Instagram Account कैसे बनाये ( 2 मिनट में Instagram ID बनाये )

7
instagram account kaise banaye in hindi

इंस्टाग्राम एक पॉपुलर Social networking App है जिसके बारे में आप जानते होंगे, इसपर आप केवल फोटो एंड वीडियो ही शेयर कर सकते है, Instagram Account Kaise Banaye in Hindi ये में आज आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु, इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि Social Media पर फ़्रेंड बनाना बहुत आसान है सोशल मीडिया साइट्स पर आप नए नए लोगो से मिल सकते है और उनके साथ मे दोस्ती कर सकते है,

Internet पर हज़ारो की संख्या में सोशल मीडिया अप्प्स उपलब्ध है लेकिन कुछ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि है जिनके बारे में लगभग सभी लोग जानते है और इस आर्टिकल में भी आपको लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसका नाम इंस्टाग्राम है इसी के बारे में बताने वाला हु, Instagram को यूज़ करने के लिए इसमे Account बनाने की आवश्कता होती है, जो कि कोई भी आसानी से Create कर सकता है, इसके यूज़र्स की संख्या मिलियंस से बिलियन में है और बहुत से लोग फेसबुक और व्हाट्सएप्प से जाएदा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते है।

Instagram Account Kya Hai ? In Hindi

Contents

Instagram पर यूजर्स अपने Photo और Video को हैशटैग के साथ मे शेयर कर सकते है इसपर Hashtag को फॉलो करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, Instagram Account बनाकर इसमें नए फ्रेंड बना सकते है, इसमे आप जिस किसी के साथ में भी Friendship करना चाहते है उसे Follow कर सकते है और वो पर्सन आपको भी Follow Back करता है तो आप एक दूसरे के फ्रेंड बन जाते है

और फिर आप एक दूसरे के साथ में Chat कर सकते है, ऐसे और भी कई सारे फ़ीचर्स Instagram App में यूज़र्स को मिल जाते है, नई सोशल मीडिया साइट क्रिएट होती है लेकिन उनमेसे बहुत सी Success नहीं हो पाती और कुछ Success हो जाती है जैसे Facebook, Twitter, WhatsApp, Hike, Snapchat Etc बहुत प्रसिद्द साइट है

सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter आदि का यूज़ करने के लिए उनमे अकाउंट बनाना होता है, Instagram Account Kaise Banaye जानना चाहते है तो इसमे किसी प्रकार का आईडी वेरिफिकेशन कराना होता है आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से ही अकाउंट क्रिएट कर सकते है और Facebook से Insta ID बना सकते है

Instagram Account Kaise Banaye ( 2 मिनट में Instagram ID कैसे बनाये )

Instagram Account बनाना बहुत ही सरल है, जिस तरह से दूसरे सोशल मीडिया एप्प में अकॉउंट बनाते है उसी तरह से ही इसमे भी Sign Up कर सकते है, और अपने Email या Phone Number से इंस्टाग्राम खाता खोल सकते है, अगर आप अलग से Instagram ID नही बनाना चाहते है तो इसमे अपने फेसबुक अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है, इसके लिए आपको Sign Up नही करना होता है, और न ही किसी भी प्रकार का Registration दुबारा करना होता है,

और First Name, Last Name, Email, Profile Picture, Bio आदि डिटेल को भी फिरसे नहीं भरना होता है इसमे रजिस्टर करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज भी नही देना होता है, बल्कि Free में Instagram Account बना सकते है और अपने दोस्तो के साथ मे Online Chat कर सकते है,

Instagram ID Banana Hai ऐसा लिखकर कई लोग इंटरनेट पर सर्च करते है लेकिन ये इतना मुश्किल नही है, सभी सोशल मीडिया अकाउंट की तरह ही इंस्टाग्राम पर आईडी कुछ ही मिनट में बना सकते है और अपने मोबाइल नंबर से ही आईडी बना सकते है,

इसके लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर का यूज़ नही करना होगा बल्कि मोबाइल से ही अकाउंट क्रिएट कर सकते है और ये बहुत ही सिंपल तरीका है सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Whatsapp, Twitter आदि अपना नाम, फ़ोटो, फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस से अकाउंट क्रिएट कर सकते है और कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया अकाउंट बनाया जा सकता है और ये एक फ्री तरीका है जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नही देना होता है ।

Instagram Account Kaise Banaye ( Updated 2023 )

1. Download Instagarm App

  • सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम की अप्प डाउनलोड करनी होगी जिसे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे इंस्टाग्राम डाउनलोड अप्प पर क्लिक करे.

2. Create New Account

instagram account kaise banate hai step by step jane
  • इस एप्प को ओपन करने के बाद Create New Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

3. Sign Up With Email Or Phone Number

instagram account kaise banaye
  • अब यहाँ अब आपको यहाँ SIgn Up With Email Or Phone number पर क्लिक करना है.

4. Enter Your Phone Number & Next

enter-your-phone-number-and-next
  • अब आप अगर अपने Phone Number से Instagram account बनाना चाहते है तो अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करे और नेक्स्ट पर क्लिक करदे, ईमेल से अकाउंट बनाने के लिए ईमेल पर क्लिक करके ईमेल डाल सकते है.

5. Enter Confirmation Code

create instagram account
  • नंबर एंटर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो इस बॉक्स में डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करदे.

6. Enter Your Name & Password

enter-your-full-name-password-and-next
  1. यहाँ अपना Full Name डाले
  2. यहाँ Password एंटर करना है और ऐसा पासवर्ड एंटर करे जो आपके लिए आसान हो लेकिन दूसरों के लिए मुश्किल हो, ये पासवर्ड आप कही पर लिख ले या फिर याद करले क्योंकि इसी से आप अपने Instagram Account में लॉगइन कर पाएंगे.
  3. Next पर क्लिक करदे.

7. Create Username

enter-your-username-and-next
  • अब यहाँ आपको अपना Username डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है, यूजरनाम एक प्रकार का नाम होता है आपके फ्रेंड आपको find कर सकते है सभी लोगो का यूजरनाम अलग अलग रहता है

8. Enter Username & Next

your-choose-which-username-already-taken
  • Instagram ID Username ऐसा चुनना है जो पहले से किसी ने न उपयोग किया हो, जैसे में manish यूजरनाम Choose करता हु तो ये पहले से उपयोग किया जा चूका है इस्सलिये That Username Is Taken मैसेज दिखा रहा है. इस्सलिये आप अपना नाम surname और नंबर इन तीनो को यूजरनाम में उपयोग करे, Ex – manishlodhi1234

9. Find Facebook Friends To Follow

if-you-connect-instgram-to-facebook-tap-on-skip
  • अब यूजरनाम ऐड करने के बाद आपसे पूछा जायेगा कि अपने फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलो करना चाहते हैअगर आप ऐसा करना चाहते है तो Connect to Facebook पर क्लिक करदे नहीं तो फिर Skip पर क्लिक करदे.

10. Follow Facebook Friends / Skip Option

repeat-tap-on-skip
  • स्किप पर क्लिक करने के बाद दुबारा Skip Option पर क्लिक करदे

11. Find Contacts

you-can-see-your-contact-select-follow-and-follow-all
  • अब आपके Contacts में जो फ्रेंड्स होंगे और वो इंस्टाग्राम उपयोग करते होंगे वो दिख जायेगे आप उन्हें फॉलो करना चाहते है तो उनके नाम के आगे ब्लू कलर में Follow ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके उन्हें फॉलो कर सकते है नहीं तो फिर सभी को एक साथ साथ फॉलो करने के लिए Follow All पर क्लिक करदे.

12. Follow Contacts & Next

you-can-not-follow-your-contact-tap-on-next

what is instagram account in hindi

  • किसी को फॉलो नहीं करना चाहते है तो Next पर क्लिक करदे, उसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा उसमे Skip पर क्लिक करदे.

13. Add Profile Photo

create instagram account in hindi
  • अब यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल फोटो ऐड करने का ऑप्शन दिखेगा आप Instagram Account में अपनी फोटो ऐड करना चाहते है तो Add a Photo पर क्लिक करदे फोटो नहीं डालना चाहते है तो Skip पर क्लिक करदे.

14. Select Picture in Gallery

now-you-see-three-image-upload-option
  • Add A Photo पर क्लिक करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे Import from Facebook, Take Photo, Choose From Library, 1st ऑप्शन में अगर आप फेसबुक से फोटो choose करना चाहते है तो Import From Facebook पर क्लिक करे,, और आप फोटो अपने फ़ोन के कैमरा से कैप्चर करके अपलोड करना चाहते है तो 2nd ऑप्शन पर क्लिक करदे., और आप अपने मोबाइल में ही कोई फोटो जो की गैलरी में है उनमेसे कोई फोटो अपलोड करना चाहते है तो 3rd ऑप्शन Choose From Library पर क्लिक करदे. इस तरह आप आसानी से इंस्टाग्राम में अपनी फोटो ऐड कर सकते है.

15. Your Instagram Account Create Successfully

instagram account banane ka tarika hindi me
  • अभी आपका Instagram Account Create हो जाएगा और यहाँ कुछ ऑप्शन शो करेगे, होम वाले ऑप्शन में आप अपने फ्रेंड या जिन लोगो को फॉलो किया है उनकी पोस्ट देख सकते है, search वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपने फ्रेंड जो इंस्टाग्राम यूज़र्स है उनको सर्च कर सकते है, अगर आप अपने फ्रेंड का यूजरनाम डालकर उसे सर्च करते है तो कुछ ही मिनट में अपने फ्रेंड को फाइंड कर सकते है + आइकॉन पर क्लिक करके फ़ोटो और वीडियो शेयर कर सकते है,

लाइक पर क्लिक करके अपने फोटो पर आने वाले लाइक और कमेंट को चेक कर सकते है, प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके अपने अकाउंट के फॉलोवर्स और फॉलोविंग चेक कर सकते है और आपके द्वारा अपलोड किये गए फ़ोटो और वीडियो भी यहाँ पर शो करते है, यहाँ में आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के जो तरीका शेयर कर रहा हूँ उससे आप आसानी से 2 मिनट में अपना अकाउंट बना सकते है।

Instagram ID Kaise Banaye ( Using Facebook )

instagram account banana hai
  • Instagram App को डिवाइस में करने ने बाद ओपन करे, इसके बाद यहाँ पर आपको Create New Account और Log In वाला ऑप्शन दिखेगा, जिनमेसे आपको Log In वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद यहां पर Log in With Facebook नाम का ऑप्शन दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करे।
  • फिर आपसे फेसबुक अकाउंट का ईमेल और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा, अपने जिस भी फेसबुक अकाउंट से Instagram Account में लॉगिन करना चाहते है उसका ईमेल और पासवर्ड एंटर करके Log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Continue as वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम में अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन हो जाएंगे।

Instagram Account Kaise Use Kare ?

how to make instagram account
  • सबसे पहले आप Heart Icon पर क्लिक करे, यहां से आप अपने अकाउंट की सभी नोटिफिकेशन को देख सकते है कि किसने आपको फॉलो किया है और किसने आपकी पोस्ट को लाइक किया है, या आपकी Photo या Video पर कोई कमेंट किया है, या आपके कमेंट का रिप्लाई दिया है।
tap-on-profile-icon-and-edit-your-profile
  • Instagram Account के Profile वाले ऑप्शन में आपको अपनी Profile Picture, Posts, Followers, Following आदि देखने को मिल जाते है, जो लोग आपको फॉलो कर रहे होते है, वो Followers में दिखते है और जिन्हें आप फॉलो कर रहे होते है वो Following में दिखते है,

इसी तरह यहां पर अपने द्वारा पोस्ट किए गए सभी Photo, Video और Reels को भी देख सकते है। और Edit Your Profile पर क्लिक करके अपनी डिटेल जैसे नाम यूजरनाम etc एडिट भी कर सकते है. और यहाँ आप अपने फोल्लोवेर्स और फोल्लोविंग भी देख सकते है.

tap-on-plus-one-icon-and-uplaod-photo-video
  • + आइकॉन पर क्लिक करके आप अपनी फोटो एंड वीडियो उपलोड कर सकते है
  • और Search icon पर क्लिक करके आप अपने किसी को भी या अपने instagram friends को सर्च कर सकते है और उनको फॉलो कर सकते है

Instagram Account Kaise Banaye in Hindi ( FAQs )

इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है ?

यह इंस्टाग्राम का खाता होता है, जिसको बनाकर आप इसकी सर्विसेस का उपयोग कर सकते है।

फेसबुक से Instagram Account कैसे बनाते है ?

इसके लिए आपको इंस्टाग्राम एप्प में फेसबुक से लॉगिन करना होता है, और इसका फायदा यह होता है कि आपको आपकी जानकारी दुबारा नही भरना होता है बल्कि अपने फेसबुक खाते का नाम और प्रोफाइल फोटो आदि इंस्टाग्राम पर दिखने लगती है।

इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाये ?

इंस्टाग्राम पर यूज़र्स बिज़नेस और प्रोफेशनल अकाउंट भी बना सकते है, इसके लिए आप अपने पर्सनल अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में बदल सकते है जिसके बारे में मैंने पोस्ट की है जिसे इंस्टाग्राम केटेगरी से पढ़ सकते है

इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट कैसे बनाये ?

अपने अकाउंट की फोटोज, वीडियोस आदि की प्राइवेसी के लिए अपने अकाउंट को प्राइवेट बना सकते है इससे आपके फ़ोटो, वीडियो, स्टोरी आदि सिर्फ आपके Followers को दिखती है, अपने Instagram Account की Setting में जाकर Private Account वाले ऑप्शन को Enable कर सकते है।

Instagram पर पोस्ट कैसे करे ?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए होमपेज पर प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपने मोबाइल गैलरी से किसी भी Photo या Video को सिलेक्ट करके उसे अपने अकाउंट पर पोस्ट कर सकते है और उसमे Caption में Hashtag को भी ऐड कर सकते है।

निष्कर्ष –

Instagram Id कैसे बनाई जाती है इसके बारे में पता चल ही गया होगा और इसके लिए आपको डेस्कटॉप या कंपूटर का भी यूज़ नही करना होता है बल्कि अपने मोबाइल से ही instagram Account बना सकते है, और आज कल सभी लोगो के पास अपना मोबाइल होता है और बहुत से काम जो पहले कंप्यूटर के द्वारा कर सकते थे वो अभी मोबाइल के द्वारा भी कर सकते है जैसे फ़ोटो एडिटिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि, एंड्राइड मोबाइल के लिए लाखों की संख्या में अप्प्स उपलब्ध है और जायदातर अप्प्स ऐसी है

जो मोबाइल के लिए बहुत जरूरी होती है, जैसे अगर आप फ़ोटो एडिट करना चाहते है तो इसके लिए Picsart App उपलब्ध है, ऐसे ही हज़ारो की संख्या में सोशल मीडिया अप्प्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध है और instagram App सभी लोगो के मोबाइल में इनस्टॉल मिल जाता है जिसपर Account कर सकते है और फ्रेंड के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है और अपने फ्रेंड को वीडियो कॉल भी कर सकते है ऐसे कई सारे फीचर है जो कि इंस्टाग्राम अप्प में यूज़र्स को मिल जाते है।।

दोस्तों Instagram Account Kaise Banaye ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरुर करे और एससी और इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.

7 COMMENTS

  1. Sir, Aapne bahut achche se samjhaye uske liye thank you so much. Sir kya aap mujhe bata sakte hai ki insta. par link share kar sakte hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here