Instagram Page कैसे बनाये ( Create Instagram Business Page )

0
instagram page kaise banaye

Instagram एक सोशल मीडिया अप्प है और कई सारे लोग अपने Business को Promote करने के लिए भी Instagram का यूज़ करते है, क्योकि सोशल मीडिया का यूज़ करके आप बिज़नेस को ऑनलाइन ला सकते है, इससे आपका बिज़नेस सिर्फ एक ही जगह तक सीमित नही रह जाता है, Instagram Page कैसे बनाये, इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

इंस्टाग्राम पर यूज़र्स को Instant Chat, Video Call, Reels आदि फीचर तो मिलते है इसी के साथ मे Business Profile Create करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसका यूज़ करके अपना Instagram Business Account बना सकते है, इसमें आपको Contact, Business आदि के लिए कई ऑप्शन मिल जाते है।

Instagram पर Page कैसे बनाये ?

Contents

Facebook की तरह Instagram Page बनाने के लिए ऑप्शन प्रदान करता है, लेकिन यह ऑप्शन यूज़र्स को Professional account नाम से मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Instagram Account को पेज में Convert कर सकते है,

वैसे तो Facebook Profile को भी Page में कन्वर्ट कर सकते है जिससे कि आपके Followers को Facebook Page like में Convert कर सकते है, लेकिन Instagram पर जब आप अपना पेज बनाते है तो इससे आपके Followers पर कोई भी फर्क नही पड़ता है,

Instagram page से आप अपने बिज़नेस को ग्रो करने के साथ ही अपने फेमस होने या फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है, क्योकि जब आप इंस्टाग्राम को बिज़नेस पेज में बदल देते है , तो इसमे Contact, Analytics आदि कई सारे ऑप्शन जुड़ जाते है जिनका उपयोग करके आप अपने अकाउंट के Followers को बढ़ा सकते है।

Instagram Page कैसे बनाये ? ( Create Instagram Business Page )

Instagram पर Artist, Musician /Band, Community, Digital Creator, Education, Editor आदि किसी भी कैटेगिरी का पेज बना सकते है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल लुक देना चाहते है, यानि कि प्रोफाइल में और भी ऑप्शन को जोड़ना चाहते है, तो Instagram Page बनाकर ऐसा कर सकते है,
ऑनलाइन बिज़नेस की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और बहुत से लोगो को Online Shopping करना अच्छा लगता है, इसलिए आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए उसे ऑनलाइन कर सकते है, इसके लिए Instagram Social Media का यूज़ कर सकते है,

जैसा कि आप जानते होंगे कि Instagram पर यूज़र्स की संख्या लाखो में है, इसलिए Instagram Page बनाकर अपना Business Grow कर सकते है, और अगर आप Video Creator, Musician, Singer, Actor आदि है तो Instagram page बनाकर अपने Account के Followers को बढ़ा सकते है,

Instagram पर Business औए Creator यह 2 तरीके के page को बनाया जा सकता है, Business वाला पेज Retailers, Local Businesses, brand, Organization आदि के लिए अच्छा है, Creator वाला पेज Artist, Influencer आदि के लिए अच्छा है, इसके द्वारा आप अपने अकाउंट को ब्रांड बना सकते है और इससे आपकी प्रोफाइल भी दुसरो से अलग दिखने लगती है।

instagram page kaise banate hai tarika

Instagram Page कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करे, इसके बाद अपनी Profile icon पर क्लिक करे,
  • इसके बाद आपकी प्रोफाइल दिखने लगेगा, यहां पर आपको अपने Posts, Followers और Following आदि दिखेंगे, आपको 3 लाइन ( Menu ) वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Settings वाले ऑप्शन को चुने, और इसके बाद Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर Account Status, Language, Close Friend, Captions आदि ऑप्शन दिखेगे, और Switch To Professional Account नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको What Best Describes You वाला ऑप्शन दिखेगा, जिंसमे अपजो अपने बारे में बताना होगा, यहां पर Artist, Musician, Blogger, Digital Creator, Education आदि कैटेगरी दिखेगी, जिनमेसे आप अपनी पसंद की कैटेगरी को चुन सकते है।
  • इसके बाद आपको page Category को सेलेक्ट करना होगा, यहां पर Creator और Business वाले 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आप कोई बिज़नेस करते है यानी कि Retailers, local Business आदि तो Business वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, और अगर आप Short Video बनाते है, या Singer, Actor आदि है तो Creator वाले ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद आपका Instagram Page सफलतापूर्वक बन जाएगा, और आपकी प्रोफाइल में Contact, Insights आदि ऑप्शन जुड़ जायेगे,

निष्कर्ष –

Instagram page कैसे बनाये, इंस्टाग्राम पर पेज बनाने के लिए अलग से ऑप्शन प्रदान नही करता है, जैसा कि फेसबुक पर मिलता है, इसलिए आप अपने अकाउंट को ही पेज में कन्वर्ट कर सकते है, इससे आपकी प्रोफाइल में Contact के और भी ऑप्शन जुड़ जाते है, और Insights वाला ऑप्शन जुड़ जाता है जिससे कि आप अपने अकाउंट की Insights को देख सकते है कि कौन कौन आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है और कितने लोगों ने आपको फॉलो किया है, इस फीचर का यूज़ करके फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है, जब आप अपने Instagram Account को Page में Convert करते है तो इससे आपके अकाउंट में कोई भी बदलाव नही होता है,

यानी कि आपकी Posts, Reels, Followers और Following पहले जैसे ही रहते है सिर्फ आपकी प्रोफाइल में कुछ विकल्प जुड़ जाते है, कई सारे लोग जो अपने अकाउंट को ब्रांड बनाना चाहते है और अपनी प्रोफाइल को दूसरों से अलग दिखाना चाहते है तो Business Account के द्वारा कर सकते है, आप कोई भी बिज़नेस करते है और उसको प्रमोट करना चाहते है तो Instagram page एक बहेतरीन तरीका है, क्योकि सोशल मीडिया का उपयोग लाखो लोग करते है, Instagram के बिज़नेस अकाउंट में यूज़र्स को Page Category, Contact Option, Profile Display आदि विकल्प भी मिल जाते है, जिनका यूज़ करके अपनी प्रोफाइल में बदलाव कर सकते है, और दूसरों से अलग दिखा सकते है, इससे आपकी प्रोफाइल प्रोफेशनल दिखती है।

दोस्तो Instagram Page कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here