Intex Phone को Hard Reset कैसे करे ( Unlock Intex Pattern Lock )

10
intex phone ko hard reset kaise kare for unlock pattern lock

Intex phone Reset Kaise Kare, दोस्तों आज में आपको इंटेक्स मोबाइल फ़ोन को फुल फॉर्मेट करने का तरीका बताने वाला हु,और इसी के साथ में Intex Mobile ka pattern lock kaise unlock kare इसके बारे में भी में बताने वाला हु, रिसेट वाला ऑप्शन सभी फ़ोन में मिल जाता है, इससे आपके फोन कि All Setting Reset हो जाती है, और अगर आपने डिवाइस मे डाटा को स्टोर भी किया है तो वो डाटा भी डिलीट हो जाता है,

intex Phone की सेटिंग में भी यूज़र्स को यह ऑप्शन मिल जाता है, जब आपका मोबाइल सही से काम नही करता है, इंटरनल स्टोरेज भर जाता है, या डिवाइस कि स्पीड बहुत ही जाएदा स्लो हो जाती है, या उसमे Apps और Games सही से काम करते है, तो आपको डिवाइस को पहले की तरह करने के लिए उसे Hard Reset करना होता है।

मैंने Samsung, vivo, oppo, micromax, redmi, gionee को Format कैसे करते है इसके बारे में मैंने अपनी पोस्ट में बताया है जिसे यहाँ से पढ़ सकते है

Intex Mobile को Reset क्यों करे ( Main Reason )

Contents

जब आपके फ़ोन में आप पैटर्न लॉक या कोई भी लॉक डालते है और आपने जो लॉक डाला था वो आप भूल जाते है तो Pattern Unlock को अनलॉक करने के लिए अपने फ़ोन को हार्ड रिसेट करना होता है, इससे All Data Delete हो जाता है

क्योंकि Intex Phone में Recovery Option दूसरे मोबाइल की तरह नहीं Show होते हैं, इसमें आपको सबसे पहले वाला Command ऑप्शन दीखता है और Volume Key के द्वारा कमांड देना होता है तब आपको रीसेट वाला ऑप्शन दिखाता है

Intex Phone को Hard Reset कैसे करे ( Unlock Pattern Lock )

अगर आपका मोबाइल भी intex Company का है चाहे वो किसी भी Model का हो जैसे Intex Cloud, Aqua हो उसे फॉर्मेट करना चाहते है तो आप सही जगह है लगभग सभी Intex Phone को Hard Reset करने का मेथड एक ही है और मैं जिस मेथड के बारे में बताने वाला हु वो सभी फ़ोन में वर्क करेगा

आपके मोबाइल में Pattern Lock या कोई भी लॉक जैसे Password, Pin Lock या Face Lock लगा है और वो पासवर्ड याद नहीं है तो आपको अपने मोबाइल को पूरी तरह से फॉर्मेट करना होगा जो बिना कंप्यूटर के भी कर सकते है, यहाँ पर आपको 2 तरीको से डिवाइस को रिसेट करने का तरीका बताऊंगा, जिनमेसे जो भी मेथड सरल लगे उसका यूज़ कर सकते है ।

How to Hard Reset Intex Phone For Unlock Pattern Lock

  • सबसे पहले आपको अपने Intex Phone को Switch Off करना है.
intex phoe ko reset kaise kare
  • अब आपको Power Button के साथ Volume Up key दबाकर Phone Start करना है
intex phone ka pattern unlock kaise kare
  • यहाँ 3 ऑप्शन दिखेंगे, Recovery, Fastboot, Normal इनमेसे आपको Recovery वाला विकल्प सेलेक्ट करना है इसके लिए आपको Volume Up Key का यूज़ करना होगा, Volume UP Key दबाकर Right वाली Arrow को Recovery पर लाना है और Recovery Mode पर Arrow लाकर Volume Down Key दबाना है
no-commnad-showing
  • अब आपके सामने Intex Phone में Command Mode ओपन हो जायेगा
hold-power-button-press-volume-up-key
  • अब आप अपने मोबाइल की Power Button बदकार रखे और Volume Up Key दबाये.
select-wipe-data-factory-reset-option
  • यहाँ आपको अब कुछ आप्शन दिखेंगे उनमेसे wipe data/factory reset वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे, Volume Up & Volume Down Key का उपयोग आप हाईलाइट लाइन को Wipe Data / Factory reset पर ले जाये और Power Button दबाकर सेलेक्ट करदे
intex phone ko reset karne ka tarika
  • अब यहाँ आपको एक बार और कन्फर्म करने के लिए पूछा जायेगा कि आप सच में अपने Intex Phone का Full Data Format करना चाहते है यहाँ Volume Up & Down Key का यूज़ करके हाईलाइट लाइन को yes — delete all user data पर ले जाये और पावर बटन दबाकर Ok करदे

अब आपके फ़ोन की रिसेट प्रोसेस चलने लगेगी इसमे 5 मं से 10 मं तक लग सकते है एंड फिर आपका मोबाइल ऑटोमेटिकली स्टार्ट हो जायेगा.

Find My Device से Intex Phone Reset करने का तरीका

इसके लिए आपके फ़ोन में जीमेल आईडी लॉगिन होना चाहिए, और मोबाइल में इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए, इसके बाद नीचें बताए स्टेप्स को फॉलो करें।।

  • सबसे पहले Find My Device लिखकर सर्च करे, और इसकी साइट को ओपन करे।
  • आपसे Google Account से लॉगिन करने में लिए ऑप्शन दिखेगा, अपने उस Gmail id से लॉगिन करे, जो आपके Intex Phone में लॉगिन है।
  • इसके बाद यहां पर आपको अपने डिवाइस का लोकेशन दिखने लगेगा, और आपके फ़ोन की फ़ोटो के साथ मे पूरा नाम दिखेगा।
  • यहाँ पर Play Sound, Secure Device आदि ऑप्शन दिखेगे, इससे आप मोबाइल को Ring करा सकते है, और फ़ोन को लॉक कर सकते है।
  • और यहाँ ओर Erase Device वाला ऑप्शन दिखेगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद एक और बार पूछा जाएगा, कि इस ऑप्शन से आपके डिवाइस का डाटा Permanently Delete हो जाएगा, और फिर आपको दुबारा से गूगल अकाउंट में Sign in करना होगा, यहां Erase Device बटन पर क्लिक करदे।

इस तरीके से आप Intex Phone को कंप्यूटर या दूसरे मोबाइल से भी Reset कर सकते है, Find My Device से अपने मोबाइल को खोज सकते है और लोकेशन देख सकते है।

FAQ –

Intex कहाँ की कंपनी है ?

इंटेक्स भारतीय ( Indian ) कंपनी है, जो स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बनाती है।

Intex Phone का Pattern Unlock कैसे तोड़े

इसके लिये Phone को Hard Reset करना होता है, जिससे कि फोन में स्टोर की गई Pictures, Video, Document, Music आदि डाटा भी डिलीट हो जाता है।

मोबाइल फॉरमेट कैसे करते है ?

मोबाइल को फॉरमेट करने के लिए Settings को ओपन करे, इसके बाद Additional Setting पर क्लिक करने पर Back Up & Reset वाले ऑप्शन को चुने और Erase All Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Phone Reset क्या होता है ?

यह एक फोन में मिलने वाला फ़ीचर्स है जिससे कि आप डिवाइस का सारा डाटा साथ डिलीट कर सकते है।

दोस्तो Intex Phone को Hard Reset कैसे करे, इसके बारे में सीख गये होंगे, ऐसी नई एंड्राइड ट्रिक्स से संबंधित पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

10 COMMENTS

    • bro blog par traffic badhane ke liye aapko seo ko follow karna hoga and aap essi post kare jo unique ho yani jinki jankari internet par pahle se na ho fir aapki site par automatically traffic aane lagega.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here