iPhone में यूज़र्स को एक साल का वारंटी पीरियड है, जिसमे आपको Phone Repair कराने के लिए कोई भी चार्ज नही देना होता है, iPhone की Warranty Check कैसे करे इसी के बारे में जानेंगे, एंड्राइड की तुलना एप्पल आईफोन का प्राइस अधिक होता है, और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी एंड्राइड से अलग होता है, इसमे ऐप्प भी अलग होते है,
इसलिए जिस तरह से एंड्राइड फोन की वारंटी को देख सकते है, उस तरीके को आईफोन में यूज़ नही कर सकते है, इसलिए यहाँ पर आपको अलग मेथड के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे कि आप iPhone Warranty Check करने के साथ Model Name, IOS Version आदि को भी देख सकते है।
- iPhone Reset करने का तरीका हिंदी में
- Apple ID कैसे बनाते है
- Realme Mobile की वारंटी कैसे पता करे
- मोबाइल से QR Code Scan कैसे करते है
iPhone की Warranty Check कैसे करे ( 2 तरीके )
Contents
अपने iPhone में General Option पर क्लिक करने के बाद About में आईफोन की वारंटी को देख सकते है, इसमे आपको लिमिटेड वारंटी नाम से विकल्प दिखता है, जिसमे Hardware Coverage और Chat & Phone Support भी Coverage Details में दिख जाते है।
iPhone Warranty Check करने से आपको मोबाइल का वारंटी पीरियड समाप्त हुआ या नही इसका पता चल जाता है, और अगर आपके iPhone में कोई भी Hardware और Software प्रॉब्लम होती है, तो उसे Warranty Period में एप्पल स्टोर पर सही करा सकते है,
बहुत सारे लोग जिनको Best Looking Smartphone अच्छे लगते है, और Phone के Camera और Performance पर जाएदा ध्यान देते है वो आईफोन खरीदना पसंद करते है, क्योकि इसकी कैमेरा क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है, और 4K Quality में भी वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है, iPhone के Camera में भी कुछ Advanced ऑप्शन मिलते है, और Apple Music से बहुत से गाने सुन सकते है, ऐसे कई सारे फीचर इस Smartphone मे मिल जाते है।
1. iPhone की Warranty Check करने का तरीका
आईफोन में Screen Not Working, App Not Opening, Camera Not Working आदि प्रॉब्लम होने पर उसे Apple Store पर दिखा सकते है, इसके लिए आपको अपने iPhone Warranty Period Check करना होगा, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने iPhone में Settings को ओपन करे।
- सेटिंग्स में जाने के बाद General पर क्लिक करे।
- General में About वाला विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- आपको यहां पर Limited Warranty वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अभी आपको आईफोन वारंटी अवधि दिखने लगेगा, यानी यह वारंटी किस डेट को समाप्त को जाएगी, इसे देख सकते है।
Warranty Check करने के साथ ही इसमे क्या शामिल है इसे भी देख सकते है, यहां पर 2 चीजो के बारे में बताया है जो कि आपको वारंटी के साथ मे मिलती है, हार्डवेयर कवरेज, चैट और फोन सपोर्ट आपको वारंटी में मिलता है।
2. Online iPhone की Warranty कैसे Check करे 2023
iPhone में Telephone Technical Support और Repair & Service Coverage वाली वारंटी मिलती है, जिनमे Technical Support का warranty Period कम होता है, इसे ऑनलाइन चेक करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।
- अपने फोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे, इसके बाद ब्राउज़र के URL वाले बॉक्स में https://checkcoverage.apple.com लिखकर सर्च करना है, इसके बाद Warranty Check वाला पेज ओपन हो जाएगा।
1.Enter A Device Serial Number – इस बॉक्स में आपको अपने iPhone का Serial Number Enter करना है, जिसे फोन के About Section में देख सकते है।
Important – अपने फोन का सीरियल नंबर पता करने के लिए आईफोन की सेटिंग्स में General पर क्लिक करके about पर क्लिक करेंगे तो यहां पर Serial Number वाला ऑप्शन दिखेगा, इस नंबर को कॉपी कर सकते है।
2. Type the Characters – इस बॉक्स में आपको Captcha Code एंटर करना है, यानी जो कैप्चा इमेज में दिख रहा है उसे बॉक्स में लिखना है, अगर आपको इमेज में Characters सही से नही दिखा रहा है तो Audio Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, इससे आपको यह कोड ऑडियो में बोलकर बताया जाएगा और इसे बॉक्स में लिख सकते है।
3. इसके बाद Submit पर क्लिक करदे।
इन तरीको से कुछ ही मिनट में अपने iPhone की Warranty Check चेक कर सकते है
FAQs –
iPhone का Warranty Period कितने साल का होता है ?
आईफोन में एक साल का वारंटी पीरियड मिलता है, और इस Period में Mobile में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मोबाइल रिपेयर कराने के लिए कोई भी चार्ज नही Pay करना होता है।
अपने iPhone की Warranty Details कैसे Check करे ?
दूसरे फोन की तरह ही आईफोन में भी अबाउट वाला ऑप्शन मिलता है, इसमे अपने फोन की सारी डिटेल्स को देख सकते है, यानी की यहाँ पर फोन का Name, Model Name, Software Version, Model Number और Serial Number, Warranty आदि को Check सकते है।
और Phone में Songs, Videos, Photos आदि कितनी स्टोरेज के है इसे भी चेक कर सकते है, आपके iPhone की स्टोरेज कैपेसिटी 64GB या 128GB है तो उसमे बहुत हाई क्वालिटी के फोटो या वीडियो अधिक संख्या मे स्टोर करने से Storage Full हो जाती है।
iPhone Orginial है कैसे पता करे ?
आईफोन के ओरिजिनल होने का पता करने के लिए आपको इसके Coverage Check वाले पर जाना होता है जिसके बारे में इस आर्टिकल में दूसरे मेथड में बताया है, इसी तरह ही आपको Phone के Interface को ध्यान से देखना है, और IOS Version को भी देखकर iPhone Original है पता कर सकते है।
आईफोन की वारंटी कैसे बढ़ाये ?
iPhone की Validity या Warranty Check करने के लिए 2 मेथड बताये है, जिससे कि डिवाइस की वारंटी कब एक्सपायर्ड होगी इसे भी चेक कर सकते है, और अगर आप Warranty को Extend करना चाहते है तो इसके लिए Apple Care plan को लेना होता है, और इसके लिए चार्ज लगता है, अपने फोन की वैलिडिटी समाप्त होने के कुछ दिन बाद इस प्लान को परचेस कर सकते है, और इससे Apple Care Coverage को बढ़ा सकते है, प्लान समाप्त होने के 30 दिनो के अंदर ही इस एप्पल केअर कवरेज प्लान को खरीद सकते है।
- Android को iPhone कैसे बनाये
- Online Vivo Mobile की वारंटी कैसे चेक करे
- iPhone Screen Record करने का तरीका
- Gallery में Lock कैसे लगाये
iPhone की Warranty Check कैसे करे वाली इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है, इस पोस्ट में आईफोन की वारंटी चेक करने के सभी तरीको के बारे में बताया गया है।