Mobile को TV Remote कैसे बनाये (IR Sensor से मोबाइल को टीवी रिमोट बनाये )

0
mobile ko tv remote kaise banaye

मोबाइल से कई सारे काम किये जा सकते है, और DSLR camera की जगह पर भी अभी कई लोग पिक्चर क्लिक करने के लिए Mobile का उपयोग करते है क्योकि इसमे 32 megapixels से 64 Megapixels या इससे जाएदा मेगापिक्सेल के कैमेरा मिल जाते है जिससे कि आप मोबाइल से ही DSLR Camera जैसी तस्वीर कैप्चर कर सकते है, और Mobile को Tv Remote की जगह पर भी उपयोग किया जा सकता है, ऐसा नही है कि सिर्फ Android TV में मोबाइल को रिमोट की तरह यूज़ किया जा सकता है,

बल्कि आप दूसरी टेलीविज़न में भी Mobile को Remote की तरह उपयोग कर सकते है और मोबाइल को TV ही नही बल्कि Setup Box, Disk tv आदि का रिमोट भी बना सकते है लेकिन ऐसा नही है की सभी स्मार्टफोन में यह फीचर होता है, बल्कि कुछ ही स्मार्टफोन जिनमें Infrared Sensor होता है उन्ही Mobile को TV Remote बना सकते है, स्मार्टफोन में कई सारे Sensors जैसे accelerometer, ambient light sensor, compass/ magnetometer, gyroscope, proximity sensor, fingerprint sensor आदि होते है और इन सेंसर का अलग अलग काम होता है।

Mobile को TV Remote कैसे बनाये ?

Contents

मोबाइल को Tv Remote की तरह उपयोग करने के लिए Infrared Sensor का यूज़ किया जाता है, जैसा कि मैने बताया कि स्मार्टफ़ोन में Proximity Sensor, Ambient Light Sensor आदि अलग अलग Sensor होते है, जिनका अलग अलग काम होता है, आपने देखा होगा कि जब आपको किसी का कॉल आता है और आप मोबाइल को कान के पास लाते है तो ऑटोमटिकॉली फ़ोन की लाइट बंद हो जाती है, यानी कि Screen Off जाती है ऐसा Proximity Sensor के कारण ही होता है,

इसी तरह से आपने देखा होगा कि आपकी मोबाइल में स्क्रीन ब्राइटनेस ऑटोमटिकॉली एडजस्ट होता रहता है, यानी की लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस कम और जाएदा होती है, ऐसा Ambient Light Sensor के द्वारा होता है, इसी तरह ही मोबाइल को Tv Remote बनाने में भी Infrared Sensor का उपयोग होता है

IR एक इलेक्ट्रॉनिक सेंसर है यह वायरलेस तकनीक में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सेंसर है, और इसका उपयोग करके Mobile को Tv remote भी बना सकते है, वैसे तो सभी टेलीविज़न के साथ मे रिमोट भी आता है लेकिन रिमोट में जो बैटरी होती है उनको चार्ज नही किया जा सकता है, लेकिन कैसा हो कि आपको टीवी को ऑन या ऑफ करने के लिए या टीवी के चैनल को बदलने के लिए Remote का उपयोग ही न करना पड़े, बल्कि मोबाइल से ही टीवी को ऑन कर सके और चैंनल को बदल सके तो ऐसा संभव है।

Mobile को TV Remote कैसे बनाये ( IR Sensor से मोबाइल को टीवी रिमोट बनाये )

जैसा कि मैंने बताया कि सिर्फ infrared Sensor वाले Mobile को ही Tv Remote बना सकते है, जायदातर मोबाइल जिनमे Infrared Sensor दिया होता है उनमें Tv Remote वाला App भी pre Installed मिलता है, जिससे कि आप किसी भी Tv को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है, और DTH और Setup Box Remote के रूप में भी मोबाइल का उपयोग कर सकते है, लेकिन अगर आपके मोबाइल में Universal Tv Remote या MI Remote Controller आदि ऐसा कोई भी एप्प नही है, और आप पता करना चाहते है की आपके Mobile में Infrared Sensor है या नही तो आसानी से पता कर सकते है।

मोबाइल में Infrared Sensor कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में CPU-Z नाम का एप्प डाउनलोड करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है
  • इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर यहां पर आपको Device, System, Battery आदि कई सारे ऑप्शन दिखेगे, जहाँ से आप
  • अपनी मोबाइल की Screen Size, Screen Resolution, Ram, internal Storage आदि देख सकते है
  • यहां पर आपको Sensors नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपको अपने मोबाइल के सभी Sensor के नाम दिखने लगेंगे, अगर आपके डिवाइस में Infrared Sensor होगा तो यहां पर दिख जाएगा।
    इस तरीके से आप आसानी से पता कर सकते है कि आपके मोबाइल में Infrared Sensor है या नही है।

Mobile को Tv Remote कैसे बनाये

मोबाइल को Tv Remote बनाने के लिए बहुत सारे एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है, लेकिंन उनमेसे कुछ ही एप्प सही से काम करते है उन्ही मेसे एक एप्प के बारे में बताने वाला हु, इसमें Smart TV के साथ मे IR Remote वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे कि अगर आपके मोबाइल में IR SENSOR यानी कि Infrared Sensor है

तो अपने मोबाइल को Tv Remote बनाने के लिए इस एप्प का उपयोग कर सकते है इसमे Voice Search, Mute / Volume Control, Smart Sharing / casting, App Installed in Tv, Channel List, Play / Stop / Reverse / Fast Forward आदि कई सारे ऑप्शन है जिनका यूज़ करके आप अपने मोबाइल को पूरी तरीके से Tv Remote की तरह उपयोग कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Universal Remote App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है।
mobile ko tv remote banane ka tarika
  • इसके बाद एप्प को डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर यहां पर आपको Smart Tv Remotes और IR TV remotes यह 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आपकी Android Tv है तो पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और अगर दूसरी टीवी या Setup Box के लिए दूसरे ऑप्शन IR remotes को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको यहां पर Tv Brand को सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आपको Acer, Micromax, Panasonic, Samsung, Videocon आदि कई सारे Tv Brand के नाम दिखेगे, आपका जिस ब्रांड का टेलीविज़न है उसको सेलेक्ट करे।
  • फिर आपका टीवी सफलतापूर्वक मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा, और यहां पर आपको Tv Remote भी दिखने लगेगा, जिंसमे ऑन और ऑफ़ बटन, चैंनल को बदलने वाले बटन, और वॉल्यूम को कम और जाएदा करने वाले बटन दिखेगे, इससे आप मोबाइल को टीवी रिमोट की तरह उपयोग कर पाएंगे।

निष्कर्ष –

मोबाइल को Tv Remote कैसे बनाये, Infrared Sensor के द्वारा ही आप मोबाइल को टीवी रिमोट बना सकते है, अगर आपके डिवाइस में आई आर सेंसर नही है तो यह एप्प काम नही करेगा, और दूसरे रिमोट कंट्रोल एप्प भी काम नही करेगे।

दोस्तो Mobile को Tv Remote कैसे बनाते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकर के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here