Jio Fiber Password & Name कैसे Change करे ? Jio WiFi पासवर्ड बदले

0
jio fiber password kaise change kare in hindi

जिओ फाइबर एक अच्छा ब्रॉडबैंड कनेक्शन है जिसकी इंटरनेट स्पीड भी दूसरे ब्रॉडबैंड की तुलना में थोड़ी बेहतर होती है, Jio Fiber Password Kaise Change Kare इसी के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहे, जिओ फाइबर में Postpaid और Prepaid Plans मिल जाते है, इसमे आपको New Postpaid Plan में Upgrade करने पर Set Up Box और OTT App Subscription भी मिलता है,

Jio Fiber से अपने किसी भी डिवाइस Mobile और Computer से कनेक्ट करने के लिए आपको इसका पासवर्ड डालना है, तभी आपका डिवाइस WiFi से कनेक्ट होता है, Jio WIFI Ka Password Kaise Pata Kare यह बहुत से लोगो का सवाल होता है, तो इसे आप जिओ ऐप्प से पता कर सकते है और बदल सकते है

Jio WiFi Ka Password Kaise Change Kare ?

Contents

जब आप Jio Fiber Prepaid या Postpaid कोई भी नया कनेक्शन लेते है तो जब आप जिओ वाईफ़ाई पूरी तरह से सेटअप और इनस्टॉल कर दिया जाता है तो इसमे डिफ़ॉल्ट यूजरनाम और पासवर्ड सेट रहता है, और यह पासवर्ड बहुत ही बड़ा Alphabet, Number आदि में होता है जो की याद रखने में कठिन होता है,

इसलिए इस Jio fiber Password को बदलकर आप अपनी पसंद का कोई भी पासवर्ड इसमें सेट कर सकते है, जब आप Jio WiFi का पासवर्ड बदल देंगे, तो इससे आप दूसरे डिवाइस को आसानी से इस Broadband से Connect कर पाएंगे, यह वाईफाई जिओ फाइबर के नाम से दिखता है जिसकी जगह पर आप अपना या कोई भी नाम लिख सकते है और WiFI SSID Name को Change कर सकते है।

Jio Fiber Password & Name Kaise Change Kare ( जियो वाईफाई पासवर्ड बदले )

Jio Fiber Password को मोबाइल और कंप्यूटर किसी से भी Change कर सकते है, यहाँ पर आपको मोबाइल में जिओ फाइबर कैसे बदले इसका तरीका बता रहा हु, इसके लिए आपको जिओ ऍप का यूज़ करना होता है

और अपने प्रीपेड और पोस्टपेड किसी भी WiFi का Password Change कर पाएंगे, इसके लिए आपका JioFiber नंबर जियो ऐप्प में Linked या कनेक्ट होना चाहिए या आपको ब्रॉडबेंड कनेक्शन लेने पर जो नंबर मिला है उसी से ऐप्प में लॉगिन करना होगा।

Jio Fiber Password Kaise Change Kare ?

  • अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करने के बाद सर्च में MyJio लिखकर सर्च करे, और फिर Install वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इस एप्प को डिवाइस में इनस्टॉल करले।
  • इसके बाद App को Open करने के बाद आपको Enter Mobile Number में जिओ फाइबर से रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर को एंटर करना है।
  • फिर आपके नंबर पर एक कोड आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद इस एप्प में लॉगिन हो जाएंगे।

Important – अगर आपके Mobile में MyJio App पहले से इनस्टॉल है और इसमे आपने अपने किसी दूसरे नंबर से लॉगिन किया हुआ है, इस नंबर से लॉगआउट करने की और Jio Fiber से Registered Number से लॉगिन करने की जरूरत नही है बल्कि आप जियो फाइबर में जो नंबर रजिस्टर है उसे इस ऐप्प में Linked कर सकते है।

tap on wifi settings
  • अभी MyJio App में लॉगिन करने के बाद Fiber पर क्लिक करे, यहां पर आपको अपना Plan, Data, Due Date आदि दिखने लगेंगे, यहां पर स्क्रॉल करने पर My WIFI में WiFi Settings पर क्लिक करे।
jio fiber password kaise change kare
  • इसके बाद यहाँ पर Edit Name, Edit Password, Edit Visibility आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Edit Password पर क्लिक कर देना है।
jio fiber password change kaise kare
  1. New Password – यहां पर आप जो भी नया पासवर्ड Jio Wifi में Set करना चाहते है उसे यहां पर लिखना है, आपका पासवर्ड 8 – 32 Character का होना चाहिए, और इसमें Special Character का Use न करे।
  2. Confirm Password – आपने जो भी पासवर्ड बनाया है उसे यहाँ पर दुबारा लिखकर कंफर्म करना होगा।
  3. Submit – इन दोनों ऑप्शन को सही से भरने के बाद Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

अभी आपका JioFiber का Password Change जो चुका है और आपने जिन डिवाइस से इसे कनेक्ट किया है उनमें भी आपको पासवर्ड को अपडेट करना होगा।

Jio Fiber Name Kaise Change Kare ?

  • मोबाइल से ही Jio Fiber Password की तरह इसका नाम भी बदल सकते है, अपनी पसंद का कोई भी नाम इस वाईफाई में सेट कर सकते है।
  • MyJio App को ओपन करने के बाद My Device पर क्लिक करे, और WiFi Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
edit name
  • यहां पर आपको Edit Name के आगे Pencil Icon पर क्लिक करना है।
jio fiber name change karne ka tarika
  • Wi-Fi SSID Name में Jio Fiber का Default Name और Username लिखा होगा, इसको हटाकर आपको यहाँ पर अपना नाम लिखना है, या कुछ भी लिख सकते है, लेकिन आप जो भी Name लिखेंगे वो 32 Characters से बड़ा नही होना चाहिए और उसमे Special Characters नही होने चाहिए।
  • अपना Wifi Name लिखने के बाद Submit करदे।

FAQ –

Q.1 Jio Fiber क्या है ?

Ans -यह जिओ का Broadband Connection है जिसमें अनलिमिटेड डाटा मिलता है, इसमे डाटा लिमिट नही रहती है, और कितने भी डाटा का यूज़ करने पर उसकी स्पीड कम नही होती है।

Q.2 Jio Fiber का Password कैसे देखे ?

Ans – MyJio App में Jio Password को देखने वाला ऑप्शन मिल जाता है, और इसे एडिट भी किया जा सकता है।

Q.3 जिओ फाइबर का पासवर्ड भूल गया क्या करे ?

Ans – आपने जो WiFi पर पासवर्ड सेट किया उसे भूल गए है तो उसे आसानी से बदल सकते है, क्योकि यहाँ पर आपको इसमें Old पासवर्ड को कंफर्म करने के लिए नही कहा जाता है, और न ही Forgot वाला कोई ऑप्शन दिखता है, आप बहुत ही सरलता से दूसरा Jio Wifi Password Set कर सकते है जिसका तरीका आर्टिकल में बताया है।

Q.4 Jio WiFi Visibility क्या होता है ?

Ans – जब आप Visibility को Disable कर देते है तो दूसरे डिवाइस जो कि आपके जियो फाइबर से कनेक्ट या Paired नही है, उन डिवाइस में Wifi Network नाम नही दिखता है, इस फीचर का यूज़ करने किसी को आपका वाईफाई कनेक्शन का नाम और नेटवर्क नही नही दिखेगा, और कोई भी नया डिवाइस Wifi Network से कनेक्ट कर पायेगा।

दोस्तो Jio Fiber Password & Name Kaise Change Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी की नोटिफिकेशन ईमेल पर प्राप्त करने में लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here