Jio Chat App क्या है ? किसी भी नंबर से जिओ चैट अकाउंट कैसे बनाये

0
jio chat app kya hai aur isme account kaise banaye

अगर आप सोशल मैसेजिंग एप्प का यूज़ करते है, यानी कि WhatsApp, Telegram, Facebook Messenger आदि का उपयोग करते है तो आपने Jio Chat App का नाम भी सुना ही होगा, यह भी एक Social Messaging App है जिसका यूज़ करके आप अपने दोस्तों के साथ मे Instant Chat कर सकते है, और High Quality में Voice और Video Call कर सकते है, अगर आप Jio Sim Users है तो जानते होंगे, कि इसमे कई सारे ऑफर यूज़र्स को मिलते रहते है,

और JioTv App के द्वारा आप Live TV भी देख सकते है, और यहां पर आपको लगभग सभी Tv Channel देखने को मिल जाते है, इसी तरह जिओ सिम में यूज़र्स को Caller Tune Set करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Jiosaavn App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है, इसमे आपको कई सारे गाने मिल जाते है, जिनको सुन सकते है और अगर आपको कोई गाना अच्छा लगता है तो उसे अपने फ़ोन की Caller Tune भी बना सकते है

Jio Chat App क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

यह जिओ प्लेटफार्म के द्वारा बनाई गई एक Messaging App है, जो कि Android, IOS, Jio Phone आदि सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, वैसे तो Jio Phone में यूज़र्स jio Chat App पहले से मिलता है, और एंड्राइड यूज़र्स को यह एप्प Playstore पर मिल जाता है बल्कि iPhone Users इसे App Store से डाउनलोड कर सकते है, जिओ चैट एप्प में Voice और Video Call की क्वालिटी crystal clear होती है, मतलब की आप जिओ चैट से हाई क्वालिटी में HD Video Call कर सकते है,

वैसे तो इंटरनेट पर और भी कई सारे Messaging Apps जैसे WhatsApp, Telegram, Facebook Messenger आदि है और Jio Chat एक Indian App है, और इसमे आपको WhatsApp की तरह ही कई सारे फीचर मिल जाते है, इसमे आपको चैट करते समय स्टीकर भेजने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसी तरह इसमें Voice Message भेजने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, Jio Chat में Conference Video Call वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका उपयोग करके आप 5 लोगो के एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है,
इस एप्प में आपको भाषा चुनने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसमे English के अलावा हिंदी, मराठी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगु, बंगाली आदि भाषाएं मिल जाती है, जिनमेसे आप अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।

Jio Chat App को डाउनलोड कैसे करे ?

जैसा कि मैने बताया कि Jio Chat App सभी डिवाइस Android, IOS और Jio Phone के लिए उपलब्ध है, आप अपने किसी भी डिवाइस में इस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है, एंड्राइड यूज़र्स जिओ चैट एप्प को Playstore से डाउनलोड कर सकते है, जबकि iPhone Users इस एप्प को App Store से डाउनलोड कर सकते है।

Jio Chat Account कैसे बनाये ?

दूसरे Social Messaging App की तरह ही Jio Chat App को यूज़ करने के लिए इसमे अकाउंट बनाना होता है, आप इसमे अपने फ़ोन नंबर से अकाउंट बना सकते है, जितना आसान व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाना है उतना ही आसान Jio Chat Account बनाना भी है और इसमें आपको व्हाट्सएप्प की तरह फ़ीचर तो मिलते ही है, और इसके अलावा भी कई सारे फीचर मिलते है,

Jio Chat में यूज़र्स को Channel और Stories वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, चैंनल में आपको बहुत सारे पॉपुलर चैनल देखने को मिल जाते है जिनको फॉलो भी कर सकते है, और स्टोरीज में आपको पॉपुलर स्टोरीज देखने को मिल जाती है, Jio Chat App में भी यूज़र्स को Group बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप ग्रुप बना सकते है और उसमे अपने सभी दोस्तों को जोड़ सकते है और सभी के साथ मे एक साथ चैट कर सकते है।

Jio Chat App में Account कैसे बनाये ?

enter mobile number and tap on accept and continue option

अपने मोबाइल में Jio Chat App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे इसके बाद यहां पर आपको Country और Mobile Number वाला ऑप्शन दिखेगा, अगर India से है तो Country में India सेलेक्ट करे, इसके बाद Mobile Number में अपना 10 अंक का नंबर एंटर करे और Accept & Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

jio chat app kya hai

इसके बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, उस कोड को वेरिफिकेशन कोड वाले बॉक्स में डाले, और Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद यहा पर आपको अपनी कुछ डिटेल भरना होगा।

jio chat app me account kaise banaye
  1. Name – यहां पर अपना पूरा नाम लिखे।
  2. Gender – यहां पर आपको अपना Gender सेलेक्ट करना है।
  3. Profile Picture – आप Jio Chat App में Profile Picture में जो भी फ़ोटो दिखाना चाहते है वो यहा पर सेट कर सकते है, आप अपने फ़ोन के कैमेरा से पिक्चर कैप्चर करके अपलोड कर सकते है या अपनी मोबाइल गैलरी से अपनी किसी भी फ़ोटो को सेलेक्ट कर सकते है।
  4. Ok – इन सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपका Jio Chat account सफलतापूर्वक बन जायेगा, और यहां पर आपको Chats, Stories, Channal, Call आदि ऑप्शन भी दिखने लगेंगे, इसके अलावा यहां पर Conference Call करने और New Group बनाने के लिए भी ऑप्शन दिख जाएगा।

Jio Chat App को कैसे चलाये ?

जिओ चैट एप्प को यूज़ करना बहुत आसान है क्योकि इसका यूजर इंटरफ़ेस दूसरे सोशल मैसेजिंग एप्प्स से मिलता जुलता ही है, इसमें भी आपको Chats, Stories आदि ऑप्शन मिल जाते है, Jio Chat में भी यूज़र्स को Photo, Video, Document आदि को Send करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और इसमे आप चैट के साथ मे Emoji, Gif, Sticker भी भेज सकते है, अगर आप जिओ चैट एप्प में दोस्तो के साथ में चैट करना चाहते है तो इसके लिये नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Jio Chat App को ओपन करे इसके बाद यहां पर आपको + Icon दिखेगा, इसपर क्लिक करे, और कुछ ऑप्शन New Conference, New Group, Chat आदि ऑप्शन दिखने लगेगे, जिनमेसे Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर आपको अपने सभी फ्रेंड के Contacts दिखने लगेंगे, जिस भी दोस्त के साथ मे चैट करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • फिर उसका इनबॉक्स ओपन हो जाएगा, और कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे।


jio app kaise use kare
  1. Type Here – यहां से आप अपना कोई भी मैसेज लिख सकते है।
  2. Emoji – इस आइकॉन पर क्लिक करके आप मैसेज के साथ मे Emoji भी भेज सकते है और Gifs और Sticker वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमे अलग स्टीकर और Gifs मिल जाते है।
  3. Attachment Icon – इसमे File, Contacts, Location, Camera, Gallery आदि ऑप्शन मिल जाते है, यानी कि आप अपने फ़ोन के Photo, Video, Document आदि किसी भी फ़ाइल को भेजना चाहते है तो यहां से Gallery और File वाले ऑप्शन से सिलेक्ट कर सकते है।
  4. Voice Message – इस आइकॉन पर क्लिक करके आप अपना Voice मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते है।
  5. Camera Icon -अगर आप अपने फ़ोन के कैमेरा से पिक्चर क्लिक करके भेजना चाहते है तो इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।
  6. इस ऑप्शन में Meeting और Poll वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप Meeting का Title, Date & Time आदि सेलेक्ट कर सकते है और Poll भी बना सकते है।
  7. Voice & Video Call – Jio Chat App में Voice और Video Call यहां से कर सकते है।

Jio Chat App के फीचर्स –

HD Voice & Video Calling –

इससे आप अपने दोस्तो या किसी के साथ भी Hd Quality में Voice और Video Call पर बात कर सकते है, वैसे तो और भी कई सारे Messaging Apps में Users को Voice और Video Call करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन उनमे कॉल की क्वालिटी अच्छी नही होती है, जबकि इस एप्प में आप High Quality में Hd Video Caling कर सकते है।

Video Conferencing –

Jio Chat App का यह कमाल का फ़ीचर है, इसमे आपको Conference Room बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप 5 मेंबर्स के साथ मे कांफ्रेंस रूम बना सकते है और उनके साथ में एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है, और यहा पर आप अपने दोस्तों के साथ को Conference Call पर बात करते है तो कांफ्रेंस रूम बन जाता है और आपको उसे फिरसे क्रिएट भी नही करना होता है।

Stickers –

Jio Chat App में यूज़र्स को कई सारे स्टीकर भी मिल जाते है, और यह सारे स्टीकर Regional language में होते है, यानी कि यहा पर आपको Hindi, Punjabi, Tamil आदि कई सारी भाषाओं में स्टीकर मिल जाते है, और इसी के साथ मे आपको Indian Festival Sticker भी इस एप्प में मिल जाते है।

Channels –

इसमे कई सारे पॉपुलर चैनल मिल जाते है, यहां पर News, Astrology, Movies आदि से रिलेटेड चैनल मिल जाते है, जिनको फॉलो कर सकते है, और उनसे चैट करके कोई भी सवाल पूछ सकते है, और आपको उसका Instantly Reply मिल जाता है।

Easy Messaging

Jio Chat में आप अपने दोस्तो के साथ मे चैट करने के साथ ही Emoticons, Video, Photos, Voice Notes भी सेंड कर सकते है, और इसमे आपको ग्रुप बनाने में लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।

निष्कर्ष -.

Jio Chat App क्या है और कैसे यूज़ करे, जिओ चैट एप्प में आप अपने जिओ नंबर से नही बल्कि दूसरे नंबर से भी अकाउंट बना सकते है और इसे यूज़ कर सकते है, इसमें आपको दूसरे सोशल मैसेजिंग एप्प्स से जाएदा फ़ीचर मिल जाते है, Jio Chat App में यूज़र्स को Group बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिंसमे कि 500 members को ऐड कर सकते है, और इसमे Broadcast Message भेजने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है।

दोस्तो Jio Chat App क्या है और इसमे अकाउंट कैसे बनाए सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here