WhatsApp पर Location कैसे भेजे ( लाइव लोकेशन शेयरिंग 2024 )

0
facebook whatsapp par live location share kare

WhatsApp पर Live Location कैसे Send करे ये आज में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु, व्हाट्सएप्प मैसेंजर में यूज़र्स को फोटो, वीडियो के साथ ही लोकेशन भेजने वाला फीचर भी मिलता है, इससे आप अपनी Current और लाइव लोकेशन साझा कर सकते है,

अभी बहुत से काम मोबाइल से इंटरनेट के द्वारा किये जा सकता है, और Maps के द्वारा किसी भी Shop, Mall आदि का पता लगा सकते है, यानी आपको किसी से एड्रेस पूछने की आवश्यक्ता भी नही होती है, जिस पर्सन को अपनी लोकेशन सेंड करते है वो आपको आसानी से फाइंड कर सकता है, क्योकि Maps में आपकी लोकेशन के आस पास के Place भी दिखाई देते है।

WhatsApp पर Location कैसे भेजे ( व्हाट्सएप्प लोकेशन भेजे 2024 )

Contents

व्हाट्सएप्प पर लोकेशन भेजने के लिए अपने फ्रेंड के इनबॉक्स में जाने के बाद अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करना है, इसके बाद लोकेशन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको Current या Live Location किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

व्हाट्सएप्प पर जिस तरह से आप किसी को फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि को भेजते है, उसी तरह ही लोकेशन भी भेज सकते है, यानी की इसके लिए दूसरी किसी भी ऐप्प का उपयोग करने की जरूरत भी नही है, क्योकि WhatsApp यूजर्स को Live Location Share करने वाला ऑप्शन प्रदान करता है, जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है।

यहाँ पर 3 तरीके के बारे में बताने वाला हु, जिनमेसे किसी भी मेथड से अपनी लोकेशन को व्हाट्सएप्प के द्वारा भेज सकते है।

1. WhatsApp पर अपनी Current Location कैसे भेजे

Current लोकेशन कभी बदलती नही है, बल्कि यह एक जैसी ही रहती है, यानी कि आप जिस जगह पर है और व्हाट्सएप्प पर लोकेशन भेजते है, तो उसी जगह की लोकेशन Share होगी, और आपके दूसरे किसी भी एरिया या प्लेस पर जाने पर भी पर भी यह नही बदलेगी।

  • अपने फोन में WhatsApp Messenger को ओपन करना है, इसके बाद जिस भी पर्सन को अपनी Current Location Share करना चाहते है, उसके इनबॉक्स को ओपन करे।
  • फिर यहाँ पर Attachment Icon पर क्लिक करे और लोकेशन पर क्लिक करे।
  • अगर पहली बार इस फीचर का यूज़ कर रहे है तो आपसे परमिशन के लिए पूछा जाएगा, Continue पर क्लिक करने के बाद में Allow कर सकते है।
  • फिर यहाँ Send Your Current Location वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

2. WhatsApp पर Live Location कैसे Send करे

लाइव लोकेशन का मतलब रियल टाइम लोकेशन होता है, और यह बदलती रहती है, अधिकतर लोग इसी फीचर का जाएदा उपयोग करते है, क्योकी आप किसी जगह से लाइव लोकेशन भेजते है और दूसरे किसी प्लेस पर भी जाते है तब यह बदल जाती है, यानि कि आप जहां पर होते है वहां की नयी लोकेशन दिखने लगती है।

  • अपने WhatsApp को ओपन करने के बाद में अपने फ्रेंड के इनबॉक्स को ओपन करना है।
  • इसके बाद अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करके Location पर क्लिक करदे।
  • यहाँ पर Share Live वाले विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद यहां पर आपको बताया जाएगा कि आपकी रियल टाइम लोकेशन सेंड होगी, जिसे कभी भी बंद कर सकते है, Continue पर क्लिक कर देना है।
  • फिर यहाँ पर आपको Time Select करने के लिए कहा जायेगा।
  • यहाँ पर 15 Minutes, 1 Hour और 8 Hours वाले ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आप जितने भी समय के लिए लोकेशन को Send करना चाहते है उतना समय सिलेक्ट कर सकते है, इतने समय बाद यह ऑटोमेटिकली हट जाती है।
  • Add Comment में कोई भी मैसेज लिख सकते है, ये ऑप्शन Opitional है इसलिए इस ऑप्शन में कुछ नही लिखना चाहते है तो इस ऑप्शन को खाली ही रहने दे।
  • और लाइव लोकेशन वाले Time को Select करने के बाद में Send Icon पर क्लिक करदे।

3. Maps से Location Share कैसे करे

update-google-maps-app
  • सबसे पहले अगर आपके फ़ोन में Google Maps नहीं है तो आप उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या उसे डायरेक्ट डाउनलोड करना है तो निचे बटन पर क्लिक करे  और आपके फ़ोन में अगर Maps install है तो उसे अपडेट करले क्योंकि ये लोकेशन शेयरिंग फीचर नई अपडेट में ही मिल रहा है।
tap-on-location-icon
  • अब गूगल मैप्स ओपन करे यहाँ आपको अपनी लोकशन्स दिख जाएगी, अगर नहीं दिखती है तो आप Go के उपर वाली आइकॉन पर क्लिक करे जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है।

Note – आपकी Live Location Send तभी Show होगी जब आपके फ़ोन में GPS On होगा और बहुत से फ़ोन की Settings में GPS वाला ऑप्शन रहता है जिसे Enable करना होता है।

tap-on-menu-and-location-sharing
  • अब यहाँ आपकी लोकेशन दिखने लगेगी अब आपको इसे अपने फ्रेंड्स के साथ या किसी के साथ भी शेयर करना है तो यहाँ ऊपर आपको 3 लाइन यानि मेनू दिखेगा उसपर क्लिक करदे अब आपको यहाँ बहुत से ऑप्शन दिखने लगेगे उनमेसे Sharing ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap-on-get-started
  • अब आप share पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको Let Friends know where you Are लिखा दिखेगा इस्सके मतलब की आपके फ्रेंड्स को पता चल जायेगा की आप कहा है इस्सके निचे Get Started पर क्लिक करदे।
set-location-sharing-timing
  • अब यहाँ आपको सेलेक्ट करना है की आप कितने टाइम तक अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर करना चाहते है यहाँ 1 Hour पहले से सेट होगा उस्सको कम करने के लिए यहाँ – icon पर क्लिक कर सकते है और आप मिनिमम यानि कम से कम 15 मिनट सेट कर सकते है अगर आपको 1 Hours से जायदा टाइम तक शेयर करना है तो आप + icon पर क्लिक करके टाइम बड़ा सकते है

और मैक्सिमम यानि जायदा से जायदा 3 Days तक सेट कर सकते है और जितना टाइम आप सेलेक्ट करेंगे उतने टाइम तक आपकी रियल टाइम लोकेशन शेयर होगी और उसके बाद टाइम एन्ड होने के बाद वो शेयर होना बंद हो जाएगी तो यहाँ आप अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते है।

tap-on-more
  • टाइम सेलेक्ट करने के बाद अब आपको यहाँ Select People , Messaging और More ऑप्शन दिखेगा, अगर आपके Phone Contacts में जो नंबर है उनके साथ लोकेशन शेयर करना चाहते है तो Select People ऑप्शन Choose करे और किसी को Message के द्वारा सेंड करना है तो Messaging Option Choose कर सकते है लेकिन यहाँ में आपको WhatsApp के द्वारा लोकेशन शेयरिंग करने के बारे में बता रहा है इसलिए आप More पर क्लिक करदे।
select-whatsapp-and-facebook-messegener
  • More पर जैसे ही क्लिक करेगे यहाँ आपको बहुत सी अप्प्स दिखने लगेगी, जिनसे आप Live Location भेज सकते है आप इनमेसे WhatsApp पर क्लिक करदे। 
tap-on-turn-on
  • अब आप जैसे ही WhatsApp पर क्लिक करेंगे यहाँ आपको Sharing को On करने के लिए पूछा जायेगा इससे आपकी लोकेशन आपने जो टाइम सेलेक्ट किया है तब तक शेयर होगी और इसे आप जिस को चुनते है वो देख सकेगा, यहाँ Turn On पर क्लिक करदे।
select-any-whatsapp-friend
  • अब आप अपने WhatsApp Chats में पहुँच जायेंगे यहाँ आपको अपने सभी Contacts & Groups दिखेंगे आप जिसको भी Live Location Share करना चाहते है उसपर क्लिक करके Right Mark पर क्लिक करदे।
tap-on-send-icon
  • अब आपने जिसे सेलेक्ट किया है उसके इनबॉक्स में पहुँच जायेंगे, यहाँ Send icon पर क्लिक करदे।
now-you-successfully-send-your-location-on-whatsapp
  • अब आपने अपना लोकेशन भेज दिया है ये एक Link में रहता है।
now-your-friend-see-your-live-location
  • अब आपका फ्रेंड्स इस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे आपकी Locations दिखने लगेगी।
location-sharing-link-validity
  • आपकी ये रियल टाइम लोकेशन वो तब तक देख सकेगा जितना कि आपने टाइम सेट किया है आपने जितना टाइम सेलेक्ट किया था उतना टाइम पूरा होने के बाद आपकी लोकेशन शेयरिंग होना ऑटोमेटिकली बंद हो जाएगी।

WhatsApp पर Live Location Sharing कैसे बंद करे

  • व्हाट्सएप्प पर अपनी लोकेशन शेयरिंग को बंद करने के लिए उस पर्सन के इनबॉक्स में जाये।
  • इसके बाद Stop Sharing वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपसे एक बार कन्फर्म करने के लिए पूछा जायेगा कि Location Sharing बंद करना चाहते है, आपको Stop पर क्लिक कर देना है।

किसी के साथ अपनी लोकेशन शेयर क्यों करे

अगर आप किसी प्लेस पर है और कोई आपसे पूछता है की आप कहां है और आप उसे उस जगह के बारे में बताते है लेकिन उस प्लेस में वो आपको Find नहीं कर पाता है क्योंकि उस जगह पर बहुत लोग है या Place ही जाएदा बड़ा है तो ऐसे में आप उसे अपनी लोकेशन दे सकते है इससे वो पर्सन आपको आसानी से खोज सकता है, लगभग सभी लोग WhatsApp यूज़ करते है तो आप उन्हें WhatsApp पर अपनी Live Location Share कर सकते है।

FAQs –

1.क्या WhatsApp पर लोकेशन भेज सकते है ?

हां, व्हाट्सएप्प में यूजर्स को लोकशन शेयरिंग वाला फीचर मिलता है, जिसके बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताई है।

2.WhatsApp पर लोकेशन शेयरिंग वाले कितने ऑप्शन मिलते है ?

इस मैसेंजर में 2 प्रकार के ऑप्शन मिलते है, जिनका नाम Current और Live Location Share ऑप्शन है, और इनमेसे किसी भी ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।

दोस्तों Whatsapp पर अपनी Location Share कैसे करे सीख ही गये होंगे, ये आर्टिकल अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here