Instagram Profile Link कैसे Copy करे ? अपनी इंस्टाग्राम आईडी का लिंक पता करे

0
instagram profile link kaise copy kare

Instagram एक ऐसा social media platform है जिसमे यूज़र्स फ़ोटो और वीडियो तो साझा कर ही सकते है, इनके अलावा अपने दोस्तों के साथ Instant Chat और Video Call भी कर सकते है, इसमे अभी Reels वाला फीचर भी मिल जाता है जिसमे आप अपना Short Video बनाकर अपलोड कर सकते है और अपने फ़ॉलोवेर्स बड़ा सकते है, इस आर्टिकल में आपको Instagram Profile Link Copy कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु,

इंस्टाग्राम में यूज़र्स Photo और Video साझा कर सकते है और उसमे Hashtag का उपयोग कर सकते है और अपने followers बढ़ा सकते है, जब आप instagram post में Hashtag का उपयोग करते है तो आपके पोस्ट पर लाइक और कमेंट आने के अवसर बढ़ जाते है, क्योकि जब आप Hashtag का यूज़ करते है तो उस हैशटैग को फॉलो करने वाले लोगो को भी आपका पोस्ट दिखता है यह एक अच्छा तरीका है जिससे की फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है।

Instagram Profile Link क्या होता है ? और कैसे पता करे

Contents

जैसा कि आप जानते होंगे कि एक ही नाम के बहुत सारे लोग होते है, इसलिए अगर आप अपने दोस्त को इंस्टाग्राम पर खोजते है तो उसी नाम के कई सारे लोगो के अकाउंट दिखते है इसलिए इंस्टाग्राम में यूजरनाम मिलता है, सभी लोगो के यूजरनाम अलग अलग होते है और Instagram username के द्वारा आप अपने दोस्तो को आसानी से खोज सकते है।

लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कि आपका दोस्त सीधे आपकी प्रोफाइल को व्यू कर सके तो Instagram Profile Link के द्वारा ऐसा किया जा सकता है, अगर आप अपने दोस्त को अपना Instagram Link देते है तो वो सीधे आपकी प्रोफाइल पर पहुँच जाता है, यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे कि आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म और शार्ट वीडियो प्लेटफार्म से अपने इंस्टाग्राम के followers को बढ़ा सकते है।

instagram Profile Link कैसे Copy करे 2 Methods

इंस्टाग्राम की प्रोफाइल लिंक में आपका Username ही रहता है, इसलिए कोई भी यूजर जब उस लिंक पर क्लिक करता है तो वह आपके प्रोफाइल में पहुँच जाता है, और कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको Instagram Profile link जोड़ने के लिए कहा जाता है तो यहां पर में आपको जिस तरीके के बारे में बताने वाला हु उससे आप अपना प्रोफाइल लिंक तो पता कर ही सकते है इसी के साथ मे अपने instagram post का लिंक भी कॉपी कर सकते है और इसके लिये आपको किसी भी दूसरी अप्प को अपने मोबाइल में नही इनस्टॉल करना होगा,

और अपने मोबाइल से ही अपना Instagram Profile Link पता कर सकते है, इससे आप अपने फ़ॉलोवेर्स को भी बढा सकते है क्योकि जब आप अपना Profile link दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook, Twitter आदि पर शेयर करते है तो कई सारे लोग आपकी प्रोफाइल को विजिट करते है और उनमेसे कुछ लोग आपको फॉलो भी कर सकते है। यहां पर में आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक कॉपी करने के 2 तरीके बताने वाला हु इनमेसे किसी भी तरिके का यूज़ करके अपनी प्रोफाइल लिंक को कॉपी कर सकते है

Instagram Profile Link को कॉपी कैसे करे ?

tap on profile icon
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इस्टाग्राम अप्प को ओपन करना है और इसके बाद अपनी Photo Icon पर क्लिक करे,
tap on edit profile option
  • उसके बाद अपनी instagram Profile Link Copy करने के लिए यहां पर आपको Edit Profile पर क्लिक करना है।
tap on username
  • अभी यहां पर आपको कही सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे username वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना Username पर Long Press करके उसे कॉपी करले।
  • इसके बाद अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे, और यहा पर Instagram.com के साथ मे अपना यूजरनाम डाले, फिर प्रोफाइल लिंक

Instagram.com/allhindihelp इस तरह दिखेगा, और फिर आप अपनी प्रोफाइल लिंक को कॉपी कर सकते है और कही पर भी साझा कर सकते है।

instagram Id का लिंक कैसे पता करे ?

  • अपने मोबाइल ब्राउज़र में instagram की साइट पर जाए और अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
instagram profile link kaise copy kare
  • इसके बाद अपनी Profile icon पर क्लिक करदे
copy instagram profile link
  • अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद यहाँ पर आपको ब्राउज़र में Url पर क्लिक कर देना है, ये आपकी Profile का URL है जिसे कॉपी वाले आइकॉन पर क्लिक करके कॉपी कर सकते हों।

अभी आप अपने इस Instagram Profile Link को दूसरे Social Media Platform या कहीं पर भी साझा कर सकते है।

Instagram Post Link कैसे कॉपी करें ?

इंस्टाग्राम पोस्ट का लिंक कॉपी करना बहुत बहुत सरल होता है,इसमें आप जो Photo, Video पोस्ट करते हों उन्हें ही आपके अकाउंट की पोस्ट कहा जाता है क्योंकि इसपर आप सिर्फ अपने Photo, Video ही साझा सकते है।

  • अपने मोबाइल में अप्प को ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल में जाए, यहाँ पर आपको अपनी सभी पोस्ट दिखेगी, जिस भी पोस्ट की लिंक को कॉपी करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • उसके बाद फ़ोटो या पोस्ट के राइट साइड में 3 डॉट दिखेगे, इनपर क्लिक करे, और फिर कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Copy Link वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

किसी दूसरे का Instagram Profile Link कैसे कॉपी करें

  • अपने फ्रेंड का प्रोफाइल लिंक कॉपी करना चाहते है तो इसके लिए Instagram App को ओपन करे और अपने फ्रेंड की प्रोफाइल में जाये, उसकी प्रोफाइल पर जाने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करे।
  • इसमे बाद Block, Hide Your Story आदि कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Copy Profile Link वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

निष्कर्ष –

Instagram Profile Link कैसे पता करे, इंटरनेट पर कई सारे सोशल मीडिया अप्प उपलब्ध है, लेकिन उनमेसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter आदि की लोकप्रिये Social Media Platform है जिनमे यूज़र्स को Instant Chat, Voice & Video Call आदि कई तरह के फीचर मिल जाते है जिनका यूज़ करके आप अपने दोस्तों से ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है, Facebook और Instagram पर live Streaming भी कर सकता है यह एक अच्छा तरीका से जिससे आप अपने सभी फ़ॉलोवेर्स और फ्रेंड से एक साथ बात कर सकते है।

दोस्तो Instagram Profile Link Copy कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here