Mobile में Call Auto Answer कैसे करे ? ऑटोमेटिकली कॉल रिसीव करे

0
mobile me call auto answer kaise kare

फ़ोन में किसी का कॉल आने पर स्क्रीन पर दिखने लगता है, जिसको accept और Reject कर सकते है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप ऑटोमेटिकली भी कॉल को एक्सेप्ट कर सकते है, जायदातर फोन में यूज़र्स को Call Auto Answer करने के लिए के ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि फ़ोन कॉल को ऑटोमेटिकली रिसीव कर सकते है, यानी कि जब किसी का Call आपके मोबाइल पर आता है तो वो Automatically Accept हो जाता है उसे Manually Accept नही करना होता है, ऐसे ही कुछ फीचर Smart Call वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, जिससे कि आप अपने कान के पास फ़ोन को ले जाते है तो वो कॉल ऑटोमेटिकली एक्सेप्ट हो जाता है,

लेकिन यह फीचर अलग है, इसमे आपको फ़ोन को टच ही नही करना होता है, बल्कि बिना फोन को टच किये ही Call को Answer कर सकते है, अगर आपके डिवाइस पर बार बार किसी न किसी का फ़ोन आता रहता है तो इस फीचर का यूज़ कर सकते है, इससे आपको मैन्युअली सभी लोगो की कॉल को एक्सेप्ट नही करना पड़ता है, और इससे आपका टाइम भी स्पेंड नही होता है, और इस फीचर को इनेबल करने से Incoming Call का ऑटो Answer कर सकते है, और बहुत ही तेजी से किसी का फ़ोन आने पर उसका जवाब दे सकते है।

Mobile में Call को Auto Answer कैसे करे ?

Contents

वैसे तो Call को Auto Answer करने के लिये बहुत सारे एप्प्स है, लेकिन अगर आपके मोबाइल में ही सयही ऑप्शन है तो दूसरे किसी भी एप्प डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होगा, जिस तरह से आप कॉल को Manually Accept करते है, यानी कि जब कोई आपके फ़ोन कॉल करता है तो वो आपके फ़ोन स्क्रीन पर दिखता है, और जब तक उसे एक्सेप्ट नही करते है तब तक ऑटोमेटिकली Accept नही होता है, लेकिन जब आप Auto Answer फ़ोन ने Set करते है तो जैसे कि किसी का कॉल आएगा तो ऑटोमटिकॉली Answer हो जाएगा, और Mute, Hold आदि ऑप्शन भी दिखने लगेंगे, कुछ लोगो को यह फीचर अच्छा नही लगता है,

क्योकि इससे जब भी कोई पर्सन आपके फ़ोन पर Call करेगा और आपने मोबाइल को कही पर रखा है तो वो Automatically Accept हो जाएगा, जिससे कि वो पर्सन आपकी बात भी सुन लेगा और आपको इसका पता भी नही चलेगा, इस लिए जायदातर लोग Auto Answer Feature को Enable नही करते है, लेकिन यह फीचर उन लोगो के लिए अच्छा है जिन को बार बार किसी का Call Answer करना अच्छा नही लगता है।

Mobile में Call Auto Answer कैसे करे ? ऑटोमेटिकली कॉल रिसीव करने मे तरीका

वैसे तो जब भी आप किसी को कॉल करना चाहते है तो उसका नंबर आपको Dialer में लिखना होता है और जिस भी सिम से कॉल करना चाहते है उसे सिलेक्ट करना होता है, अगर अपने किसी फ्रेंड को फ़ोन करना चाहते है जिसका नंबर आपके Contacts में सेव है तो Contacts मेसे कर सकते है, इसी तरह कोई आपको कॉल करेगा और आपने Call Auto Answer को select किया होगा, तो वो Automatically Answer हो जाएगा,

इसी तरह से मोबाइल में Power Button को Press करके Call को End करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, यानी कि जब भी आप फ़ोन रखना चाहते है तो आपको सिर्फ पावर बटन को दबाना होता है, यह Accessibility वाला फ़ीचर है जिसे की मोबाइल की सेटिंग से इनेबल कर सकते है, इसमे Flash In Call वाला फ़ीचर भी मिल जाता है जिससे कि जब भी आपके डिवाइस पर का फ़ोन आता है, तो Back Camera का Flash Blink होने लगता है, जब स्क्रीन locked या Off होती है, इस फीचर से आप मोबाइल साइलेंट होने पर पर पर किसी का Incoming Call आ रहा है इसका पता चल जाता है।

Mobile में Call Auto Answer कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Dialer को ओपन करना है, इसके बाद यहां पर 3 Dot वाले ऑप्शन दिखेगे, इनपर क्लिक करने के बाद Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
mobile me call auto answer karne ka tarika
  • अभी आपके फ़ोन का Call Settings ओपन हो जाएगा, यहा पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेसे Calling Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on auto answer
  • यहां पर incoming Call में Auto Answer वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहा पर Auto Answer पर क्लिक करके इसे Enable करदे, इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद मैन्युअली कॉल को अटेंड नही करना होगा।

Mobile में Call Auto Answer कैसे हटाये ?

  • इस फीचर का यूज़ नही करना चाहते है तो इसको Disable भी कर सकते है, इसके बाद Call Setting में जाने के बाद Calling Account पर क्लिक करे।
  • और यहा पर auto Answer वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इसपर क्लिक करके इसे Disable करदे।

निष्कर्ष –

Mobile में Call Auto Answer कैसे करे, ध्यान देने वाली बात यही है जब भी ऑटो आंसर वाले ऑप्शन इनेबल करते है तो जब आपका डिवाइस Earphone या Bluetooth Device से कनेक्टेड होता है तभी कॉल auto Accept होती है, अगर आपका डिवाइस Earphone या Bluetooth Device से कनेक्ट नही है तो इस Auto Answer वाले ऑप्शन को इनेबल करने के बाद भी कॉल ऑटोमेटिकली एक्सेप्ट नही होता है, इस फीचर का यूज़ करके आप कॉल आने पर किसी से डायरेक्ट बात कर सकते है, जब आपने इयरफोन या हेडफोन लगाया होता है,

और अगर आपके डिवाइस में यह auto Answer वाला फ़ीचर नही है तो आप Phone By Google App का यूज़ कर सकते है, यह एक अच्छा फोन कालिंग अप्प है जिसमे आपको Visual Voicemail, Call Recording आदि फीचर मिल जाते है, यानी कि किसी के द्वारा भेजे गए Voicemail को सुन सकते है, और वीडियो कॉल करने के लिए भी इसमें ऑप्शन रहता है, और Incoming और Outgoing दोनों ही साइड की Call Recording भी कर सकते है और उसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फीचर इस Phone App में मिल जाते है, इसका डिज़ाइन भीबहुत ही जाएदा सिंपल है जो कि सभी लोगो को आसानी से समझ मे आ जाता है, और जायदातर फोन में यह कालिंग एप्प पहले से इनस्टॉल मिलता है।

दोस्तो मोबाइल में Call Auto Answer कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपनेदूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर साझा करे और ऐसी एंड्राइड ट्रिक से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here