Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये ( Instagram Reels Algorithm 2021 )

0
instagram reels par views kaise badhaye

Instagram Video पर लाखो व्यूज लाना चाहते है और फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ाना चाहते है तो सही जगह पर है, Instagram Reels एक मनोरंजक वीडियो बनाने का तरीका है जिसमे आप 15 सेकंड के वीडियो में अपना टैलेंट लोगो को दिखा सकते है, इसी के साथ मे रील्स में इफ़ेक्ट, और म्यूजिक जोड़ने के लिए भी ऑप्शन मिल जाते है,
अगर आप Instagram Reels बनाते है लेकिन उसपर व्यूज नहीं आ रहे है तो Reels पर Views कैसे बढ़ाएं इसी के बारे में बताने वाला हु,

अपने वीडियो के रिकॉर्ड करके उसमे इफ़ेक्ट, ऑडियो आदि को जोडने के बाद जब आप वीडियो को पोस्ट करते है तो उसे कितने लोगों ने देखा है ये बहुत जाएदाजरूरी होता है क्योकि जितने जाएदा लोगो को आपका बनाया वीडियो दिखता है उतने ही जाएदा लोग उसे पसंद करते है,

इसके विपरीत अगर आपके वीडियो पर Views अच्छे नही है तो इससे उसपर लाइक भी कम होते है और वीडियो की पहुँच भी कम हो जाती है, लेकिन क्या कारण है जिसकी वजह से Instagram Reels पर Views नही आते है तो इसके कई सारे कारण हो सकते है लेकिन प्रमुख कारण है आपका कंटेंट का यूनिक न होना, जायदातर लोग सिर्फ वही कंटेंट देखना पसंद करते है जो अलग यानी कि यूनिक और मजेदार होता है।

Instagram Algorithm क्या है ?

Contents

Algorithm एक ऐसा procedure या Formula होता है जिसके द्वारा किसी भी समस्या का समाधान चरणबद्ध तरीके से निकाला जा सकता है, जायदातर शार्ट वीडियो अप्प का Algorithm एक जैसा ही होता है, वह उन्ही लोगो के बनाये Short Video को Reach करते है जिन्हें लोग जाएदा पसंद करते है, Instagram Algorithm एक अत्यधिक परिष्कृत प्रणाली है जिसे डिज़ाइन करने का उद्देश्य लोगो के इंटरेस्ट को जानना और उससे संबंधित कंटेंट उपलब्ध करना है,

Instagram User पूरे प्लेटफार्म पर किस जानकारी को खोजते है, उपयोगकर्ता को कौनसी पोस्ट, वीडियो, रील्स को पहले दिखाया जाए, यह भी Instagram Algorithm decide करता है, इंस्टाग्राम अपने यूज़र्स को वो Photo, Video, Reels दिखाता है जो उनके व्यवहार और रूचियों से संबंधित होती है जैसे अगर कोई यूज़र्स Dance या Funny Photo और Video को लगातार देखता है तो इंस्टाग्राम उनकी फीड में इसी तरह की फ़ोटो, वीडियो को दिखाता है।

Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये ?

इंस्टाग्राम पर जब अपनी कोई नई Reels बनाते है तो उसमे कभी कभी तो 100 से 1000 या इससे जाएदा Views आ जाते हौ लेकिन कभी आपकी रील्स पर एक भी व्यूज नही आता है, तो इसका कारण Instagram Algorithm है जैसा कि मैने बताया है,

इंस्टाग्राम यूज़र्स को उन Reels या वीडियो को पहले दिखाता है जिनको लोग जाएदा पसंद करते है इसलिए आपकी Reels को अधिक लोगो द्वारा पसंद किया जाता है तो उसकी Reach बढ़ती है लेकिन अगर उसे जाएदा लोग पसंद नही करते है तो उसपर जाएदा Views भी नही आते है, Instagram Reels पर Views न आने के एक नही बल्कि कई सारे कारण हो सकते है, जिनमेसे कुछ के बारे मे बता रहा हु।

Instagram Reels पर Views क्यो नही आते है ? 5 कारण

1.New Account

कई सारे लोग जो Instagram पर नया खाता बनाते है और उनके अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स भी नही होते है, और वो अपने अकाउंट पर Reels बनाकर अपलोड करने लगते है तो उनके कुछ Reels पर व्यूज आ जाते है लेकिन उसके बाद उनकी Reels पर Views आना ही बंद हो जाते है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपका अकाउंट नया है और आप ऐसा कंटेंट बनाते है जो लोगो को अच्छा नही लगता है तो Instagram भी आपके कंटेंट को लोगो को नही दिखाता है।

2.Sharing Reels In Private Account

Instagram पर यूज़र्स को Public और Private account करने के लिए ऑप्शन मिलता है और कई लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट करके Reels बनाकर share करते रहते है इसलिए उनकी Reels पर Views नही आते है, क्योकी जब आप अपने अकाउंट को प्राइवेट सेलेक्ट करते है तो सिर्फ आपके फ़ॉलोवेर्स और फ्रेंड को आपकी पोस्ट दिखती है।

3.Sharing Low Quality Content

जायदातर यूज़र्स वही कंटेंट देखना पसंद करते है जो High Quality का हो या Unique हो, और Low Quality Content को कोई भी पसंद नहीं करता है, इसलिये अगर आपकी द्वारा शेयर की गई वीडियो की क्वालिटी अच्छी नही है और कंटेंट भी यूनिक नही है तो उसपर Views भी कम ही आते है।

4.Same Background & Location

अगर आप एक ही बैकग्राउंड पर बार बार वीडियो बनाते है तो उसे जाएदा लोग पसंद नही करते है, वीडियो का बैकग्राउंड लोकेशन जितना अच्छा होता है उसपर उतने ही जाएदा Views आते है इसके विपरीत अगर आपके Video में Background Location ही अच्छा नही है तो उसपर Views भी कम आते है।

5.Don’t Use Share Option

Reels को Share करने के लिए ऑप्शन मिलता है लेकिन जायदातर लोग सिर्फ अपनी Instagram Video बनाकर पोस्ट कर देते है और उसे किसी भी दूसरी सोशल मीडिया अप्प साइट फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प आदि पर साझा नही करते है जिससे की उनकी Reels पर Views नही आते है क्योकि Instagram भी आपकी Video की Reach तभी बढ़ती है जब वो जाएदा लोगो को दिखता है और लोग उसे पसंद भी करते है।

Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये ? Instagram Algorithm 2021

इंस्टाग्राम एल्गोरिथम आपकी रुचि के हिसाब से कंटेंट को दिखाता है, इसलिये यूज़र्स को वही Reels दिखती है जो वो देखना चाहते है, इसे हम कुछ इस प्रकार से समझ सकते है कि अगर आपको कोई Motivational Reels अच्छी लगती है और आप इसी तरह की Reels को बहुत जाएदा देखते है तो Instagram पर भी इसी कैटेगरी के वीडियो देखने को मिलेंगे,

कहने का मतलब यहीं है की Instagram Reels पर Views बढ़ाने के लिए आपको लोगो के रुचि के हिसाब से रील्स Video बनाने होंगें जिनको जाएदा लोग देखना पसंद करते है, इसके लिए अपने टैलेंट को वीडियो में दिखा सकते है, अगर आपके अंदर Singing, Dancing आदि कोई भी टैलेंट है तो अपने Talent को Instagram Reels के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को दिखा सकते है।

Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये ?

  1. Make a Reels in Trending Topics
  2. Use Trending / Viral Hashtag
  3. Use Social Media To Increase Reels Views
  4. Regural Posting New Video
  5. Make Duet Reels Video
  6. Make Public & Professional Account
  7. Use Trending Effects
  8. Post Photos with Hashtag
  9. Reply Your Reels Comment
  10. Share Reels in Your Stories

1. Make Reels In Trending Topics

अगर आप भी ऐसे ही किसी भी टॉपिक पर Instagram Reels बनाने लगते है तो इससे आपकी Reels के Views कभी नही बढ़ेंगे, इसलिये आपको Trending Topics पर reels बनानी चाहिए, Instagram पर कोई न कोई टॉपिक ट्रेंड में रहता है और उसपर कई लोग Video भी बनाते है इसी तरह आप भी Trending & Viral Topic पर Video बनाकर पोस्ट करते है तो इससे आपकी बनाई रील्स पर अच्छे Views आते है और उसे लोग पसंद भी करते है।

2. Use Trending & Viral Hashtag

आपने कई सारे लोगो की Reels पर Hashtag देखे होंगे, हैशटैग का यूज़ करके आप अपनी Reels की Reach को बढ़ा सकते है, अगर आप ऐसे हैशटैग का उपयोग करते है तो ट्रेंडिंग में है तो इससे आपकी रील्स के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है, Instagram Trending Hashtag कैसे पता करे, इसके बारे कई सारे लोग सर्च करते है ये इतना कठिन नही है कोई भी आसानी से ट्रेंडिंग हैशटैग का पता कर सकते है जिन हैशटैग को कई सारे लोग उपयोग करते है वो ही ट्रेंडिंग बन जाते है, यहां पर आपको कुछ हैशटैग के बारे में बता रहा हु जो कि ट्रेंडिंग बन चुके है और जिनका उपयोग बहुत से लोग अपनी Instagram Reels पर Views बढ़ाने के लिए करते है।

instagramreels #reels #featured #explore #exploremore #reelitfeelit #viral

3. Use Social Media To Increase Reels Views

Reels पर Views लाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है, अपनी बनाई रील्स को Facebook, Whatsapp, Telegram आदि पर अपने दोस्तों के साथ मे साझा कर सकते है, जब आप अपने Short Video को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करते है, तो इससे आपके वीडियो के Views भी बढ़ते है, इसलिय आपको सिर्फ Reels बनाकर पोस्ट ही नही करना है बल्कि उसे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करना है, इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में सोशल साइट उपलब्ध है जिनका उपयोग कर सकते है।

4. Regural Posting New Video

कुछ लोग एक दिन Reels बनाते है और उसपर Views नही आते तो दूसरे दिन रील्स बनाते ही नही है, आपने इंस्टाग्राम पर कई सारे लोगो के लाखों की संख्या में फ़ॉलोवेर्स देखे होंगे, और उनमेसे जायदातर लोग Video Creator होंगे, और यह बिल्कुल सही है कि Instagram Reels के द्वारा लाखो Followers बढ़ाये जा सकते है लेकिन इसके लिए आपकी रील्स भी Viral होना आवश्यक होता है, और इसके लिए जरूरी है कि Instagram में Regularly Video Post की जाए क्योकि अगर आप प्रतिदिन 1 या 2 वीडियो ही पोस्ट करते है तो इससे भी आपके Reels Video पर Views बढ़ते है।

5. Make Duet Reels Video

Instagram Reels पर Views बढ़ाने के लिए Collaboration बहुत अच्छा तरीका है, आप किसी दूसरे क्रिएटर से Collab करके Reels बना सकते है, आपने कई सारे Instagram Users की रील्स देखी, जिनमे 2 क्रिएटर के वीडियो दिखते है, इसे डुएट वीडियो भी बोला जाता है और जायदातर शार्ट वीडियो अप्प में डुएट वीडियो बनाने के लिए ऑप्शन दिया होता है, Instagram पर भी यूज़र्स को Remix This Reels नाम से ऑप्शन मिल जाता है जिसके उपयोग करके आप दूसरे क्रिएटर के वीडियो के साथ में अपना वीडियो रिकॉर्ड करके पोस्ट कर सकते है।

6. Make Professional Account

इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने का ऑप्शन मिलता है, इसका फायदा यह होता है कि इसमे आपको कई सारे फीचर मिल जाते है जिनका उपयोग करक अपनी Instagram Reels पर Views बढ़ा सकते है, और Artist, Musician, Community, Digital Creator, Editor, Writer, Video Creator आदि किसी भी कैटेगरी को चुन सकते है, इसके अलावा प्रोफेशनल अकाउंट में नए कांटेक्ट ऑप्शन भी मिलते है, और आपको अपने Followers की Insights भी देख सकते है।

7. Use Trending Effects

Instagram Reels पर Video की तरह ही इफ़ेक्ट भी ट्रेंडिंग होते है जिनको कई सारे लोग उपयोग करते है ऐसे ही ट्रेंडिंग इफ़ेक्ट को अपनी Reels मे उपयोग करने जाएदा Views आते है, Trending Effect पता करने के जब आप कोई रील्स बनाये तो उसमे effect वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और वहा पर Trending वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, एक और तरीका है जिस भी effect का यूज़ करके लोगों ने रील्स बनाई है और उसपर लाखो की संख्या में Views आये है तो समझ जाए वो Trending Effect है।

8. Post Photos With Hashtag

Instagram पर Followers बढ़ाने का Reels सबसे अच्छा तरीका है, लेकिन सिर्फ आपको Followers बढ़ाने के लिए अपने अकाउंट पर रील्स के साथ मे Photos भी पोस्ट करनी चाहिए, क्योकि जब आप Instagram पर अपनी किसी Photo को Hashtag के साथ मे साझा करते है, तो आपकी फ़ोटो उन यूज़र्स को भी दिखती है जिन्होंने उस हैशटैग को फॉलो किया है या हैशटैग से रिलेटेड सर्च करते है तो उनके आपकी Photo भी दिखता है, इस तरह Instagram पट Photo को पोस्ट करके और हैशटैग कस उपयोग करके Followers बढ़ाये जा सकते है और जब आपके अकाउंट के Followers अधिक होते है, तो Reels पर Views अधिक आते है।

9.Reply Your Reels Comment

Instagram Reels पर जो वीडियो बनाते है वो Content Creator होता है और उस Video को View करते है वो Viewer होता है, अगर आपके द्वारा बनाई गई Instagram Reels व्यूअर को अच्छी लगती है तो वो उसपर लाइक तो करते है इसी के साथ मे कमेंट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया भी देते है, इसलिए रील्स पर Views बढ़ाने के लिए आपको अपने वीडियो पर कमेंट करने वाले Viewer के Comment का रिप्लाई भी करना चाहिए, जब आप सभी के कमेंट का रिप्लाई करते है तो उनको अच्छा लगता है और वो आपके वीडियो को साझा भी करते है।

10.Share Reels in Your Stories

Instagram Stories के द्वारा अपनी Reels के बारे में Followers को बता सकते है, यहां पर आप अपनी Reels का लिंक साझा कर सकते है और कुछ लिख भी सकते है, Instagram Stories मे टेक्स्ट, फ़ोटो और वीडियो को साझा किया जा सकता है, इसमे आप फ़ोटो में गाना लगाकर वीडियो बनाकर भी पोस्ट कर सकते है और Instagram Reels पर Views बढ़ाने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, इसमे आप अपने दोस्तों को टैग कर सकते है और उन्हें स्टोरीज साझा करने के लिए कह सकते है।

निष्कर्ष –

Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाएं इसके 10 तरीको के बारे में बताया है, इनका उपयोग करके अपने Instagram Reels पर Views और Like बढ़ा सकते है, और जब आपके वीडियो को कई सारे व्यूअर देखते है तो उनमेसे कुछ लोग आपके अकाउंट को फॉलो भी करते है, इसलिए Instagram account पर Followers बढ़ाने का अच्छा तरीका है जिसका उपयोग करके अपने अकाउंट पर रियल फॉलोवर्स बढ़ाकर फेमस हो सकते है।

दोस्तो Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाएं इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here