MobiKwik Wallet क्या है ? Mobikwik में Account कैसे खोले

0
mobikwik kya hai mobikwik me account id kaise banate hai

Mobikwik Wallet क्या है, Mobikwik में अकाउंट कैसे बनाये दोस्तों online mobile recharge करने की बात आती है तब online mobile recharge करने वाली app हमे याद आती है क्योकि इनपर हमे recharge पर cashback मिलता है online mobile recharge करने की popular apps paytm, freecharge, phonepe, mobikwik आदि है जिनसे आप अपने mobile number पर online recharge कर सकते है

mobikwik wallet app भी एक mobile wallet की तरह ही है इसमे आप paise add कर सकते है और उन पैसो से mobile recharge, movie ticker booking, bus ticket booking, bill payment आदि बहुत से काम कर सकते है mobikwik से recharge या bill pay करते time अगर आप promo code का use करते है तो आपको supercash मिलता है Single transaction में supercash  का use करके आप 5% transaction amount saved कर सकते है. suepcash को bank या other wallet me transfer नहीं कर सकते है

Mobikwik App क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Mobikwik एक e-wallet है जिसमे हम money add कर सकते है और उन पैसो से mobile recharge, dth recharge, bills payment, broadband recharge आदि बहुत से काम कर सकते है इसमें भी other mobile wallet app जैसे Paytm, Freecharge, Phonepe की तरह recharge और bill payment करने पर cashback offer मिलते है

 Mobikwik में upi वाला feature भी मिलता है जिसका use करके आप अपने friend या किसी को भी इससे paise transfer कर सकते है और paise received भी कर सकते है। इसमे आपको refer & earn program भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप mobikwik से paise भी कमा सकते है।

MobiKwik Account ID कैसे बनाये Step By Step जाने

  • सवसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में google play store से mobilwik app को download करना है या यहाँ से भी download कर सकते है।

Download

sign-up-mobikwik

  • अब app को download and install करने के बाद open करे फिर यहाँ पर profile icon क्लिक करे और फिर यहाँ पर आपको sign up वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे

tap-on-got-a-referral-code-option

  • अब यहाँ पर got a referral code वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे

mobikwik-account-banaye

  • फिर enter email में अपना email id डाले और mobile number में अपना 10 digit का mobile number डाले और referral code वाले ऑप्शन में ZNN4QW ये कोड डाले और get otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

enter-verification-code

  • अब आपके mobile पर एक otp code आएगा वो कोड बॉक्स में डाले 

Congrats अब आपका account successfully create हो जायेगा

MobiKwik Wallet को upgrade कैसे करे ?

Mobikwik wallet को upgrade करने लिए हमे इसमे kyc complete करना जरुरी है आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि document से आप kyc complete कर सकते है लेकिन आधार कार्ड से kyc complete करने आप अपने mobikwik wallet limit को 1 लाख तक बढ़ा सकते है kyc complete करने पर kyc100 coupon का इस्तेमाल करते है तो आपको 100 rs supercash भी मिलेगा जबकि आप अगर other document से kyc complete करते है तो wallet limit 10000rs तक ही बढ़ेगी

Mobikwik KyC Complete कैसे करे और पाये 100 RS SuperCash Step By Step जानकारी हिंदी में

tap-on-wallet-option-and-upgrade-now

  • Mobikwik app को open करे और फिर यहाँ पर wallet वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे। अब यहाँ पर upgrade wallet/ complete kyc वाला option dikhega upgrade now वाले option पर क्लिक करदे।

tap-on-start-now

  • अब यहाँ पर aadhaar card ekyc वाला option दिखेगा start now पर क्लिक करदे।

complete-your-kyc-in-mobikwik

  • अब यहाँ पर सबसे पहले apply a coupon वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और promo code वाले बॉक्स में KYC100 ये कोड डाले और apply पर क्लिक करदे।

mobikwik-me-kyc-kaise-kare

  • Now अब आपका promo code successfully applied हो जायेगा अब यहाँ पर aadhar number में अपना 12 digit का आधार नंबर डाले । और enter your name में अपना पूरा नाम डाले आप यहाँ पर जो name डालेंगे वो आपके aadhar card में भी same ही होना चाहिए सभी information सही से fill करने के बाद verify via otp वाले option पर क्लिक करदे।

enter-otp-code

  • अब आपका आधार कार्ड में जो नंबर registered है उसपर एक verification कोड आएगा वो कोड बॉक्स में डाले।

confirm-address-in-mobikwik

  • और फिर आपके आधार कार्ड में जो Address होगा वो यहाँ पर दिखेगा ये आपका सही Address है तो Confirm address पर क्लिक करदे.

now-your-e-kyc-successfully-completed-in-mobikwik

  • now आपको eKyc Successful का Message दिखेगा जिसका मतलब है कि आपकी mobikwik KYC successfully complete हो गयी है और आपके wallet की limit भी increase हो जायेगी।

MobiKwik App को Use कैसे करे ?

Mobikwik में account बनाने के बाद इसमें आप अपने debit card, credit card और नेट बेकिंग से पैसे add कर सकते है और फिर उन पैसो से अपना mobile recharge, bill payment आदि बहुत से काम कर सकते है। इसमें money transfer करने का option भी मिलता जिसका इस्तेमाल करके आप other mobikwik user को पैसे भेज सकते है।

दोस्तों Mobikwik में खाता कैसे खोले, Mobikwik App को Use कैसे करते है, Mobikwik जानकारी हिंदी में वाली ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ social networking site पर share जरूर करे और ऐसी और भी information के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here