Jio Switch App क्या है ? JioSwitch से File Transfer कैसे करे ( JioPhone)

0
jio switch app kya hai aur isse file transfer kaise kare

Jio switch app kya hai, jio switch App से file transfer कैसे करे, दोस्तो अगर आप अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कोई भी फ़ाइल जैसे सांग, वीडियो, मूवी, डॉक्यूमेंट, गेम, अप्प आदि भेजने के लिए अप्प खोज रहे है तो इस पोस्ट में आपको ऐसे ही अप्प के बारे में बताने वाला हु जिससे आप कुछ ही सेकंड में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेज सकते है

और रिसीव भी कर सकते है, Jio switch App का नाम आपने सुना ही होगा ये एक इंडियन file transfer application है जिससे कुछ ही मिनट में बड़ी से बड़ी फ़ाइल को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजा जा सकता है,

वैसे तो कुछ मोबाइल में हमे file transfer करने के लिए पहले से अप्प मिलता है लेकिन उससे आप केवल उसी कंपनी के दूसरे फ़ोन में file transfer कर सकते है, जैसे कि अगर आपके पास सेमसिंग का मोबाइल है

तो आप उसके फ़ाइल शेयरिंग अप्प से केवल सेमसिंग डिवाइस में फ़ाइल ट्रांसफर और रिसीव कर पाएंगे, दूसरे फ़ोन में वो अप्प काम नही करेगा। इसलिए लगभग सभी लोग एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में किसी न किसी फ़ाइल को ट्रांसफर करने के लिए file transfer app का यूज़ करते है।

Jio Switch App Kya Hai ? What Is Jio Switch In Hindi

Contents

जिओस्विच अप्प क्या है और कैसे काम करता है, jio switch एक file transfer app है, जिससे फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, मूवी, गेम, अप्प आदि कोई भी फ़ाइल एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजी जा सकती है और प्राप्त भी की जा सकती है, वैसे तो इंटरनेट पर और भी बहुत सारे file transfer app उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है

और 59 चीनी अप्प्स जिनमे xender और share it जैसे file transfer app भी शामिल है जिन्हें भारत मे बैन किस का चुका है इसलिए सभी लोग indian file sharing app का ही इस्तेमाल करना चाहते है, और इंटरनेट पर बहुत से indian file transfer उपलब्ध है लेकिन jio switch एक बेस्ट indian file transfer app है जिससे कुछ ही मिनट में बड़ी से बड़ी फ़ाइल को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजा जा सकता है,

अगर आप किसी वीडियो, सांग, ऑडियो आदि को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते है तो उससे फ़ाइल बहुत ही स्लो स्पीड ही भेजती है इसलिए आप अगर तेजी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेजना और प्राप्त करना चाहते है तो आप wifi से भी फ़ाइल को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेज सकते है,

इससे फ़ाइल एक डिवाइस से दूसरे में तेजी से सेंड होती है jio switch app भी एक wifi file transfer app है जिससे आप android ही नही बल्कि ios डिवाइस में भी data transfer & Received कर सकते है,

इसमें आप Qr से भी एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है, jio switch app से आप बिना किसी केवल या वायर के एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से wifi और हॉटस्पॉट के द्वारा कनेक्ट कर सकते है,

और फ़ाइल ट्रांसफर कर सकते है, जैसा कि मैंने बताया कि इंटरनेट पर बहुत से file transfer app उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और jio switch app भी उनमेसे एक है

जिससे आप बहुत ही आसानी से और फ़ास्ट तरीके से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वीडियो, ऑडियो, गाने, मूवी, गेम, अप्प, डॉक्यूमेंट आदि सेंड और रिसीव कर सकते है। relience jio अपने ऑफर्स और अपडेट के लिए खबरों में रहती है, जिओ के jiophone और jiofi router के बारे में बहुत से लोग जानते ही है और जिओ के बहुत से लोकप्रिय अप्प्स जैसे my jio, jiosvaan आदि भी है।

Jio switch app से file transfer करना बहुत सरल है कोई भी आसानी से इसका यूज़ करके आसानी से कितने भी बड़ी साइज की फ़ाइल जैसे कोई मूवी या गेम जो 1gb या 2gb साइज का है एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कुछ ही मिनट में शेयर कर सकता है और ये अप्प सभी लगभग डिवाइस में काम करता है।

JioSwitch App Ko Kaise Use Kare ? Chalaye

Jio switch एक फ़ाइल शेयरिंग अप्प है जो दूसरे file transfer app जैसा ही है इसमें भी आपको send और received वाले 2 ऑप्शन मिलते है आप जिस डिवाइस से फ़ाइल अपने मोबाइल में भेजना चाहते है उस डिवाइस में सेंड ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है और अपने मोबाइल में रिसीव ऑप्शन को सेलेक्ट करके दोनों डिवाइस को wifi और हॉटस्पॉट से कनेक्ट करके file transfer कर सकते है

jio switch app से कोई भी फ़ाइल जैसे वीडियो, डॉक्यूमेंट, सांग आदि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजे जा सकते है, और इसको यूज़ करने के लिए आपके या आपके फ्रेंड के मोबाइल में इंटरनेट कनेक्टेड होना भी जरूरी नही है मतलब की आप बिना इंटरनेट के भी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है। और फ़ाइल ट्रांसफर और रिसीव कर सकते है।

Jio Switch App Ko Download Kaise Kare ?

jio switch app को डाउनलोड करना है ऐसा ही लिखकर सर्च कर रहे है तो इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा jioswitch app एंड्राइड और आईओएस दोनों ही यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, इस एप्प को 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

Jio Switch App Se Ek Mobile Se Dusre Mobile Me File Transfer Kaise Kare ?

जिओस्विच अप्प को कैसे यूज़ करे, ये सवाल आप मेसे बहुत से लोग के मन मे होगा इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से दूसरे file transfer अप्प की तरह ही इसे भी यूज़ कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • अपने मोबाइल में jio switch app को ओपन करे फिर यहां पर आपको इस एप्प को यूज़ करने के लिए कुछ इंस्ट्रक्शन बताये जायेगे, नेक्स्ट पर क्लिक करके इंस्ट्रक्शन को रीड कर सकते है या इसे स्किप करना चाहते है तो skip वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर ये अप्प आपसे मोबाइल की मीडिया को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
jio switch app kya hai
  • फिर यहाँ पर आपको ऊपर की तरफ 2 ऑप्शन send और receive वाले दिखेगे अगर आप अपने मोबाइल से अपने फ्रेंड के मोबाइल में कोई भी फ़ाइल भेजना चाहते है तो अपने send ऑप्शन को सेलेक्ट करे और अगर अपने फ्रेंड के मोबाइल से कोई भी फ़ाइल जैसे सांग, वीडियो, ऑडियो आदि अपने मोबाइल में लेना चाहते है तो रिसीव ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

Note – यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है आपके फ्रेंड के मोबाइल में भी jio switch होना चाहिए यानी कि आप जिस भी डिवाइस में फ़ाइल सेंड और रिसीव करना चाहते है आपके डिवाइस और उस डिवाइस दोनों ही डिवाइस में jio switch app होना जरूरी है

तभी आप दोनों डिवाइस में file transfer कर पाएंगे, और आप अपने मोबाइल में अगर सेंड ऑप्शन को सेलेक्ट कर रहे है तो आपको अपने फ्रेंड के मोबाइल में रिसीव ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। यानी आपको दोनों डिवाइस में विपरीत ऑप्शन सेलेक्ट करने होंगे।

  • आपने अपने मोबाइल में सेंड ओशन को सेलेक्ट किया है तो अपने फ्रेंड के मोबाइल में jio switch app में receive वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे,।
jio switch app se data transfer kaise kare
  • फिर send ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको यहां पर videos, photos, applications, music, files, contact, calender आदि फोल्डर दिखेगे जिनमेसे आपके मोबाइल का सभी डाटा होगा, वीडियो वाले ऑप्शन में आपके मोबाइल के सभी वीडियो होंगे और फोटोज वाले फोल्डर में सभी फोटोज होगी,
  • अगर आप अपने मोबाइल की सभी फोटोज या वीडियोस को दूसरे डिवाइस में भेजना चाहते है तो photos या videos के फोल्डर को सेलेक्ट कर सकते है और अगर आपको कुछ फोटो या वीडियो या फ़ाइल को भेजना है

तो यहां पर जिस भी फ़ाइल जैसे म्यूजिक, वीडियो, एप्लीकेशन, कांटेक्ट आदि को सेंड करना है तो उसके फोल्डर के आगे view all वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

  • View all पर क्लिक करने के बाद आपको अपने डिवाइस की सभी फ़ोटो या वीडियो देखने लगेंगे जिनमेसे जिस भी फ़ोटो या वीडियो को अपने फ्रेंड को सेंड करना चाहते है उसपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है और फिर done पर क्लिक करदे।
  • फिर फ़ोटो, वीडियो या एप्लीकेशन या जो भी डाटा को आप अपने डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजना चाहते है सेलेक्ट हो जाएगा फिर यहां send वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
select receiver phone
  • फिर आपको यहां पर select receiver phone वाला ऑप्शन होगा, आपके फ्रेंड ने भी jio switch अप्प को डाउनलोड किया हुआ है और रिसीव वाले ऑप्शन पर क्लिक किया है तो आपको उसका डिवाइस यहां पर शो करेगा आपको उसके डिवाइस को सेलेक्ट कर देना है।
  • फिर आपके फ़ोन से फ्रेंड के फ़ोन या दूसरे डिवाइस में फ़ाइल भेजने लगेंगे।

इस तरह कुछ स्टेप्स में आसानी से jio switch app से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेज सकते है।

Jio Switch App Se Jio Phone Me File Transfer Kaise Kare

अगर आप जिओ फ़ोन यूजर है तो आप भी आसानी से अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेज और प्राप्त कर सकते है, जियोफोन में भी फ़ाइल भेजना और प्राप्त करना भी दूसरे डिवाइस में फ़ाइल सेंड करने और रिसीव करने जैसा ही है, इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने जियोफोन में जिओ स्टोर से jio switch app को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।
  • फिर जियोफोन में jio switch app को ओपन करे यहां पर आपको send और received वाले ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे received वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर आपको अपने दूसरे डिवाइस में jio switch app में जाना है और send पर क्लिक करके जो भी फ़ाइल jiophone में send करना चाहते है वो सेलेक्ट करना है और फिर send ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
tap on send data to jio phone
  • फिर आपको यहां पर select receiver phone में यहां पर send data to jiophone और send data तो iphone 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको send data to jiophone वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपने जियोफोन को सेलेक्ट करना है और आपके डिवाइस में फ़ाइल सेंड होना स्टार्ट हों जाएगी।

इस तरह आप आसानी से jio switch app से jiophone में file send और received कर सकते है।

Conclusion –

Jio switch App Se File Transfer & Received Kaise Kare In Hindi, jio switch app कमाल का अप्प है जिससे एंड्राइड या iphone ही नही बल्कि जियोफोन में भी कोई भी फ़ाइल को आसानी से सेंड और रिसीव कर सकते है, इस अप्प की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमी आपको पहले ही पता चल जाता है कि आप जो फ़ाइल सेंड कर रहे है

उसको सेंड होने में कितना समय लगेगा यानी कि अगर आप 1gb या 2gb की बड़ी फ़ाइल एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भजेजते है तो वो सेंड होने में थोड़ा जाएडॉ समय लगता है लेकिन इससे आप ये पहले ही पता कर सकते है कि उस फ़ाइल को सेंड होने में कितनी देर लगेगी, और फ़ाइल को एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में साझा कर सकते है।

दोस्तो jio switch app kya hai aur kaise kaam karta hai, jio switch app से फ़ाइल सेंड कैसे करे ये आप सीख ही गए होंगे अगर आपको ये इंटरनेट से संबंधित जानकारी अच्छी लगी तो इसे दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here