Instagram Repost क्या है ? इंस्टाग्राम पोस्ट को रिपोस्ट कैसे करे

0
instagram repost kya hai in hindi

Instagram Repost Kya Hai In Hindi, सोशल मीडिया अप्प्स में पॉपुलर अप्प में इंस्टाग्राम भी शामिल है ये फोटो और वीडियो शेयर करने का एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जायदातर यूज़र्स अपनी फ़ोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर ही साझा करते है इसी के साथ इसमे अभी instagram reels वाला फीचर भी जुड़ गया है जिससे कि शार्ट वीडियो बना सकते है और अपने अकाउंट पर Share कर सकते है ये फॉलोवर्स बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है, इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के और भी कई सारे तरीके है जिनमेंसे पोस्ट को दुबारा शेयर करना जिसे रिपोस्ट कहते है, Facebook, Twitter आदि का यूज़ करते है तो जानते ही होंगे कि इन सोशल मीडिया अप्प्स में यूज़र्स को Repost वाला ऑप्शन दिया रहता है,

जबकि इंस्टाग्राम में ऐसा कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, सोशल मीडिया पर कोई भी कंटेंट जैसे फ़ोटो, वीडियो आदि वायरल तभी होता है जब उसे लोगो के द्वारा बार बार शेयर किया जाता है और एक ही Post को कई सारे यूज़र्स दुबारा शेयर करते है तो इससे वो पोस्ट या कंटेंट भी वायरल हो सकता है, और कई सारे सोशल मीडिया अप्प्स Facebook, Twitter , Koo आदि यूज़र्स को एक ही कंटेंट को दुबारा शेयर करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है,

इंस्टाग्राम ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है इसके यूज़र्स की संख्या भी करोड़ो में है और कई सारे लोग इससे कमाई भी करते है और कुछ न कुछ नया कंटेंट शेयर करते रहते है लेकिन Instagram Repost kya Hai इसके बारे में उन्हे जाएदा जानकारी नही होती है ये फीचर अभी सिर्फ ट्विटर और फेसबुक पर ही यूज़र्स को मिलता है जैसे ट्विटर पर Retweet वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके पोस्ट को रिपोस्ट भी कर सकते है, और ऐसा ही ऑप्शन फेसबुक यूज़र्स को भी मिल जाता है, जिससे आप Post को अपनी प्रोफाइल पर शेयर करने के साथ मे ग्रुप और पेज पर भी साझा कर सकते है।

Instagram Repost क्या है ? In Hindi

Contents

इंस्टाग्राम रिपोस्ट का मतलब एक ही इंस्टाग्राम पोस्ट को फिरसे या दुबारा शेयर करना जिसे Repost करना भी कहते है यानी आप अपनी या किसी Instagram User की पोस्ट को फिरसे शेयर करते है तो उसे रिपोस्ट करना कहा जाता है, उदाहरण के लिए आपके दोस्त की इंस्टाग्राम पर कोई Photo शेयर करता है जिसे आप अपनी प्रोफाइल पर साझा करते है तो इसे Repost ही कहा जायेगा, जिसमे Photo, Video कोई भी कंटेंट हो सकता है,

इंस्टाग्राम की पोस्ट को व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि सोशल अप्प पर शेयर करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है लेकिन किसी की पोस्ट को यूज़र्स अपनी प्रोफाइल पर साझा नही कर सकते, इसलिए अच्छा कंटेंट होने पर भी जाएदा लोगो तक नही पहुँचता,
जबकि अगर instagram repost से एक ही पोस्ट को कई सारे लोग अपनी प्रोफाइल पर दुबारा से शेयर कर सकते हौ

जिससे कि वो post boost हो जाती है और Post engagement increase होता है जिससे कि जाएदा से जाएदा लोगो तक आपका कंटेंट जैसे फ़ोटो, वीडियो आदि पहुँचता है और उसपर कई सारे लोग लाइक भी करते है, अगर आपका कंटेंट लोगो को बहुत जाएदा अच्छा लगता है और कई सारे लोग आपको फॉलो भी कर सकते है ये एक अच्छा तरीका है जिससे अपने अकाउंट ओर फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

Instagram Repost कैसे करे ?

फेसबुक और ट्विटर की तरह इंस्टाग्राम पर शेयर वाला ऑप्शन तो मिल जाता है लेकिन इसमे यूज़र्स किसी की पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर साझा नही कर सकते है यानी कि ट्विटर के रिट्वीट वाले ऑप्शन जैसा कोई भी ऑप्शन Instagram App में नही मिलता है लेकिन Instagram पर Repost कर सकते है इसके लिए आपको एक अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसका यूज़ करके कुछ ही सेकंड में किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट को रिपोस्ट कर सकते है।

इसके लिए वैसे कई सारे एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही एप्प्स काम करते है जिनमेसे reposta अप्प एक है और ये अप्प फ्री है जिसका यूज़ करने ले लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा, और कोई भी यूज़र्स आसानी से इस एप्प को इस्तेमाल कर सकता है इंस्टाग्राम पर किसी की क्रिएटर की पोस्ट को रिपोस्ट करने से पहले उसकी अनुमति लेले, इसके लिये जिसकी भी पोस्ट है उसको direct message कर सकते है या comment भी करके पूछ सकते है।

इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट कैसे करे ?

जैसा कि मैने बताया कि Instagram Repost करने के लिए कई सारे एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन यहाँ पर आपको एक अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसका नाम reposta है इसे 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 है इस एप्प का साइज भी बहुत कम सिर्फ 7mb है जिसे अपने किसी भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है, इसकी खास बात ये की इससे multiple photo & वीडियो को एक साथ repost कर सकते है और इसमे अकाउंट बनाने की आवश्यकता नही होती है।

Instagram पर Repost करने का तरीका –

  • मोबाइल यूज़र्स अपने मोबाइल में Reposta अप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड करले, या इस एप्प को यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है।
instagram repost karne ka tarika
  • इसके बाद इस अप्प को ओपन करे और फिर आपको यहाँ पर लिंक पेस्ट करने के लिए कहा जायेगा और इसमे बताया जाएगा कि किस तरह आपको इस एप्प का यूज़ करना है।
tap on copy link option
  • अभी आपको अपने मोबाइल में instagram App को ओपन करना है और अपनी या जिस किसी की पोस्ट को भी instagram Repost करना चाहते है उसकी पोस्ट पर जाने के बाद 3 Dot पर क्लिक करके, Copy Link वाले ऑप्शन पर क्लिक post की लिंक कॉपी कर लेना है।
tap on preview
  • इसके बाद Repost For Instagram App को ओपन करके बॉक्स में जिस लिंक को कॉपी किया हैं उसे पेस्ट करदे, और Preview वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
instagram repost kaise kare in hindi
  • यहां पर फुल साइज में पोस्ट का प्रीव्यू दिखेगा,और कुछ ऑप्शन copy caption, save, close आदि भी दिखेगे जिनमेसे आपको Instagram repost वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर ये अप्प आपसे डिवाइस की मीडिया स्टोरेज की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।

इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पहुँच जायेगे और पोस्ट को एडिट करने के लिए ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे post वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Instagram Stories को Repost कैसे करे ?

इंस्टाग्राम पर स्टोरीज को शेयर करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है लेकिन आप अपने फ्रेंड या किसी की स्टोरी को शेयर करते है तो उसकी स्टोरी के साथ मे उसका प्रोफाइल भी दिखता है और कई सारे लोगो को कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज इतनी अच्छी लगती है कि उन्हें डाउनलोड करना चाहते है इसके लिए भी इसमे ऑप्शन नही मिलता है इसलिए अगर आप किसी की Stories Instagram Repost करना चाहते है तो सबसे पहले उसे अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए किसी भी अप्प और साइट का यूज़ कर सकते है,

या गूगल प्लेस्टोर से स्टोरी सेवर फ़ॉर इंस्टाग्राम अप्प को डाउनलोड कर सकते है उसके बाद अपनी या जिस भी फ़्रेंड की स्टोरीज को शेयर करना चाहते है उसकी स्टोरी को व्यू करने पर थ्री डॉट पर क्लिक कॉपी लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसका लिंक कॉपी करले इसके बाद Story Saver For instagram अप्प को ओपन करे

और यहां पर बॉक्स में लिंक को पेस्ट करदे, फिर आपको स्टोरी का प्रीव्यू दिखने लगेगा और download वाला ऑप्शन भी दिखेगा जिसपर क्लिक करके स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है, और फिर उसे अपनी instagram Story में पोस्ट कर सकते है।

महत्वपूर्ण –

किसी की instagram post को Repost करने से पहले उसकी परमिशन जरूर ले क्योकि आप जिस भी क्रिएटर की पोस्ट को अपने अकाउंट ओर साझा करना चाहते है उसमें उस क्रिएटर की सहमति होना आवश्यक होता है, कई सारे क्रिएटर नही चाहते है कि उनके Content को कोई अपने अकाउंट पर Repost करे, इसलिए जिस भी क्रिएटर के कंटेंट जैसे Photo, Video आदि को अपने अकाउंट पर पोस्ट करना चाहते है तो उसमे Content Owner की अनुमति होना भी आवश्यक होता है,

इसके लिए आप उस क्रिएटर को कमेंट करके, या डायरेक्ट मैसेज के द्वारा पूछ सकते है, अगर Post Creator से अनुमति मिल जाती हौ तो उसे अपने अकाउंट पर फिरसे साझा कर सकते है लेकिन बिना पूछे ही आप किसी के भी कंटेंट को अपने अकाउंट पर रिपोस्ट करते है तो ये इंस्टाग्राम की पालिसी का उल्लंघन माना जाता है और इससे आपका अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता है।

निष्कर्ष –

Instagram Par Repost Kaise Kare, सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है क्योकि इनका इटमल करके दोस्तो के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है, वीडियो चैट करने के लिए भी ऑप्शन सोशल मीडिया अप्प्स में मिल जाता है और इंस्टाग्राम में वीडियो चैट करने का ऑप्शन मिलता है साथ मे बैकग्राउंड को भी चेंज कर सकते है और कई सारे एमोजी और स्टीकर भी मिल जाते है जिससे कि आप अपने चैट एक्सपेरिएंस को अच्छा बना सकते है

इसी के साथ मे instagram Reeles वाला फीचर भी इस एप्प में मिल जाता है ते एक नया फीचर है जिसका इस्तेमाल करके शार्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है, शार्ट वीडियो प्लेटफार्म की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गयी है और कई सारे लोगो को शार्ट वीडियो देखना अच्छा लगता है और ये मनोरंजन का एक साधन ही बन गया है

इसलिए इंस्टाग्राम में भी यूज़र्स को शार्ट वीडियो बनाने के लिए एक instagram Reels वाला फीचर मिल जाता है जिसको इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसमे शार्ट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए camera effects, background music, filters & sticker जैसे कई सारे फीचर मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके वीडियो को और जाएदा अच्छा बना सकते है, और अपने वीडियो को दोस्तो के साथ मे शेयर भी कर सकते है।

दोस्तो instagram Repost Kya Hai in Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here