Mobile में App Backup कैसे बनाये ? ( Apps और Games का बैकअप कैसे ले )

0
mobile me app backup kaise banaye

एंड्राइड मोबाइल के लिए लाखों की संख्या में एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका यूज़ करके मोबाइल से कई सारे काम किये जा सकते है, Mobile में App Backup कैसे बनाये इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, अपने मोबाइल में जब आप किसी एप्प को डाउनलोड करते है तो उसका साइज कम होता है लेकिन फिर बाद में उसका साइज बढ़ जाता है,

क्योकी उस App में Data Store होता रहता है, उदहारण के लिए आप किसी Game को अपने फ़ोन में डाउनलोड करते है जिसका साइज 100 MB है तो फिर कुछ दिनों बाद ही गेम का साइज 100 MB से बढ़कर 200MB या 400MB या इससे जाएदा भी हो सकता है।

Mobile में Apps का Backup कैसे लेते है ?

Contents

लगभग सभी लोगो के मोबाइल में Art & Design, Beauty, Communication, Entertainment आदि अलग अलग कैटेगरी के Apps Install होते है, क्योकि मोबाइल में फ़ोटो को एडिट करना हो, या वीडियो को एडिट करना हो, दोस्तो से चैट करनी हो, वीडियो देखने हो और गाने सुनने हो आदि सभी कामो के लिए Apps का उपयोग किया जाता है, मोबाइल के लिए जितनी जरूरी अप्प होती है उससे ज्यादा जरूरी Apps का डाटा होता है, जब भी आप किसी एप्प को यूज़ करते रहते है तो उसका डाटा आपके डिवाइस में स्टोर होता रहता है, और एप्प का साइज भी बढ़ता रहता है,

और बहुत से लोगो के लिए App Data महत्वपूर्ण होता है, लेकिन अगर आप अपने फ़ोन को Reset कर देते है, तो इससे आपके मोबाइल के सभी Application डिलीट हो जाते है, और उनका डाटा भी डिलीट हो जाता है, इसलिए आप App Backup बनाकर उसके डाटा को रिकवर कर सकते है, और इसी तरह आप अपने Phone बदल देते है, और Old Device के एप्प को नए डिवाइस में डाटा के साथ इनस्टॉल करना चाहते है तो इसी का तरीका बताने वाला हु।

Mobile में App Backup कैसे बनाये ( Apps & Games का Backup कैसे ले )

जिस तरह फ़ोन में Contact, Photos और Video का Backup लिया जाता है, जिससे कि मोबाइल को रिसेट करने के बाद Contact, Photos और Videos को रिस्टोर कर सकते है, उसी तरह ही App Backup भी बना सकते है, इससे आपके डिवाइस की डाटा के साथ मे सेव हो जाती है जिन्हें आप अपने मोबाइल के Sd Card या दूसरे मोबाइल में भी ट्रांसफर कर सकते है,

जैसा कि आप जानते होंगे कि कुछ Apps जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp आदि का यूज़ लगभग सभी लोग करते है और Facebook का साइज 63 MB है औए WhatsApp का साइज 32 MB है और जब इन एप्प्स में अपडेट होते है तो App का साइज भी बढ जाता है, इसलिए आप डिवाइस को रिसेट करने के बाद दुबारा एप्प को डाउनलोड करने में डाटा स्पेंड नही करना चाहते है तो App Backup ले सकते है,

इससे आप उन एप्प्स को बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल या दूसरे डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है, वैसे तो App Backup लेने के लिए कई सारे एप्लीकेशन इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन यहां पर आपको एक ही एप्प के बारे में बताने वाला हु जिंसमे App Backup लेने के साथ उसे Restore करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है यानि की आपको Backup File को Restore करने के लिए दूसरे एप्लीकेशन को इनस्टॉल नही करना होता है।

mobile me app backup kaise lete hai

Mobile में App Backup कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Apps Backup & Restore अप्प को डाउनलोड करना होगा।
  • इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, उसके बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल के सभी Installed Apps दिखेगी, इनमेसे जिसका भी App Backup लेना चाहते है उसपर क्लिक होल्ड करे, उसके बाद Uninstall, Launch आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Note – अगर आप अपने मोबाइल की बहुत सी Apps का Backup लेना चाहते है तो यहां पर उन एप्प्स को सेलेक्ट कर सकते है, और Backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • इसके बाद उस App Backup बनकर आपके डिवाइस ने सेव हो जाएगा, फिर यहाँ पर आपको Archived वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको अपनी सभी Apps दिखने लगेंगे, जिनका Backup लिया है, जिस भी App को डिवाइस में इनस्टॉल करना चाहते है उसको सेलेक्ट करके Restore वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसी तरह अगर आप दूसरे डिवाइस में App Install करना चाहते है तो Share Icon पर क्लिक करके उसे Share भी कर सकते है।

Mobile App Data का Backup कैसे लेते है

मोबाइल को रिसेट करने से सारा डाटा डिलीट हो जाता है, और लगभग सभी मोबाइल बैकअप वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप App Data का Backup ले सकते है, इससे दुबारा उन एप्प्स को डिवाइस में इनस्टॉल करने पर Backup Automatically Restore हो जाता है, यह एक अच्छा तरीका है जिसके लिये आपको अपने डिवाइस में किसी भी दूसरे एप्लीकेशन को डाउनलोड नही करना होता है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाये, यहां पर Additional Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Backup & Restore नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर यहां पर backup My Data वाले ऑप्शन को Enable करे और Backup Account अपने गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करे।
  • और Automatically Restore वाले ऑप्शन को इनेबल करदे।
  • अभी आपके App Data का Backup आपके गूगल अकाउंट में सेव हो जाएगा, और फ़ोन को रिसेट करने के बाद बैकअप ऑटोमेटिकली रिस्टोर हो जाएगा।

निष्कर्ष –

Mobile में App Backup कैसे लेते है, इसके 2 तरीको के बारे में बताया है, जिनमेसे किसी भी मेथड का यूज़ कर सकते है, अगर आप किसी Sharing App का यूज़ करके एप्लीकेशन को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करते है तो इससे एप्प तो दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन उसका डाटा ट्रांसफर नही होता है, इसलिए एप्प को डाटा के साथ दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए उसका बैकअप बनाना होता है।

दोस्तो Mobile में App Backup कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here