Mi Drop क्या है ? इससे एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Files Transfer कैसे करे

0
mi drop kya hai aur isse files transfer kaise kare

Hii guys, Mi Drop क्या है, Mi drop से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Files Transfer कैसे करे ये आज आप इस पोस्ट में जानेंगे। दोस्तो files share करने के लिए आप मेसे बहुत से लोग अभी भी bluetooth का ही इस्तेमाल करते होंगे लेकिन आप wifi से भी file transfer कर सकते है इसके बहुत से फायदे है

जैसे आपकी file बहुत तेज़ी से transfer होती है और बहुत ही कम समय मे transfer हो जाती है इसलिए आपका जाएदा time भी spend नही होता। वैसे तो wifi से files transfer करने के बहुत से apps है लेकिन यहां में आपको अभी सिर्फ एक ही app के बारे में बताने वाला हु।

Mi Drop App क्या है ? What Is Mi Drop in Hindi

Contents

दोस्तो अगर आप xiaomi redmi phone user है तो आपको miui 9 update में mi drop वाली app मिली होगी अब बहुत से लोग का question रहता है कि ये mi drop क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है तो आपके question का answer है कि mi drop एक files sharing app है जिसका इस्तेमाल करके आप एक mobile से दूसरे मोबाइल पर files जैसे audio, video, photo आदि को share कर सकते है।

और इससे आप बहुत ही fast files share होती है और इससे आप 10mb से 100mb तक कि files को second में transfer कर सकते है। वैसे जब हम movies या Hd video को एक phone से दूसरे phone में भेजते है तो बहुत जाएदा समय लग जाता है। लेकिन अगर आपके पास android smartphone है तो बहुत ही कम समय मे data transfer कर सकते है।

Mi Drop को use कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

जैसा कि friends मैंने आपको बताया कि mi drop एक files sharing app है अब आप भी अपने mobile से अपने friends family या किसी के भी mobile में files share करना चाहते है तो easily इससे कर सकते है। इसके लिए आपके पास जरूरी नही है कि xiaomi redmi फ़ोन ही हो आप अपने किसी भी android phone में mi drop का app इस्तेमाल कर सकते है और इससे android mobile ही नही बल्कि IOS और computer में भी files transfer की जा सकती है।

Mi Drop से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Files कैसे Transfer करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में mi drop नाम का एक app डाउनलोड करना है इसे आप google play store से download कर सकते है। या यहां से भी कर सकते है। (  अगर आपके पास redmi mobile है तो उसमें पहले से ये app होगा )

Download

send-and-received-files-using-mi-drop

अब mi drop को open करे अब आप जिसके फ़ोन में भी files share करना चाहते है उसमे भी mi drop app होना जरूरी है इसलिए अपने friends या किसी के भी mobile में files को share करने के लिए उसके mobile में भी ये वाला अप्प download और install करे यहां पर आपको send और received 2 option दिखेगे आपको अपने मोबाइल में send वाले option पर क्लीक करना है और अपने friend के mobile में received वाले option पर क्लिक करना है।

tap-on-file-manager-icon

  • अब यहां पर आपको file manager, video, app, image, music के icons दिखेगे इनमेसे आप जो भी app, photo या video या music file send करना है उसके icon पर क्लिक करदे। और यहां पर 1st number पर file manager का icon है इसपर क्लिक करे

tap-on-send-option

  • आपको file manager के सभी folder दिखेगे इनमेसे जिस भी folder से files transfer करना है उसपर क्लिक करे और जिस भी file को share करना चाहते है उसके आगे वाले box पर क्लिक करके टिक करदे और फिर send option पर क्लिक करदे। ये आपको अपने फ़ोन में करना है

mi-drop-kya-hai-aur-kaise-use-kare

  • अब आपके friends के मोबाइल में  received पर क्लिक किया था फिर वहां पर आपको अपने mobile का नाम और photo icon दिखेगा उसपर क्लिक करे।

Now आपकी file share होना start हो जाएगी।

इस तरह friends कुछ steps को follow कर आप अपने mobile से दूसरे मोबाइल में Mi Drop की मदद से files transfer कर सकते है।

दोस्तो Mi Drop एक mobile से दूसरे मोबाइल में Files Share करने का App, How To Transfer File One Mobile To Another Mobile In Hindi वाली ये information आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और ऐसी और जानकारी के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here