Jio का नया Recharge Offer कैसे Check करे 2023

0
jio recharge offer kaise check karte hai

जिओ कंपनी द्वारा अपने यूज़र्स को नए रिचार्ज ऑफर प्रदान किये जाते है, जिनमे कैशबैक भी प्राप्त होता है, इसलिए अगर आप Jio का नया Recharge Offer कैसे Check करे इसका तरीका सीखना चाहते है तो यही बताऊंगा, अगर आप Prepaid Jio Sim Users है और सस्ते रिचार्ज प्लान को खोज रहे है, जिसमे आपको अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिले, तो इसके लिए आपको जिओ ऐप्प देखना होता है इसमे आपको बहुत Jio के सारे Offer दिख जाते है, इसमे Popular Plan, Data Booster, Annual Plan आदि रिचार्ज की अलग अलग कैटेगरी मिल जाती है, और प्लान वैलिडिटी और डाटा भी देख सकते है।

Jio का New Recharge Offer कैसे Check करे 2023

Contents

जिओ का नया रिचार्ज ऑफर MyJio App, Jio.com पर चेक कर सकते है, इसमें मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Tranding Plans, 2.5GB / Day Plans, 3GB/ Day Plan आदि नए रिचार्ज प्लान देखने को मिलते है।

Jio का नया Recharge Offer 5GB Upgrade वाला है, जिसमे यूज़र्स को 61 रुपए के प्लान में 6GB अनलिमिटेड 5GB Data मिलता है, ऐसे ही नॉय ट्रेडिंग प्लान को इसकी ऐप्प में देख सकते है, MyJio App से नही बल्कि दूसरी पेमेंट ऐप्प से भी नया ऑफर चेक कर सकते है।

1. Jio.Com पर Recharge Offer कैसे Check करे

जिओ की ऑफिसियल साइट पर जिओ के नए रिचार्ज प्लान को देख सकते है, इससे आप मोबाइल ही नही बल्कि जिओ फाइबर के प्लान को देख सकते है, और अपनी पसंद का रिचार्ज कर सकते है, इस तरीके का यूज़ मोबाइल और कंप्यूटर दोनो यूजर कर सकते है।

  • अपने Phone या Computer के Browser में Jio.com पर जाए।
  • इसके बाद यहाँ पर Pay Bills, Get Jio Sim, Port to Jio आदि ऑप्शन मेसे Recharge Offer वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको Mobile में Mobile Number वाले ऑप्शन में अपना 10 अंक का नंबर लिखना है और Continue पर क्लिक करे।
  • फिर आपको यहाँ पर कुछ रिचार्ज प्लान दिखेगें, आपको View All Plan पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ पर Top Trending Plans की List दिख जाएगी, जिसमे 219 Recharge Plan से लेकर 2999 तक के रिचार्ज प्लान देखने को मिलेंगे, और इनमे आपको 1GB, 2.5GB और 3GB डाटा प्लान के अनुसार मिलेगा।
  • अगर आपको 1GB, 2GB प्रति दिन वाले Recharge Offer को देखना है तो 1GB / Day Plan और 2GB / Plan वाले ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।

इसके बाद जिस भी ऑफर वाला रिचार्ज अच्छा लग रहा है उसपर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है, फिर आपका नया Recharge Plan Activate हो जाता है।

2. Paytm में Jio Offer कैसे देखे

पेटीएम वॉलेट से जिओ सिम का रिचार्ज करते है या इसकी यूपीआई आईडी से पेमेंट करते है तो इस वॉलेट में Offer देखने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और कैशबैक प्राप्त कर सकते है, जब आप अपना mobile Number और सिम ऑपरेटर को सिलेक्ट करते है, तो आपको Recharge Plan भी दिखाई देते है।

  • Paytm App में Mobile Recharge पर क्लिक करना है, इसके बाद Enter Name और Mobile Number में अपना नंबर लिखना है।
  • फिर आपको यहां पर सारे Plan दिखने लगेंगे, इसमे Popular, Smart Phone, Data Add on आदि कैटेगरी दिखेगी, इसी के साथ मे पेटीएम में Jio Phone के Recharge Offer को भी देख सकते है।
  • रिचार्ज प्लान को सिलेक्ट करने के बाद में Apply Promocode पर क्लिक करे
  • अभी आपको यहां पर सारे Cashback Offer दिखने को मिल जायेंगे, जिस भी Cashback Promo Code को सिलेक्ट करना चाहते है उसके आगे Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर ऑफर अप्लाई होने के बाद पेमेंट करके रिचार्ज कर सकते है।

3. My Jio App में Recharge Offer Check करने का तरीका

जिओ ऐप्प में में Paytm, Amazon Pay, CRED Pay, Pay With Rewards आदि Recharge Offer को चेक कर सकते है, यानी कि आपको यहाँ पर सारे कैशबैक ऑफर की जानकारी मिल जाती है।

  • फोन में My Jio App को ओपन करना है, इसके बाद Recharge पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ पर किसी भी प्लान पर क्लिक करके उसे सिलेक्ट करे।
jio recharge offer check karne ka tarika
  • इसके बाद Payment Page पर Offers लिखा दिखेगा, यहाँ पर आपको बताया जाएगा कि Amazon Pay से Recharge करने पर कितना कैशबैक मिलेगा, सारे ऑफर की लिस्ट को देखने के लिए Offers के नीचे More पर क्लिक करे।
  • फिर सभी Recharge Cashback Offer की पूरी लिस्ट दिख जाएगी, और किस पेमेंट ऐप्प से भुगतान करने पर कितना कैशबैक प्राप्त होगा, इसके बारे में बताया जाएगा, और ऑफर की शर्तो को भी देख सकते है।

4. Amazon Pay में Jio Offer Check कैसे करे

अमेज़न पे से अपने फ़ोन पर रिचार्ज करके अधिक से अधिक कैशबैक कमा सकते है, इससे Recharge करने पर 100 रुपए तक का कैशबैक मिलता है, amazon Pay में आपको Scratch Card में Reward मिलता है, इसमे Money Send करने पर और Scan & Payment करने पर भी कैशबैक मिलता है।

  • अमेज़न ऐप्प में Amazon Pay पर क्लिक करे और इसके बाद Rewards वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on view all option
  • यहां पर नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर Redeem Rewards on Bill & Other Payments नाम से ऑप्शन दिखेगा, इसमे View All पर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर Offers दिखेगें, जिस भी Recharge Offer के बारे में पूरी जानकारी पता करना चाहते है, Details पर क्लिक करके उसकी सारी जानकारी देख सकते है, कि यह ऑफर कब तक वैलिड है और किस पेमेंट मेथड से भुगतान करने पर यह Offer Applicable होगा।
  • आपको रिचार्ज ऑफर के आगे Collect Now पर क्लिक करना है, इसके बाद Order Now पर क्लिक करके अपना रिचार्ज कर सकते है।

FAQs –

आज का Jio Recharge Offer कैसे Check करे ?

जिओ कैशबैक ऑफर बदलते है और आपको प्रोमो कोड और कूपन कोड की वैलिडिटी मिलती है, इसलिए ऑफर को चेक करने के लिए आप जिओ ऐप्प देख सकते है, इसमे आपको सारे Cashback Offers देखने को मिल जाते है।

Jio Offer देखने वाला एप्प्स कौनसा है ?

My Jio App में जिओ नंबर पर रिचार्ज करने पर मिलने वाले सारे ऑफर्स को देख सकते है, और इसमे सभी वॉलेट और यूपीआई ऐप्प से भुगतान करने पर मिलने वाले कैशबैक को देख सकते है।

Jio का नया Recharge Offer कैसे Check करे इसकी जानकारी अच्छी लगी तो इसे साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here