Mobile के App Icon 3D कैसे बनाये ? एप्प आइकॉन को 3D में बदले

0
mobile me app icon 3d kaise banaye

मोबाइल में होम स्क्रीन पर अच्छा वॉलपेपर लगाने से फोन भी सुंदर दिखने लगता है इसी तरह फ़ोन की सुंदरता को अधिक बढ़ाने के लिए App का Icon उसको 3D बना सकते है और यहां पर Mobile के App Icon 3D कैसे बनाते है इसी के बारे में बताने वाला हु,

लगभग सभी मोबाइल में App के Icons एक जैसे ही होते है जो कि लोगो को जाएदा पसंद नही आते है, फ़ोटो को 3d कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जानते ही होंगे और आपने कई सारे 3D Photo भी देखे होंगें, जो की दूसरे फ़ोटो से अलग दिखते है, इसी तरह आप अपने मोबाइल के Icon को भी 3d में बदल सकते है, इससे डिवाइस का लुक तो अच्छा दिखता ही है इसी के साथ मे App Icon भी कस्टमाइज होने के बाद और भी बेहतर बन जाते है, फ़ोन में किसी भी प्रकार के काम को करने के लिए फ़ोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग या रिचार्ज और ऑनलाइन पेमेंट आदि के लिए एप्प्स का उपयोग किया जाता है

और इंटरनेट पर अलग अलग कैटेगिरी के एप्प्स जैसे Social, Photography, Education, Communication आदि मिल जाते है, जिनमेसे आप अपनी पसंद के एप्प्स को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है, और जब आप अपने फ़ोन में किसी एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करते है तो मोबाइल की होम स्क्रीन पर उसका आइकॉन भी दिखने लगता है, इसी App Icon को 3D बनाया जा सकता है, अगर आपके मोबाइल के सभी Apps के आइकॉन 3D में बदलकर होम स्क्रीन पर दिखने लगते है तो इससे फ़ोन की सुंदरता भी बढ़ जाती है।

Mobile में App Icon को 3D कैसे बनाये ?

Contents

मोबाइल में 2 प्रकार के Apps होते है एक वो App जो फोन में पहले से इनस्टॉल आते है वो Mobile के System Apps कहलाते है और System Apps को डिवाइस से डिलीट नही किया जा सकता है, और दूसरे वो एप्प्स जो आप अपने मोबाइल में प्लेस्टोर या इंटरनेट से डाउनलोड करते है, जब आप अपने फ़ोन में कोई नया Theme Install करते है तो इससे मोबाइल के दोनों ही प्रकार के App Icon को Customize कर सकते है, इंटरनेट पर कई सारे Theme और Launcher App उपलब्ध है
जिनका यूज़ करके App Icon 3d बना सकते है

और इन एप्प्स में आपको App Icon को Customize करने के किये कई सारे ऑप्शन मिल जाते है और आप किसी भी एप्प के लिए आइकॉन बना भी सकते है यानी कि आप एप्लीकेशन का आइकॉन बदलकर उसकी जगह पर अपना बनाया हुआ आइकॉन सेट कर सकते है, लेकिन यहां पर आपको जिस एप्प के बारे मे बताने वाला हु उससे आप अपनी सभी App Icon को 3d कर सकते है और इसके लिए आपको बार बार आइकॉन को सलेक्ट नही करना होता है।

Mobile के App Icon 3D कैसे बनाये ? एप्प आइकॉन को 3D में बदले

मोबाइल में App Icon को 3d बनाने के लिये ऑप्शन नही होता है, लेकिन आप अपने डिवाइस में नई थीम को इनस्टॉल करके एप्प आइकॉन को बदल सकते है, जब आप अपने डिवाइस में किसी नई थीम को इनस्टॉल करते है तो इससे App Icon के साथ में मोबाइल का Wallpaper, Fonts आदि भी बदल जाता है जिससे कि डिवाइस पहले से अलग और अच्छा दिखने लगता है,

यहां पर आपको 3d Icon Launcher Theme एप्प के बारे में बताने वाला हु, जिंसमे आपको 3d icons के साथ मे Hd Wallpaper भी मिलता है, इसी के साथ में इसमे 3d Transition Effects मिलते है, जिनका यूज़ करके होम स्क्रीन को बेहतरीन बना सकते है, App icon को 3 Dimantional में बदलने से Icon Realistic दिखने लगते है, क्योकि उनकी लंबाई, चौड़ाई बदल जाती है,

बहुत से Smartphone में Users को App Icon को Customize करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसका उपयोग करके आइकॉन के साइज को छोटा और बड़ा कर सकते है, और App Name की साइज को भी Customize कर सकते है, लेकिन लेकिन आप किसी भी एप्प के आइकॉन को Redesign करना चाहते है तो इसके लिए दूसरे थर्ड पार्टी एप्प्स का यूज़ करना होता है

mobile ke app icon 3d kaise kare

Mobile में App Icon 3d कैसे करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से 3d icon Launcher Theme नाम का एप्प डाउनलोड करे।
  • इस एप्लीकेशन को डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद यश एप्प आपसे कुछ परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है, और Deny पर क्लिक करके Permission को Denied भी कर सकते है।
  • फिर आपको यहां पर 3d Theme launcher दिखेगा, जिसे अपने डिवाइस के Default Theme और Launcher से बदलकर सकते है।

मोबाइल का थीम बदलने के बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है जिसे यहां से पढ़ सकते है।

निष्कर्ष –

Mobile का App Icon 3d कैसे बनाये, मोबाइल को सजाने के लिए Theme अच्छा मेथड है इससे Home Screen और lock Screen का वॉलपेपर, फ़ोन की फ़ॉन्ट्स, आदि को एक साथ ही बदल सकते है, मोबाइल की Home Screen पर सभी Apps के Icons दिखते है, वैसे तो हर किसी एप्प का आइकॉन अलग होता है, लेकिन वो एक ही जैसे दिखते है इसलिए कई लोग अपने मोबाइल की App Icon 3d बनाना चाहते है जिससे की होम स्क्रीन भी अच्छी दिखने लगे क्योंकि आइकॉन कस्टमाइज होने के बाद होम स्क्रीन पर ही दिखेगे तो इससे आपकी मोबाइल की home Screen भी अच्छी दिखने लगेगी

Computer में Icon को Customize करने के लिए ऑप्शन दिया होता है जिससे की Application की आइकॉन में बदलाव कर सकते है और आप अपनी पसंद की दूसरी किसी भी Icons को सेट कर सकते है इससे कंप्यूटर का Desktop अच्छा दिखने लगता है, मोबाइल में App Icon 3d बनाने या Customize करने के लिये Theme और Launcher का उपयोग किया जाता है, जिससे कि फ़ोन का लुक पूरी तरह से बदल जाता है और डिवाइस नया जैसा दिखने लगता है, लेकिन अगर आपकी मोबाइल का स्टोरेज और रेम कम है तो आपको जाएदा बड़े साइज की थीम को अपने डिवाइस में इनस्टॉल नही करना चाहिए क्योंकि इससे आपके डिवाइस की internal Storage full हो सकती है जिससे कि फोन स्लो काम करने लगता है।

दोस्तो Mobile के App Icon 3d कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें, और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here