Merge Video बनाने का तरीका – 2 Video को कैसे जोड़े या एक कैसे करे

1
do video ko ek sath kaise jode merge video banane ka tarika

Hii Friends एक साथ 2 वीडियो को कैसे जोड़े, merge video कैसे बनाये ये आज मैं आपको इस article में बताने वाला हु। आज कल internet पर सभी लोगो का social media site पर account होता है और लगभग सभी social networking app में हमे status डालने वाला option मिलता है जिसमे बहुत से लोग कुछ लिखकर status post करते है तो कुछ लोग videos या images में अपना status डालते है तो अगर आप भी social media app जैसे whatsapp या facebook पर status डालने के लिए दो video को जोड़ना चाहते है या किसी भी वजह दे तो सही जगह है यहां मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा।

2 Video को कैसे जोड़े ?

Contents

कभी कभी जब हम कोई video बना रहे होते है यानी record कर रहे होते है तो थोड़े ही time में ही उसे save कर लेते है और फिर दुबारा record करने लगते है। इससे होता ये है की हमारे पास एक ही video के बहुत से clip बन जाती है। अब बहुत से लोग सोचते है की क्या में इन videos को एक साथ जोड़ सकता हु

तो yes है possible है। video को merge करने और भी बहुत से reason होते है जैसे कि अगर आपको दो अलग अलग videos अच्छे लग रहे है और आप उनको मिलाना चाहते है और बहुत से लोग tik tok app और like app पर upload करने के लिए भी merge video बनाते है।

Merge Video कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

Computer से merge video करने के बारे में तो आप मेसे बहुत से लोगों को पता होगा कि हम Wondershare filmora software का इस्तेमाल करके laptop में video को merge कर सकते है लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप mobile से भी videos को merge कर सकते है।

mobile में merge video बनाने के लिए वैसे तो बहुत सी apps available है लेकिन उनमेसे बहुत सी app सही से काम नही करती है इसलिए यहां में आपको सिर्फ 1 app से वाला हु और ये अप्प working है और बहुत ही popular है।

Video Mixing कैसे करे ? दो वीडियो को जोड़ने वाला एप्प डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको google play store से kinemaster name का एक app download करना है इसे direct यहां से भी download कर सकते है।

Download KineMaster App

kinemaster-app-ko-use-kaise-kare

  • अब Kinemaster app को download and install करने के बाद open करे फिर यहां पर आपको movie वाला icon दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

tap-on-media-option-in-kinemaster-app

  • अब kinemaster editor open हो जाएगा यहां पर बहुत से option दिखेगे इनमेसे media वाले option पर क्लिक करे।

select-video-folder

  • फिर यहां पर आपको अपने मोबाइल gallery के सभी folder दिखने लगेंगे जीनमे media files यानी photo और video होंगे अब आप जिस भी folder से video जोड़ने के लिए select करना चाहते है उसपर क्लिक करे।

select-video

  • फिर यहां पर बहुत से videos दिखने लगेंगे इनमेसे जिस को भी select करना चाहते है उसपर क्लिक करे।

select-video-to-mix

  • फिर आपका video यहाँ पर नीचे दिखने लगेगा अब इसके साथ मे आप जिस भी दूसरे video को जोड़ना चाहते है उसपर क्लिक करे।

tap-on-plus-icon

  • फिर आपको कुछ Icons दिखेगे इनमेसे + वाले icon पर क्लिक करदे।

tap-on-layer-option-in-kinemaster-app

  • Now अभी आपके दोनों videos यहां editor में दिखने लगेंगे अब आपको यहां पर बहुत से option दिखेगे यहाँ पर play option पर क्लिक करके आप वीडियो को चला सकते है फिर layer वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे

now-you-can-see-media-effect-text-handwriting-option

  • Layer option से आप videos में text लिख सकते है, handwriting बदल सकते है, emoji add कर सकते है आदि

you-can-see-video-cut-crop-rotate-option

  • और अगर आपको video को cut, crop, rotate करना है तो नीचे videos editor में दिख रहा है उसपर क्लिक करे फिर यहां पर बहुत से option दिखने लगेंगे जिनका use करके आप videos को cut, crop, rotate तो कर ही सकेंगे साथ मे उसकी speed को कम और जाएदा भी कर पाएंगे।

tap-on-share-icon-in-kinemaster-app

  • इन option का सही से इस्तेमाल करके आप अपने video को पहले से जाएदा अच्छा बना सकते है और अगर आपको इन option का इस्तेमाल नही करना है और सिर्फ अपने दो videos को जोड़ना है तो इन 2 step को skip करदे और फिर आपका वीडियो ready होने के बाद उसे save करने के लिए यहां left side में share icon पर क्लिक करदे।

tap-on-export-option-in-kinemaster-app

  • फिर यहां से videos का resolution और frame rate select कर सकते है। resolution select करने के बाद export वाले option पर क्लिक करे।

kinemaster-app-se-video-edit-kaise-kare

  • Now आपको exporting project लिखा दिखेगा इस process में 1 मिनट से 2 मिनट लगते है फिर आपका video merge होकर mobile gallery में save हो जाएगा।

आप इसी method से 2 या 2 से अधिक videos को भी एक साथ जोड़ सकते है।

Dosto Video Merge कैसे करे, दो वीडियो को एक कैसे करते है ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और ऐसी और भी post daily read करने के लिए हमारी site पर visit करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here