Mobile को Computer Webcam कैसे बनाये ( Best Method 2022 )

0
mobile ko computer webcam kaise banaye in hindi

अभी लगभग सभी कंप्यूटर में वेब कैमरा दिया होता है जिससे कि आप वीडियो चैट कर सकते है या पिक्चर क्लिक कर सकते है, वैसे तो कंप्यूटर में दिए हुए कैमरे की क्वालिटी मोबाइल कैमरा की तुलना में जाएदा अच्छी तो नही होती है, लेकिन इससे आप बड़ी स्क्रीन पर वीडियो चैट या वीडियो कॉल पर अपने दोस्तो से बात कर सकते हो, लेकिन क्या आप जानते है कि Mobile को Computer Webcam बना सकते है, यानी कि आप मोबाइल कैमरे को Computer Screen पर देख सकते है,

सरल शब्दों के कहा जाए तो फोन को CCTV बना सकते है, एंड्राइड मोबाइल में यूज़र्स को फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए बहुत सारे एप्प्स मिल जाते है, और इसमे Screen Sharing या Screen Casting वाला ऑप्शन भी मिलता है, जिससे कि आप मोबाइल की स्क्रीन को Desktop पर देख सकते है, यानी कि स्क्रीन को शेयर कर सकते है, इससे आप फ़ोन स्क्रीन को कंप्यूटर पर ही नही बल्कि और भी दूसरे डिवाइस पर Cast कर सकते है, इससे आप जो भी Apps अपने फ़ोन में रन कड़ते है वो दूसरे डिवाइस पर भी दिखता है।

Mobile को Computer Webcam कैसे बनाये ?

Contents

वैसे तो जायदातर डेस्कटॉप कंप्यूटर पर वेबकैम अलग से लगा होता है, लेकिन अगर आप किसी भी Computer Webcam को नही यूज़ करना चाहते और अपने PC से Video Call भी करना चाहते है तो Webcam नही होने पर भी मोबाइल कैमरा को ही कंप्यूटर पर देख सकते है, जिस तरह से आप CCTV Camera को Pc की स्क्रीन पर देख सकते है, जिसमे आपको कैमरा की सारी रिकॉर्डिंग दिखती है, उसी तरह ही आप मोबाइल को वेबकैम बना सकते है इससे आपके फोन के कैमरे रिकॉर्डिंग Computer पर दिखती है, और आप वीडियो कॉल या वीडियो चैट भी बडी स्क्रीन पर कर सकते है, जैसा की आप जानते होंगे कि मोबाइल की Camera Quality बहुत ही अच्छी होती है,

क्योकि इसमे 12 मेगापिक्सेल से 50 मेगापिक्सेल या इससे जाएदा मेगापिक्सेल का कैमरा होता है, जिससे फ़ोटो तो अच्छा आता है और वीडियो रिकॉर्डिंग भी अच्छी क्वालिटी में होती है, इसलिए बहुत से लोग डेस्कटॉप की तुलना में फोनी से पिक्चर क्लिक करना अधिक पसन्द करते है, लेकिन कैसा हो अगर आपके मोबाइल का Camera ही वेबकेम बन जाये तो ऐसा संभव है, और आप अपने मोबाइल की लाइव रिकॉर्डिंग को कंप्यूटर स्क्रीन पर भी देख सकते है।

Mobile को Computer Webcam कैसे बनाये ( Best Method 2022 )

Mobile को Computer Webcam बनाने के लिए बहुत सारे एप्प्स है, जिनका यूज़ करके आप USB या WIFI आदि किसी से भी मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है, यहाँ पर आपको दोनों ही तरीको के बारे में बताने वाला हु, क्योकि अगर आपके PC में WIFI नही है, तो आप USB वाला मेथड का यूज़ कर सकते है, इससे भी आप USB Cable के द्वारा मोबाइल कैमरा को कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकते है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों डिवाइस में एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होता है, इसके बाद जब दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जाते है, फ़ोन CCTV Camera की तरह काम करने लगता है।

Mobile को Computer Webcam कैसे बनाते है ?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में IvCam Webcam वाला एप्प डाउनलोड करना है, इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे|
  • इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में भी IvCam Webcam वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल कर देना है और Mobile और Computer को USB Cable से कनेक्ट करले,
  • इसके बाद जब दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जायेगे तो आप मोबाइल में IvCam Web cam को ओपन करेगे तो Camera ओपन हो जाएगा और वो कंप्यूटर स्क्रीन पर भी दिखने लगेगा।

Mobile को Computer Webcam बनाने का तरीका

tap on next option
  • अपने मोबाइल में DroidCam webcam For Pc नाम का एप्प प्लेस्टोर से डाउनलोड करे, इसके बाद इस एप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और Next पर क्लिक करे।
mobile ko computer webcam banane ka tarika
  • इसके बाद आपको मोबाइल को Computer Webcam बनाने के लिए कुछ Instructions बताए जाएंगे, यहाँ पर आपको Wifi Ip और Browser IP Cam Address दिखेगा, Wifi Ip को एंटर करने के लिए आपको Pc में Droid Cam सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा, लेकिन अगर आप Pc में कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नही करना चाहते है तो आपको यहाँ पर Browser IP Cam Access में URL लिखा है उसको लिख लेना है, और इसके बाद Got It वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी यह एप्प Camera & Storage की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा, अभी आपको कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र Chrome या Firefox को ओपन करना है और उसके Url Bar में आपने जो Url लिखा है वो लिख देना है और Enter पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल कैमरा की स्क्रीन कंप्यूटर पर दिखने लगेगी, जिससे आप साउंड के साथ में रिकॉर्डिंग कर सकते है।

निष्कर्ष –

Mobile को Computer Webcam कैसे बनाये, यहां पर आपको फोन को CCTV Camera बनाने के दोनों मेथड के बारे में बताया है जो भी मेथड अच्छा लगे उसका यूज़ कर सकते है, यह एप्प 720 / 1080 Pixels के वीडियो को सपोर्ट करते है जिससे कि आप HD Quality में Sound के साथ मे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है, इसमे Microphone Noise Cancellation आदि फीचर भी मिल जाते है जिससे की आप बहुत अच्छे तरीके से मोबाइल कैमरा को Webcam की तरह उपयोग कर सकते है,

Video Call भी HD Quality में कर सकते है, यानी कि जिस तरह से आप डेस्कटॉप के Web Camera से Video chat करते है उससे भी अच्छी quality में वीडियो चैट कर सकते है, इस तरीके से आपने किसी भी फ़ोन को CCTV की तरह उपयोग कर सकते है और स्क्रीन को कंप्यूटर पर देख सकते है, वैसे तो वेबकैम के लिए और भी कई सारे एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन जायदातर एप्प सही से काम नही करते है लेकिन यहाँ पर जो 2 एप्प के बारे में बतायाः है, उनका यूज़ करके फ़ोन को Webcam बना सकते है।

दोस्तो Mobile को Computer Webcam कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here