Like App Followers कैसे बढ़ाएं – Get Unlimited Like Fans

0
like app followers kaise badhaye get unlimited like fans

Like app followers कैसे बढ़ाये, like app में fans कैसे बढ़ाते है दोस्तो आज कल short video बनाने का trend चल रहा है और लगभग सभी लोग short video बनाने के लिए tik tok और like app का ही इस्तेमाल करते है

तो tik tok के बारे में मैंने पहले से पोस्ट की हुई है कि कैसे आप Tik Tok followers कैसे बढ़ा सकते है और इस पोस्ट में आपको like app में followers बढ़ाने के बारे में बताने वाला हु। अगर आप like app के बारे में नही जानते है तो मैं इसके बारे में short information बता देता हु

Like एक popular short video creating app है जहाँ पर आप magical video बना सकते है यानी इसमे आपको बहुत से फीचर मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने video को और भी जाएदा अच्छा और magical बना सकते है

यानी उसमे effects जोड़ सकते है कोई भी movies का dialogue, songs आदि भी जोड़ सकते है। ऐसे ही और भी बहुत सारे feature हमे इसमें मिल जाते है।

Like App Followers कैसे बढ़ाएं ?

Contents

Like app मे video बनाने के बाद अगर आपके followers नही बढ़ रहे है और आप जाएदा से जाएदा followers बढ़ाना चाहते है तो सही जगह पर है। जैसा कि सबको पता ही होता है कि अगर आपके जाएदा से जाएदा like app followers होंगे तो आपके video पर भी जाएदा likes और comments आएंगे और अगर आपका video अच्छा होगा तो उसे बहुत से लोग share भी कर सकते है

लेकिन आप मेसे बहुत से लोगो के like app में जाएदा fans नही होंगे क्योकि आप ही नही बल्कि बहुत से लोग like app में account बनाकर कोई भी या कैसा भी video बना कर डाल देते है और जायदातर लोग तो दूसरों के video को अपने एकाउंट पर डाल देते है

इसलिए उनके like app में जाएदा followers नही बन पाते है तो इन्ही मेसे कोई गलती अगर आप भी करते है तो इस पोस्ट से आपकी problem जरूर solve हो जाएगी।

Like में Fans कैसे बढ़ाएं तरीका हिंदी में

Like में fans increase करने के लिए वैसे तो बहुत से तरीके है लेकिन अगर आप auto followers का इस्तेमाल करके like app में fans बढ़ाते है तो वो जाएदा समय के लिए नही होते है मतलब कुछ समय बाद वो लोग आपको unfollow कर देते है इसलिए real followers ही बढ़ाना एक सबसे अच्छा तरीका होता है

like app में बढ़ाने से पहले आपको अपने video को और बेहतर बना लेना चाहिए क्योंकि अगर आपके video दुसरो से जाएदा बेहतर और unique होंगे तो सभी लोग उनको पसंद करेंगे

और ऐसे ही और भी video देखने के लिये वो आपको follow भी कर सकते है तो like में video बनाते समय आपको कुछ बाते ध्यान में रखना जरूरी है।

  1. Video में बहुत जाएदा effects का इस्तेमाल न करे ये बात सही है कि like app में आपको बहुत सारे और बहुत ही अच्छे effects मिलते है जिनका video में इस्तेमाल करके उसको magical बना सकते है लेकिन अगर आप जरूरत से जाएदा effects का इस्तेमाल करते है तो इससे आपका video बेकार हो जाता है।
  2. Magical video बनाते समय background का हमेसा ध्यान रखे वैसे तो अप्प में आपको 3d background वाला option मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप video के background को change कर सकते है।।
  3. आपको किसी को देखकर video नही बनाना है मतलब अपने दोस्तों या किसी की कॉपी नही करनी है क्योकी एक ही तरह के video को बार बार लोग नही देखते है।
  4. किसी के video को अपने अकाउंट पर अपलोड न करे और खुद video बनाकर ही अपने अकाउंट पर डाले।
  5. Internet पर जैसे facebook, instagram, youtube के videos को भी like में upload न करे क्योकि इससे भी आपके जाएदा followers increase नही होंगे।

Like पर Unlimited Followers कैसे बढ़ाएं तरीका हिंदी में

  • सबसे पहले like app को open करे और फिर अपनी search icon पर क्लिक करदे। यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे leaderboard वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आप like app के leaderboard में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको वो सभी लोग दिखेगे जिनके videos पर बहुत जाएदा likes आये है इनमेसे जो भी 1st या 2nd नंबर rank पर है उसपर क्लिक करदे।

now अब उसकी profile open हो जाएगी फिर आपको उसके fans पर क्लिक करना है और फिर 40 से 50 लोगो को follow कर लेना है

Note – आप एक साथ बहुत जाएदा लोगो को follow न करे क्योकि अगर आप जल्दी जल्दी सभी लोगो को follow करेगे तो इससे आपका like account blocked हो जाएगा। क्योकि उनको लगेगा कि आप follow और unfollow करके followers increse कर रहे है।

  • इस तरीके से आपके कुछ ही मिनट मद 20 से 25 fans बढ़ जाएंगे।
  • इसी तरह अपनी like profile में जाये और फिर यहां पर नीचे आपको leaderboard वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

यहां पर आपको india का leaderboard दिखेगा इसमे भी आपको 1st या 2nd rank पर जो लोग है उनकी profile में जाना है और उनके fans को follow करना है।

ध्यान रखे कि आपको 1 बार में 20 से 40 लोगो को ही follow करना है और फिर 15 से 20 मिनट इंतज़ार करने के बाद दुबारा follow करना है ।

दोस्तो इस तरीके से आपकी following तो increase होगी लेकिन साथ मे followers भी बढेंगे ये एक बहुत ही सरल और अच्छा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप 1 din में ही like app में 100 से 1000 तक followers बढ़ा सकते है।

Like app followers को जाएदा कैसे करे, like में fans कैसे बढ़ाएं ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको कैसी लगी और आपके लिए useful रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा जरूर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से जुड़ी नई नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here