Instagram Profile में Post Pin कैसे करे ? Pinned Post कैसे हटाये

0
instagram post pin kaise kare in hindi

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी किसी भी पोस्ट को प्रोफाइल पर सभी पोस्ट्स से पहले दिखाना चाहते है तो Instagram Profile में Post Pin कैसे करे इसके बारे में ही जानकारी बताऊंगा, इंस्टाग्राम प्रोफाइल में यूज़र्स को अपनी नयी पोस्ट ही प्रोफाइल पर दिखती है, यानि कि आप प्रोफाइल में पहले नंबर पर अपने द्वारा रिसेंटली साझा किये गए फोटो, वीडियो, रील्स को देख सकते है,

लेकिन सभी लोग नई पोस्ट को पहले नही दिखाना चाहते है वो अपनी जाएदा व्यूज और लाइक वाली पॉपुलर Instagram Post को पहले दिखाना चाहते है, क्योकि इससे जब भी कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो उसे आपकी प्रोफाइल पर फोटो और वीडियो अच्छे लगते है तो वो पर्सन आपको फॉलो भी करता है, इससे आपके फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है, Instagram Post Pin करने सिर्फ आपको ही नही बल्कि दूसरे यूजर्स को भी भी Pinned Photo या Video ही आपके अकाउंट पर दिखते है।

इन्हे भी पढ़े

Instagram Profile में Post Pin कैसे करे ? Pinned Post कैसे हटाये

Contents

इंस्टाग्राम पर पोस्ट को पिन करने के लिए अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद फोटो या वीडियो पर क्लिक करने के बाद आपको Pin As Profile वाले ऑप्शन को चुनना होता है, इसमे आपको पिन करने के लिए ऑप्शन दिख जाता है।

वैसे तो Instagram Post Pin वाला फीचर WhatsApp Pin chat की तरह ही है, जिस तरह से आप व्हाट्सएप्प पर किसी की चैट पहले नंबर पर देख सकते है और आप कोई नया चैट करते है तब भी आपकी पुरानी चैट ही पहले दिखती है, इसी तरह इंस्टाग्राम में भी अपनी प्रोफाइल में पुरानी पोस्ट को पहले दिखा सकते है, Instagram में यूजर को प्रोफाइल में Post और Reels वाले 2 सेक्शन दिखते है,

जैसे की आप जानते होंगे कि सभी सोशल मीडिया साइट पर आपको आपमे द्वारा की गई नयी पोस्ट, Message ही सबसे पहले दिखते है, क्योकि इससे आपको मैसेज को फाइंड नही करना होता है, लेकिन कई बार नयी पोस्ट जिसमे Photo या Video को साझा किया है वो जाएदा अच्छी नही होती है, इससे जब कोई आपकी Profile को देखता है और उसे आपकी पोस्ट अच्छी नही लगती तो आपको फॉलो भी नही करता है, इसलिए अपनी प्रोफाइल को सुंदर दिखाने के लिए भी Instagram Post Pin कर सकते है।

Instagram Profile में Post Pin कैसे करे

  • अपने डिवाइस में Instagram App को ओपन करने पर Reels के आगे Profile Icon पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको अपने सारे Photos दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको अपनी जिस भी फोटो या वीडियो को पिन करना चाहते है, उसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Post Pin करने के लिए Photo में थ्री डॉट वाला आइकॉन दिखने लगेगा, इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप Pin to Your Profile पर क्लिक कर देना है।
instagram post pin karne ka tarika
  • अभी आपकी पुरानी फोटो या वीडियो पिन होकर पहले नंबर पर दिखने लगेगा।

Instagram Post Unpin कैसे करे ?

जितना आसान Instagram Post को Pin करना है उससे कई जाएदा आसान अपनी पोस्ट को Unpin करना है, अगर आप नही चाहते है कि आपने जिस भी फोटो को पिन किया है वो प्रोफाइल में सबसे पहले दिखे तो आप अपनी Instagram Post Unpin और Remove भी कर सकते है।

  • अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ओपन करेंगे तो Pinned Post पर क्लिक करना है ।
unpin from your profile
  • इसके बाद यहाँ पर थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करने पर Unpin From Profile नाम से ऑप्शन दिखेगा, इस विकल्प को चुनना है।

Instagram में Reels Pin कैसे करे

Instagram Profile में Post Pin करने की तरह अपनी किसी भी पॉपुलर रील्स को सबसे पहले दिखा सकते है, अगर आपने कोई रील्स वीडियो बनाया और उसपर बहुत जाएदा व्यूज आ गए यानी Reels Viral हो गया है तो आप उस Reels को पहले नंबर पर दिखाएंगे तो आपके फ़ॉलोवेर्स भी तेजी से बढेंगे।

  • Instagram App में अपनी प्रोफाइल को ओपन करने के बाद में Profile में आपको यहां पर Posts वाले सेक्शन में आपको Photos के साथ मे अपनी Reels भी दिखने लगेगी, जिस भी रील्स को पिन करना है उसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Reels Video चलने लगेगा, इसमे राइट साइड में मेनू आइकॉन पर क्लिक करने के बाद pin to your Reels पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आप Reels वाला सेक्शन देखेंगे तो आपकी रील्स पहले नंबर पर दिखने लगेगी।

Reels को Unpin कैसे करते है

  1. Profile में Photo और Video की तरह ही रील्स को Unpin कर सकते है, इसके लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जिस भी Reels को Unpin करना चाहते है उसपर क्लिक कर देना है।
  2. इसके बाद आपको 3 Dot पर क्लिक करने के बाद Unpin From Your Reels पर क्लिक कर देना है।

FAQs –

1. Instagram Profile को सुंदर कैसे बनाये ?

इंस्टाग्राम की प्रोफाइल को सुंदर बनाने के बाद Highlight को जोड़ सकते है, Contacts ऑप्शन को ऐड कर सकते है, पिक्चर में अवतार को ऐड कर सकते है, Bio को ऐड कर सकते है, इसके अलावा अपनी Trending Post और Reels को Pin भी कर सकते है।

2. Instagram Post को Twitter पर कैसे Share करे ?

अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट को ट्विटर पर साझा करने के लिए इसमें आपको अपनी फोटो पर क्लिक करने के बाद Post to other Apps में Share to Other Apps पर क्लिक करके Write a Caption में कुछ भी लिख सकते है और Done आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

3. Instagram Profile में Links कैसे जोड़े ?

अपनी प्रोफाइल में लिंक को ऐड करने के लिए आपको Instagram Profile में जाने के बाद Edit Profile पर क्लिक करना है और इसके बाद यहाँ पर Add Link वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, यहाँ पर आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल का लिंक ऐड करना है, और Add External Link पर क्लिक करने के बाद URL और title वाले ऑप्शन दिखेगे, Title में आपको जिस भी साइट या ऐप्प का लिंक ऐड कर रहे है उसका नाम लिख देना है, और URL में आपको link Add करना है।

4. रील्स को प्रोफाइल से कैसे हटाये ?

जिस भी रील्स को प्रोफाइल से हटाना चाहते है उस रील्स पर क्लिक करने के बाद मेनू पर क्लिक करे और Remove From Profile Grid पर क्लिक कर देना है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Instagram Post Pin कैसे करे इसका तरीका सीख ही गये होंगे, ऐसी नई इंस्टाग्राम से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, फेसबुक पर नई पोस्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here