Instagram Profile Picture को Full Size में कैसे देखे ( 2 तरीके )

0
kisi ki bhi instagram profile picture-ko-full size me kaise dekhe download and save kare

Instagram Profile Picture Full Size में कैसे देखें, अगर आप Instagram यूजर्स है, तो इसपर आपके बहुत से Friends या Followers होंगे, और इनमेसे आप किसी भी प्रोफाइल Picture को फुल साइज में भी देख सकते है, साधारणतया जब आप किसी की भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखते है, तो उसकी DP बहुत ही Small Size में दिखाई देती है और सही से Show नही होती है, और उसपर क्लिक करने के बाद भी वो DP Full Size में नही दिखाई देती है, क्योकि इंस्टाग्राम पर यूज़र्स को किसी की पिक्चर को फुल देखने वाला कोई भी विकल्प नही मिलता है।

इंस्टाग्राम पर आपके अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोअर्स होना जरूरी नही है और कम फ़ॉलोवेर्स के साथ ही रील्स और पोस्ट को शेयर कर सकते है, और उनपर व्यूज भी अच्छे आते है, और इस मैसेंजर पर आप किसी भी यूजर की प्रोफाइल पिक्चर को भी डाउनलोड कर सकते है।

Instagram पर Profile Picture Full Size में कैसे देखे 2024

Contents

इंस्टाग्राम पर आपने देखा होगा कि सभी यूजर की प्रोफाइल पिक्चर आइकन में दिखती है यानी बहुत छोटी दिखती है वैसे तो सभी सोशल मीडिया ऐप्स में DP Icon Size में ही दिखती है लेकिन उसपर क्लिक करने पर वो Original Size में दिखने लगती है, लेकिन इंस्टाग्राम में ऐसा नही होता है।

Instagram Profile Picture को Full Size में देखने के लिए Big Photo और Profile Viewers For IG App का उपयोग कर सकते है, इन ऐप्प में न सिर्फ आप DP देखने के साथ ही Followers Analysis, HD Photo और Who Views profiles, Earn Followers और Lost Followers आदि डिटेल्स को भी देख सकते है।

किसी की Photo को Full Size में देखने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मैं आपको 2 Best तरीके बताने बताने वाला हु, जिनमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है और आप आसानी से किसी भी Instagram DP को Full Size में Download भी कर सकते हैं।

1. Instagram Profile Picture को Full Size में कैसे Download करे

  • सबसे पहले, आप अपने एंड्रॉइड फोन में Qeek For Instagram App को Download और इनस्टॉल करे।
tap-on-search-username
  • यहां आपको यूजरनेम सर्च करने का विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
enter-any-instagram-username-and-click-search-icon
  • आपसे Username Search करने के लिए बोला जाएगा, आप अपने Friend या जिसकी भी Instagram Profile Picture को Full Size में देखना चाहते है, उसका यूजरनाम लिखना है और सर्च आइकॉन पर क्लिक करे।
tap-on-on-full-size
  • इसके बाद, Loading पूरी हो जाएगी, आपके अपने दोस्त या जिसका यूजरनेम आपने डाला था उसका Photo Icon बड़ा साइज में दिखाई देगा, अगर आप इसे और बडा करना चाहते हैं तो Full Size पर क्लिक करें।
now-you-can-successfully-see-your-friend-full-size-instagram-profile-picture
  • आपको अपने दोस्त की प्रोफाइल पिक्चर फुल साइज में दिखने लगेगी
tap-on-save-option
  • Instagram Profile Picture को डाउनलोड करने के लिए Save ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस तरह दोस्तों आप आसानी से अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड या किसी की भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर को फुल साइज में देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

2. Big Profile Photo से Instagram DP Full Size में कैसे देखे

इस ऐप्प से आप किसी भी Instagram User की DP को Full Size में View कर सकते है और इसमे आपको अपने अकाउंट से लॉगिन भी नही करना होता है, इसमे Zoom Feature के साथ ही प्रोफाइल को Find करने वाला विकल्प भी मिल जाता है।

  • अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से Big Profile Photo App को डाउनलोड करे।
  • इस ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर यहां पर आप Typing Username और Copy URL दोनो मेसे किसी भी ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।
  • आप अपने जिस भी Instagram Follower की Profile Picture को Full Size में देखना चाहते है, उसकी प्रोफाइल लिंक को कॉपी करके इस ऐप्प के Search bar में Paste करे, और अगर आप किसी के Username से उसकी Full Photo देखना चाहते है तो Search में उस यूजर का Username लिखकर भी सर्च कर सकते है, लेकिन इसके लिए इस ऐप्प लॉगिन करना होगा,
  • इसलिए आप अपने इंस्टाग्राम ऐप्प में उस पर्सन की प्रोफाइल को ओपन करे जिसकी Full Photo देखना चाहते है और 3 डॉट मेनू पर क्लिक करने के बाद Copy Profile URL पर क्लिक करे।
  • फिर जैसे कि आप इस ऐप्प को ओपन करेंगे तो आपको Instagram Profile Picture Full Size में दिखाई देगी, इसे आप Save Icon पर क्लिक करके Download भी कर सकते है।

FAQs –

इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट होने पर सिर्फ फ़ॉलोवेर्स ही उस अकाउंट की फ़ोटो को सीन कर सकते है, और दूसरे यूज़र्स को Account Private लिखा दिखाई देता है, और Photos Videos, Reels आदि पोस्ट नही दिखाई जाती है, लेकिन इस तरीके से आप प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल फ़ोटो को फुल साइज में कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर Download HD Profiles Photo और Profile Viewers For IG आदि किसी भी ऐप्प का उपयोग कर सकते है।

Instagram Profile Picture को Full Size में कैसे देखे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here