Instagram Story Views कैसे बढ़ाये ? Increase 1K Stories Views 2022

8
instagram story views badhaye

Instagram पर Photo और Video को पोस्ट करने के साथ मे ही Stories साझा करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप टेक्स्ट, फोटोज, वीडियोस आदि में अपनी Instagram Story पोस्ट कर सकते है, ये स्टोरी 24 Hours के बाद ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाता है, और Instagram Story Views कैसे बढ़ाते है इसके बारे में ही इस आर्टिकल में बताने वाला हु, लगभग सभी सोशल मीडिया साइट Facebook, WhatsApp, Snapchat आदि में यूज़र्स को स्टेटस पोस्ट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, और आप जो Status या Story पोस्ट करते है उसे आपके Friends और Followers देख सकते है,

और उसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते है, और हर कोई चाहता है कि उसके Social media पर शेयर किए गए Status को जाएदा से जाएदा लोग व्यू करे तो अगर आप भी Instagram Story Views बढ़ाना चाहते है यानी कि अपनी स्टोरी जाएदा लोगो को दिखाना चाहते है तो सही जगह पर है, इसी के बारे में पोस्ट में बताने वाला हु।

Instagram Story पर Views कैसे बढ़ाये ?

Contents

जैसा कि मैंने बताया कि आप Instagram पर Photo, Video, Text और फ़ोटो में गाने के साथ भी इंस्टाग्राम पर Story साझा कर सकते है, और आपके जो फ़ॉलोवेर्स आपकी स्टोरी को देखते है उन्हें Viewers बोला जाता है, और बहुत सारे लोग चाहते है कि उनके अधिक Instagram Story Views हो, लेकिन ऐसा तभी संभव है जब आपके अधिक संख्या में इंस्टाग्राम Followers हो क्योकि जितने अधिक आपके फ़ॉलोवेर्स होंगे उतने ही अधिक आपकी स्टोरी पर व्यूज आएंगे,

लेकिन कुछ लोगो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स भी अच्छे होते है लेकिन फिर भी उनकी स्टोरी पर व्यूज नही आते है तो इसका कारण आपके फ़ॉलोवेर्स का एक्टिव नही होना भी हो सकता है, क्योकि अगर आपने किसी अप्प या साइट से फ़ॉलोवेर्स बढ़ाये है तो उनमेसे जायदातर फ़ॉलोवेर्स एक्टिव नही होते है, इसलिए फ़ॉलोवेर्स अधिक होने पर भी पोस्ट, स्टेटस पर लाइक और कमेंट नही आते है।

Instagram Story Views कैसे बढ़ाये ? increase 1K Stories Views

Instagram Story पर Views Increase करने के 5 तरीकों के बारे में बता रहा हु, जिनसे की आप आप अपनी स्टोरी पर अधिक व्यूअर ला सकते है और इसके लिए आपको किसी भी दूसरी एप्प का उपयोग नही करना होगा, बल्कि किसी एप्प या साइट का यूज़ किये ही Instagram Story Views को बढ़ा सकते है, वैसे तो सिर्फ आपके फ़ॉलोवेर्स को फीड में आपकी स्टोरी दिखता है,

लेकिन जब कोई पर्सन आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने पर उसे भी आपकी स्टोरी दिखने लगती है, इसके लिए आपका Instagram account Public होना चाहिए क्योंकि अगर आपने Private Account को सेलेक्ट किया है तो इससे सिर्फ आपकस फ़ॉलोवेर्स को ही आपकी Photo, Video और Stories दिखते है।

instagram story views badhane ka tarika

Instagram Story Views कैसे बढ़ाये – 5 तरीके

1.Increase Real Followers in Instagram

कई सारे लोग एप्प और साइट का यूज़ करके Instagram Followers बढ़ा लेते है जिससे कि उनके अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स तो बढ़ जाते है लेकिन उनके पोस्ट पर लाइक और कमेंट नही आते है और न ही उनकी Instagram Story Views बढ़ते है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि उनके अकाउंट पर अधिकतर फ़ॉलोवेर्स एक्टिव नही होते है,
इसलिये आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल फ़ॉलोवेर्स बढ़ाये, यानी कि बिना किसी एप्प का उपयोग करे ही फ़ॉलोवर्स को बढ़ाये, इसके लिये आप अपने अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट कर सकते है, पोस्ट में Hashtag का यूज़ कर सकते है और उसे दूसरी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर सकते है, और अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है।

2.Use Hashtag in Your Stories

Instagram Story में Hashtag का उपयोग किया जा सकता है, Hashtag का यूज़ करके भी Instagram Story Views को बढ़ा सकते है, जब आप किसी Hashtag को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐड करते तो कोई उस हैशटैग को लिखकर सर्च करता है तो उसे आपकी पोस्ट भी दिखती है, और इंस्टाग्राम पर अपना Hashtag बना सकते है, यह फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने का अच्छा तरीका है क्योकि जब आप कोई हैशटैग बनाते है और वो पॉपुलर हो जाता है तो आपके अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है।

3.Mention Your Friends in Instagram Story

इंस्टाग्राम पर स्टोरी में Friends को Mention करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जब आप अपने किसी फ्रेंड को अपनी स्टोरी में मेंशन करते है तो उसे इसकी मेंशन वाला मैसेज मिलता है, जिससे आपके फ्रेंड को पता चल जाता है कि आपने उसे अपनी स्टोरी में मेंशन किया है अगर आप अपने अधिक Friends को अपनी स्टोरी में Mention करते है तो इससे आपके Instagram Story Views भी बढ़ते है, और जब आप अपने फ्रेंड को अपने फ़्रेंड को मेंशन करते है तो आपके दोस्त उस स्टोरी को साझा भी करते है जिससे कि आपकी Story उनके फ़ॉलोवेर्स को भी दिखता है और जिनको भी आपका स्टेटस अच्छा लगता है वो आपको फॉलो भी करने लगते है।

4.Share Your Story in Other Social Media

Instagram Story Views को बढ़ाने के लिए उसे दूसरे सोशल मीडिया साइट Facebook, WhatsApp आदि पर शेयर कर सकते है, इससे आपकी स्टोरी को आपके Facebook Friends और WhatsApp Friends भी देख सकते है, इस तरीके का उपयोग करके Instagram Story Views तो बढ़ा ही सकते है, इसी के साथ मे फ़ॉलोवेर्स को भी बढ़ा सकते है, क्योकि अगर आपके दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छे फ़ॉलोवेर्स है तो वहां पर अपना Instagram Profile Link Share कर सकते है।

5.Create Instagram Reels

इंस्टाग्राम पर यूज़र्स को Reels वाला ऑप्शन मिलता है जिससे कि आप 15 सेकंड के शार्ट वीडियो को रिकॉर्ड करके पोस्ट कर सकते है इस वीडियो में आप अपना टैलेंट दिखा सकते है, इसके बारे में जायदातर लोग जानते है लेकिन क्या आप जानते है कि आप Reels के द्वारा अपने Instagram story Views को भी बढ़ा सकते है, क्योकि जब आप अपनी कोई रील्स बनाते है तो उसे कई सारे लोग देखते है और उनमेसे जिसको भी आपकी रील्स पसंद आती है वो आपके अकाउंट को फॉलो भी करते है इससे आपकी Instagram Reels पर Followers बढ़ते है और फ़ॉलोवेर्स बढ़ने के साथ ही स्टोरी पर व्यूज की संख्या भी बढ़ जाती है।

निष्कर्ष –

Instagram Story Views बढ़ाने के 5 तरीको के बारे में बताया है, इसी के साथ मे आपको अकाउंट को भी Public रखना चाहिए, क्योकि Instagram private Account की Post सिर्फ Followers को ही दिखती है, और जब आप अपने अकाउंट को प्राइवेट सेलेक्ट करते है तो इससे आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सिर्फ आपकी Profile Picture ही दिखता है।

दोस्तो Instagram Story Views कैसे बढ़ाएं इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here