज़ार से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.7 है ।

5.UpSend – Share All Indian File Sharing Apps

Upsend एक indian file transfer app है जिससे वीडियो, सांग, मूवी को आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजा जा सकता है, upsend app एक ultra fast sharing application है जिससे बिना इंटरनेट कनेक्शन के और wifi की स्पीड से एक मोबाइल से दूसरे डिवाइस में कोई भी फ़ाइल सेंड और रिसीव कर सकते है

इसमें आप Qr code के द्वारा एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को कनेक्ट कर सकते है, upsend app से किसी भी प्रकार की फ़ाइल जैसे अप्प, वीडियो, मूवी,डॉक्यूमेंट आदि को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजा जा सकता है और प्राप्त भी किया जा सकता है, upsend app को 100 हज़ार से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.6 है।

Conclusion –

भारतीय फ़ाइल शेयरिंग अप्प्स कौन कौनसे है इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा ये सभी अप्प्स wifi file transfer app है जिनसे wifi की स्पीड से फ़ाइल को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में सेंड और रिसीव कर सकते है,

लगभग सभी लोग एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कोई न कोई फ़ाइल जैसे इमेज, वीडियो, ऑडियो आदि भेजते है तो ये अप्प्स आपके लिए एक अच्छा तरीका है जिससे आप कुछ ही मिनट में और बहुत सरलता से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फ़ाइल शेयरिंग कर सकते है।

दोस्तो Indian file transfer app list in hindi, shareit जैसा भारतीय फ़ाइल शेयरिंग अप्प्स के बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिये फायेदमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here