MobiKwik Account Delete कैसे करे ( Account Deactivation )

0
mobikwik account delete kaise kare in hindi

MobiKwik Account Delete कैसे करे, MobiKwik Id Deactivate Karne Ka Tarika जानना चाहते है तो सही जगह पर है, मोबाइल से सभी प्रकार के काम जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि किये जा सकते है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज भी नही देना होता बल्कि अगर आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते है

तो आपको फायदा ही होता है इससे आपको कैशबैक और ऑफर्स मिलते है, इंटरनेट पर बहुत से E-Wallet अप्प्स जैसे paytm, freecharge,mobikwik आदि उपलब्ध हौ जिनका यूज़ करके मोबाइल रिचार्ज, बिल्स पेमेंट, मूवी टिकट बुकिंग, बस या ट्रैन टिकट बुकिंग आदि बहुत से काम कर सकते है,

लेकिन अगर आपको इन e-wallet अप्प को यूज़ करना नही आता या आप इन अप्प्स का यूज़ नही करना चाहते है तो आप अपने अकाउंट को डिलीट भी कर सकते है,लगभग सभी अप्प्स जो अकाउंट बनाने का ऑप्शन प्रदान करती है वो अकाउंट डिलीट करने के लिए भी ऑप्शन देती है क्योकि अगर यूज़र्स को अप्प का इंटरफ़ेस अच्छा नही लगता है

तो इससे वो अपने अकाउंट को उस अप्प से रिमूव कर सकता है और सभी लोगो के लिए प्राइवेसी बहुत ही जाएदा महत्व रखती है, अगर आपका mobikwik account है और उसे डिलीट करना चाहते है तो इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने वाला हु।

MobiKwik Account Delete Karne Ka Tarika Hindi Me

Contents

आपका mobikwik वॉलेट में अकाउंट है लेकिन आप उसे यूज़ नही करते है और उसे डिलीट करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, वैसे तो इसमें आपको account delete करने का कोई भी ऑप्शन नही मिलता है लेकिन आप फिर भी अपने mobikwik account Delete कर सकते है ,अगर आप mobikwik से अपना अकाउंट हटाना चाहते है

तो इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे आप इसपर नया अकाउंट बनाना चाहते है, इस एप्प में आपको अच्छे ऑफर्स नही मिलते आदि ऐसे और भी बहुत से कारण हो सकते है

जिसकी वजह से लोग अपना mobikwik account delete करना चाहते है, जैसा कि मैने बताया कि किसी भी E-wallet apps में अकाउंट को डिलीट करने के लिए ऑप्शन नही दिया रहता है लेकिन लगभग सभी अप्प्स में सपोर्ट टिकट क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है

जिसमे आप अपने अकॉउंट को डिलीट करने के लिए कह सकते है अगर आप mobikwik account को नही यूज़ करते है और न ही उससे कोई भी ट्रांसक्शन किया है तो उसे आसानी से रिमूव कर सकते है, अगर आप अपने mobikwik wallet से लॉगआउट करते है तो इससे आपका खाता डिलीट नही होता है बल्कि आपके मोबाइल से वो अकाउंट हट जाता है,

बहुत सी अप्प्स में लॉगिन और लॉगआउट वाला ऑप्शन देती है, लॉगआउट वाले ऑप्शन से आप अपने खाते को अपने डिवाइस से हटा सकते है लेकिन आपका खाता या आपके अकाउंट में जो डाटा है वो उस साइट या अप्प्स से डिलीट नही होता है और फिर आप लॉगिन ऑप्शन से अपने खाते में लॉगिन करते है

तो आपका खाता दुबारा से आपके डिवाइस में खुल जाता है इसलिए आप अगर अपने mobikwik account को permanently delete करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसको लॉगआउट या इसके अप्प्स को अपने डिवाइस से हटाने की जरुरत नही है बल्कि आप इसके फॉर्म या सपोर्ट टिकट का यूज़ करके ही account deactivation कर सकते है।

Permanently MobiKwik Account Delete Kaise Kare ( Account Deactivation)

मोबीक्विक अकाउंट डिलीट करना है ऐसा लिखकर बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है लेकिंन e wallet अप्प के खाते को डिलीट करने के लिए आपको वैलिड रीज़न देना होता है कि आप क्यो अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते है , और ऐसा करने से आपका सारा डाटा उस अप्प या साइट से डिलीट हो जाता है,

अपने mobikwik account delete करने से पहले आपको अपने वॉलेट के पैसों को other e-wallet apps या bank में transfer कर लेना चाहिए या उनको उपयोग कर लेना चाहिए क्योंकि एक बार आपका अकाउंट डिलीट होने के बाद वो भी डिलीट हो जाएगा

यानि कि आपके वॉलेट में अगर कुछ बैलंस था तो अकाउंट डिलीट होने के बाद उसका रिफंड नही मिलेगा, और आपने जो कार्ड इसमें ऐड किये है उन्हें भी रिमूव करदे। और यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है वो ये की अगर आप अपने mobikwik account delete कर देते है तो उसे वापस से रिकवर नही कर सकते है।

How to Delete Mobikwik Account in Hindi

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में mobikwik app को ओपन करे, और अपने उस अकाउंट में लॉगिन करे जिसे रिमूव करना चाहते है फिर यहाँ पर प्रोफाइल वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
tap on menu option in mobikwik
  • प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे नीचे स्क्रॉल करने पर help वाला एक ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे।
  • फिर यहां पर आपको रिचार्ज/बिल पेमेंट, ऐड मनी, मय एकाउंट, मनी ट्रांसफर, ट्रेवल, सुपरकेश आदि बहुत सी केटेगरी दिखेगी जिसमेसे आपको my account & KYC वाली केटेगरी पर क्लिक करना है और फिर ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे account deactivation वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर Delete/Close My Account With Mobikwik वाला ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करदे, इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अगर आपको currently, there is no option to delete your mobikwik account ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर आपको वापस केटेगरी वाली टैब पर आ जाना है।
mobikwik account delete karne ka tarika
  • कैटेगिरी वाली टैब पर आने के बाद फिरसे my account & Kyc वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे और account deactivation की जगह पर i want change my transaction limit वाला ऑप्शन select करे।
mobikwik account delete in hindi
  • फिर यहां पर आपको नीचे एक बॉक्स मिलेगा जहां पर आपको i want to delete my account ऐसा लिखना है तो send पर क्लिक कर देना है।

फिर आपका मैसेज जब mobikwik टीम चेक कर लेगी तो आपको अकाउंट डिलीट करने के कुछ इंस्ट्रुकेशन बताये जायेगे जिनको फॉलो करके आपका mobikwik account delete हो जाएगा।

Conclusion –

Mobikwik Account Delete Karna Hai, इसका तरीका आपको पता चल ही गया होगा, इंटरनेट पर बहुत से वॉलेट अप्प उपलब्ध है जिनसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि बहुत से काम कर सकते है और वो कैशबैक ऑफर्स भी प्रदान करते है,

लेकिन कुछ ही वॉलेट अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और लोकप्रिय भी है, mobikwik भी उनमेसे एक है और इससे आप रिचार्ज, बिल पेमेंट करते है तो आपको सुपरकेश मिलता है मोबीक्विक सुपरकेश क्या होता है इसके बारे में मैंने पोस्ट किया है जिसे आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर रीड कर सकते है।

दोस्तो Mobikwik Account Delete Kaise Kare, MobiKwik Account Deactivation in Hindi ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे और आपके लिए यूज़फुल रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने ले लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here