मोबाइल में Layout Bounds कैसे दिखाए ? और Show करे तरीका हिंदी में

0
mobile me layout bounds kaise show kare

दोस्तो मोबाइल में layout bounds क्या है, एंड्राइड मोबाइल की layout bounds कैसे show करे अगर आmobile-me-layout-bounds-kaise-show-kareप इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है एंड्राइड एक बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके इतने जाएदा लोकप्रिय होने का प्रमुख कारण इसमे मिलने वाले फ़ीचर्स है। एंड्राइड मोबाइल के ऐसे बहुत से फीचर है जिनके बारे में जायदातर लोग नही जानते है। इसी मेसे एक फीचर layout bounds वाला भी है

इससे आप अपने फ़ोन को नया लुक दे सकते है। layout bounds फीचर के बारे में अगर आप पहली बार सुन रहे हौ तो में आपको बताना चाहूंगा ये ऑप्शन आपके मोबाइल में छुपा हुआ रहता है ये मोबाइल के हिडन फीचर मेसे एक है।

layout bounds का यूज़ करने से आपके फ़ोन में सभी अप्प्स और ऑप्शन में bounds दिखने लगते है मतलब की आपके मोबाइल के सभी ऑप्शन और अप्प्स ले layout में bounds show करने लगते है जिससे आपके फ़ोन का लुक पहले से अलग दिखने लगता है।

मोबाइल में Layout Bounds क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

अगर आप अपने मोबाइल का लुक बदलना चाहते है यानी आप चाहते है कि आपका स्मार्टफोन दूसरे के फ़ोन से अलग दिखे तो layout bounds फीचर का यूज़ करके ऐसा कर सकते है। आपने layout का नाम तो सुना ही होगा जिस तरह से किसी चीज के हिस्सों को व्यवस्थित किया जाता या बिछाया जाता है। उसी तरह से मोबाइल में भी जो पेज होते है उनके अलग अलग पार्ट होते है जो कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज या कोडिंग से बने होते है

लेकिन वो अभी पार्ट एक दूसरे से जुड़े होते है लेकिन आप मोबाइल में layout bounds को देखना चाहते है तो ऐसा कर सकते है इसमें आप देख सकते है कि आपके फ़ोन में जब आप मेनू पर क्लिक करेगे तो सभी अप्प्स पर bounds दिखेगे मतलब की उनपर लाइन टाइप की दिखेगी और उन लाइन से सभी अप्प्स पर एक बॉक्स टाइप भी बन जायेगा। इससे आपके फ़ोन का लुक अलग दिखने लगेगा।

और ये लाइन और बॉक्स सिर्फ आपके फ़ोन की अप्प्स पर ही नही बल्कि सेटिंग के सभी ऑप्शन मे भी show होगा इस तरह layout bounds से आप अपने मोबाइल के सभी ऑप्शन में लाइन और बॉक्स दिखा सकते है।

यानी कि आपके स्मार्टफोन के हर एक layout का bounds बन जाता है और वो लाइन में दिखने लगता है मतलव की अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो आपके मोबाइल के सभी ऑप्शन अलग अलग हिस्सों और सीमाओ में दिखने लगते है।

मोबाइल फ़ोन में Layout Bounds कैसे दिखाए ?

आपके स्मार्टफ़ोन में कुछ फीचर छुपे हुए रहते है लेकिन ऐसा नही है कि आप अपने मोबाइल के इन hidden feature को use नही कर सकते है आप आसानी से इन फीचर का इस्तेमाल कर सकते है और इसी के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा

जैसा कि मैंने आपको बताया कि मोबाइल में layout bounds को show करने से आपके डिवाइस के चारो तरफ लाइन दिखने लगती है एयर इससे वो technical टाइप का दिखने लगेगा

और इससे आपको पता भी चल जाता है कि आपके मोबाइल की सभी ऑप्शन कैसे एक दूसरे से जुड़े हुए है। सरल शब्दो मे कहा जाए तो इससे आप अपने मोबाइल के लेआउट को देख सकते है और लेआउट की सीमाओ को भी देख सकते है

ये एक बहुत ही कमाल का फीचर है जिससे आप अपने फ़ोन को नए लुक में देख सकते है और उसके सारे ऑप्शन जैसे setting, notification bar आदि का लुक भी अलग दिखता है।

मोबाइल में layout Bounds कैसे Show करे ? और दिखाए

अगर आप भी अभी अपने फ़ोन में layout bound को show कराना चाहते है तो इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा और न ही किसी अप्प्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा बिना किसी अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल किये ही layout bonds को show कर सकते है इसके लिए नीचे बताये steps को फॉलो करें।।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में developer ऑप्शन को enable करना होगा क्योकि ये mobile का hidden फीचर है जहां पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलते है कुछ मोबाइल में developer ऑप्शन hidden यानी छुपा हुआ रहता है इसलिए उसको show कराने ले लिए आपको अपने फ़ोन की setting में जाना है और फिर about phone पर क्लिक करना है।
  • About phone पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे आपको build number वाले ऑप्शन लार 4 से 5 बार क्लिक करना है फिर आपको now you are a developer लिखा दिखेगा जिसका मतलब है कि आपने developer ऑप्शन को enable कर दिया है।
  • अभी फिरसे अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करे यहां पर developer ऑप्शन दिखेगाउसपर क्लिक करदे।

Note – mobile की setting के जाने के बाद developer option अगर show नही कर रहा तो more setting में जाये। वहां पर आपको developer ऑप्शन दिख जाएगा।

  • Developer ऑप्शन में जाने के बाद अगर ये ऑप्शन disable है तो आपको developer ऑप्शन के आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके इसे enable कर देना है फिर यहां पर सारे ऑप्शन unhighlight हो जायेगे यहां पर स्क्रॉल करने पर आपको show layout bounds नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उसके आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके इसे enable करदे।।

Now आपके मोबाइल में layout bounds वाला फीचर सफलतापूर्वक सक्रिय हो जाएगा और आपके फ़ोन के स्क्रीन पर सभी ऑप्शन में चारो तरफ लाइन दिखने लगेगी

मोबाइल में Layout Bounds को Hide कैसे करे ?

ये बात सही है कि layout bounds से मोबाइल एक दम टेक्निकल टाइप का दिखने लगता है और उसका लुक भी अलग दिखने लगता है लेकिन आप अगर जाएदा देर तक अपने फ़ोन को इस्तेमाल करते है तो उसके सारे ऑप्शन में लाइन दिखती है जो हो सकता है

आप मेसे कुछ लोगो को अच्छी न लगे तो आप इस layout bounds को hide भी कर सकते है और अपने मोबाइल को पहले जैसा कर सकते है।। यानी कि उसकी स्क्रीन पहले जैसी कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद developer option पर क्लिक करे।
  • Developer ऑप्शन में जाने के बाद यहां पर नीचे scroll करके show layout bounds के आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।।
  • और फिर developer option के आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके इसे disable करदे।

इस तरह आप आसानी से मोबाइल में layout bounds को हटा सकते है।।

निष्कर्ष –

किसी भी मोबाइल में layout bounds को show और hide कर सकते है ये एक अच्छा फीचर है जिससे आप अपने फ़ोन के बारे में और अधिक जान सकते है जैसा कि मैंने बताया कि कुछ फीचर आपके डिवाइस में छुपे हुए रहते है लेकिन ऐसा नही है कि उन्हें इस्तेमाल करने से आपके मोबाइल में कोई समस्या आती है।

और ऐसे ही ये layout bounds वाला फीचर हौ जिसका इस्तेमाल करने से आपके फ़ोन में ना ही कोई फायदा होता है और न ही कोई नुक्सान होता है इससे सिर्फ आपके मोबाइल का लुक बदल जाता है।

दोस्तो मोबाइल के layout bounds को show और hide कैसे करे, android mobile में layout bounds कैसे दिखाए इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी और भी एंड्राइड ट्रिक्स से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here