Instagram Post में Message Button कैसे लगाए (पोस्ट में मैसेज बटन जोड़े)

0
instagram post me message button kaise lagaye in hindi

इंस्टाग्राम की पोस्ट में यूज़र्स को लाइक और कमेंट करने के लिए ही ऑप्शन मिलते थे, लेकिन अभी लाइक और कमेंट के साथ ही मैसेज वाला विकल्प भी ऐड कर सकते है, Instagram Post में Message Button कैसे लगाए इसका तरीका सीखेंगे, इंस्टाग्राम अपने यूज़र्स के लिए ऐप्प में नए फीचर्स को ऐड कर रहा है, रील्स वाला ऑप्शन आने के बाद इंस्टाग्राम यूज़र्स की संख्या बढ़ गयी है, और हर कोई अपनी रील्स बनाता है,

Instagram Post में भी यूज़र्स Alt Text जोड़ने के लिए ऑप्शन मिलता है, जिससे कि अपनी पोस्ट को सर्च में दिखा सकते है, यहाँ पर आपको Add Message Button के बारे में बताने वाला हु, जब भी Instagram पर कोई नया पोस्ट करते है तो Tag people के नीचे यह मैसेज बटन वाला फीचर दिखता है।

इन्हे भी पढ़े

Instagram Post में Message Button कैसे लगाए ( पोस्ट में मैसेज बटन जोड़े )

Contents

इंस्टाग्राम पोस्ट में मैसेज बटन को लगाने के लिए नए पोस्ट में अपनी फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करने के बाद मैसेज बटन जोड़े वाले विकल्प को चुनना है, इसके बाद आपकी पोस्ट में नीचे की तरफ यह Send Message button दिखने लगेगा।

Instagram में जब अपने बिज़नेस से संबंधित पेज बनाते है, तो उसपर आपको Contact वाला विकल्प भी देना होता है, वैसे तो बहुत से लोग अपनी प्रोफाइल में कांटेक्ट ऑप्शन देते है, लेकिन अभी आप अपनी सभी Instagram Post में Message Button को ऐड कर सकते है, इससे कोई भी आपकी पोस्ट को देखकर डायरेक्ट आपको मैसेज भेज सकता है, यह फीचर सभी यूज़र्स को मिल जाता है, और इसके बहुत सारे फायदे है, यह सिर्फ कांटेक्ट ऑप्शन ही नही है बल्कि इससे फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है, अगर आप कोई सवाल पूछते है, या कोई आपको कोई सुझाव देना चाहता है तो इस फीचर का उपयोग कर सकता है,

जब कोई इस फीचर का उपयोग करके आपकी Post पर मैसेज भेजता है तो आपको उस मैसेज के साथ मे पोस्ट भी दिखती है, इससे आप आसानी से समझ सकते है की किस यूजर ने आपकी कौनसी फ़ोटो या वीडियो पर मैसेज भेजा है, इससे आप उस यूजर का जल्दी से रिप्लाई कर सकते है।

Instagram Post में Message Button कैसे लगाए

  • इंस्टाग्राम पोस्ट में Add Message Button फीचर नए अपडेट में मिलता है, इसलिए इस फीचर के लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram App को अपडेट करना होगा, इसके लिये प्ले स्टोर में जाने के बाद Instagram लिखकर सर्च करे, और फिर इसके आगे Update पर क्लिक करके इस मैसेंजर को अपडेट करले।
  • फिर Instagram App को ओपन करे, यहाँ पर राइट साइड में + Icon पर क्लिक करे, फिर यहाँ पर आपको New Post करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, और आपको अपने फोन गैलरी के सारे Photos और वीडियो दिखने लगेंगे, जिस भी पिक्चर के साथ मे मैसेज बटन को ऐड करना चाहते है, उस Photo पर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
instagram post me message button kaise lagaye
  • इसके बाद Right Arrow पर क्लिक करे, और Filter और Edit पर क्लिक करने के बाद पिक्चर में बहुत से बदलाव कर सकते है, Brightness, Contrast, Structure से फोटो को अच्छा बना सकते है, और फिर दुबारा राइट एरो पर क्लिक करे।
tap on add message button option
  • यहाँ पर Tag People, Location, Reminder, Music आदि मेसे आपको Add Message Button पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको बताया जाएगा कि यह मैसेज बटन आपकी पोस्ट में दिखेगा, आपको Right mark पर क्लिक कर दे।
new post
  • फिर आपकी पोस्ट में मैसेज बटन ऐड हो जाएगा, अगर आपको Caption लिखना है, या Music को ऐड करना चाहते है तो यह सारे Changes कर सकते है और इसके बाद Done Icon पर क्लिक करे।
  • अभी आपकी Instagram Post सफलतापूर्वक पब्लिश हो जाएगी, और Send Message वाला बटन भी दिखने लगेगा

Instagram Message Button जोड़ने के फायदे –

  1. इस फीचर का उपयोग करने से आपकी Post Professional दिखती है, और उसपर व्यूज भी अच्छे आते है।
  2. जब भी कोई यूजर इस Send Message Button पर क्लिक करता है, तो उसे मैसेज टाइप करने के लिए ऑप्शन दिख जाता है, और फिर यूजर कुछ भी मैसेज लिखकर Send पर क्लिक कर सकता है, इस तरह किसी भी यूजर को बार बार आपके इनबॉक्स में नही जाना होता है।
  3. अपनी फोटो वाली पोस्ट पर नही बल्कि वीडियो में भी इस फीचर का यूज़ कर सकते है, जायदातर यूजर अपने Instagram Account पर वीडियो अपलोड करते रहते है, इसलिए अपने किसी भी वीडियो को Post करते समय भी मैसेज बटन को ऐड कर सकते है।
  4. इस फीचर से आपकी पोस्ट पर जाएदा से जाएदा लोग लाइक और कमेंट करते है।

FAQs –

1. Instagram Post को सुंदर कैसे बनाये ?

इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्टर्स को जोड़कर, ब्राइटनेस को सही करके, Color को Adjust करके, Saturation को सिलेक्ट कर सकते है और मैसेज बटन को ऐड करके अपनी Post को सुंदर बना सकते है, इससे उसपर लाइक और कमेंट भी अधिक आते है और जाएदा से जाएदा लोग पोस्ट को पसंद करते है।

2. Instagram Post से Message Button कैसे हटाये ?

Instagram पर Post करते समय ही मैसेज बटन को ऐड और रिमूव कर सकते है, अगर आपने पोस्ट कर दिया है, तो उसे एडिट करने पर Caption, Tag, Alt Text को ही एडिट करने के लिए ऑप्शन दिखेगा।

3. इंस्टाग्राम पोस्ट में म्यूजिक कैसे जोड़े ?

इंस्टाग्राम पोस्ट में गाना भी लगा सकते है, पहले सिर्फ यूजर अपनी Instagram Story में ही फोटो के साथ मे गाना लगा सकते थे, लेकिन अभी आप पोस्ट में भी फोटो के साथ मे म्यूजिक को ऐड कर सकते है, जब आप कोई नया Post करते है तो वहां पर आपको म्यूजिक जोड़े वाला विकल्प दिखता है, इस विकल्प पर क्लिक आप अपनी पसंद का कोई भी गाना जोड़ सकते है।

4. क्या इंस्टाग्राम से पोस्ट हटा सकते है ?

अगर आपने इंस्टाग्राम पर कोई भी Photo या Video में Post कर दिया है और उसको हटाना चाहते है तो इसमे Post Delete भी कर सकते है, और आर्काइव भी कर सकते है, Archive करने पर आपकी स्टोरी आर्काइव में सेव रहती है जिसे आप बाद में Restore भी कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Instagram Post में Message Button कैसे जोड़े इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है अगर यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here