Mobile Keyboard में Photo कैसे सेट करे ? और लगाए ( Without App )

0
mobile keyboard me apna photo kaise lagaye

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज़र्स को कई सारे फीचर मिल जाते है और कई सारी android Apps भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका यूज़ करके Photo Editing, Video Editing आदि कई सारे कामो को किया जा सकता है, और बहुत सी मोबाइल कीबोर्ड अप्प भी उपलब्ध है और इस पोस्ट में Mobile Keyboard में अपना फ़ोटो कैसे लगाए इसके बारे में जानेंगे, कंप्यूटर की तरह मोबाइल में भी किसी भी टेक्स्ट को टाइप करने के लिए कीबोर्ड का ही यूज़ किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि इसमें फोटो भी लगाया जा सकता है,

आपने अपने दोस्तों के फोन के कीबोर्ड में फ़ोटो लगा देखा ही होगा, इसी तरह आप भी अपने Mobile के Keyboard में अपना फ़ोटो लगा सकते है इसी तरह आप थीम और वॉलपेपर को भी बदल सकते है यानी कि सभी Smartphone में एक ही प्रकार का कीबोर्ड मिलता है और उनकी कलर भी एक जैसा होता है, और जो लोग Social Media साइट Facebook, WhatsApp messenger का जाएदा उपयोग करते है और अपने अपने दोस्तों के साथ में chat करते है तो वो अपने मोबाइल के एक ही कलर के कीबोर्ड को देखकर बोर हो जाते है, और उसके कलर को बदलना चाहते है।

Keyboard में अपना फ़ोटो कैसे लगाए ?

Contents

मोबाइल और कंप्यूटर सभी प्रकार के डिवाइस में कीबोर्ड बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट होता है, क्योकि इसका यूज़ किसी भी प्रकार के टेक्स्ट को टाइप करने के लिए तो किया ही जाता है और मैसेज लिखने के लिए , ईमेल लिखने के लिए आदि कई सारे कामो के लिए keyboard का उपयोग किया जाता है एंड्राइड डिवाइस में यूज़र्स को एक ही प्रकार कीबोर्ड देखने को मिलता है और उसमे Theme और Wallpaper भी एक जैसा होता है लेकिन आप अपने इसके wallpaper को बदलकर उसमे अपना photo भी लगा सकते है

जब आप अपने फ़ोन के कीबोर्ड में कोई भी फ़ोटो लगाते है वो वह पहले से बहुत जाएदा अच्छा लगने लगता है और आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ मे चैट करते है तो इससे आपका Chat Experience और भी जाएदा बेहतर हो जाता है और आपको जब अपने कीबोर्ड पर फ़ोटो दिखता है तो इससे आपको अपने दोस्तों के साथ में चैट करने में मजा भी आता है, और इससे Keyboard Attractive भी दिखने लगता है।

Mobile Keyboard में अपना Photo कैसे लगाए ? Using Gboard

मोबाइल कीबोर्ड में फ़ोटो लगाना है ऐसा लिखकर ही सर्च कर रहे है तो Keyboard में photo लगाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे अप्प उपलब्ध है लेकिन ऊनमेसे कुछ ही अप्प ऐसे है जो सही से काम करते है और इस आर्टिकल में भी आपको Gboard के बारे में बताने वाला हु, ये गूगल के द्वारा बनाया गया कीबोर्ड अप्प है जिसमे यूज़र्स को कई सारे फीचर देखने को मिल जाते है

इसमे आपको Voice Typing, Hand Writing आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप अपने फ़ोन में अच्छे से टेक्स्ट को आसानी से टाइप कर सकते है, जायदातर फ़ोन में Gboard App पहले से दिया होता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह अप्प नही है और इसमें Mobile Keyboard की Theme Change करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है इसी के साथ मे Gboard App को कई सारी भाषाओं हिंदी, बंगाली, पंजाबी, नेपाली, तमिल, तेलगु आदि में यूज़ कर सकते है।

Mobile Keyboard में Photo कैसे लगाए

  • मोबाइल के कीबोर्ड में अपना फ़ोटो लगाने के लिए सबसे पहले आपको Gboard App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा या यहां से भी कर सकते है।
mobile keyboard kaise change kare
  • Gboard App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद इस कीबोर्ड को फ़ोन में सेट करना होगा, इसके लिए अपने फ़ोन की सेटिंग में जाने के बाद Additional Setting में जाये उसके बाद आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Mobile Keyboard & Input Method वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • यहां पर Current Keyboard वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करने पर आपको अपने फ़ोन के सभी कीबोर्ड दिखेगे जिनमेसे आपको Gboard को सेलेक्ट करना है।
    इसके बाद में यहां पर Available Keyboard में आपको Gboard दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
tap on theme option
  • अभी आपको यहाँ पर language, Text Correction, Voice Typing, Dictionary आदि कई सारे ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Keyboard Theme बदलने के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे, Colors वाले ऑप्शन से आप जिस भी color में Mobile keyboard की दिखाना चाहते है उस कलर पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है और Apply पर क्लिक करने के बाद आपका कीबोर्ड का Background Color चेंज हो जाएगा।
mobile keyboard me apna photo kaise lagaye
  • यहां पर आपको My Theme वाले ऑप्शन में Plus वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, उसके बाद आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुँच जायेगे, यहां पर आपको अपने मोबाइल के सभी फ़ोटो दिखने लगेंगे जिस भी Photo को Mobile Keyboard पर लगाना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।
  • उसके बाद आपको फ़ोटो को adjust करने के लिए कहा जायेगा, यहां से आप फ़ोटो को कीबोर्ड के हिसाब से एडजस्ट कर सकते है इसके बाद next पर क्लिक करे, ध्यान देंने वाली बात यही है कि आपको ऐसी फ़ोटो को सेलेक्ट होगा जो आपके Mobile Keyboard के साइज जितनी ही हो क्योकि अगर आपकी फ़ोटो बड़ी साइज में है तो वो कीबोर्ड में सही नही दिखेगी,
tap on done option
  • अभी आपको Brightness को adjust करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर आप अपने हिसाब से ब्राइटनेस को सेलेक्ट कर सकते है उसके बाद Done ऑप्शन को सेलेक्ट करे
mobile keyboard me photo lagaye
  • उसके बाद आपको Key Borders वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसका इस्तेमाल करके आप कीबोर्ड की कुंजी के साथ मे बॉर्डर दिखा सकते है, इस ऑप्शन को यूज़ करना है तो इसपर क्लिक करके इसे इनेबल कर सकते है और Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपकी फ़ोटो सफलतापूर्वक आपके Mobile Keyboard पर सेट हो जाएगा।

निष्कर्ष –

Mobile Keyboard पर Photo Set कैसे करे, Android Smartphone में यूज़र्स को OSIE Vision Effect, Focus Mode आदि कई सारे फीचर मिल जाते है, और कई सारे Android App भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप Photo Editing, Video Editing, Shopping, Video Chat आदि कई सारे काम कर सकते है, Gboard App में यूज़र्स को Voice Typing वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे की आप बोलकर किसी भी प्रकार का Text टाइप कर सकते है, किसी भी प्रकार के टेक्स्ट को लिखने या टाइप करने के लिए कीबोर्ड का उपयोग ही किया जाता है इसलिए आपके मोबाइल का कीबोर्ड कैसा दिखता है यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, इसलिए अगर आप चाहते है की आपके फ़ोन का कीबोर्ड दुसरो से अलग दिखे तो उसकी थीम को बदलकर ऐसा कर सकते है, वैसे तो इसके लिए इंटरनेट पर कई सारे एप्प उपलब्ध है लेकिन बिना किसी एप्प का यूज़ किये भी अपने मोबाइल कीबोर्ड की थीम को बदल सकते है और उसमे अपना फ़ोटो भी लगा सकते है, इसी के साथ में फॉन्ट साइज को कस्टमाइज भी कर सकते है।

दोस्तो Mobile Keyboard में अपना फ़ोटो कैसे लगाए इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here