Instagram Camera से Photo कैसे खींचे ( पिक्चर में इफेक्ट्स जोड़े )

0
instagram camera se photo capture kaise kare

इंस्टाग्राम मैसेंजर में कैमरा भी मिलता है, जिससे कि अपनी फोटो को कैप्चर कर सकते है, और उसे स्टोरी में भी लगा सकते है, अधिकतर लोग फोन कैमरा और स्नैपचैट से पिक्चर क्लिक करते है, इस आर्टिकल में आपको Instagram Camera से Photo कैसे खींचे इसकी जानकारी बताऊंगा।

Instagram Camera में अलग अलग इफ़ेक्ट रहते है जिनसे की आप बहुत ही अच्छी Photo खींच सकते है, इसमे कैमरा फिल्टर्स को सर्च भी कर सकते है, बहुत से लोग अपनी रील्स बनाने के लिए ट्रेंडिंग फ़िल्टर और इफ़ेक्ट का यूज़ ही करते है, जिससे कि उनकी रील्स पर अधिक व्यूज आते है, इस तरह अगर Instagram App का यूज़ करते है तो आपको अच्छी पिक्चर को कैप्चर करने के लिए दूसरे कैमरा ऐप्प का भी यूज़ नही करना होता है, इसमे ब्यूटी इफ़ेक्ट भी मिलते है जिनका उपयोग करके सुंदर फोटो कैप्चर कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Instagram Camera से Photo कैसे खींचे ( पिक्चर में इफेक्ट्स जोड़े )

Contents

इंस्टाग्राम में अपनी स्टोरी पर क्लिक करने पर कैमरा दिखने लगता है और रील्स में भी कैमरा दिखता है जिससे कि वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है, यहाँ पर आपको स्टोरी में मिलने वाले ऑप्शन के बारे जानेंगे, क्योकि अधिकतर यूजर इसी Instagram Camera से Photo खींचते है।

इंस्टाग्राम पर अगर आपको स्टोरीज अपलोड करना पसंद है और हर दिन अपनी कोई न कोई पिक्चर क्लिक करके स्टोरीज में शेयर रहते है तो आप Phone Camera की जगह पर Instagram Camera उपयोग कर सकते है, इससे कई फायदे होते है, आपको पिक्चर को गैलरी से सेलेक्ट नही करना होता है और न ही अपनी पिक्चर को किसी भी ऐप्प में एडिट करना होता है, क्योकि फ़िल्टर और इफ़ेक्ट से फोटो बहुत ही जाएदा अच्छी दिखने लगती है, और उसे डायरेक्टली अपनी स्टोरी में लगा सकते है,

जिस तरह से Snapchat Camera में Lens को सेलेक्ट करते है उसी तरह ही इंस्टाग्राम कैमरा में भी फ़िल्टर सेलेक्ट किया जा सकता है, इसके Trending Effects में Ultralight, iPhone Filter, Color Shift, 4K Quality, Low Lights आदि बहुत सारे इफेक्ट्स मिलते है और इसमे फ्रंट और बैक किसी भी कैमेरा से फ़ोटो क्लिक की जा सकती है।

Instagram Camera से Photo कैसे खींचे

tap on camera option in instagram
  • इंस्टाग्राम ऐप्प में होम पर Your Story में अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है, इसके बाद फोन के सारे फोटोज दिखेगें जिनमेसे Camera पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Instagram Camera ओपन हो जाएगा, और इसमे इफेक्ट्स दिखेगे, इन इफ़ेक्ट को आप लेफ्ट या राइट करके Center में करना होगा, जब आप किसी इफेक्ट्स को सेंटर में करेंगे तो वो इफ़ेक्ट सेलेक्ट हो जाएगा और फिर आप जो भी पिक्चर कैप्चर करेंगे वो सारी फोटोग्राफ इसी इफ़ेक्ट में क्लिक करेंगे,
  • यहाँ पर आप किसी नए Trending Instagram Effect को फाइंड करना चाहते है तो आपको आगे की तरफ स्क्रॉल करना होगा, और Search icon पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद बहुत सारे Effect अलग अलग कैटेगरी में दिखने लगेंगे, और यहाँ पर सर्च ऑप्शन भी दिखेगा, जिसपर क्लिक करके आप किसी भी Snapchat Effect को सर्च भी कर सकते है, जैसे कि अगर आप कोई Beauty Effect को सर्च करना चाहते है तो सिर्फ आपको Search में Beauty लिखना होगा, इसके बाद आपको Beauty से रिलेटेड सारे इफ़ेक्ट दिख जाएंगे, और जो भी ब्यूटी इफ़ेक्ट अच्छा लगे उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।
instagram camera se photo kaise lete hai
  • जब आप अपनी पसंद का कोई भी फ़िल्टर सेलेक्ट करले, उसके बाद Instagram Camera से पिक्चर क्लिक करने के लिए इसी Center में दिखने वाले Effect / Filter पर क्लिक कर देना है।
save photo in instagram
  • अभी आपका फ़ोटो कैप्चर हो जाएगा, इसे अपनी मोबाइल की गैलरी में सेव करने के लिए राइड साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करके Save पर क्लिक करदे।

Instagram Camera से Video Record कैसे करे

इंस्टाग्राम कैमरा से आप वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते है, यानि कि अगर आप रील्स वीडियो बनाना चाहते है तो उनको भी ट्रेंडिंग इफ़ेक्ट के साथ बना सकते है, इंस्टाग्राम में आपको रील्स वाला सेक्शन मिल जाता है और इस रील्स वाले ऑप्शन में कैमरा पर क्लिक करके आप अपना वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

  • Instagram में Reels Icon पर क्लिक करने पर Camera पर क्लिक करे।
  • इसके बाद जिस भी Effect में वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है, उस इफ़ेक्ट को सेलेक्ट कर सकते है अगर आप Funny कैटेगरी से रिलेटेड कोई भी वीडियो क्रिएट कर रहे है तो आपको उसी के हिसाब से इफ़ेक्ट का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Center Icon पर क्लिक कर देना है फिर आपका वीडियो रिकॉर्ड होना स्टार्ट हो जाएगा, यहाँ पर Audio, Effect आदि ऑप्शन का यूज़ करके भी अपने वीडियो को अच्छा बना सकते है, जब आप Instagram Camera से Video Record करले इसके बाद Post पर क्लिक करके इसे साझा कर सकते है या Draft वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो को ड्राफ्ट में सेव कर सकते है।

FAQs –

1. Instagram Camera की Photo को Gallery में कैसे लाये

इसके लिए इंस्टाग्राम कैमरा से Photo को Capture करने के बाद Save वाले ऑप्शन को चुन सकते है, अधिकतर यूजर अपनी फोटो क्लिक करने के बाद स्टोरी में शेयर कर देते है जिससे कि वो गैलरी में नही दिखती है, पिक्चर को सेव करने के लिए उसका स्क्रीनशॉट भी लिया जा सकता है।

2. क्या Instagram में Photo Edit कर सकते है ?

हां, जब आप Instagram Camera से फ़ोटो खींचते है तो उसके साथ ही आपको Text, Sticker, Filter लगाने वाले ऑप्शन भी दिखते है, यानि कि आप अपनी पिक्चर पर किसी भी प्रकार का कोई भी टेक्स्ट लिख सकते है, और Text को अलग अलग फॉन्ट में लिखा जा सकता है, और कलर विकल्प भी दिख जाता है, टेक्स्ट की साइज को भी कम और जाएदा कर सकते है, और इमोजी को ऐड किया जा सकता है, यानि कि कुछ ही सेकंड में अपनी पिक्चर को एडिट करके स्टोरी में पोस्ट कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Instagram Camera से Photo Capture कैसे करे इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गयी है, इस तरीके से बिना किसी कैमरा ऐप्प के इस मैसेंजर से बहुत ही बहतरीन फोटो को क्लिक कर सकते है, और इस नयी जानकारी को सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here