Meesho से Shopping कैसे करे ? मीशो से आर्डर करने का तरीका

0
meesho se shopping kaise kare in hindi

मीशो से ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते है, या कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करना चाहते है तो Meesho Se Shopping Kaise Kare तो इसका तरीका ही पोस्ट में बताने वाला हु, मीशो एक Reselling App है जिसमें बहुत कम दाम में प्रोडक्ट को खरीद सकते है, इसमे Beauty, Electronic, Sport & Fitness, Music Instrument आदि सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते है, और इसमें फ्री डिलीवरी और फ्री शिपिंग की सुविधा भी यूज़र्स को मिल जाती है, अगर आप कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है और वो आपको पसन्द नही आता है, उसकी उसकी क्वालिटी अच्छी नही होती है तो उस प्रोडक्ट को Return करने वाला ऑप्शन भी अप्प में मिल जाता है।

Meesho से Shopping कैसे करे ? मीशो से आर्डर करने का तरीका

Contents

मीशो से शॉपिंग करने के लिए Meesho Account बनाना होता है, इसमें अपने नंबर से अकाउंट क्रिएट कर सकते है, और अपने Truecaller Account से भी इसमे लॉगिन कर सकते है, जब आप मीशो में रजिस्टर कर लेते है तो इसमें किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर कर सकते है, Meesho Se Shopping Kaise Kare इसके लिए सिर्फ इस शॉपिंग अप्प में अकाउंट बनाना होगा, और फिर अपनी पसंद के किसी भी समान को इससे आर्डर कर पाएंगे,

दूसरी शॉपिंग एप्प Flipkart, Amazon की तरह Meesho में भी Cash On Delivery वाला ऑप्शन मिल जाता है, यानी आप पहली बार मीशो से शॉपिंग कर रहे है, तो आप Cash On Delivery वाले विकल्प को चुन सकते है, इससे जब आपका प्रोडक्ट आपको प्राप्त हो जाता है तभी उसका पेमेंट करना होता है, और कैश ऑन डिलीवर के लिए कोई भी अधिक चार्ज भी नही देना होता है।

Meesho से Online Shopping कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल में Play store से meesho App को डाउनलोड करले, और इसे डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • इसके बाद यहाँ पर Language चुनने के लिए ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर आप English, Hindi आदि जो भी भाषा अच्छे से समझ मे आती है उसे सेलेवट कर सकते है।
enter phone number and send otp
  • फिर यहाँ पर Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Sign Up पर क्लिक करे, और इसके बाद यहां पर Truecaller से लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा, Continue पर क्लिक करे।

Phone Number में अपना 10 अंक का नंबर एंटर करने के बाद Send Otp पर क्लिक करे।

आपके नंबर पर एक Otp Code आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद सफलतापूर्वक मीशो एप्प में लॉगिन हो जाएंगे, इसके बाद आपका सफलतापूर्वक मीशो अकाउंट बन चुका है अभी आप इससे शॉपिंग कर सकते है।

Meesho App से Product Order कैसे करे ?

  • मीशो अकाउंट बनाने के बाद यहाँ पर होमपेज पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट दिखेंगे,
  • यहां पर What You Looking For वाले ऑप्शन में Men, Woman, Electronics आदि सेक्शन दिखेंगे, Man Fashion में लड़कों के लिए शर्ट, T-Shirt Watch, Glasees आदि प्रोडक्ट दिख जाते है, और Woman वाले ऑप्शन में लड़कियो के लिए Suit, Beauty, bags, Watch आदि प्रोडक्ट दिख जाते है,
    और इलेक्ट्रॉनिक वाले सेक्शन में Headphone, Speakers, Smartwatch, Computer Accessories आदि Product रहते है, आप जिस भी सामान को खरीदना चाहते है उस सेक्शन पर क्लिक कर सकते है।
  • आपको Categories वाला टैब भी मिल जाता है, और इसमें बहुत सारे कैटेगरी Woman, Man, Beauty & Health, Electronics, Books आदि कैटेगरी मिलती है और इनमें ही Power Bank, wallpaper & Sticker, Watches, wallet आदि से रिलेटेड सब कैटेगरी भी मिल जाती है।
  • Meesho में Order करने के लिए Search bar भी मिल जाता है, सर्च बार में किसी भी प्रोडक्ट का नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते है, उदहारण के लिए आप किसी कंपनी का headphone खरीदना चाहते है, तो आपको सर्च बॉक्स में उस कंपनी के नाम के साथ मे Headphone लिखना है।
  • इसके बाद आपको बहुत सारे हैडफ़ोन दिखने लगेंगे, जिसे भी आर्डर करना चाहते है उस प्रोडक्ट पर क्लिक करे।
  • फिर product के नीचे Add to Cart और Buy Now वाले ऑप्शन दिखेंगे, आपको Add to Cart वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और Meesho App में Right Side में Cart वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
meesho se shopping karne ka tarika
  • यहां पर आपको अपना प्रोडक्ट दिख जाएगा, और उसका Price भी दिखेगा, आपको Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
meesho se product order kaise kare in hindi
  • इसके बाद आपको एड्रेस वाला ऑप्शन दिखेगा, अगर आप पहली बार मीशो को Use कर रहे है तो इसमे एड्रेस को जोड़ना होगा, Add Address पर क्लिक करके इसमे अपना एड्रेस जोड़े, आप अपना जो भी एड्रेस यहाँ पर लिखेंगे, वो Meesho App में ऐड हो जायेगा, और इसी एड्रेस पर प्रोडक्ट डिलीवर होगा, यहां पर Deliver to This Adrress पर क्लिक करदे।
meesho se online shopping kaise kare
  • अभी आपसे Payment Method को सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर UPI, Wallet, Debit और Credit Card, Net Banking आदि Payment Methods दिखेंगे, अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो इनमेसे किसी भी मेथड को सिलेक्ट करके अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, जब आप चाहते है कि जब आपका प्रोडक्ट हो तभी उसका पेमेंट करना हो तो Cash On Delivery वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और Continue पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपनी Order Summary दिखाई देगी, और एड्रेस और पेमेंट मोड भी दिखेगा, आपको Place Order वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपका Meesho Order सफलतापूर्वक हो चुका है, इसे आप My Order Section में देख सकते है और इसे ट्रैक भी कर सकते है।

FAQ –

Q.1 Meesho App Se Shopping Kaise Kare ?

मीशो से शॉपिंग करने की पूरी प्रकिया इस आर्टिकल में बताई गई है, इस मेथड को फ़ॉलो करके इस शॉपिंग साइट का यूज़ कर सकते है।

Q.2 Meesho पर Photo से प्रोडक्ट सर्च कैसे करे ?

अगर आपके पास किसी प्रोडक्ट का फोटो है जिसे आप मीशो पर खोजना चाहते है, या वही प्रोडक्ट meesho से Order के करना चाहते है तो लिए आपको अपने फ़ोटो को इसके सर्च बार मे सर्च करना होता है, इसके लिए मीशो एप्प को ओपन करने के बाद इसके Search bar में आगे की तरफ Camera Icon पर क्लिक करे, फिर मीडिया की परमिशन देने के बाद आपको गैलरी के फ़ोटो दिखेंगे, इनमेसे प्रोडक्ट की Photo को सिलेक्ट करे इसके बाद उस फ़ोटो से रिलेटेड प्रोडक्ट दिखने लगेंगे।

Q.3 मीशो में बोलकर प्रोडक्ट आर्डर कैसे करे ?

अगर आप लिखकर किसी प्रोडक्ट को सर्च नही करना चाहते है तो यहाँ पर Search bar में Microphone icon पर क्लिक करके बोलकर भी Product को Search और order कर सकते है।

Q.4 Meesho App में प्रोफाइल एडिट कैसे करे ?

मीशो एप्प में प्रोफाइल को एडिट करने का तरीका बहुत आसान है, Meesho App में Account पर क्लिक करने के बाद अपने नाम पर क्लिक करना है, फिर यहां पर Edit Profile पर क्लिक करे, यहां पर Full Name, Phone Number, Email, About आदि को एडिट कर सकते है, और Save पर क्लिक करदे।

दोस्तो Meesho से Shopping कैसे करे इसका तरिका सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर फायदेमंद रही तो इसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी साझा करें, और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here