iPhone Reset कैसे करे ( आईफोन को फैक्ट्री रिसेट करने का तरीका )

0
iphone reset kaise kare

iPhone यूज़र्स को किसी न किसी कारण से अपने फोन को रिसेट करना होता है, एंड्राइड फ़ोन को फॉरमेट या रिसेट करना सरल होता है, जबकि आईफोन का इंटरफ़ेस और इसमें मिलने वाले फीचर्स अलग होते है, इसलिए iPhone Reset Kaise Kare इसका तरीका बताने वाला हु, मोबाइल के स्लो काम कर रहा हो, एप्प इनस्टॉल नही हो रहा, या फ़ोन में वायरस आ गया है,

तो अधिकतर लोगों के द्वारा रिसेट वाले ऑप्शन का उपयोग किया है, इससे फ़ोन सेटिंग के साथ उसका डाटा भी डिलीट हो जाता है, और फिर फ़ोन की Slow Speed भी Fast हो जाती है, Apple iPhone को Reset किया जा सकता है, और इसकी सारे एप्प्स, फ़ोटो, वीडियो आदि को डिलीट करके डिवाइस की स्पीड को बढ़ा सकते है।

iPhone Reset कैसे करे ( आईफोन की फैक्ट्री रिसेट करने का तरीका )

Contents

iPhone Reset करने के लिए Hard और Factory Reset यह 2 मेथड है, और इन दोनों तरीको का यूज़ करने के लिए आपको कंप्यूटर या किसी भी डेस्कटॉप डिवाइस के साथ अपना एप्पल आईफोन कनेक्टन नही करना होता है, एंड्राइड मोबाइल की तरह ही एप्पल में भी बैकअप लेने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप Apps, Games, Images, Videos, Music आदि का Backup ले सकते है, यह बैकअप iCloud में सेव होता है,

जिसे रिकवर भी किया जा सकता है, iPhone Reset करने से पहले डाटा का बैकअप जरूर ले क्योकि अगर इसमें Factory Reset करने पर डिवाइस का डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा, और उसे रिकवर नही कर पाएंगे, आप अपने किसी दूसरे डिवाइस में भी Data को सेव कर सकते है, iCloud में Backup लेने की प्रकिया बहुत सरल है, इसके लिए फ़ोन की सेटिंग में जाने के बाद अपने नाम पर क्लिक करे और iCloud वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद iCloud backup पर क्लिक करे।

iPhone Reset कैसे करे

  • अपने iPhone में Setting App पर क्लिक करे।
  • सेटिंग में अपना Apple Id दिखेगा, इसमे अपने नाम पर क्लिक करने के बाद Sign Out पर क्लिक करे।
  • फिर General वाले विकल्प पर क्लिक करदे, और Transfer Or Reset iPhone पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Reset और Erase All Content & Setting यह 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आप सिर्फ मोबाइल की सेटिंग को रिमूव करना चाहते है तो रिसेट वाले ऑप्शन से All Setting, Network Setting, Home Screen Layout आदि सेटिंग को रिसेट कर सकते है।
  • iPhone की फैक्ट्री रिसेट करने के लिए यहां पर Erase All Content & Setting पर क्लिक करे, इसके बाद बताया जाएगा, कि आपके सारे Apps & Data Delete हो जाएगा, Continue पर क्लिक करदे।
  • फिर आपसे Passcode एंटर करने के लिए कहा जायेगा, Pass code डालने के बाद Erase iPhone वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका फ़ोन iPhone Reset होना स्टार्ट हो जाएगा, जबतक प्रोसेस चलती है तब तक आपको अपने फ़ोन मे किसी को को टच या यूज़ नही करना है, रिसेट प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद डिवाइस के सारे एप्प्स डिलीट होने के बाद फ़ोन नये आईफोन की तरह हो जाएगा।

Prepare For New iPhone – जब आप iPhone Reset करते है, तब Transfer वाले ऑप्शन में यह विकल्प भी दिखता है, जिससे की आप नए पुराने फ़ोन के सारे डाटा को नये आईफोन में ट्रांसफर कर सकते है, और इसके लिए किसी भी Data Sharing App का उपयोग भी नही करना होता है, अपने दूसरे मोबाइल में Image, Video, Apps, Music का Backup लेने के लिए इस मेथड का उपयोग कर सकते है।

iphone reset kaise kare in hindi

iPhone को हार्ड रिसेट कैसे करे ?

  • अपने iPhone को Force Restart और Hard Reset करने का तरीका भी आसान है, इसके लिए वॉल्यूम बटन का उपयोग करना होता है और कुछ ही मिनट में अपने फ़ोन को हार्ड रिसेट कर सकते है।
  • iPhone में Volume Up Key को एक बार दबाए, इसके बाद Volume down बटन को दबाये,
  • इसके बाद आपको Power बटन को दबाना है, जबतक की आपको Apple का आइकॉन Show न करे।
  • आपका फ़ोन Force Restart होना स्टार्ट हो जाएगा।

iCloud से iPhone Reset करने का तरीका

iCloud से भी अपने iPhone को Reset कर सकते है, जिस तरह से Find My Device से एंड्राइड फ़ोन को रिसेट किया जाता है उसी तरीके से इस मेथड को भी iPhone के Data को Erase कर सकते है, अगर आप अपने आईफोन के पासवर्ड भूल गए तो इस मेथड का उपयोग कर सकते है, इसके लिए आपके मोबाइल में एप्पल आईडी Sign in होनी चाहिए तभी यह तरीका काम करेगा, और फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन भी इनेबल होना चाहिए।

  • अपने मोबाइल या डेस्कटॉप किसी भी डिवाइस में iCloud.com की वेबसाइट को ओपन करे।
  • इसके बाद यहाँ पर Sign In वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको Apple id एंटर करने के लिए कहा जायेगा, अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड से Sign In करे।
  • इसके बाद यहाँ पर Find iPhone वाले विकल्प पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको अपने आईफोन मोबाइल की लोकेशन दिखने लगेगी, और भी ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Erase iPhone वाले विकल्प पर क्लिक करदे।

फिर आपसे कन्फर्म करने के लिये कहा जायेगा, और आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा, इस तरीके से पासवर्ड के बिना फ़ोन को फॉरमेट कर सकते है।

FAQ-

Q.1 अपने iPhone को Reset करने का तरीका क्या है ?

आईफोन की सेटिंग में General वाले विकल्प पर क्लिक करे और ट्रांसफर और रिसेट पर क्लिक के बाद Erase All Content & Settings पर क्लिक करे।

Q.2 iPhone से Apple Id कैसे हटाये ?

अपने फ़ोन से एप्पल आईडी को हटाने के लिए डिवाइस की सेटिंग में जाने के बाद यहाँ पर अपने नाम पर क्लिक करे, इसके बाद अपनी एप्पल आईडी में iCloud आदि ऑप्शन दिखेंगे, यहां पर आपको Sign Out वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।

दोस्तो iPhone Reset Kaise Kare in Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करे, ऐसी एंड्राइड ट्रिक्स से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here