Mobile Ringtone में गाना कैसे सेट करे ( Set MP3 Song In Phone Ring )

0
mobile ringtone me gaana kaise set kare

लगभग सभी फोन में यूज़र्स को म्यूजिक वाला ऑप्शन मिलता है जिससे गाने सुन सकते है, और Mobile Ringtone में गाना कैसे लगाए इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला ह, Mp3 Song सुनना सभी लोगो को अच्छा लगता है इससे फर्क नही पड़ता कि वो Hindi सांग या इंग्लिश क्योकी सबकी पसन्द एक जैसी नही होती है, पहले की तुलना में अभी के मोबाइल में कई सारे ऑप्शन मिल जाते है,

Smartphone जिसका मतलब होता है ऐसा डिवाइस को स्मार्ट तरीके काम करता है, इसमे कई सारे फीचर ऐसे होते है जो स्मार्टफोन को स्मार्ट तरीके से काम करने में मदद करते है इन्ही मेसे एक फीचर Mobile Ringtone वाला भी है यानी कि जब भी आपके फ़ोन पर कोई कॉल करता है तो आपको एक Ring सुनाई देती है इसमे आप पसंद की टून भी सेट कर सकते है,

लगभग सभी Smartphone में ये फीचर मिल जाता है वैसे तो कीपैड मोबाइल में भी रिंगटोन सेट करने के लिये ऑप्शन मिल जाता है लेकिन एंड्राइड में साउंड वाला फीचर एडवांस होता है जिसमे आप रिंगटोन सेट करने के साथ मे उसके वॉल्यूम को भी कम और जाएदा कर सकते है, मतलब की Call Ring की आवाज को कम और जाएदा कर सकते है, इसके अलावा नोटिफिकेशन साउंड भी सेलेक्ट कर सकते है

मोबाइल रिंगटोन में गाना कैसे लगाए ?

Contents

जब आप फ़ोन में किसी भी भाषा जैसे हिंदी, अंग्रेजी , पंजाबी,मराठी, गुजराती, बंगाली आदि में कोई भी गाना सुनते है और वह गाना इतना अच्छा लगता है कि उसे मोबाइल रिगटोन में सेट करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे कि Mobile Ringtone मे केवल 10 से 15 सेकंड की रिंगटोन को ही सेट किया जा सकता है क्योंकि कॉल आने पर 20 से 30 सेकंड ही phone ring करता है उसके बाद ऑटोमेटिकली Call Cut हो जाता है, लेकिन अगर आप फ़ोन रिंगटोन में गाना ही लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक अप्प का यूज़ करना होता है

जिससे की आप किसी भी गाने को रिंगटोन में बदल सकते है और उसे यूज़ भी कर सकते है, वैसे तो आप डायरेक्ट भी किसी भी गाने को Mobile Ringtone में सेट कर सकते है, लेकिन इससे जब भी आपके नंबर पर कोई कॉल करता है तो गाना शुरू से स्टार्ट हो जाता है, लेकिन जायदातर सांग की स्टार्टिंग में केवल बैकग्राउंड म्यूजिक ही होता है जो कि जाएदा अच्छा नही लगता, लेकिन फ़ोन साउंड में सांग को कहा से स्टार्ट करता है इसके लिये ऑप्शन नही होता है।

Mobile Ringtone में गाना कैसे सेट करे ( Custom MP3 Song )

किसी song को ringtone में बदलने के लिए इंटरनेट पर कई सारे अप्प उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प ऐसे है जो सही काम करते है, इसलिए इस आर्टिकल में भी आपको गाना को रिगटोन बनाने वाला अप्प बताने वाला हु, जिससे अपने मोबाइल के किसी भी सांग को कही से भी कट करके उसको Mobile ringtone में बदल सकते है इसकी खास बात इससे आप अलार्म और नोटिफिकेशन साउंड में भी सांग लगा सकते है, अभी आपको किसी गाने का नाम लिखकर उसकी रिंगटोन को सर्च नही करना होगा बल्कि खुद से ही अपनी Ringtone बना सकते है और उसे अपने मोबाइल में सेट भी कर सकते है, इससे आपके फ़ोन में इंटरनेट डाटा भी स्पेंड नही होता और डिवाइस की स्टोरेज भी कम यूज़ होती है।

Mobile Ringtone में गाना ( Song ) कैसे सेट करे

  • मोबाइल रिंगटोन में गाना लगाने के लिये आपको गाने को 15 से 20 सेकंड की Ringtone में बदलना होगा इसके लिए मोबाइल में प्लेस्टोर MP3 Cutter app को डाउनलोड करले, या यहां से भी कर सकते है।
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Cut A Song / Music वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, उसके बाद अप्प मीडिया, स्टोरेज की परमिशन लेगा, allow पर क्लिक करके।परमिशन देदे।
  • फिर आपको अपने मोबाइल की Music Files दिखेगी, इनमेसे जिस भी सांग को अपने Mobile Ringtone बनाना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
  • सांग को सेलेक्ट करने के बाद वह Mp3 cutter Editor में ओपन हो जाएगा, यहां से आप Song Cut कर सकते है और जहां से भी गाने को सेलेक्ट करना चाहते है वहा से सेकेक्ट कर सकते है, प्ले बटन पर क्लिक करके आप गाने को सुन भी सकते है।
  • जब आप पूरी तरह से गाने को सेलेक्ट करले उसके बाद सेव पर क्लिक करदे, अभी आपका गाना रिंगटोन में बदल चुका है लेकिन उसे अपने मोबाइल पर सेट करना होगा।
    अपने फ़ोन की सेटिंग में जाने के बाद Sound & Vibration वाले ऑप्शन में जाये, यहां पर आपको Sound mode, Volume, नोटिफिकेशन Sound आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Mobile Ringtone वाले ऑप्शन पर क्लीक करदे।
  • उसके बाद Sim 1 और Sim 2 ये दोनो ऑप्शन दिखेगे, अगर आपके मोबाइल में डबल सिम कार्ड है तभी ये दो ऑप्शन दिखेगे, और अगर आपके मोबाइल में सिंगल सिम कार्ड है तो यहां पर एक ही ऑप्शन दिखेगा, जिस भी सिम में रिंगटोन सेट करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको यहा पर बहुत सारी सिस्टम ट्यून्स दिखने लगेगी, जिनमेसे किसी को सेलेक्ट नही करना है, सिर्फ select From Files वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपने जो Mobile Ringtone बनाया है, वो यहां पर दिखेगा, उसपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट करदे।
  • अभी आपके मोबाइल रिंगटोन में गाना सेट हो चुका है और कोई भी आपके नंबर पर कॉल करेगा, तो आपको यही song सुनाई देगा जो आपने सेट किया है।

निष्कर्ष –

Mobile Ringtone Me Song Set Karne Ka Tarika In Hindi, इस तरीके से आप अपने मोबाइल में किसी भी गाने को रिंगटोन में बदल सकते है, इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नही लगता, कई सारे लोग Ringtone और Caller Tune को एक ही समझते है लेकिन ऐसा नही है, इनके नाम में ही अर्थ है, रिंगटोन का मतलब जब फ़ोन रिंग होता है और ट्यून सुनाई देती है,

यानी कि जब आपके मोबाइल पर कोई नंबर कॉल करता है तो एक साउंड या ट्यून सुनाई देती है जिससे कि पता चल जाता है कि किसी ने कॉल किया है और उसकी कॉल को एक्सेप्ट कर सकते है, Caller Tune मतलब की कॉल करने वाले को ट्यून सुनाई देती है जब भी आप किसी को कॉल करते है तो आपको कोई गाना या ट्यून सुनाई देती है इसे caller tune कहते है और अलग अलग सिम में caller tune सेट करने का तरीका भी अलग होता है।

दोस्तो Mobile Ringtone में गाना कैसे सेट करे ये सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here