Jio POS Lite App क्या है ? जिओ पार्टनर बनकर पैसे कैसे कमाए

0
jio pos app kya hai aur isse paise kaise kamaye

Jio POS Lite App क्या है, jioPOS Lite App in hindi, दोस्तो अगर आप jio partner बनना चाहते है और जिओ से पैसे कमाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है अगर आपके पास मोबाइल है तो उसमें सिम कार्ड भी होगा और अगर आपके पास 4G मोबाइल है तो उसमें आप jio का सिम यूज़ करते ही होंगे तो आपको जब अपने jio sim में रिचार्ज करना होता है तो आप किसी shop पर जाकर रिचार्ज कराते होंगे

और इससे आपने जिससे रिचार्ज कराया उसे आपके रिचार्ज से थोड़ा कमीशन भी मिलता होगा लेकिन अभी आपको ऐसा कुछ नही करना होगा आप घर बैठे jio के इस pos lite app से अपना मोबाइल रिचार्ज तो कर ही सकते है साथ में आप अपने अलावा और भी jio customers का रिचार्ज कर सकते है और आप जितने रिचार्ज करेगे आपको उतना कमीशन भी मिलेगा मतलब की आप जिओ रिचार्ज करके कमीशन प्राप्त कर सकते है और पैसे कमा सकते है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि कोरोना की वजह से बहुत से देशों में लॉकडाउन है

और सभी लोग घर पर रहकर इस लॉकडाउन का पालन कर रहे है कोई मोबाइल में गेम खेल रहा है तो कोई मूवी देख रहा है तो कुछ लोग घर से ही ऑनलाइन काम भी कर रहे है। तो इन सभी कामो के लिए भी भी इंटरनेट की जरूरत होती है और इंटरनेट के लिए हमे अपने मोबाइल में रिचार्ज कराना होता है वैसे तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल पर रिचार्ज कर सकते है

और इसके लिए बहुत से मोबाइल वॉलेट अप्प्स जैसे paytm, phonepe आदि इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन अगर आपको jio partner बनना है और अपना ही नही बल्कि और भी लोगो का रिचार्ज करके कमीशन प्राप्त करना चाहते है तो jio pos lite app का उपयोग करके ऐसा कर सकते है।

Jio POS Lite App क्या है ? In Hindi

Contents

Jio POS Lite एक Community recharge app है जिससे आप अपने मोबाइल पर न ही नही बल्कि दूसरे लोगो के मोबाइल पर भी रिचार्ज है ये ठीक वैसा ही है जैसे किसी शॉप लार जाकर रिचार्ज कराना, जभी भी आप किसी दुकान पर जाकर रिचार्ज कराते है तो उस दुकानदार को आपके रिचार्ज से कुछ कमीशन मिलती ही है।

और इस एप्प के द्वारा आप वो कमीशन खुद ही प्राप्त कर सकते है मतलब की ये अप्प जिओ ग्राहक रिचार्ज करने के लिए व्यक्तियों के लिए Jio पार्टनर बनने का अवसर है। आप घर पर रहकर ही अपने और किसी भी व्यक्ति के jio number पर रिचार्ज कर सकते है। और 4.16% कमीशन प्राप्त कर सकते है

यानी अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो जो कमीशन पहले आप जिससे रिचार्ज कराते थे उस पर्सन को मिलता वही कमीशन अभी आपको मिलेगा। jio pos Lite अप्प से कोई भी व्यक्ति जिओ का पार्टनर बन सकता है और रिचार्ज करके पैसे भी कमा सकता है इस एप्प की सबसे अच्छी बात यही है कि इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत आसान है

आप अपने jio number और ईमेल आई डी से इसमे रजिस्टर कर सकते है आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज देने की जरूरत नही होगा मतलब की आपको अपना कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड आदि इस एप्प में रजिस्टर करते समय नही देना होगा।

और न किसी भी तरह का चार्ज या फीस इस एप्प में रजिस्टर करते समय चुकानी होगी आप jio pos lite app में फ्री में रजिस्टर कर सकते है और इसके पार्टनर बन सकते है। Jio के इस pos lite अप्प से आप सिर्फ jio number पर ही नही बल्कि और भी दूसरे कंपनी के नंबर पर रिचार्ज कर सकते है और आपको उसपर उतना ही कमीशन भी मिलता है।

जिओ अपने यूज़र्स के बहुत से नए नए ऑफर्स और अप्प लाता रहता है जो कि यूज़र्स के लिए भी काफी फायदेमंद होते है इसलिए इसके यूज़र्स की संख्या भी मिलियंस में है।

Jio Partner कैसे बने ? JioPos Lite से जिओ पार्टनर बनकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप भी jio partner बनना चाहते है और कुछ पैसे कमाना चाहते है तो आसानी से ऐसा कर सकते है लॉकडाउन के चलते लोग घर मे है तो घर पर रहकर कुछ कमाई करना चाहते है तो ये सुनहरा अवसर है और इसमे आपको न ही ज्यादा मेहनत करनी होगी और आसानी से कमाई भी कर पाएंगे। आपको सिर्फ अपने दोस्तों या रिस्तेदारो को रिचार्ज कराने ले लिए कहना है

और जितने जाएदा लोग आपसे रिचार्ज कराएंगे उतना ही आपको कमीशन मिलेगा और वो कितने का रिचार्ज कराते है उसपर भी आपका कमीशन निर्भर करता है। यानी की आपको हर रिचार्ज पर 4.16℅ का कमीशन मिलता है तो आप अगर 100 रुपये का रिचार्ज करेगे तो आपको 4.16 रुपए कैशबैक मिलेगा यानी आप इसमे 1000 रुपए जोडते है तो आपको 41.16 कैशबैक मिलता है

और आपके 1000 रुपए वॉलेट में ऐड होने के बाद 1041.66 रुपए हो जाते है। और यहाँ पर आपको my earning वाला एक ऑप्शन भी मिलता है जहां पर आप देख सकते है कि आपने कुल कितने रुपए की एअर्निंग की है। jio partner बनने के और भी बहुत से फायदे है इसमे पार्टनर बनने के बाद आपको बहुत से ऑफ़र्स जैसे jio festival celebration offers, jiofi + postpaid plan offers, iphone offer, redmi offer, jio 10 or cashback offer आदि मिलते है। जिनसे आपको बहुत से फायदे होते है। jio 10 or cashback offer से आप 800 से 1500 तक कैशबैक प्राप्त कर सकते है

ये ऑफर new और existing मतलब सभी jio customers के लिए उपलब्ध है इसमे 299 और 198 प्लान वाले रिचार्ज करने होते है और आप सफलतापूर्वक इन प्लान वाले रिचार्ज 15 लोगो के मोबाइल पर पर कर देते है तो आप 800 और 1500 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते है ये कैशबैक आपको वाउचर में मिलता है जिसे रिचार्ज करते समय इस्तेमाल कर सकते है।।

Jio POS Lite App में रजिस्टर कैसे करे – JioPOS Lite Account बनाने की जानकारी

अगर आप भी अब jio pos lite app में account बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि jio pos lite app को कैसे डाउनलोड करे तो में आपको बताना चाहूंगा कि इसे आप आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और अभी तक इसे 1 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है

और इसकी रेटिंग 4.6 है। jio pos app से आप जिओ पार्टनर बन सकते है तो आप अगर सोच रहे है कि इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कठिन होगी तो ऐसा बिल्कुल भी नही है। इसमे आप अपने jio number और email id सिर्फ ये दोनों चीजो से एकाउंट बना सकते है और किसी भी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी और किसी भी वेरफिकेशन की जरूरत नही है और आसानी से इसको इस्तेमाल भी कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Jio POS Lite नाम का एक अप्प डाउनलोड करना होगा जिसे यहां से भी कर सकते है।
tap on allow on jio pos lite app
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और फिर यहां पर ये आपसे contact, location, media को access करने की परमिशन मांगेगा आपको allow पर क्लिक करके सभी permission दे देनी है।
tap on sign up option
  • फिर यहां पर आपको sign up और sign in वाले 2 ऑप्शन दिखेगे आपको sign up वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है और फिर आपसे आपका नंबर एंटर करने के कहा जायेगा यहां पर आपको अपना 10 अंक का jio नंबर एंटर करना है। और send otp code पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके नंबर पर एक otp कोड आएगा वो आपको otp वाले बॉक्स में डालना है और validate OTP वाले बटन पर क्लिक कर देनी है।
sign up process jio pos lite app
  • फिर यहाँ पर आपको full name में अपना वही नाम दिखेगा जिस नाम पर आपका जिओ सिम है और ईमेल में आपको अपना gmail id डालनी है, choose your work location में आपको अपनी लोकेशन सेलेक्ट करना है और ये दोनों terms and conditions के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक कर देना है और continue पर क्लिक कर देना है।।
jio pos lite app ko kaise use kare
  • फिर आपको एक congratulation मिलेगा जिसमे thank you for signing up with jiopos lite ऐसा लिखा दिखेगा done पर क्लीक करदे।।
tap on sign up option
  • फिर आपको दुबारा sign up और sign in वाले ऑप्शन दिखेगे अभी इनमेसे sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।।
enter your jiO number and generate otp
  • फिर आपने अपने जिस jio नंबर से इसमें sign up किया वो नंबर एंटर करके generate otp पर क्लिक करना है और फिर आपके नम्बर पर एक otp code आएगा वो कोड डालकर validate otp पर क्लिक कर देना है।
set up mpin in jio pos lite app
  • फिर आपसे mpin setup करने के लिये कहा जायेगा enter mpin में आप 4 अंक का कोई भी नंबर डाल सकते है और confirm mpin में वही नंबर दुबारा डालना होगा ( ये mpin वाली प्रोसेस बहुत मत्वपूर्ण है इसलिए आप जो mPin में नंबर डाल रहे है वो कही पे लिख ले या याद करले )

Note – ये one-time setup प्रोसेस है और आप जो भी रिचार्ज भुगतान करेगे उन सभी मे आपसे mPin enter करने के लिये कहा जायेगा। इसलिए ऐसा mPin डाले जो आपको आसानी से याद रह सके क्योकि इसे बार बार इस्तेमाल करना होगा।

jiopos lite app dashboard

Now आप jio pos lite app के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको sell में recharge, my earning 2 ऑप्शन दिखेगे और my account में account balance और last 20 days के transaction दिखेगे आपको यहां पर account में available in account के नीचे load money वाला एक ऑप्शन दिखेगा जहाँ से आप अपने jio pos lite वॉलेट में पैसे जोड़ सकते है और फिर अपने या किसी के भी नंबर पर रिचार्ज कर सकते है।

Jio Pos Lite App से पैसे कैसे कमाए ?

Jio pos Lite App से पैसे कमाने के लिए आपको इससे रिचार्ज करना होगा और इसके लिए आपको अपने jio pos lite wallet में पैसे जोड़ने होंगे अगर आप भी jio pos lite app में money कैसे add करे इसके बारे में जानना चाहते है तो आसानी से कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।।

tap on load money option
  • Jio pos lite app में रजिस्टर करने के बाद इसको ओपन करे यहां पर आपको my account में अपना account balance show होगा और उसके नीचे load money वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap on load money and proceed
  • अभी आपको यहां पर amount डालना है यहां पर आप minimum 1000 रुपए और maximum 5000 रुपए add कर सकते है यानी आपको यहां पर कम से कम 1000 रुपए add करने ही होंगे यहां पर Rs 1000 सेलेक्ट करे फिर आपको यहां you will get में लिखा दिखेगा की आप अगर 1000 रुपए जोड़ते है तो आपको 1041.16 रुपए मिलेंगे मतलब की 41.16 कमीशन मिलेगा आपको फिर proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Now आपको यहां पर payment method सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको Upi, debit/ Atm card, net banking, credit card, वॉलेट paytm, phonepe, jio money, mobikwik आदि बहुत सारे पेमेंट मेथड दिखेगे इनमेसे आपको जो भी पेमेंट मेथड अच्छा लगे आपको उससे पेमेंट कर देनी है।

फिर जब आप successfully पेमेंट कर देंगे तब आपके jio pos lite wallet में 1000 रुपए जुड़ जाएंगे और फिर आप रिचार्ज करने के लिए तैयार हो जायेगे।

आपको इस अप्प में sell में Recharge वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

और फिर जिस भी नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है वो नंबर डालना है और भी दूसरी डिटेल जैसे ऑपरेटर, amount आदि डालकर रिचार्ज पर क्लिक कर देना।

इस तरह आप jio pos lite app से mobile recharge कर सकते है और आपको कमीशन भी मिलता है। यहां पर आपको last 20 days trasaction जहां से आप पिछले 20 दिनों के सभी रिचार्ज भुगतान की हिस्ट्री देख सकते है। यहां पर आप ये भी देख सकते है कि आपने 20 दिनों में कितने पैसे अपने एकाउंट में जोड़े है जिओ पार्टनर बनकर आप रिचार्ज करके एअर्निंग कर सकते है।

Jio POS Lite App के फायदे –

Jio pos lite से आप जिओ पार्टनर बन जाते है और इससे आपको आपके द्वारा किये गए रिचार्ज पर कमीशन मिलता है और घर बैठे बिना कही पर जाए अपने मोबाइल पर बैलेंस डाल सकते और अगर आपका या आपके दोस्त का data plan end होने वाला है तो नया plan भी ख़रीद कर सकते है और इससे प्रीपेड और पोस्टपेड सभी प्रकार के रिचार्ज कर सकते है।

  1. Jio pos app में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत सरल है इसमे sign up करने के लिए सिर्फ नंबर और ईमेल आई डी की जरूरत पड़ती है।
  2. इसमे आप घर बैठे अपने नंबर के साथ साथ दूसरे लोगो के नंबर पर भी रिचार्ज कर सकते है।
  3. इसमे आप 1000 से लेकर 5000 रुपए तक डेली money add कर सकते है मतलब की इसमे daily limit 5000 रुपए है
  4. 20 दिनों तक जितने भी रिचार्ज और वॉलेट में पैसे जोड़े है वो भी इस एप्प में देख सकते है।।
  5. आपने इस एप्प से कितने पैसे कमाए यानी कि आपकी कितनी एअर्निंग इस अप्प से हुई है वो भी my earning में जाकर पता चल जाएगा।।
  6. यहाँ पर आपको FAQ वाला एक ऑप्शन भी मिलता है जहां पर आपको jio pos lite app से संबंधित लगभग सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

निष्कर्ष –

Jio Pos Lite App से आप jio partner बन सकते है और इस प्लेटफार्म को जॉइन कर सकते है कोई भी व्यक्ति जिसके इस अप्प का इस्तेमाल कर सकता है। और इसमे किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट नही देना होता है और किसी भी प्रकार की फीस भी इस एप्प को जॉइन करते समय नही देनी है आसानी से इस एप्प को जॉइन कर सकते है और jio से पैसे कमा सकते है।

दोस्तो Jio Pos Lite App क्या है और कैसे काम करता है, jio pos Lite app से पैसे कैसे कमाते है ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और इस पोस्ट या दूसरी पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताये और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here