Permanently Instagram Account Delete कैसे करे ( Deactivate ID )

14
instagram account delete aur deactivate kaise kare

Instagram Account Delete in Hindi, इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करते है दोस्तों अगर आप भी इंस्टा यूजर है और अपने account को डिलीट करना चाहते है तो सही जगह है आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु. Instagram फोटो एंड वीडियो शेयरिंग की बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है.

इंस्टा यूजर की संख्या बढ़ती ही जा रही है और इसको बहुत से celebrity भी यूज़ करते है. आपके फोल्लोवेर्स बताते है की आप इंस्टाग्राम पर कितने पॉपुलर हो बहुत से लोग अपने followers नहीं बढ़ा पाते इस वजह से भी वो लोग अपना instagram Account Delete करना चाहते है, ये सिर्फ एक कारण है लेकिन इसी तरह और भी बहुत से रीज़न हो सकते है

जिस वजह से आप Instagram से अपने अकाउंट को हटाना चाहते है वैसे तो सभी लोगो को ये सोशल मीडिया अप्प अच्छा लगता है क्योंकि इसपर फ्रेंड बनाना बहुत आसान रहता है और कोई भी आसानी से इंस्टाग्राम पर किसी से भी दोस्ती कर सकता है क्योंकि इसमें आप अगर किसी को फ्रेंड बनाना चाहते है

तो उसको फॉलो कर सकते है और वो व्यक्ति जिसे आपने फॉलो किया वो भी आपको फॉलो कर लेता है यानि फॉलो बैक दे देता है तो आप और वो एक दूसरे के फ्रेंड बन जाते है और आपस में चैट भी कर सकते है और एक दूसरे को कॉल भी कर सकते है इंस्टाग्राम पर आपको बहुत से सेलिब्रिटी के अकाउंट भी मिल जाते है जिन्हें आप फॉलो कर सकते है

और उनके साथ में ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है वैसे तो हैशटैग वाला फीचर लगभग सभी सोशल मीडिया ऍप में मिलता है लेकिन सबसे जायदा लोग इंस्टाग्राम पर ही हैशटैग का इस्तेमाल करते है, अपने फोटो और वीडियो पर लाइक और कमेंट लेन का ये एक अच्छा तरीका है,

इसी तरह और भी बहुत से सारे फीचर है जो इंस्टाग्राम यूजर को मिलते है लेकिन अगर आप Instagram Account Delete करना चाहते है या कुछ डेज के लिए Instagram Account Delete और बंद करना चाहते है तो इसी के बारे में इस पोस्ट में बताने वाला हु

Instagram Account Delete Karne Ke Reason in Hindi

Contents

1.अगर आपको इंस्टाग्राम को यूज़ करना नहीं आता है और आपने इसपर अकाउंट बना लिया है लेकिन उसको मैनेज करने में प्रॉब्लम आ रही है.

2. अपने इस अकाउंट को डिलीट करके नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है

3. आपके लगातार पोस्ट करने पर भी फोल्लोवेर्स नहीं बढ़ रहे है

4. इसपर आपका किसी से झगड़ा हो गया है और कुछ समय के लिए आप अपने अकाउंट को बंद करना चाहते है

5..इंस्टाग्राम से जाएदा आपको फेसबुक या व्हाट्सएप्प यूज़ करना पसंद है.

6.अगर आपके एग्जाम है और आप इंस्टाग्राम को कुछ डेज के लिए यानि टेम्पररी डीएक्टिवेट करना चाहते है.

7. इसकी वजह से आप अपने दोस्तों समय नहीं दे पा रहे है

8. आप ज्यादातर समय काम से ज्यादा इंस्टाग्राम पर स्पेंड कर रहे है

9. इंस्टाग्राम पर कोई आपको बार बार मेसेज करके परेशान कर रहा है जिससे आप बात करना नहीं चाहते है,आपने उसे ब्लॉक कर दिया लेकिन वो फिर भी नए आई डी से मेसेज कर रहा है

10. आपने जिस नंबर या ईमेल से अकाउंट बनाया वो नंबर बंद हो गया है या ईमेल का पासवर्ड भूल गए है इसलिए अपने instagram Account Delete करना चाहते है

Instagram Account Delete Kaise Karte Hai ? Deactivate Instagram ID

फ्रेंड्स अब आप भी अगर अपनी instagram account Delete करना चाहते है तो आपके पास 2 ऑप्शन रहते है आओ या तो इसको Temporary deactivate कर सकते है इससे होगा ये कि आपकीआई डी कुछ डेज के लिए रिमूव हो जायेगी और जब तक आप उसमें लोगिन नहीं करते है तब तक activate नहीं हो होगी.

और दूसरा ऑप्शन रहता है परमानेंटली डिलीट का इसका इस्तेमाल करके आप हमेशा के लिए अपने instagram account delete कर सकते है

Instagram Account Deactivate / Disable –

अगर आप कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को नहीं चलाना चाहते है यानि आपके एग्जाम चल रहे है और अपने एग्जाम के समय अपने अकाउंट को यूज़ करना नहीं नहीं चाहते है वैसे तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगआउट कर सकते है

लेकिन अकाउंट से लॉगआउट करने के बाद भी बहुत से लोग आपको मैसेज कर सकते है इसलिए आप ये चाहते है की किसी को भी आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल न दिखे लेकिन आपका इंस्टाग्रम अकाउंट डिलीट भी न हो तो इसके लिए अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते है,

instagram account delete & deactivate करने से किसी को भी आपकी प्रोफाइल नहीं दिखेगी और कोई भी आपको मैसेज नहीं भेज पाएगी और न ही उसे आपके द्वारा किये गए पोस्ट्स फोटो वीडियो आदि दिखेगे मतलब की एक तरह से आपका Instagram Account Delete ही हो जायेगा जब तक कि आप अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं करेंगे

लेकिन यहाँ पर एक बात ध्यान देने वाली है वो ये की Instagram Account Delete & Deactivate करने से लोगो को आपका अकाउंट नहीं दीखता है लेकिन वो डिलीट नहीं होता है बल्कि हाइड हो जाता है मतलब की लोगों को नहीं दिखता है, लेकिन आपका अकाउंट डिलीट नहीं होता है और जब आप अपने अकाउंट में दुबारा से लॉगइन करते है तो वो Reactivate यानि की UnHide हो जाता है

Permanently Instagram Account Delete –

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करना चाहते है यानि आप चाहते है की आपका खाता पूरी तरह से इंस्टाग्राम से डिलीट हो जाये तो उसे परमानेंटली डिलीट कर सकते है इससे आपका अकाउंट इंस्टाग्रम से हमेशा के लिए रिमूव हो जाता है मतलब की वो हाईड नहीं होता है बल्कि डिलीट ही हो जाता है इस तरीके से अपने अकाउंट को रिमूव करने से बाद उसे फिरसे रिकवर नहीं किया जा सकता है

Permanently Instagram Account Delete करने से आपने इंस्टाग्राम पर जो भी फोटो या वीडियो और जितनी भी पोस्ट की है वो सभी डिलीट हो जाएगी और आपके फोल्लोवेर्स भी रिमूव हो जायेगा और आपका अकाउंट का सारा डाटा रिमूव हो जायेगा बहुत से लोग जो इंस्टाग्राम अकाउंट को नहीं चलाना चाहते है और चाहते है की उनका अकाउंट हमेशा के लिए इससे हट जाये ये तरीका उन्ही लोगो के लिए है इससे आप अपने खाते को हमेशा के लिए बंद कर सकते है

Instagram Account Deactivate / Disable Kaise Kare ?

अब आप अगर अपनी instagram id को कुछ डेज के लिए यानि 4 से 5 days या week के लिए डिलीट करना चाहते है और उतने बाद वो रिकवर हो जाये तो इस्सके लिए आप उसे temporary deactivate कर सकते है इससे आपका permanently instagram account delete नहीं होगा और उसे आप recover कर पाएंगे. Instagram ID Deactivate करने के किये निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे.

enable-desktop-site-view

अगर आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प है तो उस्समे आपको अकाउंट delete & Deactivate करने का कोई ऑप्शन नहीं दिखेगा इस्सलिये आपको कंप्यूटर से instagram साइट पर जाकर अपनी ID में लॉगइन करना है अगर आपके पास PC नहीं है तो तो आप अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र को ओपन करे और वह 3 डॉट पर क्लिक करे और फिर यहाँ आपको कुछ आप्शन दिखेंगे उनमेसे डेस्कटॉप साइट के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करदे.

  • अब आपको इंस्टाग्राम की साइट पर जाना है जिसस्पर डायरेक्ट जाने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे.
tap-on-log-in
  • अब आपके मोबाइल में instagram की डेस्कटॉप साइट ओपन होगी यहाँ पर आपको लोग इन वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे.
enter-your-insta-email-phone-number-password-and-tap-login
  • अपने जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसका फ़ोन नंबर या ईमेल और पासवर्ड एंटर करके उस एकाउंट में लॉगइन करे
tap-on-profile-icon-and-edit-profile
  • अब यहाँ आपको सबसे लास्ट में प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे और फिर edit profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे.
tap-on-temporarily-disable-your-instagram-account
  • अब यहाँ आप अपनी प्रोफाइल में पहुँच जाएगे यहाँ आपको सबसे लास्ट में जाना है फिर यहाँ Temporarily disable my account wala option दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
temporarily-disable-your-instagram-account
  • अब आपको यहाँ पर बताया जायेगा कि अगर आप अपना instagram Account temporarily disable करते है तो वो हिडन हो जायेगा मतलब वो किसी को नहीं दिखेगा और जब आप अपनी instagram id में लॉगइन करेंगे तो वो reactivate हो जायेगा,
  • और अपने अकाउंट को 1 वीक यानि 7 दिन में ओनली 1 बार disable कर सकते है, अपनी instagram id को disable करने के लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन की फॉलो करे.
choose-insta-account-deactivate-reason-enter-yout-instagram-password-and-tap-temporarily-disable-your-account

1. Why are you disable your account में आपको रीज़न सेलेक्ट करना है की आप Instagram Account Delete क्यों करना चाहते है यहाँ पर आपको बहुत से रीज़न दिखेंगे जिन्हें आप सेलेक्ट पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है. यहाँ पर मैंने trouble getting started reason सेलेक्ट किया है इसी तरह आप भी just for a break या create a second account इनमेसे कोई भी रीज़न सेलेक्ट कर सकते है.

2. अब यहाँ To continue, please re-entry your password ऑप्शन दिखेगा यहाँ पर आपको अपने instagarm account का पासवर्ड डालना है.

3.अब instagram account delete reason सेलेक्ट करने के बाद और पासवर्ड एंटर करने के बाद Temporarily Disable Account बटन पर क्लिक करदे.

4. अब आप जैसे ही इस बटन पर क्लिक करेंगे यह आपसे एक बार और पूछा जायेगा की आप अपने instagram Account को disable करने के बारे में सोच रहे है yes पर क्लिक करदे.

अभी फ्रेंड्स आपका Instagram Account Delete & Deactivate हो चूका है अब आप इसमे लोगिन न करे नहीं तो ये Reactivate हो जायेगा.

Instagram ID Reactivate / Open Kaise Kare ?

ये सवाल बहुत से लोगो के मन में आता है जब वो अपने Instagram Account Delete & disable कर देते है तो इसके लिए जाएदा कुछ नहीं करना होगा और न ही आपको फिरसे नयी इंस्टाग्रम आई डी बनानी होगी, अपनी instagram id को reactivate करने के लिए आपको सिर्फ अपने Account में लॉगइन करना है फिर वो Automatically Reactivate होकर ओपन हो जायेगा.

Instagram Account Band Kaise Kare ? Permanently Delete Instagram ID

अगर आप Permanently instagram Account Delete यानि हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है लेकिन अगर आपने एक बार अपने Instagram ID को Permanently Delete कर दिया तो उसे बाद में रिकवर नहीं कर पाएंगे

और वो हमेशा की लिए डिलीट हो जायेगा.और आपने अकाउंट पर जितनी भी पोस्ट की है और जितने भी लोगो ने आपको फॉलो किया है या आपने जितने भी लोगो को फॉलो किया है आदि आपके अकाउंट का सारा डाटा रिमूव हो जायेगा

  • आपको permanently Instagram Account Delete वाले पेज पर जाना है जिस पर डायरेक्ट जाने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे.
instagram-account-permanently-delete

1.अब यहाँ आपको why are you deleting your account में अपनी Instagarm id को आप क्यों डिलीट करना चाहते है इस्सके रीज़न सेलेक्ट करना है यहाँ पर मैंने created a second account रीज़न सेलेक्ट किया है आप भी यही सेलेक्ट कर सकते है या अपनी पसंद का कोई भी रीज़न सेलेक्ट कर सकते है.

2.अब यहाँ आपको प्लीज रे-एंटर-योर पासवर्ड में अपनी instagram Account का पासवर्ड एंटर करना है.

3.अब अपनी Instagram id को delete करने का valid reason सेलेक्ट करने के बाद और पासवर्ड एंटर करने के बाद Permanently Delete My Account पर क्लिक करदे अब आपसे अगर दुबारा कन्फर्म करने के लिए पूछा जाता है कि आप सच में अपनी आई डी रिमूव करना चाहते है तो yes या ok पर क्लिक करके कन्फर्म करदे.

इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से अपना Instagram Account Delete & Deactivate कर सकते है.

Conclusion –

Instagram Account Delete & Deactivate Karne Ka Tarika आपको पता चल ही गया होगा अभी आप अगर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए उसे नहीं करना चाहते है तो उसे डीएक्टिवेट कर सकते है और अगर आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करना चहते है तो उसे परमानेंटली डिलीट कर सकते है

दोनों ही तरीकों से अकाउंट डिलीट ही होगा लेकिन एक तरीके से आप अपनी आई डी को डिलीट करने के बाद उसे बाद में रिकवर कर सकते है जबकि दूसरे तरीके से वो आई डी परमानेंटली डिलीट हो जाएगी और बाद में रिकवर नहीं होगी

दोस्तों Permanently Instagram Account Delete Kaise Kare in Hindi, How To Deactivate Instagram Account Permanently In Hindi, ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे और इस आर्टिकल में आपको कुछ समझ न आया तो कमेंट करके जरुर बताये. और ऐसी और भी इंटरनेट से सम्बंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

14 COMMENTS

    • thanks instagram account ko kaise delete ya deactivate karte hai ye post aapke liye helpful rahi bhut acchi baat hai isse apne friends ke sath share jarur kare.

  1. Me apni instagram account ko permanent option se delet kr deta hu……
    Or meri id delet ho bhi jati he …
    To kya koi bhi company ya koi bhi jo mene massege kiye h or unsend bhi kr diye he na bhi kiya h to kya ……
    Bo sb massege bapis aa shkte he…Plz tell me I am confused……Help me….. …

  2. Mujhe Instagram account ko delete Krna h
    Lakin main Instagram ka password bhul gya hoon
    And nhi meri Instagram id fb se link h
    Aur nhi mobile no. se connect h
    Plzzzz bhaiya ji koi suggestion de….

  3. Hello sir
    Aap k trick ache h islie aapse puchna h ki ..
    Meri insta fb se chlti h or ek I’d pr ab 2 insta bn gye h toh purane vali insta nhi chl rhi ab kya kre ki phle vali insta Chal jae or mere pass uska password nd vo no. B nhi h

    • agar aapka instagram account facebook se connected hai to instaagram me login in facebook wale option par click kare aur apne old instagram account ka username enter karke login karne ka try kare.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here